अगर आप भी इंटरनेट पर यही सर्च कर रहे है की योनो एसबीआई ऐप में रजिस्ट्रेशन कैसे करे? तो आप बिलकुल ठीक जगह पर आए है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी समझ जाएंगे की कैसे योनो एसबीआई में रजिस्ट्रेशन करे।
इस आर्टिकल में मैं आपको 3 तरीके बताऊंगा जिनसे आप योनो एसबीआई ऐप में रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। आप अपनी सुविधानुसार किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते है।
इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया बताऊंगा की कैसे योनो एसबीआई में रजिस्ट्रेशन करे। तो अगर आप भी अपने योनो एसबीआई ऐप में रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़े।
योनो एसबीआई में रजिस्ट्रेशन करे।
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में प्ले स्टोर से YONO SBI ऐप को इनस्टॉल करना है और फिर इसे खोलना है। इसके बाद आपके सामने 3 ऑप्शन आएँगे। New to SBI, Existing Customer और I have Activation Code
New to SBI – अगर आपका एसबीआई बैंक में अकाउंट नहीं है तो आप इस पर क्लिक करके ऑनलाइन एसबीआई बैंक में अकाउंट खोल सकते है।
एसबीआई बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोले
Existing Customer – अगर आपका एसबीआई बैंक में अकाउंट है और आप योनो एसबीआई में रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आप इस पर क्लिक करके योनो एसबीआई ऐप में रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
I have Activation Code – अगर आपके पास एसबीआई बैंक की नेट बैंकिंग और एटीएम कार्ड नहीं है तो आप इस ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी बैंक अकाउंट डिटेल से भी योनो एसबीआई में रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
अब आपको Existing Customer पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने 3 ऑप्शन आएँगे। Login using Internet Banking ID, Register with my ATM card और Register with Account details
Login using Internet Banking ID – अगर आपके पास एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग की यूजर आईडी और पासवर्ड है तो आप इसका इस्तेमाल करके योनो एसबीआई ऐप में रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
Register with my ATM card – अगर आपके पास एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड और पिन है तो आप एटीएम कार्ड की डिटेल्स से भी योनो एसबीआई में रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
Register with Account details – अगर आपके पास एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग की यूजर आईडी और पासवर्ड या एसबीआई एटीएम कार्ड नहीं है तो फिर आप इस ऑप्शन पर क्लिक करके भी योनो एसबीआई में रजिस्ट्रेशन कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको ब्रांच जाना होगा।
आज मैं आपको एक एक करके तीनो तरीके करके बताऊंगा।
इंटरनेट बैंकिंग से योनो एसबीआई में रजिस्ट्रेशन करे।
इंटरनेट बैंकिंग आईडी से योनो एसबीआई में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको Login using Internet Banking ID पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपसे पूछा जाएगा। Do you have SBI Internet Banking ID इसका मतलब क्या आपके पास एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग आईडी है? अगर आपके हैं तो आपको yes पर क्लिक करना है और अगर नहीं है तो फिर आपको no पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको यूजर नेम और पासवर्ड डालकर सबमिट पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने के consent आएगा। आपको इसे accept करना है और फिर next पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको mpin बनाना है और फिर next पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको ओटीपी डालना है और फिर next पर क्लिक करना है।
इसके बाद आप सफलतापूर्वक योनो ऐप में रजिस्टर कर चुके है।
एटीएम कार्ड से योनो एसबीआई में रजिस्ट्रेशन करे।
एसबीआई एटीएम कार्ड से योनो एसबीआई में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको Register with my ATM card पर क्लिक करना है।
इसके बाद अकाउंट डिटेल्स के सेक्शन में आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर और जन्मतिथि लिखकर next पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको यहाँ पर ओटीपी डालना है और फिर submit पर क्लिक करना है।
इसके बाद योनो ऐप आपके अकाउंट की डिटेल निकाल लेगा। और आपको यहाँ पर तीन ऑप्शन देगा। इसमें से आपको कोई भी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
View पर क्लिक करके आप योनो ऐप के सभी ऑप्शन को देख सकते है स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है इसके अलावा आप अन्य ऑप्शन में कुछ भी कर नहीं सकते है।
Limited पर क्लिक करके आप फण्ड ट्रांसफर कर सकते है।
Full पर क्लिक करके आप योनो ऐप के सभी फीचर का उपयोग कर सकते है।
मैं योनो ऐप के सभी फीचर का इस्तेमाल करना चाहता हूँ तो मैं full पर क्लिक करता है और फिर next पर क्लिक करता हूँ।
इसके बाद आपको अपने एसबीआई एटीएम कार्ड की अंतिम 6 डिजिट डालनी है और फिर next पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको अपना 4 डिजिट का एटीएम पिन डालना है और फिर submit पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको योनो एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग के लिए यूजर नेम और पासवर्ड सेट करना है और फिर confirm पर क्लिक करना है।
इसके बाद आप निचे इमेज में देख सकते है की You have successfully activated your account on YONO का मैसेज लिखा आ रहा है।
इसका मतलब आप योनो एसबीआई में सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर चुके है।
अब अगर आप अपने योनो ऐप में MPIN set करना चाहते है तो आप Set MPIN पर क्लिक करके MPIN सेट भी कर सकते है नहीं तो आप इसे skip भी कर सकते है।
MPIN बनाने के लिए आपको Set MPIN पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक consent आ जाएगा। आपको स्क्रॉल करके निचा आना है और फिर I acknowledge and accept the Terms and Conditions of using MPIN पर क्लिक करना है और फिर next पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपको 6 डिजिट का mpin बनाना है और फिर next पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको यहाँ पर ओटीपी डालना है और फिर next पर क्लिक करना है।
इसके बाद आप देख सकते है की Congratulations! You have successfully registered लिखा आ गया है।
आपने mpin भी बना दिया है और आपने सफलतापूर्वक योनो ऐप में रजिस्टर भी कर लिया है।
अकाउंट डिटेल से योनो एसबीआई में रजिस्ट्रेशन करे।
अकाउंट डिटेल से योनो एसबीआई में रजिस्ट्रेशन करने के लिए अब आपको Register with Account details पर क्लिक करना है।
अब सबसे पहले आपको अपना अकाउंट नंबर और अपनी जन्मतिथि डालनी है और फिर next पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको यहाँ पर अपना ओटीपी डालना है और फिर सबमिट पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने तीन ऑप्शन view, limited और full आएँगे। आपको इनमे से किसी भी एक ऑप्शन को चुनना है। इनमे क्या अंतर है वह मैं आपको ऊपर पहले ही बता चुका हूँ। इसके बाद continue पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको इंटरनेट बैंकिंग के लिए यूजरनाम और पासवर्ड बनाना है यह पासवर्ड अस्थायी पासवर्ड होगा। जिसे रजिस्ट्रेशन के बाद आपको बदलना होगा। इसके बाद confirm पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपका यूजरनेम और पासवर्ड बन जाएगा। और आपको एक reference number मिलेगा। जैसा आप निचे इमेज में देख सकते है।
अब आपको अगले 7 दिनों के अंदर इस नंबर को लेकर अपनी ब्रांच में जाना है अपनी योनो यूजर आईडी एक्टिवेट करने के लिए।
जब ब्रांच आपके reference number को confirm कर दे।
इसके बाद आपको योनो एसबीआई ऐप को दोबारा खोलना है और फिर I have Activation Code के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद यूजरनेम और पासवर्ड डालना है और फिर एक्टिवेशन कोड डालकर next पर क्लिक करना है।
इसके बाद आप देख सकते है की You have successfully activated your account on YONO का मेसेज आ गया है। इसका मतलब आपका सफलतापूर्वक एसबीआई योनो ऐप में अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा।
अब आपको Go to YONO Home पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको आपको यूजर नेम और पासवर्ड डालकर change password पर क्लिक करना है। क्योंकि आप पहली बार अपने अकाउंट में लॉगिन कर रहे है तो आपको अपने पासवर्ड को बदलना ही होगा।
इसके बाद आपका पासवर्ड बदल जाएगा। जैसा आप देख सकते है।
अब आपको अपनी mpin सेट करनी है। इसके लिए set mpin पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको consent को accept करना है और फिर next पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको अपनी mpin सेट करना है। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको ओटीपी डालना है और फिर next पर क्लिक करना है।
अब आप देख सकते है। You have successfully registered का मैसेज आ गया है। अब आप सफलतापूर्वक योनो एसबीआई ऐप में रजिस्ट्रेशन कर चुके है।
मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगे। की कैसे योनो एसबीआई में रजिस्ट्रेशन करें। अगर अब भी आपको कोई दिक्कत आ रही हो तो आप हमें अपनी परेशानी को कमेंट करके बता सकते है।
यह भी पढ़े
एसबीआई ई मुद्रा लोन अप्लाई करें
भारतीय स्टेट बैंक खाते का बैलेंस चेक करना है
5 तरीको से एसबीआई एटीएम कार्ड ब्लॉक करे
5 तरीको से एसबीआई एटीएम कार्ड अनब्लॉक करें
3 तरीको से एसबीआई एटीएम कार्ड अप्लाई करें
3 तरीको से एसबीआई एटीएम पिन जनरेट करें