YES Bank Zero Balance Account खोलने की सुविधा देता है जिससे ग्राहक बिना बैलेंस मेन्टेन करे सेविंग अकाउंट की सुविधा का लाभ उठा सके। तो अगर आप भी यस बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल के साथ बने रहे।
इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की YES Bank Zero Balance Account कैसे खोलते है। इसके साथ इस अकाउंट में आपको कौन कौन सी सुविधाएं मिलती है और इस अकाउंट की क्या सीमाएं है और अंत में कुछ FAQs देखेंगे। जिससे आपके मन के सभी सवालों के जवाब आपको मिल सके।
YES Bank Zero Balance Account कैसे खोलते है?
यस बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपको यस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपको यहाँ पर OPEN YES DIGITAL SAVINGS ACCOUNT लिखा दिख रहा होगा। आपको इस पर क्लिक करना है। निचे दिए लिंक पर क्लिक करके आप सीधे इस पेज तक पहुच सकते है।
इसके बाद आपको OPEN SAVINGS ACCOUNT NOW पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने एक नया टैब ओपन हो जाएगा। अब आपको I want to Open an A/c पर क्लिक करना है।
अब आपको यस बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए ऑनलाइन फॉर्म को भरना शुरू करना है।
सबसे पहले आपके सामने Identification Details का पेज आएगा। इसमें आपको अपना वह मोबाइल नंबर डालना है जिसे आप अपने बैंक अकाउंट के साथ लिंक करना चाहते है। मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके सामने एक कैप्चा कोड आएगा। आपको उसे भरना है जैसे ही आप कैप्चा कोड भर देते है वैसे ही आपके सामने ओटीपी का एक ऑप्शन आएगा। आपके मोबाइल पर जो ओटीपी आएगा। आपको उसे यहाँ पर भरना है।
ओटीपी डालने के बाद आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा। जैसा आप निचे इमेज देख सकते है की मोबाइल नंबर के आगे हरे रंग का टिक लगा आ गया है। इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी यहाँ डालनी है और फिर VERIFY पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपकी मेल आईडी पर यस बैंक की तरफ से एक कन्फर्मेशन मेल आएगी। आपकी ईमेल को वेरीफाई करने के लिए आपको अपनी मेल आईडी खोलनी है और फिर यस बैंक की मेल पर जाना है और मेल में दिए यस बैंक के लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद आपकी मेल वेरीफाई हो जाएगी।
अब आपको फिर से इसी Identification Details वाले पेज पर आना है। अब आप देख सकते है की आपकी ईमेल आईडी के सामने भी हरे रंग का टिक लगा आ गया है। इसका मतलब की आपके ईमेल भी वेरीफाई हो चुकी है।
अब आपको यहाँ निचे अपना PAN Number डालना है। पैन कार्ड नंबर डालने के बाद पेज थोड़ा सा लोडिंग लेगा। और इसके बाद आपका नाम जो पैन कार्ड पर है वह यहाँ लिखा आ जाएगा। और आप निचे इमेज में देख भी सकते है की आपका पैन कार्ड वेरीफाई भी हो गया है।
इसके बाद निचे आपको अपना आधार नंबर डालना है और फिर निचे I agree के ऑप्शन पर टिक करना है।
जैसे ही आप I agree के ऑप्शन पर टिक करते है वैसे ही निचे ओटीपी का एक ऑप्शन आएगा। जो मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड के साथ लिंक है उस नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको यहाँ वह ओटीपी डालना है।
इसके बाद निचे दो और ऑप्शन आएँगे। आपको इन्हे टिक करना है और फिर PROCEED पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने Product Selection का एक पेज खुल जाएगा। आपको यहाँ पर दो तरह के अकाउंट दिखेंगे।
अगर आपको लिमिटेड केवाईसी अकाउंट खोलना है तो आपको OPEN LIMITED KYC ACCOUNT पर क्लिक करना है। यह एक जीरो बैलेंस अकाउंट है।
अगर आप फुल केवाईसी अकाउंट खोलना चाहते है तो फिर आपको OPEN FULL KYC ACCOUNT पर क्लिक करना है। इसमें आपको 10,000 रुपए खाते में बनाएं रखने होंगे।
मैं आपको यहाँ बता रहा हूँ की YES Bank Zero Balance Account कैसे खोलते है? तो मैं पहले ऑप्शन पर क्लिक करता हूँ।
OPEN LIMITED KYC ACCOUNT पर क्लिक करने के बाद एक पॉपअप आएगा। आपको OK पर क्लिक करना है।
इसके बाद एक नया पेज Personal Details का खुल जाएगा। अब आपको यहाँ पर एक एक करके अपनी सारी जानकारी भरनी है।
सबसे पहले Name के आगे आपका नाम आधार कार्ड से स्वतः आ जाएगा। इसके बाद निचे अपना नाम लिखना है यह नाम आपके डेबिट कार्ड पर आएगा।
इसके बाद निचे जेंडर सेलेक्ट करना है और फिर जन्मतिथि डालनी है। इसके बाद अपने पिता का नाम लिखा है और फिर अपनी माता का नाम लिखना है। इसके बाद अपने जन्म के शहर का नाम बताना है और फिर अपने जन्म का देश बताना है।
इसके बाद यह आपका स्थायी पता आपके आधार कार्ड से निकाल लेगा। अगर आपका स्थायी पता ही वर्तमान पता है तो आपको निचे permanent address पर टिक करना है। अगर आपका वर्तमान पता अलग है तो फिर आपको others पर क्लिक करके अपना वर्तमान का पता भरना है।
इसके बाद नज़दीकी यस बैंक की ब्रांच आ जाएगी। आपको उसे सेलेक्ट करना है।
इसके बाद आपको नॉमिनी की डिटेल भरनी है। सबसे पहले नॉमिनी का नाम, जन्मतिथि और उम्र भरनी है। अगर आप अभी नॉमिनी को ऐड करना नहीं चाहते है तो आप no पर भी क्लिक कर सकते है।
इसके बाद आपको confirm के बॉक्स पर टिक करके PROCEED के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने Customer Profile का पेज खुल जाएगा।
सबसे पहले आपको अपना marital status भरना है की आप single है या फिर married है। इसके बाद आपको Residence Type सेलेक्ट करना है की आपका अपना घर है या फिर आप किराए पर रहती है। इसके बाद Education Qualification में आपको अपनी एजुकेशन बतानी है की आप स्नातक की है या नहीं।
इसके बाद Occupation Type में आपको अपना व्यवसाय का प्रकार बताना है की आप क्या काम करते है या फिर आप छात्र है। इसके बाद आपको अपनी Annual Income बताना है जितना भी आप एक साल में कमाते है उतना रकम आपको यहाँ पर लिखनी है।
इसके बाद Cash deposit में आपको बताना है की आप अपने खाते में महीने भर में कितने पैसे जमा करोगे। इसके बाद Cash withdrawal में आपको बताना है की आप इस खाते में महीने भर में कितने पैसे निकलोगे। इसके बाद Inward foreign remittance में आपको बताना है की आप एक महीने में कितने विदेश से पैसे लोगे। और Outward foreign remittance में आप कितने पैसे विदेश में भेजोगे। इसके बाद Expected number of transactions में आप कितने पैसे तिमाही में लेनदेन करोगे। इसके बाद PROCEED पर क्लिक करके आपको आपको अगले पेज पर जाना है।
इसके बाद आपके सामने आपकी एप्लीकेशन आ जाएगी। आपको अपनी एप्लीकेशन को रिव्यु करना है। अगर आपको कुछ भी यहाँ पर बदलाव करना है तो आप यहीं से इसे एडिट भी कर सकते है। इसके बाद आपको SUBMIT APPLICATION पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको टर्म एंड कंडीशन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक अंतिम ओटीपी आएगा। आपको यहाँ पर ओटीपी डालना है जैसे ही आप ओटीपी डालते है वैसे ही आपका yes bank zero balance account खुल जाएगा।
यस बैंक में अकाउंट खुलने के बाद आपकी रजिस्टर ईमेल आईडी पर बैंक की तरफ से एक पीडीऍफ़ फाइल आएगी। इसमें आपका बैंक अकाउंट नंबर, कस्टमर आईडी, आईएफसी कोड और ब्रांच का नाम होगा। इसके अलावा बैंक आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भी यह सारी डिटेल भेज देगा। इसके अलावा आपके रजिस्टर ईमेल आईडी पर वर्चुअल डेबिट कार्ड भी भेज दिया जाता है जिससे आप तुरंत ऑनलाइन ट्रांसक्शन कर सकते है।
यह भी पढ़े: Zero Balance Account क्या होता है? इसके फायदे और नुक्सान क्या होते है
YES Bank Zero Balance Account की सुविधा और शुल्क क्या है?
- यह एक जीरो बैलेंस अकाउंट है। इसका मतलब आपको इसमें बैलेंस बनाएं रखने की जरूरत नहीं है।
- यह एक Limited KYC अकाउंट है।
- इस अकाउंट में आप ब्रांच जाकर कॅश डिपाजिट करवा सकते है।
- इस अकाउंट के साथ आपको वर्चुअल प्लैटिनम डेबिट कार्ड मिलता है। इस कार्ड से आप ऑनलाइन लेनदेन कर सकते है। इस कार्ड में आपको 50 हजार की सीमा मिलती है।
- यस बैंक के कार्ड से आप यस बैंक के एटीएम से फ्री में पैसे निकाल सकते है। अन्य एटीएम से आप हर महीने 5 बार फ्री में पैसे निकाल सकते है। इसके अतिरिक्त एटीएम से पैसे निकालने पर 20 रूपये प्रति ट्रांसक्शन शुल्क देना होगा।
- अगर आपके अकाउंट में पैसे नहीं है और फिर भी आप एटीएम से पैसे निकालते है तो आपके ऊपर 25 रुपए का जुर्माना आपके अकाउंट पर लगेगा।
- इस डेबिट कार्ड से आप विदेश में भी पैसे निकाल सकते है लेकिन इसके लिए आपको 120 रुपए का शुल्क प्रति लेनदेन के लिए देना होगा।
- अगर आपका एटीएम कार्ड खो जाता है या फिर आप अपने एटीएम कार्ड को बदलना चाहते है तो आपको 249 रुपए का भुगतान करना होगा।
YES Bank Zero Balance Account पर प्रतिबंध क्या है?
- इस अकाउंट में आप किसी भी समय 1 लाख रुपए से अधिक राशि नहीं रख सकते है।
- इस अकाउंट में आप एक साल में 2 लाख से ज्यादा की लेनदेन भी नहीं कर सकते है।
इस अकाउंट में ग्राहक को निम्नलिखित सेवाएं नहीं मिलेगी।
- इस अकाउंट में आप बैंक जाकर पैसे निकाल नहीं सकते है।
- इस अकाउंट में आप FD या RD नहीं कर सकते है।
- इस अकाउंट में आपको ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी नहीं मिलेगी।
- इस अकाउंट में आपको वेलकम किट नहीं मिलेगी।
- इस अकाउंट के साथ आपको चेकबुक नहीं मिलेगी।
- इस अकाउंट के साथ आपको पासबुक नहीं मिलेगी।
- इस अकाउंट के साथ आपको भौतिक डेबिट कार्ड भी नहीं मिलेगा।
जरुरी सूचना: यस बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने के बाद आपको एक साल के अंदर अंदर फुल केवाईसी कराना होगा। अगर आप एक साल तक अपने अकाउंट की फुल केवाईसी नहीं कराते है तो आपका अकाउंट बैंक की तरफ से बंद कर दिया जाएगा।
FAQs
Yes Bank में Zero Balance Account कैसे खोले?
अगर आप यस बैंक में एक जीरो बैलेंस अकाउंट खोलना चाहते है तो मैंने ऊपर पूरी प्रक्रिया बताई हुई है। आप उसे देख सकते है।
YES Bank Zero Balance Account खोलने के लिए किस किस दस्तावेजों की आवश्यकता है?
यस बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड और एक ईमेल आईडी होनी चाहिए। इसके अलावा आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए।
Limited KYC – YES Digital Savings Account में आपको कितना बैलेंस मेन्टेन करना है?
Limited KYC – YES Digital Savings Account एक जीरो बैलेंस अकाउंट है तो इसमें आपको अकाउंट बैलेंस मेन्टेन करने की जरूरत नहीं है।
क्या इस अकाउंट के साथ मुझे वेलकम किट मिलेगी?
जी नहीं, इस अकाउंट के साथ आपको वेलकम किट नहीं मिलेगी। अगर आप वेलकम किट लेना चाहते है तो आपको अपने अकाउंट का फुल केवाईसी कराना होगा।
मैं अपने यस बैंक अकाउंट की फुल केवाईसी कैसे करूँ?
अगर आप अपने जीरो बैलेंस अकाउंट की फुल केवाईसी कराना चाहते है तो आप ऑनलाइन वीडियो केवाईसी करके अपने अकाउंट की फुल केवाईसी करा सकते है। इसके अलावा आप डॉक्यूमेंट लेकर ब्रांच भी जा सकते है।
यह भी पढ़े: KYC Full Form क्या होती है? KYC क्या होता है
क्या इस अकाउंट में मुझे पासबुक मिलेगी?
नहीं, आपको इस जीरो बैलेंस अकाउंट के साथ पासबुक नहीं मिलेगी। अगर आप पासबुक लेना चाहते है तो आपको अपने अकाउंट की फुल केवाईसी करानी होगी।
क्या मुझे इस अकाउंट के साथ चेकबुक मिलेगी?
नहीं, इस अकाउंट के साथ आपको चेकबुक भी नहीं मिलेगी। अगर आप चेकबुक लेना चाहते है तो आपको इस अकाउंट की केवाईसी करानी होगी।
क्या मुझे इस अकाउंट के साथ वर्चुअल डेबिट कार्ड मिलेगा?
हाँ, इस अकाउंट के साथ आपको वर्चुअल डेबिट आपकी ईमेल आईडी पर मिलेगा। अगर आप भौतिक डेबिट कार्ड लेना चाहते है तो उसके लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा और 249 रुपए का भुगतान भी करना होगा।अगर आप भौतिक डेबिट कार्ड लेना चाहते है तो आप इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको 249 रुपए का भुगतान करना होगा।
यह भी पढ़े
Mujhe Khata kholna hai
G Mai ac. Chahta hu
Aap article padhkar khud khata khol skte hai.
Muje khata kholnai
Aap article padhkar khud khata khol skte hai.