क्या आप भी यूनियन बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने की सोच रहे है तो आप बिलकुल ठीक जगह पर आए है। इस आर्टिकल में आपको Union Bank Zero Balance Account खोलने की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।
अगर आप भी यूनियन बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाना चाहते है तो आप यूनियन बैंक का Union Digital Saving Account खुलवा सकते है। यह एक जीरो बैलेंस अकाउंट है जिसे कोई भी खुलवा सकते है। इसमें बैंक खाते में आपको राशि बनाए रखें की कोई जरुरत नहीं है।
अब अगर आप इस खाते को खुलवाने की पूरी प्रक्रिया को जानना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पढ़ते रहिये। इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया बताई हुई है। आपको इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़ना होगा। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप यूनियन बैंक के इस खाते के बारे में अच्छी तरह समझ जाएंगे।
Zero Balance Account क्या होता है? इसके फायदे और नुक्सान क्या होते है?
Union Bank में Zero Balance Account कैसे खोले?
सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में क्रोम ब्राउज़र खोलना है और फिर गूगल में union bank लिखकर सर्च करना है और यूनियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपको यहाँ मेनू पर क्लिक करना है और फिर निचे Apply Online पर क्लिक करना है और फिर Saving Account पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने Online Account Opening का एक पेज खुल जाएगा। सबसे ऊपर Applicant Details का एक सेक्शन आएगा। जिसे आपको भरना है। सबसे पहले Scheme Type में आपको Union Digital Saving Account पर टिक करना है।
अब आपको Salutation यानी अभिवादन में mr. या mrs. को चुनना है और फिर अपना पूरा नाम, अपने पिता का नाम और अपनी माता का नाम और फिर अपनी जन्मतिथि भरनी है।
इसके बाद निचे अपना मोबाइल नंबर डालना है ध्यान रहे इस नंबर पर एक आगे एक ओटीपी आएगा। इसके बाद आपको पैन कार्ड नंबर डालना है और फिर आधार कार्ड नंबर डालना है।
इसके बाद निचे आपको अपनी मेल आईडी डालनी है और फिर आपको आईडी प्रूफ को सेलेक्ट करना है। आप ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, सरकारी आईडी, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड या अन्य किसी भी आईडी कार्ड को सेलेक्ट कर सकते है। इसके बाद सामने आपको उस आईडी प्रूफ का नंबर डालना है।
इसके बाद आपको अपना राज्य, जिला और ब्रांच को चुनना है और फिर continue पर क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक करेंगे। वैसे ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा और एक ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगा। आपको पहले बॉक्स में मोबाइल नंबर का ओटीपी डालना है और दूसरे बॉक्स में ईमेल आईडी का ओटीपी डालाना है और continue पर क्लिक करना है।
इसके बाद Address & Other Details का सेक्शन खुल जाएगा। यहाँ पर आपको सबसे पहले residence proof यानी निवास प्रमाण को चुनना है और फिर उसका नंबर डालना है। इसके बाद आपको अपन क्षेत्र चुनना है और पिनकोड डालना है।
अगर आपका permanent address और communication address एक ही है तो आपको इसके सामने वाले बॉक्स पर टिक करना है और अगर आपका परमानेंट एड्रेस और कम्युनिकेशन एड्रेस अलग अलग है तो फिर आपको निचे अपना परमानेंट एड्रेस डालना है।
इसके बाद other details में आपको अपनी कुछ अतिरिक्त जानकारी बतानी है जैसे occupation में आपको अपना व्यवसाय बताना है की आप क्या करते है फिर religion में अपना धर्म बताना है और caste के बॉक्स में अपनी जाती लिखनी है।
इसके बाद निचे annual income में अपनी वार्षिक आय बतानी है की आप एक साल में कितना कमाते हो। इसके बाद source of income में आपको अपना आय का स्रोत बताना है मतलब की आप कहाँ से पैसे कमाते हो। और फिर networth में आपको कुल मूल्य बताना है।
इसके बाद आपको place of birth में अपना जन्म का स्थान बताना है और country of birth में आपको अपना जन्म का देश बताना है और nature of activity में आपको बताना है की आप किस तरह का व्यवसाय करते हो। और आखिर में marital status में आपको अपनी वैवाहिक स्थिति बतानी है की आपकी शादी हुई है या नहीं। इसके बाद आपको continue पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने Nominee Details का सेक्शन खुल जाएगा। अगर आप अपने खाते में अपने नॉमिनी को जोड़ना चाहते हो तो आपको yes पर क्लिक करना है और अगर आप कोई नॉमिनी नहीं जोड़ना चाहते हो या नॉमिनी को बाद में जोड़ना चाहते हो तो आपको no पर क्लिक करना है तो मैं नॉमिनी को अपने खाते से जोड़ना चाहता हों तो मैं yes पर क्लिक करता हूँ।
इसके बाद सबसे पहले आपको अपने नॉमिनी का नाम लिखना है और फिर nominee relation में आपको अपना नॉमिनी के साथ सम्बन्ध बताना है। इसके बाद नॉमिनी के घर का पूरा एड्रेस बताना है। अगर आपका नॉमिनी नाबालिग है तो आपको is nominee minor के सामने yes पर क्लिक करना है और अगर नॉमिनी बालिग तो फिर आपको no पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको यहाँ Other Facilities का एक सेक्शन दिखेगा। जहाँ पर आपको कुछ सुविधाएं दिखेगी जैसे Internet Banking, ATM cum Debit Card, Mobile Banking, SMS Banking और Cheque Book आदि। आप इसमें से जिस जिस सुविधा का लाभ उठाना चाहते है आपको उस पर टिक करना है और फिर submit application पर क्लिक करना है।
जैसे ही आप submit application पर क्लिक करोगे। आपकी एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगी। और आपको tracker id मिल जाएगी। जो 30 दिनों के लिए वैध होगी। जिस भी ब्रांच के लिए आपने अप्लाई किया है उस ब्रांच में आपको 30 दिनों के अंदर अंदर जाना होगा। इसके अलावा निचे आपको यहाँ download application form का लिंक दिखेगा। वहां से आपको अपनी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है और फिर उसका प्रिंट निकालना है।
प्रिंट निकलने के बाद आपको आपकी एप्लीकेशन में फोटो लगानी है और जहाँ जहाँ हस्ताक्षर के लिए बोला होगा। वहां वहां आपको हस्ताक्षर करने है इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की एक एक फोटोस्टेट इस एप्लीकेशन के साथ लगानी है और बस यह पूरा फॉर्म आपको अपनी ब्रांच में लेकर जाना है।
और हाँ, ध्यान रहे आपको ओरिजनल आधार कार्ड और ओरिजनल पैन कार्ड भी अपने साथ लेकर जाना है हो सकता है की वेरिफिकेशन के लिए बैंक आपके ओरिजनल डॉक्यूमेंट देखने की मांग करे। जैसे ही आप ब्रांच आपके दस्तावेजों को वेरीफाई करके आपकी एप्लीकेशन को सबमिट करेंगी। उसी समय आपका Union Bank में Zero Balance Account खुल जाएगा।
अगर आप एक शहर में है तो खाता खुलने के बाद ब्रांच से उसी समय आपको एक welcome kit मिलेगी। जिसमें आपको पासबुक, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम कार्ड भी मिल जाएगा। इसके अलावा चेकबुक आपको पोस्ट ऑफिस के द्वारा आपके घर के पते पर मिल जाएगी।
अगर आप गावं में है तो आपको welcome kit में पासबुक, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग तो उसी समय ब्रांच से मिल जाएगी। लेकिन एटीएम कार्ड और चेकबुक आपको पोस्ट ऑफिस के द्वारा आपके घर के पते पर आ जाएगी।
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल Union Bank में Zero Balance Account कैसे खोलते है अच्छा लगा होगा। और आप समझ गए होंगे की यूनियन बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलते है अगर आपको अभी भी खाता खोलने में कोई भी दिक्कत आ रही हो तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है।
यह भी पढ़े
यूनियन बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर
यूनियन बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करें
यूनियन बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई करें
यूनियन बैंक एटीएम पिन जनरेट करें
Pancard mai jo dob hai wha show he nhi ho Raha hai too kya kare
to dob change kar dijiye
Mujhe khata kholna hai
upar article mei maine puri prakriya btayi hai. aap ise dekh kar union bank me zero balance account khol skte hai.
Zeta balance Account nahi khol sakte 500 and cheque book chahiye to 1000 bharne padege union Bank bolti he
इसके लिए पैसे कितने लगेगा
yeh zero balance account hai..
Ok