क्या आप भी यूको बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलना चाहते है और आपको नहीं पता है की UCO Bank Zero Balance Account कैसे खोलते है? और इसी के लिए आप इंटरनेट पर सर्च कर रहे है। अगर ऐसा है, तो आप बिलकुल ठीक जगह पर आए है।
इस आर्टिकल में आपको यूको बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से बताया जाएगा। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की UCO Bank Zero Balance Account कैसे खोले?
UCO Bank Zero Balance Account कैसे खोले है?
सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में क्रोम ब्राउज़र खोलना है और फिर सर्च बॉक्स में यूको बैंक लिखकर सर्च करना है। इसके बाद आपको यूको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपको Online Services पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको Apply Online for Savings Account पर क्लिक करना है।
अगर आप चाहे तो ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके सीधे यूको बैंक की वेबसाइट जा सकते है।
इसके बाद अब आपके सामने एक नया पेज ACCOUNT OPENING FORM FOR RESIDENT INDIVIDUAL (SINGLE/JOINT) ACCOUNTS खुल जाएगा। यहाँ पर आपसे पूछा जाएगा, की क्या आपके पास पैन कार्ड और ईमेल आईडी है? क्योंकि इस अकाउंट को खुलवाने के लिए यह दोनों आपके पास होना चाहिए।
पहले दोनों ऑप्शन पर yes टिक करके आपको अपनी जन्मतिथि भी बतानी है और फिर next पर क्लिक करना है। ऊपर इमेज में आप देख सकते है।
इसके बाद आपके सामने Account Opening का फॉर्म खुल जाएगा। जिसे अब आपको एक एक करके भरना है चिंता न करे। मैं आपको एक एक चीज़ विस्तार से बताऊंगा ताकि खाता खुलवाते समय आपको कोई परेशानी न हो।
सबसे पहले आपको Account Type में Savings Bank A/C को सेलेक्ट करना है और फिर Saving A/C facility में आपको बताना है की आप सेविंग अकाउंट के साथ चेकबुक लेना चाहते है या नहीं। अगर लेना चाहते है तो फिर आपको पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और अगर नहीं लेना चाहते है तो फिर आपको दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद निचे अपनी state मतलब राज्य को सेलेक्ट करना है और फिर अपनी सिटी को सेलेक्ट करना है।
इसके बाद आपको अपनी ब्रांच को सेलेक्ट करना है जो भी शाखा आपके घर के करीब हो उसे ही चुने। अब आपको Account Operating Instruction में self को सेलेक्ट करना है। Select no of applicant के ऑप्शन को आपको छोड़ देना है।
1st Applicant Details में आपको अपने आवेदक का नाम लिखना है फिर अपनी माता का नाम लिखना है और फिर अपने पिता का नाम लिखना है।
इसके बाद आपकी जन्मतिथि आ जाएगी। फिर आपको अपना जन्मस्थान बताना है और फिर मोबाइल नंबर लिखना है। इसके बाद आपको पैन कार्ड का नंबर बताना है।
इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी डालनी है। Customer ID और Account No को आपको छोड़ देना है। इसके बाद आपको आधार कार्ड का नंबर डालना है।
इसके बाद आपको अपना Gender बताना है। Marital Status में आपको अपनी वैवाहिक स्थिति बतानी है। अगर आप शादी शुदा है तो फिर आपको Married पर टिक करना है और अगर आप कुंवारे है तो फिर आपको Unmarried पर टिक करना है।
Nationality में आपको Indian पर टिक करना है। Residential Status में आपको Resident Individual पर टिक करना है।
Occupation में आपको बताना है की आप नौकरी करते है या आपका अपना व्यवसाय है। Annual Income में अपनी वार्षिक आय बतानी है। Educational Details में आपको अपना शैक्षिक विवरण डालना है।
Religion में आपको अपना धर्म बताना है। Category में आपको बताना है की आप किस जाति के है। Status में आपको General सेलेक्ट करना है। Identification Mark में आपको अपना पहचान चिन्ह डालना है। अगर आप अनुसूचित जनजाति के है तो आप अपना सर्टिफिकेट यहाँ डाल सकते है।
इसके बाद Deposit accounts में आपको no पर ही रहने देना है और Applicant Type में भी आपको Other/General पर ही रहने देना है। अब आपको Account add-on facility से जुडी सुविधाओं पर क्लिक करना है जिस भी सुविधा को आप लेना चाहते है आपको उस पर टिक करना है। मेरी राय में आपको इन सभी सुविधा को लेना चाहिए। अगले ऑप्शन को आपको no पर सेलेक्ट करना है।
1st applicant RESIDENCE FOR TAX PURPOSES IN JURISDICTION(S) OUTSIDE INDIA में आपको कुछ भी भरने की जरुरत नहीं है। इसे आपको ऐसी ही छोड़ देना है।
1st applicant Address proof में अब आपको अपने घर का पता बताना है। सबसे पहले Type of Proof में आपको Residential सेलेक्ट करना है और फिर Flat No. या Building Name लिखना है इसके बाद अपना क्षेत्र को लिखे। और फिर राज्य को चुने।
इसके बाद अपने जिला का नाम और फिर सिटी और फिर पिन कोड भी लिखे। इसके अलावा अगर आपके घर का कोई निकटतम सीमा चिन्ह हो तो आप उसे भी लिख सकते है जिससे बैंक आपके घर को और अच्छी तरह से समझ सके।
इसके बाद आपको Address Proof को सेलेक्ट करना है। आप पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, नरेगा कार्ड या कोई और भी पते का सबूत लगा सकते है। सेलेक्ट करने के बाद आपको Upload Document पर क्लिक करना है। इसके साथ आपको Document Number भी डालना है। इसके बाद आपको बाकि सारे ऑप्शन को छोड़ देना है और निचे आ जाना है।
अगर आपका वर्तमान पता ही स्थाई पता है तो आपको इस बॉक्स पर टिक करना है और अगर आपका वर्तमान पता और स्थाई पता अलग अलग है तो फिर आपको अपना वर्तमान पता डालना है जैसे आपने अपना स्थाई पता ऊपर डाला था।
इसके बाद 1st applicant Photo Identity Proof में Type of document को सेलेक्ट करना है इसके लिए आप पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, गोवेर्मेंट आईडी कार्ड, आधार कार्ड, सर्टिफिकेट ऑफ़ इनकारपोरेशन या कोई और आईडी प्रूफ लगा सकते है। इसके बाद आपको Document Number लिखना है। और फिर Upload Document में डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है।
अगर आप नॉमिनी को अपने खाते में जोड़ना चाहते हो तो आपको Nominee Facility में आपको अपने नॉमिनी को ऐड करना है और अगर नहीं करना चाहते हो तो आप इसे छोड़ भी सकते हो। लेकिन मैं आपको सलाह दूंगा की आप अपने खाते में नॉमिनी को जोड़े। अगर आपको नॉमिनी के बारे में नहीं पता है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते है।
नॉमिनी को जोड़ने के लिए आपको इस बॉक्स में टिक करना है जैसे ही आप इस बॉक्स पर क्लिक करते है वैसे ही आपके सामने नॉमिनी के लिए सारी जानकारी आ जाएगी। सबसे पहले आपको नॉमिनी का नाम लिखना है और फिर उसकी आयु लिखनी है। इसके बाद उसका आपके साथ क्या रिश्ता है वह भी लिखना है।
इसके बाद नॉमिनी का पूरा घर का पता लिखना है इसके बाद आप बाकि सब को छोड़ सकते है। अगर आप इसे भरना चाहे तो भर भी सकते है।
अंत में आपको कैप्चा कोड भरना है और फिर save पर क्लिक करना है जैसे ही आप save पर क्लिक करते है तुरंत ही आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। आपको उसे डाल देना है। इसके बाद आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिलेगा। और निचे डाउनलोड का ऑप्शन भी आएगा।
आपको उस फॉर्म को डाउनलोड करना है और फिर उसका प्रिंट निकाल लेना है। फॉर्म का प्रिंटआउट निकालने के बाद आपको फॉर्म में एक जगह पासपोर्ट साइज फोटो चुपकाने का सेक्शन मिलेगा। उसमें आपको पासपोर्ट साइज फोटो चुपकानी है और उसे लेकर अपनी ब्रांच जाना है।
इस फॉर्म के साथ साथ आपको एक आईडी प्रूफ और एक एड्रेस प्रूफ जिसे आपने ऊपर फॉर्म में भरा था इस फॉर्म के साथ ले कर जाना है और हाँ, आपको इनके ओरिजिनल डॉक्यूमेंट भी लेकर जाने है। हो सकता है बैंक वेरिफिकेशन के लिए आपसे ओरिजिनल डॉक्यूमेंट देखने की मांग करे। तो आपको पहले से ही इन सब चीज़ो के लिए तैयार रहना है।
Note : UCO Bank Zero Balance Account Online Apply करने के बाद आपको 7 दिनों के अंदर अंदर ब्रांच जाना है। अगर आप 7 दिनों के अंदर ब्रांच नहीं जाते है तो आपकी एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़े: Zero Balance Account क्या होता है इसके फायदे और नुक्सान क्या होते है
UCO Bank Zero Balance Account FAQs
क्या यूको बैंक का यह अकाउंट एक जीरो बैलेंस अकाउंट है?
इस अकाउंट को खुलवाते समय आपको शुरू में 5 रुपए जमा करने है। इसके अलावा अगर आप चेकबुक लेते है तो फिर आपको 250 रुपए जमा करने होंगे। अगर आपने बिना चेकबुक के अकाउंट खुलवाया है तो फिर आप अगर बैलेंस मेन्टेन न भी करे तो भी आपको कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। लेकिन अगर आप 250 रुपए में चेकबुक सुविधा के साथ अकाउंट ओपन करते है और किसी भी परिस्थिति में इस बैलेंस को भी मेन्टेन नहीं करते है तो फिर आपके अकाउंट पर कुछ शुल्क लगेगा लेकिन तब भी आपका अकाउंट बंद नहीं होगा। तो आप इसे एक जीरो बैलेंस अकाउंट कह सकते है।
यूको बैंक के इस अकाउंट को खुलवाने के लिए क्या क्या योग्यता है?
इस अकाउंट को कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है खुलवा सकता है। इसके अलावा अगर आप नाबालिग है तो और आपकी आयु 10 वर्ष से अधिक और 18 वर्ष से कम है तो आप माइनर सेविंग्स अकाउंट खुलवा सकते है लेकिन इसके लिए आपको लिखना और पढ़ना आना चाहिए।
यूको बैंक के इस अकाउंट में निकासी या डेबिट प्रविष्टियां पर क्या सीमाएं है?
यूको बैंक के इस अकाउंट में आप 6 महीने में 25 बार ही निकासी या डेबिट प्रविष्टियां कर सकते है। मतलब इस अकाउंट के साथ आप 6 महीने में 25 बार ही पैसे निकाल सकते है या किसी को भुगतान कर सकते है। अगर आप इससे ज्यादा करते है तो हर प्रविष्टि पर 3 रुपए का शुल्क लगेगा।
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल UCO Bank Zero Balance Account कैसे खोलते है अच्छा लगा होगा। और आप समझ गए होंगे की यूको बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। और अगर अब भी खाता खोलने में आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी आ रही हो तो आप हमें निचे कमेंट करके पूछ सकते है।
यह भी पढ़े
यूको बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे
Is there any opening fees required?
No