यूको बैंक में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन, एक्टिवेट और लॉगिन करे।

क्या आप भी जानना चाहते है की यूको बैंक में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करते है तो आप बिलकुल ठीक जगह पर आए है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी समझ जाएंगे की कैसे यूको बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे।

इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया बताऊंगा की कैसे यूको बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे। इसके बाद यूको बैंक में नेट बैंकिंग एक्टिवेट कैसे करे और फिर अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन कैसे करे। तो यह सब जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

यूको बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे।

सबसे पहले आपको यूको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपको कुछ इस तरह का हिंदी इंटरफ़ेस दिखेगा। अगर आप चाहे तो select language पर क्लिक करके आप इसे english भाषा में बदल भी सकते है तो चलिए मैं भी इसे english में बदल लेता हूँ।

uco bank net banking registration

click here

इसके बाद आपको Digital पर क्लिक करना है।

digital

इसके बाद आपके सामने यूको बैंक की सारी डिजिटल सर्विस आ जाएगी। अब आपको Internet Banking पर क्लिक करना है।

internet banking

इसके बाद UCO E-Banking का पेज खुल जाएगा। अब आपको Register पर क्लिक करना है।

uco ebanking

इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएँगे। e-Banking Registration और m-Banking Registration

e banking registration

अगर आप यूको बैंक की नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो फिर आपको e-Banking Registration पर क्लिक करना है।

अगर आप यूको बैंक की मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो फिर आपको m-Banking Registration पर क्लिक करना है।

इस आर्टिकल में मैं आपको बता रहा हूँ की कैसे यूको बैंक की नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे। तो मैं e-Banking Registration पर क्लिक करता हूँ।

इसके बाद आपके सामने INTERNET BANKING ONLINE REGISTRATION एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा। अब आपको सबसे पहले अपना अकाउंट नंबर लिखना है और फिर अपनी अंतिम 5 लेनदेन में से किसी भी एक लेनदेन की राशि लिखनी है और फिर debit या credit में से सेलेक्ट करना है।

uco net banking registration

अगर आपके अकाउंट में से वह राशि निकाली गई है तो फिर आपको डेबिट सेलेक्ट करना है और अगर आपके अकाउंट में वह राशि डाली गई है तो फिर आपको क्रेडिट सेलेक्ट करना है।

इसके बाद आपको टर्म एंड कंडीशन पर टिक करके सबमिट पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। अब आपको यहाँ पर ओटीपी डालना है और फिर confirm पर क्लिक करना है।

otp for uco bank net banking registration

अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएग। आपको यहाँ पर अपनी डेबिट कार्ड की डिटेल डालनी है। सबसे पहले आपको अपना डेबिट कार्ड नंबर डालना है। इसके बाद डेबिट कार्ड की पिन डालनी है। इसके बाद डेबिट कार्ड की एक्सपायरी डेट डालनी है और फिर सबमिट पर क्लिक करना है।

internet banking online registration

अब आपको यहाँ पर अपनी अस्थायी आईडी (Temporary ID) मिल जाएगी। अब आपको यहाँ पर अपना लॉगिन पासवर्ड और ट्रांज़ैक्शन पासवर्ड बनाना है। इसके बाद आपको निचे अपनी ईमेल आईडी सेट करनी है और फिर ok पर क्लिक करना है।

internet banking online registration

इसके बाद आपका यूको बैंक में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। और आपको यहाँ पर एक रिफरेन्स नंबर और एक अस्थायी आईडी मिलेगी। आपको इसका स्क्रीनशॉट लेना है या फिर आपको इस रिफरेन्स नंबर और अस्थायी आईडी को कहीं लिख लेना है।

your registration for uco ebanking is successful

इसके बाद आपको 24 से 48 घंटे तक इंतज़ार करना है क्योंकि आपकी यूजर आईडी 2 दिनों में एक्टिवेट हो जाएगी। अगर आप इससे पहले इस यूजर आईडी से लॉगिन करने की कोशिस करोगे। तो error मैसेज दिखाई देगा।

यूको बैंक नेट बैंकिंग एक्टिवेट करे।

2 दिन बाद आपको दुबारा यूको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद digital पर क्लिक करना है और फिर Internet Banking पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Login पर क्लिक करना है।

uco bank net banking password reset

इसके बाद आपको Password Reset Unblock पर क्लिक करना है।

password reset uco bank net banking

इसके बाद RESET/UNLOCK PASSWORD का पेज खुल जाएगा। अब सबसे पहले आपको अपनी अस्थायी यूजर आईडी डालनी है जो आपने नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करते समय बनाई थी। इसके बाद अपना अकाउंट नंबर डालना है और फिर अंतिम 5 लेनदेन में से कोई भी एक लेनदेन की राशि लिखनी है और फिर डेबिट या क्रेडिट में से कोई भी एक सेलेक्ट करना है।

password reset unblock

अगर यह राशि आपके अकाउंट में डाली है तो फिर आपको क्रेडिट को सेलेक्ट करना है और अगर यह राशि आपके अकाउंट में निकाली है तो फिर आपको डेबिट सेलेक्ट करना है। इसके बाद टर्म एंड कंडीशन को स्वीकार करके आपको सबमिट पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको यहाँ पर ओटीपी डालना है और फिर confirm पर क्लिक करना है।

otp for uco bank net banking password reset

इसके बाद Internet Banking Online Password Reset का पेज खुल जाएगा। अब सबसे पहले आपको अपना डेबिट कार्ड नंबर डालना है और फिर अपने डेबिट कार्ड की पिन डालनी है। इसके बाद आपको अपने डेबिट कार्ड की एक्सपायरी डेट डालनी है और फिर सबमिट पर क्लिक कर देना है।

internet banking online password reset

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। सबसे पहले आपको अपना लॉगिन पासवर्ड बनाना है और फिर ट्रांज़ैक्शन पासवर्ड बनाना है। इसके बाद आपको यहाँ अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी डालनी है और फिर ok पर क्लिक करना है।

set uco bank net banking password

इसके बाद आपका यूको ई-बैंकिंग का पासवर्ड बदल चूका है और आपकी यूजर आईडी एक्टिवेट भी हो गई है। आप निचे इमेज में भी देख सकते है की नीचे एक मैसेज लिखा आ गया है। Your UCO eBanking Password is changed successfully and user id is activated.

your uco ebanking password is changed successfully and user id is activated

अब आपको exit पर क्लिक करना है और अपने अकाउंट में लॉगिन करना है।

यूको बैंक में लॉगिन करे।

यूको बैंक के नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन करने के लिए आपको पहले की ही तरह यूको बैंक की वेबसाइट पर जाना है और फिर डिजिटल पर क्लिक करना है। इसके बाद इंटरनेट बैंकिंग पर क्लिक करना है और फिर लॉगिन पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको Personal Banking पर क्लिक करना है।

personal banking

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। अब आपको continue पर क्लिक करना है।

continue uco net banking login

इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो पॉपअप हो जाएगी। अब आपको अपनी यूजर आईडी डालनी है और फिर लॉगिन पर क्लिक करना है।

uco bank personal net banking login

इसके बाद आपको अपना लॉगिन पासवर्ड डालना है जो आपने रजिस्ट्रेशन के दौरान बनाया था। इसके बाद आपको यहाँ पर कैप्चा भरना है और फिर लॉगिन पर क्लिक करना है।

इसके बाद आप अपने यूको नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन हो जाओगे।

मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की कैसे यूको बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे। इसके अलावा आपने सफलतापूर्वक अपने अकाउंट को एक्टिवेट भी कर लिया होगा। अगर आपको नेट बैंकिंग अकाउंट में रजिस्ट्रेशन या एक्टिवेशन में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही हो तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है।

यह भी पढ़े

यूको बैंक बैलेंस चेक नंबर

यूको बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करें

UCO Bank Zero Balance Account खोले

यूको बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे

Authored By Prabhat Sharma
Howdy Guys, I am Prabhat, A full time blogger. I am the founder of the Bank Madad.com. I love to share articles about Banking & Finance on the Internet.

Leave a Comment

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े

बैंकिंग और वित्त से जुडी ताज़ा जानकारी अपने मोबाइल में पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े