क्या आप भी SBI बैंक में Zero Balance Account खोलना चाहते है अगर हाँ, तो आप बिलकुल ठीक जगह पर आए है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अच्छी तरह समझ जाएंगे की एसबीआई बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलते है?
एसबीआई बैंक भारत का एक भरोसेमंद बैंक है। इसकी शाखा आपको भारत में लगभग सभी जगह पर मिल जाएगी। तो आपको इस बैंक में एक खाता जरूर खुलवाना चाहिए। इस आर्टिकल में मैं आपको SBI Zero Balance Account खोलने की पूरी प्रक्रिया विस्तार से बताऊंगा ताकि आपको ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने में किसी भी तरह की कोई भी दिक्कत न हो।
तो अगर आप भी जानना चाहते है की ऑनलाइन एसबीआई जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलते है तो आपको इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़ना है। तो चलिए फिर देखते है।
SBI Zero Balance Account कैसे खोले?
सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में प्ले स्टोर खोलना है और फिर YONO SBI लिखकर सर्च करना है। इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है। एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद आपको इसे खोलना है।
अब आपको यहाँ निचे तीन ऑप्शन मिलेंगे। New to SBI, Existing Customer और I have Activation Code
New to SBI का मतलब है की आपका एसबीआई बैंक में कोई खाता नहीं है।
Existing Customer का मतलब है की आपका एसबीआई बैंक में खाता पहले से ही है।
I have Activation Code का मतलब है की आपके पास एसबीआई अकाउंट को एक्टिवेट करने का कोड है।
अब क्योंकि मैं इस आर्टिकल में आपको SBI Bank में Zero Balance Account खोलने की पूरी प्रक्रिया बता रहा हूँ और मैं ऐसा मान रहा हूँ की आपका एसबीआई बैंक में कोई अकाउंट नहीं है तो फिर आपको पहले ऑप्शन New to SBI पर क्लिक करना है।
SBI Digital Account vs Insta Savings Account में क्या अंतर है
New to SBI पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ACCOUNT OPENING का पेज खुल जाएगा। इसके निचे दो अकाउंट आ रहे है Digital Savings Account और Insta Savings Account
आपको Insta Savings Account के निचे Apply Now पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने के नया पेज खुल जाएगा।
अब आपको Insta Savings Account के निचे Apply New पर क्लिक करना है।
अप्लाई न्यू पर क्लिक करते ही आपके सामने Product Information के निचे अकाउंट की सारी जानकारी आ जाएगी। जैसा आप निचे इमेज में देख सकते है। आपको इन सब को एक बार पढ़ लेना है और फिर निचे टिक करके next पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको सबसे पहले अपना Mobile नंबर डालना है और अगर आपको आपके पास referral code है तो आपको वह भी डाल देना है नहीं तो आपको इसे छोड़ देना है और फिर submit पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। अब आपको यहां पर ओटीपी डालना है और फिर submit पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको यहाँ एक पासवर्ड बनाना है पासवर्ड आपको 8 अक्षर का बनाना है जिसमें वर्ण, अंक और विशेष वर्णो का इस्तेमाल किया हो।
इसके बाद निचे आपको सुरक्षा के लिए एक प्रश्न को चुनना है और फिर निचे उस प्रश्न का जवाब भी लिखना है। यह इसलिए होता है की अगर कभी आप पासवर्ड भूल जाओ तो आप इस प्रश्न का जवाब दे कर अपने पासवर्ड को reset कर सकते है। यह सब करने के बाद आपको next पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने एक नोटिफिकेशन आएगा की आपको इस एप्लीकेशन को शुरू करने के बाद 15 दिनों के अंदर अंदर पूरा करना है नहीं तो आपका सारा डाटा मिट जाएगा। अब आपको ok पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको इस घोषणा को “मैं केवल भारत में कर के लिए उत्तरदायी हूं और भारत के बाहर किसी भी अधिकार क्षेत्र (देश या क्षेत्र) में नहीं।” के सामने टिक करना है और फिर next पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने बैंक की term & condition आ जाएगी। आपको इन्हे एक बार पढ़ लेना है और फिर I agree पर टिक करना है और फिर next पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने 3 ऑप्शन आएँगे आधार कार्ड ऑनलाइन सबमिट करने के लिए। Scan AADHAAR card QR code, Enter AADHAAR number और Enter VID number
Scan AADHAAR card QR code से आप अपने आधार कार्ड को स्कैन कर सकते है।
Enter AADHAAR number ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने आधार कार्ड का नंबर डाल सकते है।
Enter VID number पर क्लिक करके आप VID नंबर डाल सकते है यह नंबर आपको आधार कार्ड अप्लाई करते समय ही मिल जाता है।
तो आप इनमे से किसी भी एक ऑप्शन का इस्तेमाल करके अपने आधार कार्ड को सबमिट कर सकते है मैं दूसरे ऑप्शन Enter AADHAAR number पर क्लिक करके आधार आधार नंबर डाल लेता हूँ।
आधार कार्ड नंबर डालने के बाद आपको submit पर क्लिक करना है जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करते है वैसे ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। यह ओटीपी आपके उस मोबाइल नंबर पर आएगा जो मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होगा।
यह ओटीपी आपके आधार कार्ड को वेरीफाई करने के लिए आता है। ओटीपी डालने के बाद आपको next पर क्लिक करना है। इसके बाद यह एप्लीकेशन आपके आधार से आपकी सारी जानकारी उठा लेगा। आप देख कर चेक कर सकते है।
अब आपको यहाँ अपनी कुछ Personal Details डालनी है जैसे सबसे ऊपर अपने जन्म का स्थान यानी सिटी का नाम बताना है की किस शहर में आपका जन्म हुआ था इसके बाद किस देश में आपका जन्म हुआ था और फिर आपको बताना है की किस देश की आपके पास नागरिकता है और अंत में राष्ट्रीयता डालना है। यह सब डालने के बाद आपको next पर क्लिक करना है।
इसके बाद यह आपके आधार कार्ड से आपका पूरा एड्रेस ले लेगा। आपको बस यहाँ पर अपना राज्य को इस लिस्ट में से चुनना है और फिर अपना जिला चुनना है। इसके बाद अपने शहर का नाम यहाँ इस लिस्ट में से चुनना है और फिर आपको next पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको अपना Pan card नंबर डालना है और फिर next पर क्लिक करना है। इसके बाद यह आपके आधार कार्ड से आपकी फोटो निकाल लेगा। इसके बाद आपको next पर क्लिक करना है।
इसके बाद Additional details में आपको अपनी कुछ और जानकारी डालनी है।
सबसे पहले Educational Qualification में आपको अपनी शैक्षिक योग्यता डालनी है मैं यहाँ Graduate पर क्लिक करता हूँ।
इसके बाद Marital Status में आपको अपनी वैवाहिक स्थिति बतानी है अगर आपकी शादी नहीं हुई है तो फिर आपको unmarried पर क्लिक करना है और अगर आपकी शादी हो गई है तो फिर आपको married पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको अपने पिता का नाम लिखना है और फिर अपनी माता का नाम लिखना है।
इसके बाद Annual Income में आपको अपनी वार्षिक आय बतानी है।
इसके बाद Occupation में आपको अपना व्यवसाय बताना की आप काम क्या करते है।
अब आपको अपने खाते में Nominee को जोड़ना है। आपको यहाँ दो ऑप्शन मिलेंगे। Scan Nominee’s AADHAAR Card और Enter Nominee Details
अगर आपके पास नॉमिनी का आधार कार्ड है तो फिर आप नॉमिनी के आधार कार्ड को स्कैन कर सकते है। आधार कार्ड स्कैन करके यह नॉमिनी के आधार कार्ड से नॉमिनी की सारी जानकारी निकाल लेगा। और अगर आपके पास नॉमिनी का आधार कार्ड नहीं है तो फिर आपको दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करके नॉमिनी की डिटेल्स डालनी है।
मेरे पास नॉमिनी का आधार कार्ड नहीं है तो फिर में दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करता हूँ।
सबसे पहले Nominee’ Name में आपको नॉमिनी का नाम लिखना है और फिर Relationship में आपको आपका नॉमिनी का साथ क्या रिश्ता है वह लिखना है। इसके बाद आपको नॉमिनी की जन्मतिथि डालनी है।
अगर आपके नॉमिनी की उम्र 18 साल से कम है तो फिर आपको Guardian’s Name का नाम और उसकी उम्र डालनी है। और फिर next पर क्लिक करना है। इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा।
अगर आपका और आवेदक यानी फॉर्म भरने वाले का और नॉमिनी का एड्रेस एक ही है तो फिर आपको Nominee address same as Applicant address के सामने आपको टिक करना है और अगर आपका और नॉमिनी का एड्रेस अलग अलग है तो फिर आपको नॉमिनी का पूरा एड्रेस डालना है और फिर next पर क्लिक करना है।
अब आपको अपनी ब्रांच को सेलेक्ट करना है। इसके लिए आपको By Locality पर क्लिक करना है आप अपनी पास की किसी भी ब्रांच को सेलेक्ट कर सकते है। इसके बाद आपको next पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने term & condition आ जाएगी। आपको इन्हे पढ़ कर I have read and agreed to the term & conditions पर टिक करना है और फिर next पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके मोबाइल पर एक बार और ओटीपी आएगा। ओटीपी डालकर next पर क्लिक करना है।
इसके बाद Debit Card details का पेज खुल जाएगा। आपको यहाँ वह नाम डालना है जिसे आप चाहते है की आपके डेबिट कार्ड पर छप कर आए। यह डेबिट कार्ड आपको आपके एड्रेस पर 15 दिनों के अंदर अंदर मिल जाएगा। इसके बाद आपको next पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपका एसबीआई जीरो बैलेंस अकाउंट खुल जाएगा। आपको यहाँ आपका अकाउंट नंबर मिल जाएगा। निचे CIF नंबर और ब्रांच कोड मिल जाएगा।
इसके तुरंत बाद आपको बैंक की तरफ से एक एसएमएस आएगा। उसमें आपको एक temporary User Id मिलेगी। इस यूज़र आईडी से आपको इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर करना है।
Note: अकाउंट खुल जाने के बाद आपको 1 साल के अंदर अंदर अपने अकाउंट का full kyc कराना होगा। नहीं तो एक साल के बाद आपका खाता बंद हो जाएगा। Full KYC कराने के बाद आपके खाते में से 1 लाख की लिमिट खत्म हो जाएगी।
KYC Full Form क्या होती है KYC क्या होता है
SBI Zero Balance Account खोलने के लिए कौन दस्तावेजों की जरुरत होती है?
एसबीआई जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड या VID नंबर होना चाहिए। इसके साथ आपके पास पैन कार्ड भी होना चाहिए। इसके अलावा आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
अगर आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक न हो तो आपका आधार कार्ड वेरीफाई नहीं हो पाएगा। और e-kyc के लिए आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
FAQ’s
YONO की Full Form क्या होती है?
YONO की Full Form “You Only Need One” होती है।
क्या यह एक वास्तविक जीरो बैलेंस खाता है?
जी हाँ, यह एक जीरो बैलेंस अकाउंट है।
Zero Balance Account क्या होता है इसके फायदे और नुक्सान क्या होते है
अगर मेरे पास पक्का आधार कार्ड न हो तो क्या मैं एसबीआई जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकता हूँ?
जी हाँ, अगर आपके पास एक पक्का आधार कार्ड नहीं है तो आप vid नंबर से भी एसबीआई जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकते है।
अगर मेरे पास पैन कार्ड न हो तो क्या मैं एसबीआई जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकता हूँ?
नहीं, अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप एसबीआई जीरो बैलेंस अकाउंट नहीं खुलवा सकते है।
क्या SBI Insta Savings Account खुलवाने के लिए हमे ब्रांच जाने की जरुरत है?
नहीं, आप इस अकाउंट को बिना बैंक जाए ऑनलाइन ही खोल सकते है बस आपको इसकी केवाईसी कराने के लिए 1 साल के अंदर अंदर बैंक जाना होगा। नहीं तो एक साल बाद आपका खाता बंद हो जाएगा। तब तक आपको बैंक जाने की जरुरत नहीं है।
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल SBI Zero Balance Account कैसे खोलते है अच्छा लगा होगा। और आप समझ गए होंगे की एसबीआई का खाता कैसे खोलना है। अगर अब भी आपको खाता खोलने में कोई भी दिक्कत आ रही हो तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है। इसके अलावा अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। जिससे वह भी एसबीआई बैंक में एक जीरो बैलेंस खाता खोल सके।
यह भी पढ़े
5 मिनट में 50,000 रुपए का एसबीआई ई मुद्रा लोन अप्लाई करें
भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस चेक करना
योनो एसबीआई में रजिस्ट्रेशन करें
एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें
एसबीआई एटीएम कार्ड अप्लाई करें
Sir sbi me zero bank kholne ke baad first income aane ke baad charge to nhi catega
nhi
Sir mai sbi bank me zero balance ka account kholna chahata hu meri help kare
sir aap hi ki help ke liye article likha gya hai. aap article padh kar sbi bank me zero balance account khol skte hai. upar puri prakriya btayi gayi hai.
Mera password do not Match bata rha h
sir aap galat password enter kar rhe hoge. jo password aapne bnaya hai wahi enter kare.
Kistarah ka password create kre thora demo dijiye
Password kis tarah ka banana h