इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की SBI Digital Account vs Insta Savings Account में क्या अंतर है? अगर आप भी यह जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़े। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप इन दोनों अकाउंट के बारे में अच्छी तरह से समझ जाएंगे।
SBI जिसे हम आमतौर से भारतीय स्टेट बैंक के नाम से जानते है भारत का एक भरोसेमंद बैंक है। अगर आप SBI बैंक के बारे में और अधिक जानना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते है। इसमें आपको SBI बैंक के बारे में तमाम जानकारी मिलेगी।
पिछले आर्टिकल में मैंने आपको बताया था की एसबीआई बैंक में खाता कैसे खोलें अगर आपने अभी तक हमारी पिछली पोस्ट को नहीं पढ़ा है तो आप उसे भी पढ़ सकते है या अगर आप एसबीआई बैंक में एक जीरो बैलेंस अकाउंट खोलना चाहते है तो आप उस पोस्ट को पढ़ सकते है उसमें आपको एसबीआई बैंक में खाता खोलने की सारी जानकारी मिल जाएगी।
आज हम SBI Digital Account और Insta Savings Account के बारे में बात करेंगे। दरअसल यह दोनों ही जीरो बैलेंस अकाउंट है तो फिर बात यह आती है की इन दोनों में फर्क क्या है और आपको कोनसा अकाउंट खोलना चाहिए। या आपके लिए कोनसा खाता अच्छा है तो आज हम इस विषय पर बात करेंगे।
SBI Digital Savings Account और Insta Savings Account में क्या अंतर है?
यह दोनों अकाउंट ही जीरो बैलेंस अकाउंट है तो बैलेंस के मामले में आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है आपको इन खातों में पैसे बनाए रखने की कोई जरुरत नहीं है। अब हम इन दोनों खातों की features और limitation और benefits की बात कर लेते है।
Digital Savings Account
Single branch visit required – डिजिटल सेविंग अकाउंट में आपको एक बार ब्रांच जाना जरुरी है। इसे आप ऑनलाइन अप्लाई जरूर कर सकते है लेकिन जब तक आप ब्रांच नहीं जाते है और अपने डॉक्यूमेंट को ब्रांच में सबमिट नहीं करते है तब तक आपका खाता एक्टिवेट नहीं होगा और ना ही आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।
Pan Card is mandatory – डिजिटल सेविंग अकाउंट को खुलवाने के लिए आपके पास पैन कार्ड होना आवश्यक है बिना पैन कार्ड के आप इस अकाउंट को नहीं खुलवा सकते है क्योंकि यह एक full kyc अकाउंट है तो केवाईसी के लिए आपके पास पैन कार्ड होना ही चाहिए।
इस अकाउंट को खुलवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना आवश्यक नहीं है क्योंकि आईडी प्रूफ में आप ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट भी लगा सकते है या कोई और डॉक्यूमेंट।
Full KYC account – डिजिटल सेविंग अकाउंट एक फुल केवाईसी अकाउंट है तो इस अकाउंट में आप बैंक की तरफ से मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते है। इस अकाउंट में आपको किसी भी तरह की कोई सीमाएँ नहीं होती है यह रेगुलर अकाउंट ही होता है।
Personalized debit card – डिजिटल सेविंग अकाउंट में आपको व्यक्तिगत डेबिट कार्ड मिलता है जिससे आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है।
No Deposit limit – जैसा मैंने आपको पहले भी बताया है की यह एक फुल केवाईसी अकाउंट है तो इसमें आपको किसी भी तरह की कोई लिमिटेशन नहीं मिलती है। इसमें आप जितना चाहे उतना पैसा जमा कर सकते है।
No transaction limit – इस खाते में आपको किसी भी तरह की कोई भी लेनदेन में सीमा नहीं मिलती है। इस खाते से आप पूरे साल जितनी चाहो उतनी लेनदेन कर सकते है।
Signature based service available – इस अकाउंट में आप सिगनेचर आधारित सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है।
No Passbook – डिजिटल सेविंग अकाउंट में आपको बैंक की तरफ से पासबुक नहीं मिलेगी।
No Cheque Book – डिजिटल सेविंग अकाउंट में आपको चेकबुक भी नहीं मिलेगी। जैसे किसी भी सेविंग अकाउंट में हर वित्तीय वर्ष बैंक ग्राहक को 10 चेक मुफ्त देता है तो वह सुविधा आपको यहाँ नहीं मिलेगी। अगर आप चेकबुक लेना चाहते है तो आप चेकबुक के लिए अप्लाई कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको कुछ शुल्क देना होगा।
Insta Savings Account
Instant account opening – जैसे इसके नाम से ही पता चल रहा है यह खाता तुरंत ही खुल जाता है। इस खाते को खोलने के लिए आपको किसी भी लम्बी प्रक्रिया से गुजरने की जरुरत नहीं है और न ही आपको इंतज़ार करने की जरुरत है। इस खाते को आप तुरंत ही खोल सकते है जैसे ही आप इस खाते को खोलते है आपको तुरंत ही आपके खाते की सारी जानकारी मिल जाती है।
इसके बाद आप इस खाते को तुरंत इस्तेमाल भी कर सकते है। इस खाते को खोलने की पूरी प्रक्रिया बहुत ही छोटी और तत्काल होती है तभी इसे Instant Savings Account कहा जाता है।
Aadhar & Pan card is mandatory – इन्स्टा सेविंग अकाउंट खुलवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड दोनों होना आवश्यक है क्योंकि यह एक e-kyc अकाउंट है जो की otp based है तो ई-केवाईसी के लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना आवश्यक है। अगर इन दोनों दस्तावेज़ों में से कोई एक दस्तावेज़ भी आपके पास न हो तो आप इस अकाउंट को खुलवा नहीं सकते है।
OTP based e-KYC – इंस्टा सेविंग अकाउंट एक ओटीपी बेस इ-केवाईसी अकाउंट है तो इस अकाउंट की कुछ सीमाएँ भी है। इसीलिए इस अकाउंट में आप बैंक की तरफ से मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ नहीं उठा सकते है। सभी सुविधा पाने के लिए आपको इस अकाउंट का फुल केवाईसी कराना होगा। केवाईसी होने के बाद आप इस अकाउंट को रेगुलर सेविंग अकाउंट की तरह ही इस्तेमाल कर सकते है और आप बैंक की तरफ से मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते है।
Personalized Rupay debit card – इस अकाउंट में आपको व्यक्तिगत रुपए डेबिट कार्ड मिलेगा। इससे आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है। लेकिन इससे आप अंतरराष्ट्रीय लेनदेन नहीं कर सकते है।
Aggregate balance upto Rs 1,00,000 – इंस्टा सेविंग अकाउंट में आप 1 लाख से ज्यादा पैसे जमा नहीं कर सकते है क्योंकि इस अकाउंट की फुल केवाईसी नहीं हुई है इसलिए आप इस खाते में मात्र 1 लाख रुपए ही जमा कर सकते है। अगर आप गलती से इस अकाउंट में 1 लाख रुपए से अधिक पैसे जमा कर देते है तब बैंक आपका खाता फ्रीज कर देगा। और आपको अपने खाते की फुल केवाईसी करने के लिए कहेगा। जैसे ही आप अपने खाते की केवाईसी करते है वैसे ही आपका अकाउंट वापस खुल जाएगा।
Aggregate of all credit during the year not to exceed Rs 2 lakh – इस खाते में आप पूरे साल में 2 लाख रुपए से ज्यादा की लेनदेन नहीं कर सकते है। अगर आपकी लेनदेन 2 लाख रुपए से अधिक होती है तो फिर आपका अकाउंट फ्रीज कर दिया जाएगा। और जब तक आप फुल केवाईसी नहीं करवा लेते है तब तक आपका खाता वापस खोला नहीं जाएगा।
No Signature based services – इंस्टा सेविंग अकाउंट में आप कोई भी सिगनेचर आधारित सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर सकते है जैसे ब्रांच जा कर पैसे निकलना, चेकबुक आदि। इ-केवाईसी में बैंक आपके सिगनेचर नहीं लेता है तो जाहिर सी बात है की जब आपके सिगनेचर बैंक में वेरीफाई ही नहीं है तो फिर आप सिगनेचर से सम्बंधित कोई भी सर्विस को इस्तेमाल भी नहीं कर सकते है।
Passbook available – इंस्टा सेविंग अकाउंट खोलने पर तो आपको पासबुक नहीं मिलेगी लेकिन जैसे ही आप इस अकाउंट की फुल केवाईसी करा लेते है तो फिर बैंक की तरफ से आपको पासबुक मिलती है।
Cheque Book available – इंस्टा सेविंग अकाउंट में फुल केवाईसी करने के बाद आपको चेकबुक मिलती है। इसके साथ हर वित्तीय वर्ष में बैंक की तरफ से आपको 10 चेक मुफ्त में मिलते है।
SBI Digital Savings Account vs Insta Savings Account
Digital Savings Account | Insta Saving Account |
No minimum balance requirement | No minimum balance requirement |
Single branch visit required | Instant account activation |
Pan card is mandatory | Aadhar & Pan card is mandatory |
Full KYC account | OTP based e-KYC |
Personalized debit card | Personalized Rupay debit card |
No debit limit | Aggregate balance upto Rs 1,00,000 |
No transaction limit | Aggregate of all credit during the year not to exceed Rs 2 lakh |
Signature based service available | No Signature based services |
No Passbook | Passbook available |
No Cheque Book | Cheque Book available |
Digital Savings Account और Insta Savings Account में से कोनसा अकाउंट खोले?
अगर आप पहली बार एसबीआई बैंक में कोई खाता खुलवा रहे है और आपका एसबीआई बैंक में कोई भी खाता नहीं है और इसके साथ ही आपका किसी और बैंक में भी कोई otp based अकाउंट नहीं है तो फिर आपको Insta Savings Account खुलवाना चाहिए।
अगर आपका किसी और बैंक में कोई otp based अकाउंट है या फिर SBI में ही कोई और खाता है तो फिर आपका Insta Savings Account नहीं खुल पाएगा। तो ऐसे में आप digital savings account खुलवा सकते है।
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल SBI Digital Savings Account vs Insta Savings Account में क्या अंतर होता है अच्छा लगा होगा और आप इन दोनों बैंक अकाउंट में फर्क समझ गए होंगे। अगर अब भी आप कोई उलझन में है तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है और अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
यह भी पढ़े
एसबीआई एटीएम कार्ड अप्लाई करें
एसबीआई एटीएम कार्ड अनब्लॉक करें
एसबीआई एटीएम पिन जनरेट कैसे करें
एसबीआई ई मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई करें
योनो एसबीआई में रजिस्ट्रेशन करें
Sir mera digital saving account hai to kya mai insta saving account me convert karva sakta hu
Sir e mudra lon Insta sevings account me mil sakta h
Ji bilkul mil skta hai.
Insta savings account may koi bhi branch jakar paisa jama kar sakte hai
haan
Sir ya account ma pf ma jama kar sakta hu
ji haan.
After kyc, will insta account change in reguler saving account?
Yes