7 तरीको से एसबीआई चेक बुक अप्लाई करें।

क्या आप भी जानना चाहते है की एसबीआई चेक बुक कैसे अप्लाई करे। तो आप बिल्कुल ठीक जगह पर आए है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अच्छी तरह समझ जाएंगे की कैसे एसबीआई चेक बुक अप्लाई करें।

इस आर्टिकल में आपको बताया जाएगा, 7 तरीके से एसबीआई चेक बुक अप्लाई करें। अगर आप भी यह जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

एसएमएस बैंकिंग से एसबीआई चेक बुक अप्लाई करें।

अगर आप इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग नहीं करते है और ना ही बाहर जाना चाहते है तो आप अपने कीपैड फ़ोन से एक एसएमएस लिखकर ही एसबीआई चेक बुक अप्लाई कर सकते है लेकिन इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड होना चाहिए।

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में मैसेज बॉक्स खोलना है और फिर CHQREQ लिखकर 09223588888 नंबर पर एसएमएस भेजना है। इसके तुरंत बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आएगा। जिसमे लिखा होगा। Your request successfully accepted and pending for processing

इसके साथ इसमें एक रिफरेन्स नंबर भी होगा। आप इस रिफरेन्स नंबर से अपनी चेक बुक को ट्रैक कर सकते है। अब आपकी चेक बुक सफलतापूर्वक अप्लाई हो चुकी है।

नेट बैंकिंग से एसबीआई चेक बुक अप्लाई करें।

अगर आप एसबीआई बैंक की नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके भी एसबीआई बैंक की चेक बुक अप्लाई कर सकते है। अगर आप एसबीआई बैंक की नेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते है तो आपको सबसे पहले एसबीआई बैंक की नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।

रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते है। एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे

रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एसबीआई बैंक की वेबसाइट पर जाना है और फिर यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है।

sbi net login banking

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको ओटीपी डालकर submit पर क्लिक करना है।

enter otp for sbi cheque book apply

इसके बाद आपका एसबीआई नेट बैंकिंग डैशबोर्ड खुल जाएगा। अब आपको Request & Enquiries के टैब पर जाना है।

enter request & enquiries

इसके बाद Cheque Book Services पर क्लिक करना है।

enter cheque book services

अब आपको Cheque Book Request पर क्लिक करना है।

cheque book request online for sbi cheques book

अब आपको अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपको प्रति चेक की अमाउंट सीमा तय करनी है। इसके बाद आपको जितनी चेक बुक चाहिए उतनी संख्या लिखनी है। इसके बाद एक चेक बुक में जितने चेक चाहिए उतनी संख्या लिखनी है। अब आपको submit पर क्लिक करना है।

sbi cheque book apply through net banking

अब आपको अपना डिलीवरी एड्रेस चुनना है। इसके बाद आपको I agree पर क्लिक करके submit पर क्लिक करना है।

apply sbi cheque book

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको ओटीपी डालकर confirm पर क्लिक करना है। इसके बाद आपकी एसबीआई चेक बुक अप्लाई हो जाएगी।

मोबाइल बैंकिंग से एसबीआई चेक बुक अप्लाई करें।

अगर आप एसबीआई बैंक की मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो मोबाइल बैंकिंग भी एक बेहतरीन तरीका है एसबीआई बैंक की चेक बुक अप्लाई करने का।

अगर आप एसबीआई बैंक की मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते है तो सबसे पहले आपको एसबीआई मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते है। योनो एसबीआई में रजिस्ट्रेशन करे

अब आपको mpin डालकर अपने अकाउंट में लॉगिन करना है।

इसके बाद आपके सामने योनो मोबाइल का डैशबोर्ड खुल जाएगा। अब आपको Service Request पर क्लिक करना है।

service request for sbi cheque book apply

इसके बाद आपको Cheques पर क्लिक करना है।

enter cheques for sbi cheque book request

इसके बाद आपको Request Cheque Book पर क्लिक करना है।

request sbi cheque book online

अब आपको अपना अकाउंट सेलेक्ट करना है और फिर number of leaves को चुनना है। इसके बाद आपको निचे दिए बॉक्स पर क्लिक करना है और फिर next पर क्लिक करना है।

select account number for sbi cheque book apply

इसके बाद आपको अपना डिलीवरी एड्रेस चुनना है और फिर next पर क्लिक करना है।

sbi cheque book apply request

इसके बाद आपके अकाउंट की सारी डिटेल आ जाएगी। अब आपको confirm पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपकी सफलतापूर्वक चेक बुक अप्लाई हो जाएगी। और 7 दिनों के अंदर अंदर आपके डिलीवरी एड्रेस पर आ जाएगी।

Yono Lite एप्लीकेशन से एसबीआई चेक बुक अप्लाई करें।

अगर आप एसबीआई की yono lite एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है तो आप योनो लाइट से भी एसबीआई की चेक बुक अप्लाई कर सकते है। इसके लिए आपको mpin डालकर अपनी ऐप में लॉगिन करना है।

अब आपके सामने योनो लाइट का इंटरफ़ेस खुल जाएगा। अब आपको Request पर क्लिक करना है।

sbi cheque book apply through yono lite sbi

इसके बाद आपको Cheque Book पर क्लिक करना है।

enter cheque book for sbi cheque book apply

अब आपको Cheque Book Request पर क्लिक करना है।

enter sbi cheque book request

अब आपको अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करना है।

select account for sbi cheque book request

इसके बाद आपके सामने आपके अकाउंट की सारी डिटेल आ जाएगी। अब आपको चेक बुक सेलेक्ट करनी है। इसके बाद जितने पेज की चेक बुक आप चाहते है उतनी संख्या को चुनना है और फिर Request के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

sbi cheque book request apply

इसके बाद आपको अपना डिलीवरी एड्रेस को कन्फर्म करना है।

इसके बाद सफलतापूर्वक आपकी एसबीआई चेक बुक अप्लाई हो जाएगी। और आपके कम्युनिकेशन एड्रेस पर कूरियर के द्वारा आ जाएगी।

एटीएम से एसबीआई चेक बुक अप्लाई करें।

अगर आप नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते है तो आप एटीएम से भी चेक बुक अप्लाई कर सकते है। इसके लिए आपको निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना है।

  • सबसे पहले आपको अपने करीबी एसबीआई के एटीएम में जाना है।
  • इसके बाद आपको अपना एटीएम कार्ड मशीन में लगाना है।
  • इसके बाद आपको English/हिंदी में से अपनी भाषा को चुनना है।
  • इसके बाद सिक्योरिटी के लिए आपसे सवाल पूछा जाएगा। आपके सामने दो संख्या होगी। आपको उनके बीच की कोई भी संख्या लिखनी है और फिर YES पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपना एटीएम पिन डालना है।
  • इसके बाद आपको SERVICES के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको CHEQUE BOOK REQUEST के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको YES पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद TYPE OF CHEQUE BOOK में आपको BEARER/ORDER में से किसी एक को चुनना है।
  • इसके बाद आपको NUMBER OF LEAVES में 25/50/100 में से एक ऑप्शन को चुनना है।
  • इसके बाद SAVING/CURRENT में से अपने अकाउंट टाइप को चुनना है।

इसके बाद आपके अकाउंट से चेक बुक अप्लाई करने का शुल्क कट जाएगा। और आपकी चेक बुक सफलतापूर्वक अप्लाई हो जाएगी।

ब्रांच से एसबीआई चेक बुक अप्लाई करें।

अगर आप ऊपर बताये गए तरीको का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है या फिर करना नहीं चाहते है तो आप ब्रांच से भी अपने एसबीआई चेक बुक अप्लाई कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी एसबीआई की होम ब्रांच में जाना है और फिर हेल्प काउंटर में बैंक अधिकारी से चेक बुक लिए फॉर्म लेना है। इसके बाद आपको उस फॉर्म को भरकर बैंक में सबमिट कर देना है।

कस्टमर केयर से एसबीआई चेक बुक अप्लाई करें।

अगर आप ऊपर बताये गए तरीको का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है और ब्रांच भी नहीं जाना चाहते है तो आप एसबीआई बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी चेक बुक अप्लाई कर सकते है।

इसके लिए सबसे पहले आपको एसबीआई बैंक के कस्टमर केयर नंबर 1800 425 3800 पर कॉल करना है और अपनी भाषा को चुनकर ग्राहक प्रतिनिधि से बात करनी है। इसके बाद बैंक प्रतिनिधि आपसे बैंक पहचान सत्यापन के लिए कुछ सवाल पूछेगा।

आपको उनके सवालो के जवाब देने है और फिर अपनी चेक बुक अप्लाई के लिए रिक्वेस्ट करनी है। इसके बाद ग्राहक प्रतिनिधि आपकी चेक बुक रिक्वेस्ट को प्रोसेस कर देगा। और आपकी चेक बुक आपके घर पर आ जाएगी।

मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा। और आप समझ गए होंगे की कैसे एसबीआई चेक बुक अप्लाई करें। अगर अब भी आपको एसबीआई चेक बुक अप्लाई करने में कोई समस्या आ रही हो तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है।

यह भी पढ़े

एसबीआई में जीरो बैलेंस अकाउंट खोले

एसबीआई बैलेंस इंक्वायरी नंबर

एसबीआई मिनी स्टेटमेंट नंबर

एसबीआई सीआईएफ नंबर निकाले

ऑनलाइन एसबीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड अप्लाई करे

एसबीआई ई मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई करें

एसबीआई लोन का ऑनलाइन भुगतान करे

Authored By Prabhat Sharma
Howdy Guys, I am Prabhat, A full time blogger. I am the founder of the Bank Madad.com. I love to share articles about Banking & Finance on the Internet.

Leave a Comment

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े

बैंकिंग और वित्त से जुडी ताज़ा जानकारी अपने मोबाइल में पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े