क्या आप भी अपना एसबीआई सीआईएफ नंबर जानना चाहते है और नहीं पता है की यह कैसे करे। तो आप बिलकुल ठीक जगह पर आए है। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की कैसे एसबीआई सीआईएफ नंबर निकाले। अगर आप भी यह जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
इस आर्टिकल में मैं आपको 7 तरीके बताऊंगा जिनसे आप एसबीआई सीआईएफ नंबर पता कर सकते है। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते है जो भी आपको ठीक लगे।
अगर आपको नही पता है की सीआईएफ नंबर क्या होता है तो हमारे पिछले आर्टिकल को जरुर पढ़े।
नेट बैंकिंग से एसबीआई सीआईएफ नंबर निकाले।
सबसे पहले आपको एसबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन करना है। लॉगिन करने के बाद आपको My Account & Profile के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको Select your Segment के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद आप अपने सीआईएफ नंबर को देख सकते है।
एसबीआई नेट बैंकिंग से सीआईएफ नंबर पता करने का एक अन्य तरीका भी है।
इसके लिए भी आपको सबसे पहले अपने अकाउंट में लॉगिन करना है। इसके बाद View Nominee and PAN Details के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Nominee and PAN Details के सेक्शन में ही आपको आपका एसबीआई सीआईएफ नंबर मिलेगा।
Nominee क्या होता है Nominee की जानकारी हिंदी में
योनो लाइट ऐप से एसबीआई सीआईएफ नंबर निकाले।
Yono Lite SBI एप का इस्तेमाल करके भी आप एसबीआई सीआईएफ नंबर निकाल सकते है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन में योनो लाइट ऐप को इनस्टॉल करना होगा। इसके बाद इसमें रजिस्ट्रेशन करना होगा। और फिर लॉगिन करना होगा।
योनो लाइट एप में लॉगिन होने के बाद आपको Services के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद Online Nomination पर क्लिक करना है।
अब आपको सबसे पहले type of account में transaction account सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपको अपना अकाउंट सेलेक्ट करना है और फिर अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करना है।
इसके बाद CIF No: के बॉक्स में आपको आपका एसबीआई सीआईएफ नंबर मिलेगा।
3 तरीको से योनो एसबीआई में रजिस्ट्रेशन करे
ई-स्टेटमेंट से एसबीआई सीआईएफ नंबर निकाले।
अगर आपका ईमेल एड्रेस आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड है तो हर महीने आपकी ईमेल आईडी पर ई-स्टेटमेंट आती होगी। आप अपनी ई-स्टेटमेंट में भी एसबीआई सीआईएफ नंबर देख सकते है।
बस आपको अपनी ईमेल आईडी से ई-स्टेटमेंट को डाउनलोड करना है और फिर उसे ओपन करना है। इसके बाद में आपको आपका एसबीआई सीआईएफ नंबर मिलेगा।
पासबुक से एसबीआई सीआईएफ नंबर निकाले।
अगर आप एसबीआई बैंक के ग्राहक है तो जाहिर सी बात है की आपके पास एसबीआई बैंक की पासबुक भी होगी। और अगर आपके पास एसबीआई बैंक की पासबुक है तो फिर आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है और ना ही कहीं जाने की जरूरत है।
बस आपको अपनी पासबुक को खोलना है और फिर पासबुक के पहले पेज पर ही आपको एसबीआई सीआईएफ नंबर मिलेगा। जैसा आप निचे इमेज में देख सकते है।
अगर आपके पास पासबुक है तो यह सबसे आसान तरीका है एसबीआई सीआईएफ नंबर निकालने का।
ब्रांच से एसबीआई सीआईएफ नंबर निकाले।
आप अपनी ब्रांच से भी अपना सीआईएफ नंबर पता कर सकते है। इसके लिए आपको अपनी ब्रांच जाना है और वहां अपना हेल्प डेस्क में बैंक अधिकारी को अपना अकाउंट नंबर देना है।
जिसके बाद बैंक अधिकारी आपको आपका एसबीआई सीआईएफ नंबर निकाल कर बता देगा।
कस्टमर केयर से एसबीआई सीआईएफ नंबर निकाले।
अगर आपके पास और कोई तरीका नहीं बचा है अपने एसबीआई सीआईएफ नंबर पता करने का तो आप एसबीआई के कस्टमर केयर का भी उपयोग कर सकते है।
इसके लिए आपको एसबीआई कस्टमर केयर नंबर 1800112211, 18004253800 या 080-26599990 पर कॉल करना है। इसके बाद आपको एसबीआई बैंक के ग्राहक प्रतिनिधि से बात करने के लिए आईवीआर पर बताए गए बटन को प्रेस करना है और फिर एसबीआई प्रतिनिधि से बात करनी है।
इसके बाद ग्राहक प्रतिनिधि आपके एसबीआई अकाउंट की वेरिफिकेशन के लिए आपसे कुछ सवाल पूछेगा। आपको उनके पूछे गए सवालों का जवाब देना है और फिर उनसे अपना सीआईएफ नंबर पूछना है।
इसके बाद एसबीआई ग्राहक प्रतिनिधि आपको आपका एसबीआई सीआईएफ नंबर बता देगा।
FAQs
एसबीआई सीआईएफ नंबर क्या है?
एसबीआई सीआईएफ नंबर एक 11 अंको की संख्या होती है जो बैंक द्वारा अपने प्रत्येक खाताधारक को दी जाती है। इसमें खाताधारक की डिजिटल रूप से मूल्यवान बैंकिंग जानकारी होती है।
CIF Full Form क्या होती है?
CIF Number की Full Form “Customer Information Form” होती है। इसे हिंदी में ग्राहक सूचना प्रपत्र भी कहा जाता है।
एसबीआई सीआईएफ नंबर कैसे निकाले?
ऊपर आर्टिकल में मैंने आपको 7 तरीके बताएं है जिनसे आप अपना सीआईएफ नंबर निकाल सकते है। इनमे से 3 तरीके ऑनलाइन है और बाकी के 4 तरीके ऑफलाइन है तो आप अपनी पसंद का तरीका के चयन कर सकते है।
यह भी पढ़े
एसबीआई ई मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई करें
SBI Bank में Zero Balance Account कैसे खोलते है
भारतीय स्टेट बैंक खाते का बैलेंस चेक करना है
5 तरीको से एसबीआई एटीएम कार्ड ब्लॉक करे
5 तरीको से एसबीआई एटीएम कार्ड अनब्लॉक करें
3 तरीको से एसबीआई एटीएम कार्ड अप्लाई करें
3 तरीको से एसबीआई एटीएम पिन जनरेट करें