एसबीआई एटीएम पिन जनरेट कैसे करें?

क्या आप भी एसबीआई बैंक के ग्राहक है और जानना चाहते है की एसबीआई एटीएम पिन जनरेट कैसे करें? तो आप बिल्कुल ठीक जगह पर आए है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अच्छी तरह समझ जाएंगे की कैसे एसबीआई एटीएम पिन जनरेट करें।

इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाय स्टेप बताया जाएगा की कैसे 3 तरीको से एसबीआई एटीएम पिन जनरेट करें। अगर आप भी जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़े।

एसएमएस बैंकिंग से एसबीआई एटीएम पिन जनरेट करें।

अगर आप एसबीआई की नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते है और फिर भी घर बैठे एसबीआई एटीएम पिन जनरेट करना चाहते है तो आप एसबीआई की एसएमएस बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है।

एसबीआई बैंक अपने ग्राहकों को एसएमएस बैंकिंग से काम निबटाने की सुविधा देता है तो अगर आप भी एसबीआई बैंक के ग्राहक है और अपने एटीएम कार्ड के लिए पिन जनरेट करना चाहते है तो एसबीआई बैंक की एसएमएस बैंकिंग एक बढ़िया विकल्प है।

इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से PIN <अंतिम 4 एटीएम कार्ड नंबर> <अंतिम 4 अकाउंट नंबर> लिखकर 567676 नंबर पर एसएमएस करना है।

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 4 डिजिट का एटीएम पिन आएगा। अब आपको इस ओटीपी को लेकर अपने करीबी एसबीआई एटीएम में जाना है और इस एटीएम पिन को बदलना है।

एटीएम पिन बदलने के लिए आप निचे दी गई प्रक्रिया (एटीएम पिन बदले) को देखे।

नेट बैंकिंग से एसबीआई एटीएम पिन जनरेट करें।

अगर आप एसबीआई बैंक की नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो आप घर बैठे नेट बैंकिंग से एसबीआई एटीएम पिन जनरेट कर सकते है। अगर आप एसबीआई की नेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते है तो सबसे पहले आपको नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप इस आर्टिकल “एसबीआई बैंक में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे” को जरूर पढ़े।

एसबीआई नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको अपने अकाउंट में लॉगिन करना है। इसके बाद आपको ऊपर e-Services के सेक्शन में जाना है।

sbi atm pin generation online

click here

इसके बाद आपको ATM Card Services पर क्लिक करना है।

click atm card services for sbi atm pin generation

इसके बाद आपको यहाँ पर दो ऑप्शन दिख रहे होंग। ATM Pin Generation और New ATM Card Activation। अगर आपका नया एटीएम कार्ड है तो सबसे पहले आपको अपने एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करना होगा।

इसके लिए आपको New ATM Card Activation पर क्लिक करना है।

enter new atm card activation

अब आपको अपना एटीएम कार्ड नंबर यहाँ पर डालना है जिसे आप एक्टिवेट करना चाहते है और फिर निचे अकाउंट नंबर re-enter करना है। इसके बाद आपको Activate पर क्लिक करना है।

click new atm card activation

अब आपको Confirm पर क्लिक करना है।

confirm sbi atm card activation

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसबीआई की तरफ से एक ओटीपी आएगा। आपको ओटीपी डालकर Confirm पर क्लिक करना है।

enter otp for new atm card activation

अब आप देख सकते है की ATM card has been activated successfully! लिखा आ गया है। इसका मतलब आपका एटीएम कार्ड एक्टिवेट हो चुका है। अब आपको एटीएम पिन जनरेट करनी है।

atm card has been activated successfully

अब आपको दुबारा e-services पर जाना है और फिर ATM Card Services पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको ATM Pin Generation पर क्लिक करना है।

click atm pin generation

इसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे। Using One Time Password और Using Profile Password! आप किसी भी ऑप्शन को चुन सकते है। मैं पहले ऑप्शन ओटीपी पर क्लिक करता हूँ।

atm pin generation

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसबीआई बैंक की तरफ से एक ओटीपी आएगा। आपको ओटीपी डालना है और फिर submit पर क्लिक करना है।

enter otp for atm pin generation

अगर एसबीआई बैंक में आपके एक से अधिक बैंक अकाउंट है तो आपको अपना अकाउंट सेलेक्ट करना है। नहीं तो continue पर क्लिक करना है।

select account for atm pin generation

अब आपको आपके बैंक अकाउंट से लिंक एटीएम कार्ड दिख जाएगा। आपको अपना एटीएम कार्ड सेलेक्ट करना है और फिर submit पर क्लिक करना है।

अब आपको अपने एटीएम पिन के पहले दो अंक यहाँ पर डालना है जो आप बनाना चाहते है। इसके बाकि के दो अंक आपको एसएमएस के माध्यम से मिलेंगे।

enter first two digit of atm pin

अब आपको यहाँ पर अपना 4 डिजिट का एटीएम पिन डालना है। पहले 2 अंक जो आपने अभी बनाए है और बाकि के 2 अंक जो आपको एसएमएस के माध्यम से मिले है। इसके बाद आपको submit पर क्लिक करना है।

enter four digits of new atm pin

अब आप देख सकते है की New ATM Pin number has been updated successfully! लिखा आ गया है। इसका मतलब की आपकी एसबीआई एटीएम पिन सफलतापूर्वक बन चुकी है।

new atm pin number has been updated successfully

एटीएम से एसबीआई एटीएम पिन जनरेट करें।

एसबीआई एटीएम पिन जनरेट करने के लिए आप एसबीआई के एटीएम का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना है। सबसे पहले आपको एटीएम पिन को जनरेट करना है और फिर उसे बदलना है।

एटीएम पिन जेनरेट करे:-

  • सबसे पहले आपको एसबीआई के एटीएम में जाना है। आप अन्य एटीएम में भी जा सकते है लेकिन तब प्रक्रिया थोड़ी फर्क हो सकती है।
  • इसके बाद आपको अपना एसबीआई का एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में डालना है।
  • इसके बाद आपको हिंदी/English में से अपनी भाषा को चुनना है।
  • इसके बाद आपके सामने दो संख्या आएगी। आपको इनके बीच की संख्या डालनी है और फिर YES पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपनी 4 डिजिट की एटीएम पिन बनानी है और PIN GENERATION पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपना Account Number डालना है और Press If Correct पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपना 10 Digit Mobile Number डालना है और फिर Press If Correct पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Transaction Complete लिखा आ जाएगा। और आपका एटीएम पिन जनरेट हो जाएगा। यह एटीएम पिन आपको आपके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से मिल जाएगा। अब आपको अपना कार्ड एटीएम मशीन से निकला लेना है।

एटीएम पिन बदले:-

अब आपको इस पिन को एटीएम मशीन से बदलना है।

  • अब फिर आपको अपना एटीएम कार्ड मशीन में लगाना है। इसके बाद आपको भाषा चुनकर सिक्योरिटी के लिए पूछे गए सवाल का जवाब देना है जैसे आपने पहले दिया था।
  • अब आपको अपना एटीएम पिन डालना है जो आपके मोबाइल पर आया था। ध्यान रहे यह एटीएम पिन शब्दों में होगा। और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आया होगा।
  • अब आपको Banking के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको PIN CHANGE पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना नया 4 अंको का एटीएम पिन बनाना है।
  • इसके बाद आपको दुबारा अपना 4 अंको का एटीएम पिन डालना है।

अब आपका सफलतापूर्वक एटीएम पिन बन चुका है और आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन इस्तेमाल कर सकते है।

मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की कैसे एसबीआई एटीएम पिन जनरेट करें। अगर अब भी आपको एसबीआई एटीएम पिन बनाने में कोई भी दिक्कत आ रही हो तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है।

यह भी पढ़े

एसबीआई में जीरो बैलेंस अकाउंट खोले

एसबीआई बैलेंस इंक्वायरी नंबर

एसबीआई मिनी स्टेटमेंट नंबर

योनो एसबीआई में रजिस्ट्रेशन करे

एसबीआई चेक बुक अप्लाई करे

एसबीआई सीआईएफ नंबर निकाले

ऑनलाइन एसबीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड अप्लाई करे

एसबीआई ई मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई करें

एसबीआई लोन का ऑनलाइन भुगतान करे

Authored By Prabhat Sharma
Howdy Guys, I am Prabhat, A full time blogger. I am the founder of the Bank Madad.com. I love to share articles about Banking & Finance on the Internet.

Leave a Comment