क्या आप जानते है की Saving Account क्या होता है? या Saving Account कैसे काम करता है या फिर Saving Account के फायदे क्या होते है? या Saving Account के नुक्सान क्या होते है? अगर नहीं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े।
इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की सेविंग अकाउंट क्या होता है? सेविंग अकाउंट कैसे काम करता है? सेविंग अकाउंट के फायदे क्या होते है? या सेविंग अकाउंट के नुक्सान क्या होते है? इसके साथ आपको सेविंग अकाउंट के कुछ महत्वपूर्ण FAQ भी बताऊंगा।
Saving Account क्या होता है?
Saving Account एक जमा खाता होता है जिसे आप किसी भी सरकारी या गैर सरकारी बैंक में खुलवा सकते है यहाँ पर आप अपने बचे हुए पैसे को जमा कर सकते है या महीने भर खर्चे करने के लिए भी पैसे जमा कर सकते है या निवेश भी कर सकते है।
भारत में 90 प्रतिशत तक लोग सेविंग अकाउंट यानी बचत खाता ही खुलवाते है यह कोई भी निवासी या गैरनिवासी खुलवा सकते है।
Saving Account कैसे काम करता है?
सेविंग अकाउंट में आप जो पैसा जमा करते है मूल रूप से बैंक उसी पैसे को बाजार में निवेश करता है या किसी व्यक्तिविशेष को लोन देता है या फिर किसी को बड़े व्यापारी या फर्म को लोन देता है और फिर उससे ब्याज के रूप में लाभ उठाता है। अब यह ब्याज ही होता है जिससे बैंक अपने सभी खर्चो को करता है जैसे बैंक और एटीएम का रेंट, कर्मचारियों की सैलरी और बाकी अतिरिक्त खर्चे आदि।
मूल रूप से बैंक आपके जमा किये हुए पैसे से ही कमाई करता है हाँ, शुरुआत में बैंक बहुत बड़ा निवेश करता है बैंक को स्थापित करने के लिए लेकिन उसके बाद बैंक का पूरा पूरा लाभ लोगो के जमा किये हुए पैसे से ही होता है। इसीलिए आप देखेंगे के जब भी आप किसी बैंक में खाता खुलवाते है तो उस बैंक खाते में आपको कुछ न्यूनतम राशि बनाएं रखनी होती है। यह न्यूनतम राशि हर बैंक की अलग अलग होती है।
अगर आप उस राशि से कम पैसे अपने खाते में रखते है तो इसके बदले में बैंक आपके खाते से जुर्माने के रूप में कुछ पैसे काटता है क्योकि आप उस न्यूनतम राशि को अपने खाते में नहीं रखते है और फिर भी बैंक खाते का इस्तेमाल कर रहे है और बैंक की सारी सुविधाओं को इस्तेमाल करते है।
बैंक जो आपको सुविधा देता है उसके लिए बैंक को भी काफी तरह तरह के खर्चे करने पड़ते है अब बैंक अपनी जेब से पैसे लगा कर फ्री में आपको थोड़ी सुविधा दे रहा है। उसके लिए उसे अपने खर्चो को भी पूरा करना है अपने कर्मचारियों को सैलरी देनी है और फिर खुद भी लाभ उठाना है इसके लिए ही बैंक आपको कुछ न्यूनतम राशि अपने खाते में बनाएं रखने के लिए कहता है।
Saving Account के फायदे क्या होते है?
Easy to Operate – बचत खाते में पैसे रखने से आपको भुगतान के कई तरीके मिल जाते है जैसे एटीएम से कैश निकालकर भुगतान करना, या चेक के माध्यम से भुगतान करना या डेबिट कार्ड से भुगतान करना या फिर ऑनलाइन बैंकिंग के द्वारा भुगतान करना। तो इतने सारे भुगतान के तरीको में से आप अपनी सहूलियत के अनुसार भुगतान कर सकते है।
उदहारण के लिए:- अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो हो सकता है की कोई वेबसाइट या सेलर आपको cash on delivery का ऑप्शन ही न दे तो ऐसे में आप ऑनलाइन बैंकिंग से पेमेंट कर सकते है। या अगर आपको किसी इंस्टिट्यूट या ऑफिस में पैमेंट करनी हो और वह सिर्फ चेक के द्वारा ही पेमेंट रिसीव करते हो तो ऐसे में आप चेक के द्वारा भुगतान कर सकते है। इसी तरह अगर किसी शॉप पर पेमेंट करते समय अगर आपके पास कैश कम हो या उनके पास खुल्ले पैसे न हो तो आप डेबिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकते है।
Safe and Secure – नकद पैसे रखने से ज्यादा सुरक्षित बचत खाते में पैसे रखना होता है। अगर आप कही भी देश या विदेश में ट्रेवल कर रहे है तो ऐसे में नकद पैसे अपने पास रखना थोड़ा असुरक्षित होता है ऐसे में जरुरी है की आप अपने पैसे को खाते में रखे और अपनी जरुरत के अनुसार थोड़ा थोड़ा करके एटीएम के माध्यम से पैसे निकलते रहे या ऑनलाइन भुगतान ही करे।
हमारी प्रतिदिन की दिनचर्या में भी बचत खाता ही सुरक्षित होता है। अगर आप कही बाजार जाते है खरीदारी करने के लिए तो ऐसे में मन में एक डर रहता है की कही कोई जेब न काट ले रास्ते में या बाजार में और ऐसे अक्सर होता है भी बजार में चोरी बहुत होती है तो ऐसे में आप अगर अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करे तो ज्यादा बेहतर होगा।भुगतान के समय आप डेबिट कार्ड से पेमेंट कर सकते है या फिर पास के एटीएम से पैसे निकाल कर भुगतान कर सकते है तो बचत खाता सुरक्षा के दृष्टिकोण से बहुत ही जरुरी है।
Liquidity – नकदी के मामले में भी बचत खाता बहुत अच्छा है यहाँ पर आप अपने पैसे को कभी भी और कही भी नकदी में यानी कैश करा सकते है। उदहारण के लिए कुछ लोग अपने बचे या अतिरिक्त पैसे को प्रॉपर्टी में, गोल्ड में, स्टॉक मार्किट में या फिक्स्ड डिपोसिट में लगा देते है जिससे उन्हें वह पैसे सुरक्षित भी रहे और उनसे उन्हें फायदा भी हो लेकिन यहाँ पर इन पैसे को वापस कैश करने में थोड़ा समय लगता है।
अगर आप इन सभी जगह पर अपने पैसे को निवेश के रूप में लगते है तो जरुरत पड़ने पर आपको एक दम से पैसा नहीं मिलता है इसके लिए आपको अपनी प्रॉपर्टी या गोल्ड को बेचना होगा, जिसमें की समय लगता है शेयर को बेचना होगा या FD को तुड़वाना होगा। इसमें आपको समय भी लगेगा और हो सकता है की नुक्सान भी हो जाए।
पर वही अगर आप बचत खाते में अपने पैसे को रखते है तो इससे आपका पैसा सुरक्षित भी रहेगा और जरुरत पड़ने पर आप उसे कभी भी और कभी भी निकाल भी सकते है। तो लिक्विडिटी के मामले में बचत खाता बहुत ही बढ़िया है।
Earn Interest – सेविंग अकाउंट में अपने बचे पैसे को रखने से आप अपने बचे हुए पैसे पर ब्याज भी कमा सकते है। हाँ, यह बात भी सच है की सेविंग अकाउंट में ब्याज बहुत ही कम होता है लेकिन घर में पैसे रखने से अच्छा तो यही है की आप इसे बचत खाते में रखे और इससे ब्याज को कमाए।
Saving Account के नुक्सान क्या होते है?
Spend more – जब आप मार्किट में जा कर खरीदारी करते है तो आप मोल भाऊ करते है और उस चीज़ को कम से कम पैसो में लेकर आते है क्योंकि यहाँ पर आपको नकद पैसे देने है लेकिन वही जब आप ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो वहां पर आप मोल भाऊ नहीं कर सकते है और सस्ती चीज़ को महंगी खरीद लेते है।
अब बात सिर्फ यही आकर खत्म नहीं हो जाती जब आपको भुगतान करने के इतने सारे तरीके मिलते है तो ऐसे में आप ज्यादा खरीदारी करते है और कई बार बेकार की चीज़े भी खरीद लेते है। यह बिलकुल सच बात है, ऑनलाइन हम ज्यादा शॉपिंग करते है तो इससे बेकार के खर्चे भी बढ़ते है लेकिन हाँ, कुछ लोग होते है जो अपने आप को नियंत्रित करते है।
Negligible Interest Rate – बचत खाते में पैसे रखने से आपको ब्याज तो मिलता है लेकिन यह ब्याज बहुत ही कम होता है यानी 4 से 5 प्रतिशत। वही अगर हम मुद्रास्फीति (Inflation) की बात करे तो वह साल का 5 से 6 प्रतिशत और कभी कभी ज्यादा भी होता है तो ऐसे में अगर देखा जाए तो बचत खाते में पैसे रखने पर आपको 4 से 5 प्रतिशत ब्याज मिल नहीं रहा है बल्कि 1 से 2 प्रतिशत आपको नुक्सान ही हो रहा है।
घबराइए मत आपके पैसे कम नहीं हो रहे है। ब्याज मिलने की वजह से पैसे तो आपके बढ़ेंगे लेकिन उनका मूल्य (Value) कम होगी। क्योंकि हम जानते है की महंगाई हर साल बढ़ती है। अब मैं यह नहीं कह रहा हूँ की आप बचत खाते का इस्तेमाल न करे लेकिन हाँ, आप इसका इस्तेमाल निवेश के लिए न करे। आसान शब्दों में कहो तो अपना दो से तीन महीना का खर्चा भी खाते में रखे बाकी पैसे को सही जगह पर ही इस्तेमाल करे।
Not For Business – बचत खाते का इस्तेमाल आप सिर्फ निजी इस्तेमाल के लिए कर सकते है लेकिन वही आप इसका इस्तेमाल व्यापार के लिए नहीं कर सकते है। अगर आप व्यापार के लिए कोई खाता चाहते है तो इसके लिए आपको Current Account खुलवाना होगा। वहां आप बड़ी बड़ी ट्रांसक्शन भी कर सकते है और बिना किसी सीमा के।
Saving Account के FAQ
क्या मुझे बचत खाता खुलवाना चाहिए?
यह पूरी तरह से आप पर ही निर्भर करता है। अगर आपको खाते की जरुरत हो तो जरूर खुलवाए। मैं आपको सलहा दूंगा की आप कम से कम एक सेविंग अकाउंट तो जरूर खुलवाएं।
सेविंग अकाउंट में Interest Rate कितना होता है?
सेविंग अकाउंट की 4 से 5 प्रतिशत ब्याज दर होती है। इसके अलावा यह बैंक पर निर्भर करता है और उस खाते पर भी निर्भर करता है की वह कौनसा सेविंग अकाउंट है। किसी भी बैंक में खाता खुलवाने से पहले उस बैंक के उस खाते की ब्याज दर को जरूर चेक करे।
मुझे कितने सेविंग अकाउंट खुलवाने चाहिए?
आपको 2 से ज्यादा सेविंग अकाउंट खुलवाने नहीं चाहिए। आप एक सरकारी बैंक में और एक प्राइवेट बैंक में बचत खाता खुलवा सकते है। दो से ज्यादा खाते न खुलवाए क्योंकि जितने ज्यादा आप खाते खुलवाएंगे उतने ज्यादा आपके पैसे न्यूनतम राशि के चलते फंस जाएंगे। क्योंकि हर खाते में आपको उस बैंक के अनुसार कुछ न्यूतम राशि रखनी होगी। और अगर आपने वह राशि निकाली तो फिर आपको जुर्माने के रूप में कुछ अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा।
मुझे सरकारी और प्राइवेट बैंक में से किस में अपना खाता खुलवाना चाहिए?
यह पूरी तरह से आप पर ही निर्भर करता है। बस सरकारी बैंक में न्यूनतम राशि प्राइवेट बैंक से कम होती है लेकिन वही प्राइवेट बैंक आपको सरकारी बैंक से अधिक सुविधाएं देता है। मेरी आपको एक राय है की आप जिस भी बैंक में अपना खाता खुलवाएं एक बार उसकी हिस्ट्री को जरूर देखे और उसकी वर्तमान स्थिति भी देखे की बैंक फायदे में है या नुकसान में क्या बैंक डूब तो नहीं रहा है वगरैह वगरैह।
मुझे सेविंग अकाउंट में कितने पैसे रखने चाहिए?
आपको अपने सेविंग अकाउंट में 2 से 3 महीने के खर्चे को रखना चाहिए। जिसे आप जरुरत पड़ने पर कभी भी निकाल सको। अगर आपके पास अधिक पैसे है तो उसे कभी भी सेविंग अकाउंट में न रखे क्योंकि उस पैसे को आप सेविंग अकाउंट में रखने से आप उस पैसे की वैल्यू कम कर रहे हो। इस पैसे को आप प्रॉपर्टी या गोल्ड में या किसी fd में इन्वेस्ट कर सकते है जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हो।
मैं अपने सेविंग अकाउंट में कितने पैसे जमा कर सकता है?
आप अपने खाते में जितने चाहो उतने पैसे रख सकते है। इसकी कोई सीम नहीं है। इससे बैंक को कोई नुक्सान थोड़ी न है जो आप पर रोक लगाए।
अगर बैंक का दिवालिया हो जाता है तो क्या मेरे पैसे मुझे मिलेंगे?
जब आप बैंक में अपना खाता खुलवाते है तो बैंक के कुछ नियम व शर्ते होती है इसी में ही insurance भी शामिल होता है। यानी बैंक हर उपभोक्ता को बैंक में उसके पैसे पर 1 लाख रूपये का इंसोरेंस देता है। यह इंसोरेंस DICGS (Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation) देता है जो की RBI की ही एक subsidiary है।
यह 1 लाख का इंसोरेंस हर उपभोक्ता को बैंक में उसके कुल पैसे पर मिलता है फिर चाहे आपके सेविंग अकाउंट में 50 लाख हो और आपने उस बैंक में FD और RD भी कराई हो। इसको बैंक से मतलब नहीं होता है बैंक बस आपको 1 लाख रूपये ही देगा। बाकि के पैसे आपके डूब जाएंगे।
लेकिन अगर आपके बैंक खाते में 1 लाख रूपये से कम पैसे तो फिर आपको पूरे मिलेंगे। यानि अगर आपके बैंक में 50 हजार रूपये है तो आपको पूरे 50 हजार रूपये ही मिलेंगे। इसीलिए ही मैंने आपको कहा था की सेविंग अकाउंट में ज्यादा पैसे ना रखे।
अगर मैं अपने बचत खाते में 2.5 लाख से ज्यादा पैसे रखूं तो क्या मुझे इनकम टैक्स भरना होगा?
नहीं, इनकम टैक्स आपका इनकम पर लगता है अगर आपकी इनकम सालाना 2.5 लाख रूपये से ज्यादा है तो आपको टैक्स भरना होगा। लेकिन अगर आप अपने खाते में 2.5 लाख रूपये से ज्यादा पैसे रखते है तो आपको किसी भी तरह का कोई भी टैक्स नहीं देना होगा।
क्योंकि हो सकता है की आपने वह पैसे अपनी प्रॉपर्टी को बेच के प्राप्त किया हो या फिर आपने कोई लोन लिया हो। तो ऐसे में उस पैसे पर थोड़ी सरकार आपसे टैक्स लेगी। लेकिन अगर आप एक दम से बहोत ज्यादा पैसा अपने सेविंग अकाउंट में जमा कर देते है तो हो सकता है की बैंक आपसे उसके स्रोत के बारे में पूछे।
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा बचत खाता (Saving Account क्या होता है?) पर दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। अगर फिर भी आपका बचत खाते से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है।
यह भी पढ़े
क्या बैंक में पैसा सुरक्षित है
भारत में कितने राष्ट्रीयकृत बैंक है
सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं
सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है
करंट अकाउंट क्या होता है? इसके फायदे और नुक्सान क्या होते है?
My new Account opening