आरबीएल बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे।

क्या आप भी जानना चाहते है की आरबीएल बैंक में मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करते है तो आप बिल्कुल ठीक जगह पर आए है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अच्छी तरह समझ जाएंगे की कैसे आरबीएल बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे।

इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाय स्टेप बताया जाएगा की कैसे आरबीएल बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे। तो अगर आप भी यह जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़े।

आरबीएल बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे।

आरबीएल बैंक में मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में प्ले स्टोर से RBL Bank MoBank Mobile Banking ऐप को इनस्टॉल करना है। इसके बाद आपको इसे खोलना है।

अब आपके सामने दो ऑप्शन आएँगे। आपको दूसरे ऑप्शन Register & Create mPIN पर क्लिक करना है।

rbl mobile banking registration

अगर आप आरबीएल बैंक में नया अकाउंट खोलना है तो आपको Open Digital Savings Account पर क्लिक करना है। अगर आप आरबीएल बैंक अकाउंट ओपनिंग की प्रक्रिया को जानना तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते है।

इसके बाद आपके सामने mPIN रजिस्ट्रेशन का पेज खुल जाएगा। अब आपके सामने 3 ऑप्शन आएँगे। Internet Banking, Debit Card और CIF & PAN, अगर आपने आरबीएल की नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तो आप Internet Banking के ऑप्शन को चुन सकते है।

अगर आपके पास आरबीएल बैंक का डेबिट कार्ड है तो आपको दूसरे ऑप्शन को चुन सकते है और अगर आपके पास कुछ भी नहीं है तो आपको CIF & PAN के ऑप्शन को चुनना है।

cif & pan

आज मैं आपको सबसे सरल तरीका CIF & PAN से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बताने जा रहा हूँ। तो इसके लिए आपको तीसरे ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब आपको सबसे ऊपर अपनी कस्टमर आईडी डालनी है। यह कस्टमर आईडी आपको आपकी पासबुक पर मिल जाएगी। इसके बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालना है और फिर continue पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आरबीएल बैंक की तरफ से एक ओटीपी आएगा। आपको ओटीपी डालकर verify पर क्लिक करना है।

otp for rbl mobile banking registration

अब आपको 6 डिजिट की अपनी mPIN बनानी है। इस mPIN से आप आरबीएल के इस मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉगिन कर सकते है।

create 6 digit mpin

अब आप देख सकते है की आपकी mPIN सफलतापूर्वक बन चुकी है। अब आप इस ऐप में अपनी mPIN डालकर लॉगिन कर सकते है। आप चाहे तो आप इस ऐप में फिंगरप्रिंट भी लगा सकते है जिससे आपको लॉगिन करने में बार बार mPIN न डालना पड़े।

your mPIN has been successfully created

मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा। और अब आप समझ गए होंगे की कैसे आरबीएल बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे। अगर अब भी आपको आरबीएल मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने में कोई दिक्कत आ रही हो तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है।

यह भी पढ़े

RBL Bank Full Form क्या होती है

आरबीएल बैंक में डिजिटल सेविंग्स अकाउंट खोले

आरबीएल बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर

आरबीएल बैंक कस्टमर केयर नंबर

आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई करें

आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर

Authored By Prabhat Sharma
Howdy Guys, I am Prabhat, A full time blogger. I am the founder of the Bank Madad.com. I love to share articles about Banking & Finance on the Internet.

Leave a Comment