क्या आप भी आरबीएल बैंक में डिजिटल सेविंग अकाउंट खोलना चाहते है तो आप बिलकुल ठीक जगह पर आए है। इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा की 3 STEP में RBL Bank Digital Savings Account कैसे खोलते है? तो इस पूरी प्रक्रिया को जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
आरबीएल बैंक एक प्राइवेट सेक्टर बैंक है जिसकी देश भर में कई शाखाएं और एटीएम है। अगर आप आरबीएल बैंक के बार में विस्तार से जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पढ़े।
RBL Bank Full Form क्या होती है?
Open Digital Savings Accounts in 5 minutes
RBL Bank में Digital Savings Account कैसे खोले?
सबसे पहले आपको आरबीएल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके लिए आपको अपने ब्राउज़र में RBL Bank लिखकर सर्च करना है। इसके बाद Open A Savings Account पर क्लिक करना है।
इसके बाद आरबीएल बैंक का digital savings account खोलने के लिए एक नया पेज खुल जाएगा। आप निचे दिए लिंक पर क्लिक करके भी आरबीएल बैंक के अकाउंट ओपेनिंग पेज पर जा सकते है।
अब सबसे पहले आपको OPEN NOW पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक पॉप अप आएगा। इसमें सबसे पहले आपको अपना पूरा नाम लिखना है इसके बाद ईमेल आईडी डालनी है और फिर अपना मोबाइल नंबर डालना है। इसके बाद निचे टिक करके Get Started पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके मोबाइल फ़ोन को वेरीफाई करने के लिए आपके मोबाइल फ़ोन पर 6 digit का एक ओटीपी आएगा। आपको यहाँ वह ओटीपी डालना है और फिर Proceed पर क्लिक करना है।
STEP 1 – AADHAAR & PAN
अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। इसमें आपको Aadhaar card और Pan number डालना है और फिर proceed पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके आधार कार्ड को वेरीफाई करने के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। यह मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। तभी आपके पास ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद proceed पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके आधार कार्ड की डिटेल्स जैसे आपका नाम, पता, डेट ऑफ़ बर्थ, फोटो आदि आपके सामने आ जाएंगे। अब आपको निचे दो ऑप्शन मिलेंगे। अगर आपका communication address और permanent address एक ही तो आपको निचे टिक करना है और अगर आपका communication address और permanent address अलग अलग है तो फिर आपको इस ऑप्शन को untick करके अपना communication address डालना है। इसके बाद save and continue पर क्लिक करना है।
STEP 2 – CHOOSE A VARIANT
इसके बाद यहाँ PRIME DIGITAL SAVINGS ACCOUNT के फीचर्स आ जाएंगे। जैसे:-
- Minimum monthly average balance 5000
- Titanium First Debit Card
- Free fund transfer via UPI and NEFT
- ZERO Balance requirement-Just do a SIP or RD of 2000 or more
इस अकाउंट में आपको 5000 रुपए maintain करने होंगे। अगर आप एक जीरो बैलेंस अकाउंट चाहते है तो आप दो हजार रूपये की आरडी करवा सकते है। इसके साथ इसमें आपको टाइटेनियम फर्स्ट डेबिट कार्ड मिलेगा। इसके साथ इसमें आपको NEFT और UPI फण्ड ट्रांसफर की सुविधा फ्री मिलेगी।
इसमें आपको कुछ नहीं करना है बस इसे proceed कर देना है।
STEP 3 – PERSONAL DETAILS
प्रोसीड पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक बड़ा सा फॉर्म आ जाएगा। अब इसमें आपको अपनी personal details डालनी है। आपका नाम यहाँ अपने आप आ जाता है जिसे इसने आधार कार्ड से लिया है। सबसे पहले आपको अपने अपने पिता का नाम लिखना है और फिर अपनी माता का नाम लिखना है। इसके बाद आपको अपना Marital Status डालना है।
इसके बाद Employment Type में आपको अपना रोजगार के प्रकार बताना है की आप स्टूडेंट है, नौकरी करते है या फिर अपना खुद का काम है तो आप जो भी है उसे यहाँ पर सेलेक्ट करना है। इसके बाद Occupation Type में व्यवसाय के प्रकार बताना है। आपका जो भी पेशा है उसे आपको यहाँ बताना है जैसे आप डॉक्टर है वकील है या इंजीनियर है।
Source of Income में आपको अपनी आय का स्रोत बताना है Gross Annual Income में सकल वार्षिक आय बतानी है। इसके बाद CKYC का एक ऑप्शन आ रहा है यह वैकल्पिक है। इसे आपको छोड़ देना है।
इसके बाद निचे आपके एड्रेस के अनुसार आपकी ब्रांच आ रही है। Change पर क्लिक करके आप इसे बदल भी सकते है। इसके बाद अगर आप नॉमिनी को add करना चाहते है तो आप Yes पर टिक करके नॉमिनी को ऐड भी कर सकते है। इसके बाद निचे तीनो ऑप्शन पर टिक करके Save and Continue पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। जिसमे आपको अपना डेबिट कार्ड को सेलेक्ट करना है। इसमें आपको दो ऑप्शन मिलते है। International और Domestic
आप जिस भी डेबिट कार्ड को लेना चाहते है। आपको उस पर टिक करना है। मैं आपको सलाह दूंगा की आप इंटरनेशनल डेबिट कार्ड ही सेलेक्ट करे।
इसके बाद निचे लिखा है। Do you wish to apply for RBL Bank’s credit card? अगर आप आरबीएल बैंक का क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो आप Yes पर क्लिक कर सकते है। नहीं तो इसे No पर ही रहने दे। इसके बाद save and continue पर क्लिक करे।
जैसे ही आप सेव एंड कंटिन्यू पर क्लिक करते है आपकी एप्लीकेशन की सारी डिटेल्स यहाँ आ जाएगी। जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और पर्सनल डिटेल्स आदि। आपको बस इसे एक बार चेक करना है और term & condition पर टिक करना है और फिर confirm & continue पर क्लिक करना है।
इसके बाद अंतिम बार आपके मोबाइल फ़ोन में एक ओटीपी आएगा। आपको यहाँ ओटीपी डालना है और फिर proceed पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपका RBL Bank Digital Savings Account खुल जाएगा। आप निचे इमेज में भी देख सकते है।
अकाउंट खुलने के तुरंत बाद आपको आपका Account Number, Customer ID, और IFSC Code मिल जाएगा। सुरक्षा के उद्देश्य से मैंने इसे छुपा रखा है। आप निचे इमेज में देख सकते है।
RBL Bank Digital Savings Account FAQs
क्या यह एक जीरो बैलेंस अकाउंट है?
नहीं, यह जीरो बैलेंस अकाउंट नहीं है?
मुझे खाते में कितनी न्यूनतम शेष राशि रखनी होगी?
इस खाते की सभी सुविधा का लाभ बिना किसी जुर्माने के उठाने के लिए आपको इसमें 5000 रुपए हमेशा बनाएं रखने होंगे।
क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे मैं इस अकाउंट को जीरो बैलेंस अकाउंट की तरह इस्तेमाल कर सकूं?
जी हाँ, अगर आप अपने खाते में कोई भी न्यूनतम शेष राशि रखना नहीं चाहते है तो आप SIP या RD में 2000 रुपए निवेश कर सकते है। इसके बाद आपको इस खाते में न्यूनतम शेष राशि रखने की कोई जरुरत नहीं होगी। और ना ही आपके खाते में किसी भी प्रकार का कोई जुर्माना जोड़ा जाएगा।
खाता खुलने के तुरंत बाद क्या मैं इसे इस्तेमाल कर सकता हूँ?
हाँ, खाता खुलने के तुरंत बाद आप इसे इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको आरबीएल बैंक की वेबसाइट पर जाकर इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। और फिर आप फण्ड ट्रांसफर, बिल पेमेंट जैसे कामो को कर सकते है।
आरबीएल बैंक के इस खाते में क्या कोई प्रतिबन्ध भी है?
आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार आधार ओटीपी के साथ खोले गए खाते में 1 लाख के भीतर ही राशि होने चाहिए और एक वित्तीय वर्ष में 2 लाख से कम राशि होनी चाहिए?
मेरी वेलकम किट में क्या क्या होगा?
आरबीएल बैंक डिजिटल सेविंग अकाउंट की किट में आपको एक वेलकम लेटर, डेबिट कार्ड, BCSBI कोड कॉपी और पासबुक होगी।
क्या आरबीएल बैंक के डिजिटल सेविंग अकाउंट में मुझे चेक बुक भी मिलेगी?
नहीं, rbl bank digital savings account के साथ आपको चेक बुक नहीं मिलेगी लेकिन एक बार जैसे ही आप व्यक्तिगत वेरिफिकेशन को पूरा कर लेते है तो आरबीएल बैंक की तरफ से खुद ब खुद आपको चेक बुक जारी कर दी जाएगी।
मैं अपने डेबिट कार्ड के लिए पिन कैसे बना सकता हूं?
डेबिट कार्ड पिन जेनेरेट करने के लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से निचे दिए फॉर्मेट में 9223366333 इस नंबर पर एक एसएमएस भेजना होगा। PIN space <Last 4 digit of debit card no.> space <customer ID> space <Your PIN of Choice>
यह भी पढ़े
आरबीएल बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे
Ma khata kholana chatu hu
Article padkar aap khud account khol sktea hai