पीएनबी एमपासबुक ऐप में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

क्या आप पंजाब नेशनल बैंक के mPassbook ऐप में रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आप बिल्कुल ठीक जगह पर आए है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अच्छी तरह समझ जाएंगे की पीएनबी एमपासबुक ऐप में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाय स्टेप बताया जाएगा की पीएनबी एमपासबुक ऐप में रजिस्ट्रेशन कैसे करें? इसके साथ इस ऐप में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको किन किन चीज़ो की आवश्यकता होगी। और इसके बाद आपको कुछ निरंतर पूछे जाने वाले सवाल भी मिलेंगे। जिससे इस ऐप को लेकर आपके सभी संदेह दूर हो जाएंगे।

पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए समय समय पर नई नई योजना शुरू करता रहता है जिससे उसके ग्राहकों को फायदा मिल सके। कभी पीएनबी किसी मोबाइल बैंकिंग ऐप को लॉन्च करता है तो कभी नेट बैंकिंग में कुछ नया फीचर जोड़ देता है।

आज सभी बैंक के ग्राहक समय समय पर अपनी स्टेटमेंट देखना चाहते है जिससे वह अपने अकाउंट में हुई लेनदेन पर नज़र रख सके। वैसे तो स्टेटमेंट देखने के कई तरीके होते है लेकिन आज सबसे ज्यादा मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल होता है।

इसी बात को ध्यान में रखने हुए पंजाब नेशनल बैंक ने कुछ समय पहले एक ऐप लॉन्च किया था जिसका नाम है PNB mPassbook

इस ऐप को खासतौर से मोबाइल से पिछली लेनदेन का विवरण देखने के लिए बनाया गया है। वैसे यह काम आप PNB ONE ऐप से भी कर सकते है लेकिन इस ऐप में आपको ई-स्टेटमेंट देखने के लिए और कई फीचर मिलेंगे जो आपको पीएनबी वन ऐप में नहीं मिलेगा।

इस ऐप के द्वारा आप 90 दिनों की स्टेटमेनेट देख सकते है और उसे डाउनलोड भी कर सकते है या फिर उसे अपनी ईमेल में प्राप्त कर सकते है। अगर आपको नहीं पता है की mPassbook ऐप से स्टेटमेंट कैसे देखे तो आप हमारे पिछले आर्टिकल को पढ़ सकते है। पीएनबी मिनी स्टेटमेंट नंबर

चलिए फिर स्टेप बाय स्टेप देखते है की पीएनबी एमपासबुक ऐप में रजिस्ट्रेशन कैसे करें।

PNB mPassbook ऐप में रजिस्ट्रेशन के लिए किन किन चीजों की आवश्यकता है?

PNB mPassbook ऐप में रजिस्ट्रेशन के लिए आपको निम्नलिखित चीज़ो की आवश्यकता है:-

  • एक एंड्राइड फ़ोन जिसमें 5.1 या इससे अधिक एंड्राइड ओएस होना चाहिए।
  • तेज़ इंटरनेट कनेक्शन चाहे वह डाटा हो या वाईफाई।
  • आपका मोबाइल नंबर आपके पीएनबी बैंक अकाउंट के साथ लिंक होना चाहिए।
  • 9 अंको की ग्राहक आईडी जो आपको पासबुक में मिल जाएगी।

पीएनबी एमपासबुक ऐप में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

PNB mPassbook ऐप में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको निचे दिए निम्नलिखित चरणों का अनुकरण करना है।

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से PNB mPassbook ऐप को इनस्टॉल करना है।
  • इसके बाद आपको mPassbook ऐप को खोलना है और फिर पूछी गई permission को allow करना है।
  • अब आपको English/हिंदी में से अपनी भाषा को चुनना है।
select language for pnb mpassbook registration
  • इसके बाद आपको अपनीं कस्टमर आईडी डालनी है और निचे टर्म एंड कंडशन के बॉक्स पर टिक करना है। इसके बाद आपको proceed पर क्लिक करना है।
enter customer id for pnb mpassbook registration
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से एक ओटीपी आएगा। आपको यहाँ पर ओटीपी डालना है और फिर proceed पर क्लिक करना है।

इस आर्टिकल से पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करें

enter otp for pnb mpassbook registration
  • अब आपको PNB mPassbook ऐप में लॉगिन करने के लिए अपनी mpin बनानी है और फिर निचे कन्फर्म mpin पर दुबारा mpin डालकर set mpin पर क्लिक करना है।
set mpin for pnb mpassbook registration
  • इसके बाद PNB mPassbook ऐप में आपकी सफलतापूर्वक mpin बन जाएगी।

अब आप इस mpin को अपने PNB mPassbook ऐप में डालकर लॉगिन कर सकते है।

FAQs

पीएनबी एमपासबुक क्या है?

mPassbook एक ऐसा ऐप है जो पीएनबी ग्राहकों को मोबाइल फ़ोन में उनकी पिछली लेनदेन का विस्तृत विवरण (Detailed statement) देखने में मदद करता है। इससे ग्राहक अपनी मिनी स्टेटमेंट भी देख सकते है।

एमपासबुक का उपयोग कौन कर सकता है?

पंजाब नेशनल बैंक के खुदरा ग्राहक (Retail customer) जिनका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड है वे एमपासबुक का उपयोग कर सकते हैं।

एमपासबुक का उपयोग करने के लिए क्या शुल्क हैं?

mPassbook पीएनबी की तरफ से अपने ग्राहकों को दी गई एक निशुल्क सेवा है। केवल इस ऐप में रजिस्ट्रेशन करते समय आपके मोबाइल से भेजे गए एसएमएस में आपके टेलीकॉम ऑपरेटर के द्वारा कुछ शुल्क लग सकता है।

एमपासबुक में कौन कौन से अकाउंट देख सकते हैं?

सेविंग्स अकाउंट, करंट अकाउंट, ओवरड्राफ्ट और आवर्ती खाते (Recurring account) को mPassbook ऐप में देखा जा सकता है।

क्या मैं एमपासबुक से कोई वित्तीय लेनदेन कर सकता हूं?

नहीं, आप mPassbook से कोई भी वित्तीय लेनदेन जैसे बिल भुगतान, फंड ट्रांसफर आदि नहीं कर सकते है। mPassbook से सिर्फ आप लेनदेन का विवरण देख सकते है।

मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा। और आप समझ गए होंगे की पीएनबी एमपासबुक ऐप में रजिस्ट्रेशन कैसे करें? अगर अब भी आपको पीएनबी एमपासबुक ऐप में रजिस्ट्रेशन करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही हो तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है।

यह भी पढ़े

पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर

पंजाब नेशनल बैंक में खाता कैसे खोलें?

पीएनबी बैंक में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे

पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें

पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड ब्लॉक करे

पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई करे

पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करें

पीएनबी चेक बुक अप्लाई करे

Authored By Prabhat Sharma
Howdy Guys, I am Prabhat, A full time blogger. I am the founder of the Bank Madad.com. I love to share articles about Banking & Finance on the Internet.

Leave a Comment

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े

बैंकिंग और वित्त से जुडी ताज़ा जानकारी अपने मोबाइल में पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े