3 तरीको से पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करें।

क्या आप भी जानना चाहते है की पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें? तो आप बिल्कुल ठीक जगह पर आए है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अच्छी तरह समझ जाएंगे की कैसे पीएनबी एटीएम पिन बनाये।

इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की 3 तरीके से पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें। आप अपनी सुविधानुसार किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते है।

अगर आप पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करना चाहते है तो सबसे पहले आपको पीएनबी की ग्रीन पिन ओटीपी जनरेट करना होगा।

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में मैसेज बॉक्स खोलना है और फिर DCPIN <16 digit Debit Card Number> लिखकर 5607040 या +919264092640 नंबर पर एसएमएस करना है। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का एक ओटीपी आएगा। यह ओटीपी 72 घंटो के लिए ही वैलिड होता है।

अगर आप भारत में घरेलू ग्राहक है तो आपको DCPIN <16 digit Debit Card Number> लिखकर 5607040 या +919264092640 नंबर पर एसएमएस करना है।

अगर आप विदेशों में घरेलू ग्राहक है तो आपको DCPIN <16 digit Debit Card Number> लिखकर +919264092640 नंबर पर एक एसएमएस करना है।

अगर आप अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर वाले ग्राहक है (भारत और विदेश दोनों में) तो आपको DCPIN <16 digit Debit Card Number> लिखकर +919264092640 पर एसएमएस करना है।

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का एक ओटीपी आएगा। यह ओटीपी आपको पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करते समय डालना है।

नेट बैंकिंग से पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करें।

सबसे पहले आपको पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपको Debit Cards पर अपना कर्सर लेकर जाना है और फिर आपको Generate Debit Card PIN पर क्लिक करना है।

pnb generate debit card pin

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। अब आपको Generate Debit Card PIN पर क्लिक करना है।

generate debit card pin

इसके बाद आपके सामने पंजाब नेशनल बैंक की नेट बैंकिंग का लॉगिन पेज खुल जाएगा। आपको यहाँ पर लॉगिन नहीं करना है लेकिन निचे दिए Generate Debit Card PIN के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

punjab national bank generate debit card pin

click here

अब आपके सामने Set Debit Card Pin का पेज खुल जाएगा। अब आपको अपना अकाउंट नंबर डालना है और फिर submit पर क्लिक करना है।

set debit card pin

इसके बाद पीएनबी बैंक की तरफ से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको यहाँ पर ओटीपी डालना है और फिर continue पर क्लिक करना है।

enter otp for pnb generate debit card pin

इसके बाद User Authentication का पेज खुल जाएगा। अब आपको अपने डेबिट कार्ड की डिटेल डालनी है। सबसे पहले आपको अपना डेबिट कार्ड नंबर डालना है। इसके बाद 6 डिजिट का Green PIN OTP डालना है और फिर निचे कैप्चा भरकर submit पर क्लिक करना है।

enter debit card details for generate debit card pin

Note: इस ग्रीन पिन ओटीपी के लिए आपको अपने मोबाइल से एक मैसेज भेजना है वह प्रक्रिया मैंने आर्टिकल में ऊपर बताई हुई है।

इसके बाद Set/Reset Debit Card PIN का पेज खुल जाएगा। अब आपको 4 डिजिट का पीएनबी एटीएम पिन बनाना है और फिर submit पर क्लिक करना है।

set pnb debit card pin

इसके बाद आपके सामने Your Debit Card PIN has been set का मैसेज आ जाएगा। अब आपकी पीएनबी एटीएम पिन जनरेट हो चुकी है। अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।

pnb debit card pin generated

मोबाइल बैंकिंग से पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करें।

पंजाब नेशनल बैंक की मोबाइल बैंकिंग से भी आप पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से पीएनबी की PNB ONE ऐप को इनस्टॉल करना है। इसके बाद आपको इसमें रजिस्ट्रेशन करना है। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको इसे ओपन करना है।

इस आर्टिकल से पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें

इसके बाद आपको डैशबोर्ड में Debit Card का एक ऑप्शन दिखेगा। आपको इस पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको स्क्रॉल करके निचे आना है और फिर Generate Green Pin पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको अपना अकाउंट नंबर डालना है और फिर continue पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको अपने डेबिट कार्ड की डिटेल डालनी है। सबसे पहले आपको अपना 16 डिजिट का डेबिट कार्ड नंबर डालना है और फिर उसकी एक्सपायरी डेट डालनी है। इसके बाद 6 डिजिट का ओटीपी डालकर आपको continue पर क्लिक करना है।

यह ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर कैसे आएगा। वह प्रक्रिया मैंने आपको ऊपर बताई हुई है।

इसके बाद आपको अपना 4 डिजिट का पिन बनाना है और फिर submit पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपका पीएनबी का एटीएम पिन सफलतापूर्वक बन जाएगा।

एटीएम से पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करें।

अगर आप पीएनबी की नेट बैंकिंग और मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करते है तो आप एटीएम से भी पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कर सकते है। इसके लिए आपके पास पीएनबी बैंक का एटीएम कार्ड होना चाहिए। पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई करे

इसके अलावा आपका मोबाइल नंबर भी आपके अकाउंट के साथ लिंक होना चाहिए। पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करें

  1. सबसे पहले आपको पीएनबी के एटीएम मशीन में जाना है।
  2. इसके बाद आपको अपना पीएनबी एटीएम कार्ड मशीन में डालना है।
  3. इसके बाद आपको अपनी भाषा को चुनना है।
  4. इसके बाद आपको CREATE/CHANGE PIN (GPIN) पर क्लिक करना है।
  5. इसके बाद आपको OTP Generation पर क्लिक करना है।
  6. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। अब आपको अपना कार्ड एटीएम मशीन से निकाल लेना है।
  7. इसके बाद आपको दुबारा अपने पीएनबी एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में लगाना है और अपनी भाषा चुनना है।
  8. इसके बाद आपको फिर से CREATE/CHANGE PIN (GPIN) पर क्लिक करना है।
  9. इसके बाद आपको OTP Validation पर क्लिक करना है।
  10. इसके बाद आपको 6 डिजिट का ओटीपी डालना है जो आपके मोबाइल पर आया है और फिर Proceed पर क्लिक करना है।
  11. इसके बाद आपको 4 डिजिट का अपना पीएनबी एटीएम पिन बनाना है और Press Here पर क्लिक करना है।
  12. इसके बाद आपको दुबारा अपना पिन डालना है और फिर Press Here पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपका पीएनबी एटीएम पिन जनरेट हो जाएगा। और आपको PIN Changed Successfully का मैसेज दिखेगा। अब आप अपना पीएनबी एटीएम कार्ड निकाल सकते है।

FAQs

मुझे पीएनबी ग्रीन पिन का उपयोग कब करना चाहिए?

पीएनबी एटीएम कार्ड पिन जनरेट करते समय आपको पीएनबी ग्रीन पिन डालना होता है।

मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा। और आप समझ गए होंगे की पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें? अगर अब भी आपको पीएनबी एटीएम पिन बनाने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत आ रही हो तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है।

यह भी पढ़े

पंजाब नेशनल बैंक में खाता कैसे खोलें

पीएनबी मिनी स्टेटमेंट नंबर

पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर

पीएनबी चेक बुक ऑनलाइन अप्लाई करे

पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड ब्लॉक करे

पीएनबी एमपासबुक ऐप में रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Authored By Prabhat Sharma
Howdy Guys, I am Prabhat, A full time blogger. I am the founder of the Bank Madad.com. I love to share articles about Banking & Finance on the Internet.

Leave a Comment

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े

बैंकिंग और वित्त से जुडी ताज़ा जानकारी अपने मोबाइल में पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े