3 तरीको से पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई करे।

क्या आप भी पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई करना चाहते है तो आप बिलकुल ठीक जगह पर आए है। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की कैसे पीएनबी एटीएम कार्ड अप्लाई करे।

इस आर्टिकल में मैं आपको 3 तरीके बताऊंगा जिनका इस्तेमाल करके आप पीएनबी एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते है। आपको जो भी तरीके ठीक लगे आप उसका इस्तेमाल कर सकते है।

पंजाब नेशनल बैंक खाता खोलना है

एसएमएस से पीएनबी एटीएम कार्ड अप्लाई करे।

अगर आपका मोबाइल नंबर पीएनबी बैंक में रजिस्टर्ड है तो आप एसएमएस से अपना पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते है लेकिन इसके लिए आपके मोबाइल नंबर में बैलेंस होना चाहिए। तभी एसएमएस जाएगा। यह टोल फ्री नंबर नहीं है।

इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से DEBCARD<SPACE>16 DIGIT A/C NUMBER लिखकर 5607040 नंबर पर एक एसएमएस भेजना है।

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पुष्टिकरण का एक मैसेज आएगा। जिसमें आपको बताया जाएगा। की आपका सफलतापूर्वक पीएनबी डेबिट कार्ड अप्लाई हो चुका है।

sms se pnb atm card apply kare

मोबाइल बैंकिंग से पीएनबी एटीएम कार्ड अप्लाई करे।

मोबाइल बैंकिंग भी एक आसान और बेहतरीन तरीका है पीएनबी एटीएम कार्ड अप्लाई करने का। पंजाब नेशनल बैंक की PNB ONE ऐप का इस्तेमाल करके आप पीएनबी की सभी मोबाइल बैंकिंग सुविधा का उपयोग कर सकते है। इसके लिए आपको इस ऐप में रजिस्ट्रेशन करना है।

इस आर्टिकल से पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें

अगर आपने पहले से ही रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तो आपको अपने अकाउंट में लॉगिन करना है। लॉगिन होने के बाद आपको अपने डैशबोर्ड में Debit Card का एक ऑप्शन दिख रहा होगा। आपको इस पर क्लिक करना है।

click debit card for pnb atm card apply

इसके बाद आपको सबसे पहले ऑप्शन Apply for new debit card पर क्लिक करना है।

Apply for new debit card

इसके बाद आपको अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करना है। इसके बाद name of card में आपको वह नाम लिखना है जो आप डेबिट कार्ड पर प्रिंट करवाना चाहते है। इसके बाद आपको continue पर क्लिक करना है।

new pnb debit card apply

इसके बाद आपको अपना पीएनबी ट्रांज़ैक्शन पासवर्ड डालना है और फिर confirm पर क्लिक करना है।

confirm your request for pnb atm apply

इसके बाद आपके सामने success का मैसेज आ जाएगा। और आपका सफलतापूर्वक पीएनबी डेबिट कार्ड अप्लाई हो जाएगा। यह डेबिट कार्ड आपकी होम ब्रांच में डिलीवर होगा। जिसे आपको ब्रांच जाकर लेना होगा।

success pnb atm card apply online

ब्रांच से पीएनबी एटीएम कार्ड अप्लाई करे।

अगर आप इन सब आधुनिक तरीको का इस्तेमाल करना नहीं चाहते है तो आप पुराने तरीके का इस्तेमाल कर सकते है। इसके तरीके में आपको अपनी ब्रांच जाना होगा। लेकिन अगर आप घर बैठे पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई करना चाहते है तो आप ऊपर दिए तरीके का इस्तेमाल कर सकते है।

ब्रांच से पीएनबी एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी होम ब्रांच में जाना है। इसके बाद बैंक प्रतिनिधि से एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए कहना है बैंक प्रतिनिधि आपको एक फॉर्म देगा। जिसे आपको भरकर बैंक में सबमिट कर देना है।

अगर आप ऑनलाइन इस फॉर्म को डाउनलोड करना चाहते है तो आप निचे दिए लिंक पर क्लिक करके पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई करने के फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है और फिर उसका प्रिंट निकाल कर और उसे भरकर अपनी ब्रांच में सबमिट कर सकते है।

PNB ATM Card Apply form Download

इसके बाद आपका एटीएम कार्ड सफलतापूर्वक अप्लाई हो जाएगा। और आपकी होम ब्रांच में डिलीवर हो जाएगा। आपको अपनी ब्रांच जाकर अपना एटीएम कार्ड लेना होगा।

मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा। और आप समझ गए होंगे की कैसे पीएनबी एटीएम कार्ड अप्लाई करे। अगर अब भी आपको पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई करने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत आ रही हो तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है।

यह भी पढ़े

पीएनबी मिनी स्टेटमेंट नंबर

पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर

पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करें

पीएनबी चेक बुक अप्लाई करे

पीएनबी बैंक में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे

पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करें

पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड ब्लॉक करे

पीएनबी एमपासबुक ऐप में रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Authored By Prabhat Sharma
Howdy Guys, I am Prabhat, A full time blogger. I am the founder of the Bank Madad.com. I love to share articles about Banking & Finance on the Internet.

16 thoughts on “3 तरीको से पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई करे।”

  1. Village lalpur Post office sugma PS sulkhuaa anchal banmaithari anumandaly simri bakhtiyarpur district saharsa State Bihar pin code 852129

    Reply
  2. मैं ऑनलाइन पेमेंट और एटीएम मशीन से रूपये निकलने के लिए एटीएम कार्ड लेरा हुं कौन सा कार्ड ले लूं

    Reply
    • अगर आपको एटीएम से पैसे निकालने के लिए ऑनलाइन पेमेंट के लिए कार्ड लेना है तो आप master और visa कोई भी कार्ड ले सकते है

      Reply

Leave a Comment