क्या आप भी पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई करना चाहते है तो आप बिलकुल ठीक जगह पर आए है। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की कैसे पीएनबी एटीएम कार्ड अप्लाई करे।
इस आर्टिकल में मैं आपको 3 तरीके बताऊंगा जिनका इस्तेमाल करके आप पीएनबी एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते है। आपको जो भी तरीके ठीक लगे आप उसका इस्तेमाल कर सकते है।
पंजाब नेशनल बैंक खाता खोलना है
एसएमएस से पीएनबी एटीएम कार्ड अप्लाई करे।
अगर आपका मोबाइल नंबर पीएनबी बैंक में रजिस्टर्ड है तो आप एसएमएस से अपना पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते है लेकिन इसके लिए आपके मोबाइल नंबर में बैलेंस होना चाहिए। तभी एसएमएस जाएगा। यह टोल फ्री नंबर नहीं है।
इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से DEBCARD<SPACE>16 DIGIT A/C NUMBER लिखकर 5607040 नंबर पर एक एसएमएस भेजना है।
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पुष्टिकरण का एक मैसेज आएगा। जिसमें आपको बताया जाएगा। की आपका सफलतापूर्वक पीएनबी डेबिट कार्ड अप्लाई हो चुका है।
मोबाइल बैंकिंग से पीएनबी एटीएम कार्ड अप्लाई करे।
मोबाइल बैंकिंग भी एक आसान और बेहतरीन तरीका है पीएनबी एटीएम कार्ड अप्लाई करने का। पंजाब नेशनल बैंक की PNB ONE ऐप का इस्तेमाल करके आप पीएनबी की सभी मोबाइल बैंकिंग सुविधा का उपयोग कर सकते है। इसके लिए आपको इस ऐप में रजिस्ट्रेशन करना है।
इस आर्टिकल से पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें
अगर आपने पहले से ही रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तो आपको अपने अकाउंट में लॉगिन करना है। लॉगिन होने के बाद आपको अपने डैशबोर्ड में Debit Card का एक ऑप्शन दिख रहा होगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको सबसे पहले ऑप्शन Apply for new debit card पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करना है। इसके बाद name of card में आपको वह नाम लिखना है जो आप डेबिट कार्ड पर प्रिंट करवाना चाहते है। इसके बाद आपको continue पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको अपना पीएनबी ट्रांज़ैक्शन पासवर्ड डालना है और फिर confirm पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने success का मैसेज आ जाएगा। और आपका सफलतापूर्वक पीएनबी डेबिट कार्ड अप्लाई हो जाएगा। यह डेबिट कार्ड आपकी होम ब्रांच में डिलीवर होगा। जिसे आपको ब्रांच जाकर लेना होगा।
ब्रांच से पीएनबी एटीएम कार्ड अप्लाई करे।
अगर आप इन सब आधुनिक तरीको का इस्तेमाल करना नहीं चाहते है तो आप पुराने तरीके का इस्तेमाल कर सकते है। इसके तरीके में आपको अपनी ब्रांच जाना होगा। लेकिन अगर आप घर बैठे पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई करना चाहते है तो आप ऊपर दिए तरीके का इस्तेमाल कर सकते है।
ब्रांच से पीएनबी एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी होम ब्रांच में जाना है। इसके बाद बैंक प्रतिनिधि से एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए कहना है बैंक प्रतिनिधि आपको एक फॉर्म देगा। जिसे आपको भरकर बैंक में सबमिट कर देना है।
अगर आप ऑनलाइन इस फॉर्म को डाउनलोड करना चाहते है तो आप निचे दिए लिंक पर क्लिक करके पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई करने के फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है और फिर उसका प्रिंट निकाल कर और उसे भरकर अपनी ब्रांच में सबमिट कर सकते है।
PNB ATM Card Apply form Download
इसके बाद आपका एटीएम कार्ड सफलतापूर्वक अप्लाई हो जाएगा। और आपकी होम ब्रांच में डिलीवर हो जाएगा। आपको अपनी ब्रांच जाकर अपना एटीएम कार्ड लेना होगा।
मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा। और आप समझ गए होंगे की कैसे पीएनबी एटीएम कार्ड अप्लाई करे। अगर अब भी आपको पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई करने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत आ रही हो तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है।
यह भी पढ़े
पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर
पीएनबी बैंक में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे
पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करें
Village lalpur Post office sugma PS sulkhuaa anchal banmaithari anumandaly simri bakhtiyarpur district saharsa State Bihar pin code 852129
my atm card banwa ao sir my Acount number 22130017003xxxxx
Sir, aap article pad kar khuda apply kar skte hai.
SMS se apply Kiya tha abhi 22 day ho gya milla nhi kinta aur time lgata hai
7 din se jyada time nhi lagta hai. kya aapko confirmation ka sms aya tha.
PNB one se card apply karane par kis type ka card hme milega
bhai ismei aapko rupay debit card milega.
Nhi kya sms karna hoga mane sms kiya pa vaild th sms
Sir aap puchna kya chahte hai?
Punjab national Bank ma aarti devi debit card apply
PNB ONE AAP me login Karne ke liye ATM card no Ki jarurt Hai. Vo hamre PaaS Hai hi nahi. ATM card hi to apply Karna hai
Aap PNB ki sms banking ka istemaal kar skte ha ya phir branch jaa skte hai.
मैं ऑनलाइन पेमेंट और एटीएम मशीन से रूपये निकलने के लिए एटीएम कार्ड लेरा हुं कौन सा कार्ड ले लूं
अगर आपको एटीएम से पैसे निकालने के लिए ऑनलाइन पेमेंट के लिए कार्ड लेना है तो आप master और visa कोई भी कार्ड ले सकते है
Mako 1month ho gya abhi tak mare atm card nhi mila h
agar itna jyada time ho gya hai to aap apni branch se sampark kare.