क्या आपको भी पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोलना है तो आप बिलकुल ठीक जगह पर है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी पीएनबी बैंक में सेविंग अकाउंट खोल पाएंगे।
इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की पीएनबी बैंक में अकाउंट खोलने के लिए PNB Account Opening Online फॉर्म कैसे भरते है तथा इस अकाउंट के साथ आपको क्या क्या मिलता है और अकाउंट खुलने के बाद आपको केवाईसी कैसे करानी है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
PNB Account Opening Online
पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप में कोई भी ब्राउज़र खोलना है। इसके बाद सर्च बॉक्स में PNB Account Opening Online लिखकर सर्च करना है।
इसके बाद पीएनबी की ऑफिशल वेबसाइट का PNB Online Account Opening Portal का एक लिंक आ रहा होगा। आपको उस लिंक पर क्लिक करना है।
इसके बाद आप पीएनबी की ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाओगे। इस लिंक click here पर क्लिक करके आप डायरेक्ट इस पेज पर आ सकते है। इसका इंटरफ़ेस कुछ इस तरह का दिखेगा। ऊपर PNB Online Account Opening Portal लिखा आ रहा होगा। और निचे 3 लिंक होंगे।
आपको पहले लिंक पर क्लिक करना है जहाँ Click here to open the Online Savings Account without E-Sign facility (Submission of form) लिखा आ रहा होगा।
इसके बाद Online Saving Account Opening Form आपके सामने आ जाएगा। जिसे अब आपको भरना है।
सबसे पहले आपको अपनी ब्रांच सेलेक्ट करना है। इसके बाद अपनी सिटी को सेलेक्ट करना है। सिटी सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने आपकी सिटी की सारी ब्रांच आ जाएगी। अब आपको अपनी ब्रांच को सेलेक्ट करना है जिस भी ब्रांच में आप अपना अकाउंट खुलवाना चाहते है।
ब्रांच सेलेक्ट करने के बाद आपको अपना अकाउंट टाइप सेलेक्ट करना है। अगर आप इंडिया से है तो आपको Domestic सेलेक्ट करना है और अगर आप इंडिया से बाहर के है तो फिर आपको NRI सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपको कस्टमर नाम में अपना नाम डालना है जो भी आपके दस्तावेजों में आपका नाम है।
इसके बाद आपको कस्टमर मोबाइल नंबर में अपना मोबाइल नंबर डालना है और फिर अपनी कस्टमर ईमेल आईडी में अपनी ईमेल आईडी डालनी है। इसके बाद नीचे दोनों बॉक्स पर टिक करना है और फिर कैप्चा भरना है और फिर submit कर देना है।
सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक TCRN No. आएगा। आपको वह TCRN No. यहाँ भरना है और फाई सबमिट पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। अब आपको अपनी Personal details भरना शुरू करना है। सबसे पहले type of account में आपको अपना अकाउंट सेलेक्ट करना है। आप जिस भी अकाउंट को खुलवाना चाहते है उसे सेलेक्ट करना है। अब क्योंकि मैं यहाँ पर बता रहा हूँ की पीएनबी में सेविंग अकाउंट कैसे खोलते है तो इसलिए मैं यहाँ SAVINGS FUND GENERAL अकाउंट को सेलेक्ट कर लेता हूँ।
इसके बाद customer type में आपको public सेलेक्ट करना है। अगर आप पीएनबी बैंक में काम करते है तो आप staff सेलेक्ट कर सकते है और अगर आप बुजुर्ग है तो आप senior citizen भी सेलेक्ट कर सकते है।
इसके बाद existing customer में आपको no को सेलेक्ट करना है। अगर आपका पीएनबी में पहले से कोई अकाउंट है तो फिर आपको yes पर क्लिक करना है और फिर कस्टमर आईडी डालनी है।
इसके बाद आपको अपना नाम डालना है। ध्यान रहे आपका नाम आधार कार्ड में भी वही होना चाहिए। इसके बाद अपने पिता का नाम लिखना है और फिर अपनी जन्मतिथि लिखनी है और फिर आपको अपना जेंडर सेलेक्ट करना है।
इन सब के बाद आपको अपनी माता का नाम लिखना है और फिर applicants marital status में आपको अपनी वैवाहिक स्थिति बतानी है। इसके बाद आपको अपना धर्म बताना है और फिर category में आप जिस भी वर्ग के है वह आपको यहाँ बताना है।
Occupation में आपको अपना व्यवसाय सेलेक्ट है। इस लिस्ट में जो आपका जो भी काम होगा। उसे सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपको अपनी वार्षिक आय बतानी है। टोटल टर्नओवर को आपको छोड़ देना है।
इसके बाद Pan Number में आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालना है और UID Number में आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है। इसके बाद nationality में आपको इंडिया को सेलेक्ट कर देना है और अगर आप शादी शुदा है तो आपको अपनी पत्नी का नाम बताना है।
इसके बाद आपको Correspondence Address के सेक्शन में आ जाना है और यहाँ आपको अपना वर्तमान पता डालना है। सबसे पहले आपको अपना घर का नंबर डालना है फिर गली नंबर, इसके बाद अपना राज्य डालना है और फिर अपनी सिटी डालनी है। इसके बाद अपना पिन कोड नंबर डालना है। इसके बाद मोबाइल नंबर डालना है और फिर ईमेल आईडी डालनी है।
इसके बाद आपको Permanent Address के सेक्शन में आ जाना है। यहाँ पर आपको अपना स्थायी पता डालना है। अगर आपका वर्तमान पता और स्थायी पता एक ही है तो फिर आपको चेकबॉक्स के सेक्शन में टिक करना है जैसे ही आप इस बॉक्स पर टिक करते है ऊपर दिया कॉरेस्पोंडेंस एड्रेस यहाँ पर अपने आप आ जाएगा। अगर आपका परमानेंट एड्रेस अलग है तो फिर आपको इसमें अपना स्थायी पता डालना है।
इसके बाद आपको Identification details के सेक्शन में आ जाना है और identity proof में आधार कार्ड को सेलेक्ट करना है। इसके बाद आईडी नंबर में आपको अपना आधार नंबर डालना है। इसके बाद आपको आईडी प्रूफ एक्सपाइरी डेट को छोड़ देना है।
इसके बाद आपको एड्रेस प्रूफ को सेलेक्ट करना है। इसमें आप आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट आदि चुन सकते है। इसके बाद आपको इसमें जो आपने एड्रेस प्रूफ के लिए आईडी को चुना है उसका नंबर डालना है। इसके बाद एड्रेस प्रूफ एक्सपाइरी डेट को छोड़ देना है और फिर Save & Proceed पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। अगर आप नाबालिग है तो आपको Minor Details का सेक्शन भरना है। नहीं तो इसे छोड़ देना है।
इसके बाद आपको Nomination details के सेक्शन में आ जाना है और फिर अपने नॉमिनी की डिटेल भरना है। अगर आप अपने अकाउंट में नॉमिनी को ऐड करना नहीं चाहते है तो फिर आपको no पर क्लिक करना है। मैं अपने अकाउंट में नॉमिनी को ऐड करना चाहता हूँ। तो मैंने yes पर क्लिक किया है तो चलिए फिर नॉमिनी की डिटेल भरते है।
सबसे पहले आपको अपने नॉमिनी का नाम लिखना है। इसके बाद आपका नॉमिनी के साथ जो रिश्ता है उसे सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपको नॉमिनी का नाम डालना है। अगर आपका और नॉमिनी का एक ही एड्रेस है तो आपको एक ही एड्रेस डालना है। अगर आपका नॉमिनी नाबालिग है तो फिर आपको Whether Nominee is Minor के बॉक्स पर yes करना है नहीं तो no पर ही रहने देना है।
Nominee Meaning In Hindi: नॉमिनी क्या होता है
इसके बाद आपको Service Required के सेक्शन में आ जाना है। यहाँ पर बैंक द्वारा दी जाने वाली कुछ सर्विस के नाम लिखे है जैसे चेक बुक, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एसएमएस अलर्ट आदि। आप जिस जिस सर्विस को लेना चाहते है उसके आगे आपको टिक करना है।
इसके बाद आपको FATCA के सेक्शन में आ जाना है। अगर आप इंडिया के अलावा और भी किसी देश में टैक्स भरते है तो फिर आपको यहाँ पर yes पर क्लिक करना है, नहीं तो इसे no कर देना है।
अगर आप इंडिया में टैक्स भरते है तो फिर आपको इन ऑप्शन को भरना है। अगर आप टैक्स नहीं भरते है तो फिर आपको इसे ऐसे ही छोड़ देना है। इसके बाद Save & Proceed पर क्लिक करना है।
इसके बाद आप देख सकते है की आपने जो PNB Account Opening Online फॉर्म भरा था वह सफलतापूर्वक सबमिट हो गया है। इसके अलावा आपके मोबाइल फ़ोन पर बैंक की तरफ से एक TRN No. भेज दिया है। अब आपको अपने अकाउंट को एक्टिवेट करने के लिए अपने अकाउंट में केवाईसी करानी है।
केवाईसी कराने के लिए आपको अपनी पीएनबी की ब्रांच में अपना वास्तविक (original) आधार कार्ड और पैन कार्ड साथ में इन दोनों की एक एक फोटोस्टेट और अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो को लेकर जाना है। ब्रांच आपको 7 दिनों के अंदर अंदर जाना है नहीं तो आपकी एप्लीकेशन रद्द कर दी जाएगी।
जैसे ही आपके अकाउंट की केवाईसी पूरी हो जाएगी। तो बैंक की तरफ से आपको एक वेलकम किट मिलेगी। जिसमें आपको चेकबुक, पासबुक और एक रूपए डेबिट कार्ड होगा।
यह भी पढ़े:
पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर
पीएनबी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे
पीएनबी मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे
पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करें
पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें
Mujhe account kholna hai
Aap article padh kar khud account khol skte hai.
Ji Hamara account Punjab National Bank Mein 31/07/ 2021 ko khola gaya hai please ka passbook ATM Abhi Tak Nahin Mila Hai Kitne Din Mein iska passbook ATM mil jaega
Sir one week tak aapke address par pnb welcome kit deliver ho jaegi. Agar one week tak deliver na ho tab aap apni branch se sampark kare.
Khata khulvane ke liye pen kard jaruri h
Nhi,
Mujhe account kholna hai
Ji bilkul upari puri prakriya btai hai aap use dekh skte hai
Mujhe account kholna h
Aap article ko padh skte hai aur swyam apna account khol skte hai.
Sir , pnb me saving account khuolne k liye minimum kitna diposit karna hota hai
Yeh aapki location par depend karta hai. Rural-500/ Semi-Urban-1000/ Urban-2000/ Metropolitan-2000/
Mujhe account kholna hai