Kotak 811 यानी Kotek Mahindra Bank के बारे में तो आपको पता ही होगा। यह बैंक नया जरूर है लेकिन भारत में इसकी अच्छी पकड़ है और इसका रिकॉर्ड भी भारत में अभी तक अच्छा है। अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने की सोच रहे है और आपको नहीं पता है की Kotak Mahindra Bank में Zero Balance Account कैसे खोलते है? तो आप बिलकुल ठीक जगह पर आए है।
इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाये स्टेप बताऊंगा की आप ऑनलाइन अपने मोबाइल फ़ोन से Kotak Mahindra Bank में Zero Balance Account कैसे खोल सकते है? इसके साथ मैं आपको Kotak Mahindra बैंक FAQ’s भी बताऊंगा तो जुड़े रहिये इस आर्टिकल के साथ।
Kotak Zero Balance Account कैसे खोले?
सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल फ़ोन में क्रोम ब्राउज़र खोलना है फिर गूगल पर Kotek Mahindra Bank लिखकर सर्च करना है और कोटक महिंद्रा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
इसके बाद आपको Explore Products पर अपना माउस लेकर जाना है और फिर Savings Account पर क्लिक करना है जैसा आप निचे इमेज में देख सकते है।



इसके बाद आपको यहाँ निचे 811 Digital Bank Account दिखेगा। आपको यहाँ Apply Now पर क्लिक करना है।



सबसे पहले आपको अपना पूरा नाम डालना है फिर उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालना है और फिर अपनी ईमेल आईडी डालनी है। इसके बाद आपको यहाँ दोनों बॉक्स में टिक करना है और फिर open now पर क्लिक करना है।



Open Now पर क्लिक करते है आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। आपको वह OTP यहाँ डालना है और next पर क्लिक करना है।



Next पर क्लिक करते ही आपसे पूछा जाएगा की “क्या आप खाता खोलने के लिए स्वेच्छा से अपने आधार विवरण का उपयोग करने के लिए सहमत हैं?” आपको yes पर क्लिक करना है।



इसके बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालना है और फिर निचे आधार कार्ड नंबर डालना है और next पर क्लिक करना है।



इसके बाद आपको term & condition accept करना है और continue पर क्लिक करना है।



इसके बाद आपके आधार कार्ड को वेरीफाई करने के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक बार और OTP आएगा। यह OTP उस नंबर पर आएगा जो आपके आधार कार्ड से लिंक है। OTP डालने के बाद आपको next पर क्लिक करना है।



इसके बाद यह आपके आधार कार्ड से आपके घर के एड्रेस को निकाल लेगा। अब आपको continue पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको अपना gender, dob और marital status बताना है इसके बाद आपको अपना व्यवसाय चुनना है और फिर अपनी सालाना तनख्वाह बताना है। इसके बाद आपको अपने माता पिता का नाम डालना है और फिर next पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपसे पूछा जाएगा की क्या आप नॉमिनी को ऐड करना चाहते है या नहीं। अगर आप करना चाहते है तो आपको yes पर क्लिक करके अपनी नॉमिनी डिटेल डालनी है और अगर आप बाद में ऐड करना चाहते है तो आप बाद में भी ब्रांच जा कर या इंटरनेट बैंकिंग से भी नॉमिनी को ऐड कर सकते है तो मैं यहाँ नॉमिनी को ऐड कर लेता हूँ।
Nominee क्या होता है? Nominee की जानकारी हिंदी में



इसके बाद आपके सामने आपकी सारी डिटेल आ जाएगी। आपको इसे एक बार अच्छी तरह से चेक करना है की कही कुछ गलती तो नहीं है अगर कुछ भी गलत हो तो आप edit करके उसे ठीक कर सकते है। चेक करने के बाद आपको continue पर क्लिक करना है और फिर declaration को accept करना है और फिर continue पर क्लिक करना है।
Continue पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। और आपसे पूछा जाएगा “where can we meet you” मतलब आपको KYC के लिए कोटक महिंद्रा बैंक के एजेंट से मिलना होगा। आपको यहाँ दो ऑप्शन मिलेंगे। पहले में आप किसी भी कोटक महिंद्रा बैंक की ब्रांच में जाकर kyc करवा सकते है या फिर आपके घर पर बैंक से एक एजेंट आ कर kyc कर देगा। यहाँ मैं दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करके next पर क्लिक करता हूँ।
KYC Full Form क्या होती है? KYC क्या होता है?
इसके बाद आपको 6 digit का मोबाइल बैंकिंग का पिन जनरेट करना है और फिर continue पर क्लिक करना है। continue पर क्लिक करते ही आपके सामने वेलकम मैसेज आ जाएगी की आपका कोटक जीरो बैलेंस अकाउंट खुल चुका है।



इसमें आपको तुरंत अकाउंट नंबर, सीआरएन नंबर, आईएफएससी नंबर और वर्चुअल डेबिट कार्ड भी मिल जाता है।
Kotak Mahindra बैंक FAQ’s
क्या यह एक वास्तविक जीरो बैलेंस अकाउंट है?
जी हाँ, यह एक वास्तविक जीरो बैलेंस अकाउंट है और इसमें आपको न्यूनतम आवश्यक राशि रखने की कोई जरुरत नहीं है।
इसमें किसी प्रकार के कोई Hidden Charge तो नहीं लगेगा?
जी नहीं, इसमें आपको किसी भी प्रकार का कोई छिपा हुआ शुल्क नहीं लगेगा।
क्या इस अकाउंट में मैं मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकता हूँ?
जी हाँ, इस अकाउंट में आप फ्री में मोबाइल बैंकिंग को इस्तेमाल कर सकते है?
क्या इस अकाउंट में मुझे फ्री डेबिट कार्ड मिलेगा?
नहीं, अगर आप डेबिट कार्ड लेना चाहते है तो फिर आपको 199 + GST रुपए देने होंगे। लेकिन इस अकाउंट के साथ आपको वरचुअल डेबिट कार्ड कार्ड मिलेगा। जिससे आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है।
क्या कोटक 811 खाते के साथ मुझे चेकबुक मिलती है?
नहीं, इसमें आपको चेकबुक नहीं मिलती है लेकिन आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके चेकबुक के लिए अप्लाई कर सकते है।
मेरे पास पैन कार्ड नहीं है क्या मैं कोटक 811 खाता खुलवा सकता हूँ?
नहीं, कोटक 811 खाता खुलवाने के लिए आपके पास पैन कार्ड होना आवशयक है बिना पैन कार्ड के आप इस अकाउंट को नहीं खुलवा सकते है।
मेरे पास आधार कार्ड नहीं है क्या मैं कोटक 811 अकाउंट खुलवा सकता हूँ?
जी हाँ, अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप पैन कार्ड से भी 811 Lite अकाउंट खुलवा सकते है।
कोटक 811 अकाउंट खुलवाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 वर्ष या उस अधिक हो वह इस अकाउंट को खुलवा सकता है।
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की Kotak Mahindra बैंक में Zero Balance Account कैसे खोलते है और आपको यह आर्टिकल अच्छा भी लगा होगा। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। ताकि वह भी कोटक महिंद्रा बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सके और अगर आपको कोटक महिंद्रा बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने में कोई भी परेशानी आ रही हो तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है।
यह भी पढ़े
Kotak Mahindra Bank Balance Check Number | Kotak Mahindra Bank Balance Enquiry Number
Zero Balance Account क्या होता है? इसके फायदे और नुक्सान क्या होते है?
सर मेरे को अकाउंट खुलबाना है लेकिन मुझे डेविट कार्ड चेक बुक पास बुक चाहिए हो सके तो क्रेडिट कार्ड भी
Sir, cheque book ke liye aapko apne account ki full kyc karwani hogi. aur credit card ke liye aap baad mei apply kar skte hai.
I opened my zero balance account already but I don’t know how to o feel KYC form. And can u help me for my CRN number bcos I forgot
Send a SMS ‘CRN’ to 9971056767 from your registered mobile number for get CRN Number
Sir meri age 14 year hai
Kya seving ac khulega
Nhi, aapko minor savings account khulwana hoga..