3 तरीको से कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम पिन जेनरेट करें।

क्या आप भी जानना चाहते है की कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम पिन कैसे जेनरेट करें। तो आप बिल्कुल ठीक जगह पर आए है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी अच्छी तरह समझ जाओगे की कैसे कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम पिन जेनरेट करें।

इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाय स्टेप बताया जाएगा की कैसे कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम पिन जेनरेट करें। अगर आप भी कोटक महिंद्रा एटीएम पिन जेनरेट करना चाहते है तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़े।

नेट बैंकिंग से कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम पिन जेनरेट करें।

आप कोटक बैंक की नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम पिन जेनरेट कर सकते है। इसके लिए आपको कोटक बैंक की वेबसाइट पर जाना है और फिर अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन करना है।

अगर आप कोटक की नेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते है और आपने कोटक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो सबसे पहले आपको नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते है। कोटक महिंद्रा बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें

कोटक नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन होने के बाद आपको कुछ इस तरह का डैशबोर्ड दिखेगा। अब आपको Cards पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Debit Card पर क्लिक करना है।

kotak mahindra bank atm pin generation through kotak net banking

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कोटक की तरफ से एक ओटीपी आएगा। आपको ओटीपी डालना है और फिर submit पर क्लिक करना है।

enter otp for kotak mahindra bank atm pin generate

अब आपको Regenerate PIN पर क्लिक करना है।

kotak instant atm pin generation

अगर आपके पास एक से अधिक डेबिट कार्ड तो आपको down arrow से अपना डेबिट कार्ड सेलेक्ट करना है और फिर निचे 6 डिजिट की एटीएम पिन बनानी है। Confirm New Pin में re-enter करने के बाद आपको submit पर क्लिक करना है।

instant kotak atm pin re generation

इसके बाद आपके सामने confirm का डायलॉग बॉक्स आएगा। आपको confirm पर क्लिक करना है।

kotak atm pin generation

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का ओटीपी आएगा। आपको ओटीपी डालना है और फिर next पर क्लिक करना है।

enter otp for kotak atm pin generate

इसके बाद आपकी कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम पिन सफलतापूर्वक जेनरेट हो जाएगी।

kotak debit card pin generated

मोबाइल से कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम पिन जेनरेट करें।

अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक की मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो आप भी कोटक महिंद्रा बैंक के एटीएम की पिन जेनरेट कर सकते है।

अगर आप कोटक बैंक की मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते है तो सबसे पहले आपको Kotak – 811 & Mobile Banking ऐप में रजिस्ट्रेशन करना है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते है। कोटक महिंद्रा बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें

अब आपको Kotak – 811 & Mobile Banking ऐप में mpin डालकर लॉगिन करना है।

इसके बाद आपको Service Request पर क्लिक करना है।

इसके बाद Debit Card / Spendz Card पर क्लिक करना है।

अब आपको Regenerate PIN पर क्लिक करना है।

अब आपको अपना mpin डालना है।

अब आपको अपना न्यू एटीएम पिन बनाना है और confirm new pin में re enter करना है और फिर submit पर क्लिक करना है।

अब आपको confirm पर क्लिक करना है।

अब आपका कोटक एटीएम पिन सफलतापूर्वक बन चुका है।

ऑनलाइन कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम पिन जेनरेट करें।

अगर आप कोटक बैंक की नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते है तो भी आप कोटक बैंक की वेबसाइट से ऑनलाइन अपना एटीएम पिन बना सकते है। इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल फ़ोन में कोई भी ब्राउज़र खोलना है और फिर Kotak Mahindra Bank ATM Pin Generate लिखकर सर्च करना है और फिर कोटक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।

इसके बाद आपके सामने Instant Pin Generation का पेज खुल जाएगा। अब आपको Debit Card / Best Compliments card पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Visa/Rupay ,Master Card और Maestro में से अपने कार्ड टाइप को चुनना है।

kotak instant pin generation for debit card

click here

अब आपको अपना डेबिट कार्ड नंबर डालना है। इसके बाद डेबिट कार्ड की एक्सपायरी डेट डालनी है और फिर सीवीवी नंबर डालना है। इसके बाद आपको अपना नया पिन एंटर करना है और निचे re-enter करना है और फिर confirm पर क्लिक करना है।

kotak bank instant pin generation for debit card

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कोटक बैंक की तरफ से एक ओटीपी आएगा। आपको ओटीपी डालना है और submit पर क्लिक करना है।

अब आपका कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम पिन सफलतापूर्वक जेनरेट हो चुका है।

मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा। और आप समझ गए होंगे की कैसे कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम पिन जेनरेट करें। अगर अब भी आपको कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम पिन जेनरेट करने में कोई भी दिक्कत आ रही हो तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है।

यह भी पढ़े

कोटक महिंद्रा बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट खोलें

कोटक महिंद्रा बैंक बैलेंस चेक नंबर

कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले

कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई करे

कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम कार्ड ब्लॉक करें

कोटक महिंद्रा बैंक की चेक बुक अप्लाई करें

कोटक महिंद्रा बैंक में पता बदलें

Kotak 811 Dream Different Credit Card Apply करे

Authored By Prabhat Sharma
Howdy Guys, I am Prabhat, A full time blogger. I am the founder of the Bank Madad.com. I love to share articles about Banking & Finance on the Internet.

Leave a Comment

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े

बैंकिंग और वित्त से जुडी ताज़ा जानकारी अपने मोबाइल में पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े