2 तरीको से कोटक महिंद्रा बैंक में बेनेफिशरी ऐड करे।

क्या आप कोटक बैंक में बेनेफिशरी ऐड करना चाहते है। अगर हाँ, तो आप बिलकुल ठीक जगह पर आए है। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप कोटक महिंद्रा बैंक में बेनेफिशरी ऐड करे। अगर आप भी जानना चाहते है तो इस आर्टिकल के साथ जुड़े रहे।

इस आर्टिकल में मैं आपको 2 तरीके बताऊंगा जिनसे आप कोटक महिंद्रा बैंक में बेनेफिशरी ऐड कर पाएंगे। आप अपनी सुविधानुसार किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते है।

नेट बैंकिंग से कोटक महिंद्रा बैंक में बेनेफिशरी ऐड करे।

सबसे पहले आपको कोटक महिंद्रा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन करना है। लॉगिन करने के बाद आपका डैशबोर्ड खुल जाएगा।

अगर आपने कोटक बैंक की नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते है। कोटक महिंद्रा बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें

अब आपको Services में Payments/Taxes के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद Payments and Transfer पर क्लिक करना है।

Payments and Transfer

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कोटक बैंक की तरफ से एक ओटीपी आएगा। आपको यहाँ पर ओटीपी डालना है।

otp fo add new beneficiary

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहाँ से आप पेमेंट और रिचार्ज कर सकते है।

अब आपको Beneficiaries के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद Add a new beneficiaries पर क्लिक करना है।

add a new beneficiary

अब आपके सामने Add New Beneficiary का पेज खुल जाएगा। यहाँ पर आपको अपने बेनेफिशरी की डिटेल डालनी है।

सबसे पहले आपको बेनेफिशरी का बैंक सेलेक्ट करना है जैसे ही आप बैंक सेलेक्ट करते है आपके सामने उस बैंक का आईएफएससी कोड अपने आप आ जाएगा। आपको आईएफएससी कोड को अच्छी तरह चेक करना है और गलत होने पर उसे ठीक करना है।

enter details

इसके बाद 2 बार बेनेफिशरी का अकाउंट नंबर डालना है। इसके बाद आपको account type सेलेक्ट करना है और फिर बेनेफिशरी का नाम और निकनेम डालना है।

अगर आप अपने ही किसी दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर करना चाहते है तो फिर आपको Tag as my own account पर टिक करना है। नहीं तो इसे ऐसे ही छोड़ दीजिये। और फिर continue पर क्लिक करे।

इसके बाद आपके सामने आपके बेनेफिशरी की सारी डिटेल जो आपने डाली है आ जाएगी। अब आपको इन्हे एक बार चेक करना है और फिर submit पर क्लिक करना है।

review new beneficiary

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक Activation key जो की एक ओटीपी हो आएगा। अब आपको वह Activation key यहाँ डालनी है और फिर Activate Now पर क्लिक करना है।

new beneficiary added

इसके बाद एक पॉपअप आएगा। जिसमें Beneficiary Activated Successfully लिखा होगा। मतलब आपके कोटक नेट बैंकिंग अकाउंट में बेनेफिशरी सफलतापूर्वक ऐड हो चुका है।

beneficiary activated successfully

अब आप Transfer Now पर क्लिक करके अपने बेनेफिशरी को पैसे भेज सकते है।

मोबाइल बैंकिंग से कोटक महिंद्रा बैंक में बेनेफिशरी ऐड करे।

मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करके भी आप कोटक महिंद्रा बैंक में बेनेफिशरी ऐड कर सकते है।

  • इसके लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन में kotak 811 एप को इनस्टॉल करना है और फिर इस एप में रजिस्ट्रेशन करना है। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको इस एप में mpin डालकर लॉगिन करना है।
  • इसके बाद अब आपको Pay & Transfer के सेक्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपनी mpin डालनी है।
  • अब आपको Add Manage/Beneficiary पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Add पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपने बेनेफिशरी की डिटेल डालनी है। सबसे पहले आपको select bank में बेनेफिशरी का बैंक अकाउंट सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद 2 बार बेनेफिशरी का अकाउंट नंबर डालना है। इसके बाद आपको बेनेफिशरी का निकनेम और फिर पूरा नाम लिखना है और फिर select account type में सेविंग अकाउंट सेलेक्ट करना है।
  • अगर आप अपने ही किसी दूसरे बैंक अकाउंट को ऐड कर रहे है तो आपको Tag as my own account के आगे बॉक्स पर टिक करना है। अन्यथा इसे ऐसे हो छोड़ दे। और फिर submit पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको ओटीपी डालना है।

इसके बाद आपके कोटक बैंक में बेनेफिशरी ऐड हो जाएगा।

कोटक महिंद्रा बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें

जरुरी सूचना:

  • सुरक्षा कारणों की वजह से आप नए बेनेफिशरी को 24 घंटो में 50 हजार रुपए ही ट्रांसफर कर सकते है। यह सीमा सिर्फ 24 घंटे के लिए ही होती है। उसके बाद यह सीमा अपने आप हट जाएगी।
  • आप 1 दिन में 2 बेनेफिशरी को ही अपने अकाउंट में जोड़ सकते है और प्रत्येक बेनेफिशरी को 25 हजार रुपए ट्रांसफर कर सकते है। कुलमिलाकर यह धनराशि 50 हजार रुपए ही होगी। अगर आप एक दिन में 1 से अधिक बेनेफिशरी को ऐड करना चाहते है तो फिर आप अपनी नज़दीकी कोटक ब्रांच में संपर्क करे।

मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की कैसे कोटक महिंद्रा बैंक में बेनेफिशरी ऐड करे। अगर फिर भी आपको कोटक बैंक में बेनेफिशरी ऐड करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप हमें नीचे कमेंट करके अपनी समस्या बता सकते है।

यह भी पढ़े

कोटक महिंद्रा बैंक का बैलेंस चेक करे

कोटक महिंद्रा बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोले

3 तरीको से कोटक महिंद्रा बैंक में पता बदलें

कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले

कोटक महिंद्रा बैंक की चेक बुक अप्लाई करें

5 तरीको से कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम कार्ड ब्लॉक करें

3 तरीको से कोटक महिंद्रा बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई करे

3 तरीको से कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम पिन जेनरेट करें

Kotak 811 Dream Different Credit Card Apply करे

Authored By Prabhat Sharma
Howdy Guys, I am Prabhat, A full time blogger. I am the founder of the Bank Madad.com. I love to share articles about Banking & Finance on the Internet.

Leave a Comment