Kotak 811 Dream Different Credit Card Apply करे।

क्या आप भी जानना चाहते है की Kotak 811 Dream Different Credit Card Apply कैसे करे। तो आप बिल्कुल ठीक जगह पर आए है। इस आर्टिकल को पढ़ कर आप समझ जाएंगे। की कैसे Kotak 811 Dream Different Credit Card Apply करे।

इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा की कैसे Kotak 811 Dream Different Credit Card Apply करे। अगर आप भी इस पूरी प्रक्रिया को जानना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़ना है।

क्रेडिट कार्ड क्या होता है क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुक्सान क्या होते है

Kotak 811 Dream Different Credit Card Apply करे।

सबसे पहले आपको कोटक महिंद्रा बैंक की वेबसाइट पर जाना है और फिर अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन करना है।

अगर आपका कोटक महिंद्रा बैंक में कोई भी सेविंग्स अकाउंट नहीं है तो आप हमारे पिछले आर्टिकल को जरूर पड़े। कोटक महिंद्रा बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोले

कोटक नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन करने के बाद आपको बाईं तरफ Credit पर क्लिक करना है। इसके बाद Credit Card पर क्लिक करना है।

enter credit card for kotak 811 dream different credit card apply

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएग। आपको यहाँ पर ओटीपी डालना है।

otp for kotak 811 dream different credit card apply

इसके बाद आप यहाँ देख सकते है की Get an instantly approved Credit Card against a Fixed Deposit लिखा है। अब आपको निचे दिए बॉक्स पर टिक करना है और फिर GET IT NOW पर क्लिक करना है।

get an instantly approved credit card against a fixed deposit

इसके बाद आप यहाँ Kotak 811 Dream Different Credit Card को देख सकते है। यहाँ पर कार्ड की डिटेल दी हुई है। अब आपको निचे continue पर क्लिक करना है।

continue for kotak 811 dream different credit card

click here for more details

इसके बाद आपको Get Your Credit Card का एक नया पेज खुल जाएगा। आप यहाँ पर 3 स्टेप्स को पूरा करके Kotak 811 Dream Different Credit Card Apply कर सकते है। सबसे पहले आपको कार्ड डिलीवरी एड्रेस डालना है फिर अपनी क्रेडिट लिमिट सेट करनी है और फिर अंत में अपना फिक्स्ड डिपाजिट करना है। अभी आपको continue पर क्लिक करना है।

get your credit card

अब यह आपका आपके अकाउंट से current residence address निकाल लेगा। आपको अपने एड्रेस के आगे क्लिक करना है और फिर निचे confirm पर क्लिक करना है।

select card delivery address for kotak 811 dream different credit card apply

अब यहाँ पर आपको अपनी क्रेडिट कार्ड लिमिट सेट करनी है। आप यहाँ पर जितना भी फिक्स्ड डिपाजिट करते है। आपको उसकी 80% लिमिट मिलेगी। इसका मतलब अगर आप 25,000 रूपये डिपाजिट करते है तो इसमें आपको 20,000 रूपये की क्रेडिट कार्ड लिमिट मिलेगी। आप इसमें अपनी अनुसार लिमिट को सेट कर सकते है। लिमिट सेट करने के बाद आपको confirm पर क्लिक करना है।

choose your credit card limit for kotak 811 dream different credit card apply

अब आपको यहाँ पर फिक्स्ड डिपाजिट करना है। इसके लिए आपको Open new Fixed Deposit पर क्लिक करना है।

set up fixed deposit for kotak 811 dream different credit card apply

सबसे पहले आपको type of deposit सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपको समय अवधि डालनी है।

open fixed deposit for kotak 811 dream different credit card apply

इसके बाद आपको Maturity सेलेक्ट करनी है। इसके बाद टर्म एंड कंडीशन को accept करके आपको confirm पर क्लिक करना है।

deposit funds for kotak 811 dream different credit card apply

अगर आपके अकाउंट में फण्ड नहीं है तो फिर आपको पहले फण्ड ऐड करने का ऑप्शन आएगा। आपको पहले फण्ड ऐड करना है और फिर फिक्स्ड डिपाजिट करना है।

fund your account for kotak 811 dream different credit card apply

फिक्स्ड डिपाजिट करने के बाद आपका Kotak 811 Dream Different Credit Card Apply हो जाएगा। और 7 दिनों में आपके घर पर कूरियर के माध्यम से आ जाएगा।

मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा। और आप समझ गए होंगे की कैसे Kotak 811 Dream Different Credit Card Apply करे। अगर अब भी आपको कार्ड अप्लाई करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही हो तो आप हमे निचे कमेंट करके अपनी समस्या बता सकते है।

यह भी पढ़े

कोटक महिंद्रा बैंक बैलेंस चेक नंबर

कोटक महिंद्रा बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें

कोटक महिंद्रा बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें

कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले

कोटक महिंद्रा बैंक की चेक बुक अप्लाई करें

5 तरीको से कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम कार्ड ब्लॉक करें

3 तरीको से कोटक महिंद्रा बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई करे

3 तरीको से कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम पिन जेनरेट करें

2 तरीको से कोटक महिंद्रा बैंक में बेनेफिशरी ऐड करे

3 तरीको से कोटक महिंद्रा बैंक में पता बदलें

Authored By Prabhat Sharma
Howdy Guys, I am Prabhat, A full time blogger. I am the founder of the Bank Madad.com. I love to share articles about Banking & Finance on the Internet.

2 thoughts on “Kotak 811 Dream Different Credit Card Apply करे।”

Leave a Comment

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े

बैंकिंग और वित्त से जुडी ताज़ा जानकारी अपने मोबाइल में पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े