क्या आप भी जानना चाहते है की Kotak 811 Dream Different Credit Card Apply कैसे करे। तो आप बिल्कुल ठीक जगह पर आए है। इस आर्टिकल को पढ़ कर आप समझ जाएंगे। की कैसे Kotak 811 Dream Different Credit Card Apply करे।
इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा की कैसे Kotak 811 Dream Different Credit Card Apply करे। अगर आप भी इस पूरी प्रक्रिया को जानना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़ना है।
क्रेडिट कार्ड क्या होता है क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुक्सान क्या होते है
Kotak 811 Dream Different Credit Card Apply करे।
सबसे पहले आपको कोटक महिंद्रा बैंक की वेबसाइट पर जाना है और फिर अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन करना है।
अगर आपका कोटक महिंद्रा बैंक में कोई भी सेविंग्स अकाउंट नहीं है तो आप हमारे पिछले आर्टिकल को जरूर पड़े। कोटक महिंद्रा बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोले।
कोटक नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन करने के बाद आपको बाईं तरफ Credit पर क्लिक करना है। इसके बाद Credit Card पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएग। आपको यहाँ पर ओटीपी डालना है।
इसके बाद आप यहाँ देख सकते है की Get an instantly approved Credit Card against a Fixed Deposit लिखा है। अब आपको निचे दिए बॉक्स पर टिक करना है और फिर GET IT NOW पर क्लिक करना है।
इसके बाद आप यहाँ Kotak 811 Dream Different Credit Card को देख सकते है। यहाँ पर कार्ड की डिटेल दी हुई है। अब आपको निचे continue पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको Get Your Credit Card का एक नया पेज खुल जाएगा। आप यहाँ पर 3 स्टेप्स को पूरा करके Kotak 811 Dream Different Credit Card Apply कर सकते है। सबसे पहले आपको कार्ड डिलीवरी एड्रेस डालना है फिर अपनी क्रेडिट लिमिट सेट करनी है और फिर अंत में अपना फिक्स्ड डिपाजिट करना है। अभी आपको continue पर क्लिक करना है।
अब यह आपका आपके अकाउंट से current residence address निकाल लेगा। आपको अपने एड्रेस के आगे क्लिक करना है और फिर निचे confirm पर क्लिक करना है।
अब यहाँ पर आपको अपनी क्रेडिट कार्ड लिमिट सेट करनी है। आप यहाँ पर जितना भी फिक्स्ड डिपाजिट करते है। आपको उसकी 80% लिमिट मिलेगी। इसका मतलब अगर आप 25,000 रूपये डिपाजिट करते है तो इसमें आपको 20,000 रूपये की क्रेडिट कार्ड लिमिट मिलेगी। आप इसमें अपनी अनुसार लिमिट को सेट कर सकते है। लिमिट सेट करने के बाद आपको confirm पर क्लिक करना है।
अब आपको यहाँ पर फिक्स्ड डिपाजिट करना है। इसके लिए आपको Open new Fixed Deposit पर क्लिक करना है।
सबसे पहले आपको type of deposit सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपको समय अवधि डालनी है।
इसके बाद आपको Maturity सेलेक्ट करनी है। इसके बाद टर्म एंड कंडीशन को accept करके आपको confirm पर क्लिक करना है।
अगर आपके अकाउंट में फण्ड नहीं है तो फिर आपको पहले फण्ड ऐड करने का ऑप्शन आएगा। आपको पहले फण्ड ऐड करना है और फिर फिक्स्ड डिपाजिट करना है।
फिक्स्ड डिपाजिट करने के बाद आपका Kotak 811 Dream Different Credit Card Apply हो जाएगा। और 7 दिनों में आपके घर पर कूरियर के माध्यम से आ जाएगा।
मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा। और आप समझ गए होंगे की कैसे Kotak 811 Dream Different Credit Card Apply करे। अगर अब भी आपको कार्ड अप्लाई करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही हो तो आप हमे निचे कमेंट करके अपनी समस्या बता सकते है।
यह भी पढ़े
कोटक महिंद्रा बैंक बैलेंस चेक नंबर
कोटक महिंद्रा बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें
कोटक महिंद्रा बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें
कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले
कोटक महिंद्रा बैंक की चेक बुक अप्लाई करें
5 तरीको से कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम कार्ड ब्लॉक करें
3 तरीको से कोटक महिंद्रा बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई करे
3 तरीको से कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम पिन जेनरेट करें
Sar Kota Mahindra Bank ka ATM chahie
Aap is article ko padhkar kotak ka atm apply kar skte hai. https://www.bankmadad.com/kotak-mahindra-bank-ka-atm-card-apply-kare/