कर्नाटक बैंक भारत में मंगलुरु में स्थित एक ‘A’ वर्ग अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक है। कर्नाटक बैंक लिमिटेड भारत का बारहवां सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है। कर्नाटक बैंक लिमिटेड के पास 22 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 862 शाखाओं, 1,026 एटीएम और 454 ई-लॉबी / मिनी ई-लॉबी का नेटवर्क है।