क्या आप भी इंडसइंड बैंक में एक जीरो बैलेंस अकाउंट खोलना चाहते है और आपको नहीं पता है की कैसे Indusind Bank Zero Balance Account खोले। तो आप बिल्कुल ठीक जगह पर आए है। आपको इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना है।
Indusind Bank Zero Balance Account खोलने की सुविधा देता है जिससे उसके ग्राहकों को अपने खाते में मिनिमम बैलेंस मेन्टेन करने की जरूरत न पड़े। तो अगर आप भी इंडसइंड बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाना चाहते है तो इस आर्टिकल के साथ जुड़े रहे।
इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाए स्टेप पूरी प्रक्रिया बताऊंगा की कैसे Indusind Bank Zero Balance Account खोले। अगर आपको अकाउंट खोलने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत आ रही हो तो आप हमे अपनी दिक्कत बता सकते है।
Indusind Bank Zero Balance Account खोले।
सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में क्रोम ब्राउज़र खोलना है और फिर इंडसइंड बैंक सर्च करके इंडसइंड बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
इसके बाद आपको Apply Online पर अपने माउस का कर्सर लेकर जाना है और फिर Savings Account पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने इंडसइंड बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने का पेज खुल जाएगा। आप निचे दिए लिंक पर क्लिक करके सीधे इस पेज पर आ सकते है।
अब आपको OPEN YOUR ACCOUNT NOW पर क्लिक करना है।
अब सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और फिर continue पर क्लिक करना है। आपका मोबाइल नंबर खुद ब खुद आपका अकाउंट नंबर बन जाएगा। अगर आप मोबाइल नंबर को अपना अकाउंट नंबर बनाना नहीं चाहते है तो आप इसे बदल भी सकते है।
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको यहाँ पर ओटीपी डालना है और फिर VERIFY पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको अपना पैन नंबर और आधार नंबर डालना है। इसके बाद निचे दिए बॉक्स पर टिक करना है और फिर SEND VERIFICATION OTP पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपका आधार कार्ड जिस नंबर से लिंक होगा। उस नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको यहाँ पर ओटीपी डालना है और फिर continue पर क्लिक करना है।
इसके बाद यह आपके आधार कार्ड से आपकी डिटेल निकाल लेगा। जैसे आपका नाम, जेंडर और जन्मतिथि आदि। इसके बाद आपको अपना martial status चुनना है। इसके बाद आपको अपने माता पिता का नाम लिखना है।
इसके बाद आपको अपना व्यवसाय बताना है की आप नौकरी करते है या फिर आपका खुद का काम है। इसके बाद आपको अपनी मासिक आय भी बतानी है। इसके बाद यह आपके आधार कार्ड से आपका स्थायी पता (Permanent Address) निकाल लेगा। इसके बाद अगर आपका वर्त्तमान पता और स्थायी पता अलग अलग है तो आपको निचे दिए बॉक्स पर टिक करना है और फिर अपना वर्त्तमान पता डालना है। नहीं तो इसे ऐसे ही छोड़ देना है।
इसके बाद निचे दिए अतिरिक्त ऑप्शन को आपको no पर ही रहने देना है। इसके बाद आपको अपनी ब्रांच सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपको Do not wish to receive DBT benefits के ऑप्शन पर टिक करना है और फिर आपको SAVE AND CONTINUE पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको अपने अकाउंट में नॉमिनी जोड़ना है। इसके लिए सबसे पहले अपने नॉमिनी का नाम लिखना है। इसके बाद Relationship में आपको अपना नॉमिनी के साथ रिश्ता बताना है। इसके साथ आपको अपने नॉमिनी की जन्मतिथि लिखनी है और फिर Continue पर क्लिक करना है।
अगर आप नॉमिनी को बाद में ऐड करना चाहते है तो आपको I would like to add nominee के बॉक्स पर अनटिक करना है। Meaning of Nominee in Hindi
इसके बाद आपको account type सेलेक्ट करना है। आपके सामने दो जीरो बैलेंस अकाउंट आएँगे। INDUS DIGI-START और INDUS DELITE
इसमें आपको एक बात ध्यान रखना है की यह दोनों जीरो बैलेंस अकाउंट है लेकिन आपको शुरू में कुछ पैसे जमा करने होंगे। अगर आप INDUS DIGI-START अकाउंट खुलवाते है तो इसमें आपको शुरुआत में 20000 रुपए जमा करने होंगे। और अगर आप INDUS DELITE अकाउंट खोलते है तो आपको शुरुआत में 10000 रुपए जमा करने होंगे।
आपको पैसो की चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि जैसे ही आपका डेबिट कार्ड आपके पास आएगा। आप एटीएम से, चेक से या फिर ब्रांच से अपने पैसो को निकाल सकते है और इसे जीरो बैलेंस अकाउंट की तरह इस्तेमाल कर सकते है। इसमें आपको minimun balance maintain करने की जरूरत नहीं है।
अगर आप इन अकाउंट के बारे अधिक जानकारी जानना चाहते है तो आपको उसके सामने टिक करना है और फिर view details पर क्लिक करना है।
आप जो भी अकाउंट खोलना चाहते है। आपको उसके सामने टिक करना है और फिर SAVE AND CONTINUE पर क्लिक करना है।
अब यहाँ पर आपको अपनी यूपीआई आईडी बनानी है। इसके बाद आपको अपनी यूजर आईडी और एमपिन बनानी है। इसके साथ अगर आप इंडसइंड बैंक की व्हाट्सप्प बैंकिंग सब्सक्राइब करना चाहते है तो आपको इसे टिक ही रहने देना है और फिर Continue पर क्लिक करना है।
इसके बाद अगर आप अपने अकाउंट की फुल केवाईसी कराना चाहते है तो आपको PROCEED FOR VIDEO KYC पर क्लिक करना है लेकिन अगर आप बाद में ब्रांच से अपने अकाउंट की फुल केवाईसी कराना चाहते है तो आपको SKIP VIDEO KYC पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके अकाउंट की सारी डिटेल आपके सामने आ जाएगी। आपको इन्हे एक बार चेक करना है और फिर टर्म एंड कंडीशन पर क्लिक करना है। इसके बाद CONFIRM पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको अपने अकाउंट में पैसे जमा करने है। मैंने INDUS DELITE अकाउंट सेलेक्ट किया था इसीलिए मुझे 10000 रुपए अकाउंट opening के और 590 रुपए डेबिट कार्ड फीस यानी कुलमिलाकर 10590 रुपए जमा करने है। अगर आपने INDUS DIGI-START अकाउंट सेलेक्ट किया होगा तो आपको 20000 रुपए और डेबिट कार्ड की फीस जमा करनी होगी।
अकाउंट में पैसे जमा करने के लिए आपको PAY NOW पर क्लिक करना है।
Payment करने के लिए आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे। Debit Card, Net Banking और UPI
आप इनमे से किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते है तो चलिए फण्ड ट्रांसफर कर लेते है।
आप देख सकते है की मैंने फंडिंग कर दी है और मेरा Indusind Bank Zero Balance Account खुल चुका है और यहाँ पर मुझे अकाउंट नंबर और रिफरेन्स नंबर भी मिल चुका है।
मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा। और आप समझ गए होंगे की कैसे Indusind Bank Zero Balance Account खोले। अगर अब भी आपको अकाउंट खोलने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत आ रही हो तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है।
यह भी पढ़े
Oops !!! Your account already exists. We will not be able to progress further with online account opening journey. Please contact nearest IndusInd Bank branch for further assistance.1
Mujhe ye problem ho rhi h
Please help me
सर, आप किसी भी बैंक में केवल एक ही जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकते है। आपका अन्य किसी बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट होगा तभी ऐसा मैसेज आपको दिखाई दे रहा है।
Zero account se kya m Kuch finance kr skti hi plz reply me
finance aapke cibil score par depend karta hai savings account par nhi.