इंडसइंड बैंक की नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करे।

क्या आप भी जानना चाहते है की इंडसइंड बैंक में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करते है। अगर हाँ, तो आप बिल्कुल ठीक जगह पर आए है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी समझ जाएंगे की कैसे इंडसइंड बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे।

इस आर्टिकल में मैं आपको 3 तरीके बताऊंगा जिनसे आप इंडसइंड बैंक में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। अगर आप भी जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

इंडसइंड बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे

सबसे पहले आपको इंडसइंड बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपको नीचे तीर (down arrow) पर अपना कर्सर लेकर जाना है और फिर REGISTER पर क्लिक करना है।

indusind bank net banking registration

click here

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। और आपको दो ऑप्शन मिलेंगे। View and Transact और View Only। अगर आप इंडसइंड बैंक की नेट बैंकिंग में सिर्फ बैलेंस और स्टेटमेंट देखना चाहते है तो आपको view only  पर क्लिक करना है लेकिन अगर आप इंडसइंड बैंक की नेट बैंकिंग में ट्रांज़ैक्शन करना चाहते है तो फिर आपको view and transact पर क्लिक करना है।

register online for indusnet

Enter Account Details

इसके बाद आप Register Online for IndusNet के पेज पर रीडरेक्ट हो जाओगे। अब आपको अपनी बैंकिंग जानकारी भरना शुरू करना है। सबसे पहले आपको अपना अकाउंट नंबर लिखना है। इसके बाद डेबिट कार्ड नंबर लिखना है और फिर अपना डेबिट कार्ड का पिन डालना है। अगर आपको अपना डेबिट कार्ड का पिन पता नहीं है तो मैंने डेबिट कार्ड पिन बनाने की पूरी प्रक्रिया निचे बताई है।

enter account detail for indusind net banking registration

इसके बाद डेबिट कार्ड एक्सपायरी डेट डालनी है। इसके बाद आपको अपने डेबिट कार्ड का CVV Number डालना है और अंत में आपको कैप्चा डालकर सबमिट पर क्लिक करना है।

Authenticate

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको यहाँ पर ओटीपी डालना है और फिर confirm पर क्लिक करना है।

enter otp for indusind net banking registration

Set IndusNet credentials

अब आपको अपना यूजर आईडी बनाना है और फिर पासवर्ड सेट करना है। इसके बाद आपको confirm पर क्लिक करना है।

indusind net banking registration

Set Up Security Questions

इसके बाद आपके सामने 3 सिक्योरिटी सवाल आएँगे। आपको इनके जवाब देने है। अगर आपको कोई सवाल बदलना हो तो आपको change question पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको टर्म एंड कंडीशन को accept करना है और फिर confirm पर क्लिक करना है।

set up security questions

अब आप देख सकते है की Congratulations! You have successfully registered for IndusNet. का मैसेज लिखा आ गया है।

you have successfully registered for indusnet

आपकी यूजर आईडी यहाँ पर आ गई है। अब आपको लॉगिन पर क्लिक करके अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन करना है।

डेबिट कार्ड की पिन बनाये।

अगर आपको अपनी डेबिट कार्ड की पिन नहीं पता है तो आपको I don’t have PIN पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो पॉपअप हो जाएगी। इसमें सबसे पहले आपको अपना डेबिट कार्ड नंबर डालना है। फिर अपने डेबिट कार्ड की एक्सपायरी डेट डालनी है। इसके बाद सीवीवी नंबर डालकर आपको कैप्चा भर कर सबमिट कर देना है।

instant pin generation for debit card

इसके बाद आपको अपनी कस्टमर आईडी डालनी है। निचे आपको अपनी जन्मतिथि या पैन कार्ड नंबर डालना है और फिर GENERATE OTP पर क्लिक करना है।

debit card pin banaye

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको यहाँ पर ओटीपी डालने के बाद SET PIN पर क्लिक करना है।

otp for generate pin

इसके बाद आपको अपना पिन एंटर करना है और फिर निचे अपना पिन कन्फर्म करना है। इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है।

enter pin

इसके बाद आपका डेबिट कार्ड का पिन सफलतापूर्वक बन जाएगा। जैसा आप निचे इमेज में देख सकते है।

debit card pin has been set

ब्रांच से इंडसइंड बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे।

अगर आप ऑनलाइन इंडसइंड बैंक में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे है तो आप ब्रांच से भी इंडसइंड बैंक में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इसके लिए आपको ब्रांच जाना होगा। ब्रांच जाने के बाद आपको बैंक अधिकारी से नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहना है।

बैंक अधिकारी आपको एक फॉर्म देगा। जिसे आपको भरना है और फिर हस्ताक्षर करने है। इसके बाद इस फॉर्म को ब्रांच में सबमिट कर देना है। इसके बाद आपका इंडसइंड बैंक की नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

कस्टमर केयर से इंडसइंड बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे।

अगर आप घर बैठे बिना इंटरनेट के इंडसइंड बैंक में नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आप इंडसइंड बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते है। इसके लिए आपको इंडसइंड बैंक के कस्टमर केयर नंबर 1860 267 7777 पर कॉल करना है।

इसके बाद ग्राहक प्रतिनिधि से बात करनी है ग्राहक प्रतिनिधि आपकी पहचान के लिए आपसे कुछ सवाल पूछेगा। आपको उनके सभी सवालो के जवाब देने है। वेरिफिकेशन होने के बाद आपको ग्राहक प्रतिनिधि से कहना है की सर, कृपया जल्दी से जल्दी इंडसइंड बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे।

इसके बाद ग्राहक प्रतिनिधि आपकी इंडसइंड बैंक की नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर देगा।

मुझे उम्मीद है की आप समझ गए हो होंगे की कैसे इंडसइंड बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे। अगर अब भी आपको रजिस्ट्रेशन करने में कोई दिक्कत आ रही हो तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है।

यह भी पढ़े

इंडसइंड बैंक बैलेंस चेक नंबर

Indusind Bank में Zero Balance Account खोले

Authored By Prabhat Sharma
Howdy Guys, I am Prabhat, A full time blogger. I am the founder of the Bank Madad.com. I love to share articles about Banking & Finance on the Internet.

Leave a Comment

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े

बैंकिंग और वित्त से जुडी ताज़ा जानकारी अपने मोबाइल में पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े