क्या आप भी जानना चाहते है की इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करते है? अगर हाँ, तो आप बिल्कुल ठीक जगह पर आए है। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की कैसे IndOASIS ऐप में रजिस्ट्रेशन करे।
इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा की कैसे इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे। तो IndOASIS ऐप में रजिस्ट्रेशन करने के लिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़े।
इंडियन बैंक में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे
इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे।
IndOASIS ऐप में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में प्ले स्टोर खोलना है। इसके बाद आपको प्ले स्टोर से IndOASIS मोबाइल ऐप को इनस्टॉल करना है। ऐप इनस्टॉल होने के बाद आपको इस ऐप को खोलना है।
इसके बाद आपके सामने एक Information Message आएगा। इसमें कुछ लिखा होगा। आपको इसे पढ़ना है और फिर Ok पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपसे पूछा जाएगा की क्या आप इंडियन बैंक या अल्लाहाबाद बैंक के कस्टमर है। अगर आप इंडियन बैंक या अल्लाहाबाद बैंक के कस्टमर है तो फिर आपको इस ऑप्शन को Yes कर देना है। अगर आप पहले से ही इंडियन या अल्लाहाबाद बैंक के कस्टमर नहीं है तो आपको No पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको अपना CIF Number डालना है। यह सीआईएफ नंबर आपको आपकी पासबुक पर मिल जाएगा। इसके बाद आपको Send SMS पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको Send SMS पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने Select SIM का ऑप्शन आएगा। जो भी मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक है आपको उस सिम को सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपके मोबाइल से इंडियन बैंक को एक एसएमएस जाएगा। जिससे आपके नंबर को बैंक वेरीफाई कर सके। ध्यान रहे आपके इस नंबर में बैलेंस होना चाहिए।
इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएँगे। Mobile Banking और BHIM UPI अगर आप मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आपको Mobile Banking पर क्लिक करना है और अगर आप भीम यूपीआई के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आपको BHIM UPI पर क्लिक करना है और अगर आप दोनों ऑप्शन चाहते है तो आपको दोनों पर क्लिक करना है। इसके बाद PROCEED पर क्लिक करना है।
इसके बाद IndOASIS Mobile App Activate करने के लिए आपके पास तीन ऑप्शन आएँगे। Internet Banking User Id / Password, ATM/Debit Card और Existing MPIN आदि।
अगर आपने इंडियन बैंक की नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तो फिर आपको Internet Banking User Id / Password पर क्लिक करना है। अगर आपके पास एटीएम और एटीएम पिन है तो आपको ATM/Debit Card पर क्लिक करना है और अगर आपके पास पहले से ही MPIN है तो आपको Existing MPIN पर क्लिक करना है।
ATM/Debit Card – एटीएम कार्ड से इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको ATM/Debit Card पर क्लिक करना है। इसके बाद अपना एटीएम/डेबिट कार्ड नंबर और एक्सपायरी डेट डालनी है। इसके बाद आपको अपनी एटीएम पिन डालनी है और फिर ACTIVATE पर क्लिक करना है।
Internet Banking User Id / Password – इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी / पासवर्ड से इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको Internet Banking User Id / Password पर क्लिक करना है। इसके बाद इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड डालना है और फिर ACTIVATE पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको MPIN Set करना है। यह MPIN आपको IndOASIS ऐप में लॉगिन करते समय डालना होता है। आपका एमपिन संख्यात्मक 4 डिजिट का होना चाहिए। और इसमें कोई विशेष वर्ण नहीं होना चाहिए। एमपिन सेट होने के बाद आपको Proceed पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको MTPIN बनानी है। MTPIN आपको अपने IndOASIS ऐप से फण्ड ट्रांसफर करने, फ़ोन रिचार्ज करने और बिल भुगतान करने के समय डाली जाता है। MTPIN बनाने के बाद आपको submit पर क्लिक करना है।
इसके बाद आप देख सकते है की Your registration has been completed successfully लिखा आ गया है। इसका मतलब आपका इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन हो चुका है।
मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा। और आप समझ गए होंगे की कैसे इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे। अगर अब भी आपको IndOASIS मोबाइल बैंकिंग ऐप में रजिस्ट्रेशन करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही हो तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है।
यह भी पढ़े
इंडियन बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर
हमारा नंबर ही नहीं लिंक किये है दो बार अप्लीकेशन दे चुके है फिर कैसे hoga
अपनी होम ब्रांच से संपर्क करे वही आपकी मदद कर सकते है