क्या आप भी यह जानना चाहते है की IDFC FIRST Bank में अकाउंट कैसे खोले? तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी आईडीएफसी फर्स्ट बैंक एक सेविंग्स अकाउंट खोल पाएंगे।
इस आर्टिकल में मैं आपको विस्तार से बताऊंगा की IDFC FIRST Bank Account Open कैसे करे? इसमें मैं आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के दोनों सेविंग अकाउंट के benefits और feature भी बताऊंगा। तो जुड़े रहिये इस आर्टिकल के साथ।
IDFC FIRST Bank में अकाउंट कैसे खोले?
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपको आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद Savings & Deposits के सेक्शन में जाना है और Open Savings Accounts पर क्लिक करना है।
इसमें आपको दो तरह के सेविंग अकाउंट मिलेंगे। Savings Account with Signature और Savings Account with Classic
आइये पहले इन दोनों सेविंग्स अकाउंट के फीचर के बारे में जान लेते है।
Open Digital Savings Account and get benefits and vouchers
Savings Account with Signature | Savings Account with Classic |
इस अकाउंट में आपको 25,000 हजार रुपए का बैंक बैलेंस बनाए रखना है। | इस अकाउंट में आपको 10,000 रुपए बनाएं रखने है। |
इस अकाउंट के सफलतापूर्वक खुलने पर आपको 250 रुपए का वाउचर मिलेगा। | अकाउंट के सफलतापूर्वक खुलने के बाद आपको 250 रुपए का वाउचर मिलेगा। |
इस अकाउंट में पहली 1000 रुपए की ऑनलाइन या ऑफलाइन डेबिट कार्ड से ट्रांजेक्शन करने पर 250 रुपए का कैशबैक मिलेगा। | इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करके पहला 1000 रुपए का बिल भुगतान करने पर आपको 250 रुपए का वाउचर मिलेगा। |
इस अकाउंट में अगर आप पहली 1000 रुपए की बिल पेमेंट मोबाइल ऐप या नेट बैंकिंग से करते है तो आपको 250 रुपए का वाउचर मिलेगा। | अगर आप 25000 रुपए की एफडी या 5000 रुपए की आरडी करते है तो आपको 250 रुपए का वाउचर और मिलेगा। |
इस अकाउंट में Beneficiary add करने पर और उसे 2000 रुपए फण्ड ट्रांसफर करने पर आपको 500 रुपए का वाउचर मिलेगा। | पहली 1000 रुपए की यूपीआई पेमेंट करने पर आपको 250 रुपए का वाउचर और मिलेगा। |
अगर आप इस 25,000 रुपए की एफडी या 5000 रुपए की आरडी करते है तो इसमें आपको 250 रुपए का वाउचर और मिल जाएगा। | अगर आप अकाउंट में Beneficiary add करते है और उसे कम से कम 2000 रुपए का फण्ड ट्रांसफर करते है तो आपको 500 रुपए का वाउचर और मिलेगा। |
अगर आप अपने डेबिट कार्ड से 20000 रुपए खर्च करते है तो आपको इसमें 1000 रुपए का वाउचर और मिल जाएगा। | इस अकाउंट को खुलवाने पर आपको अधिकतम 1000 रुपए के वाउचर मिलेगा। जिन्हे आप अमेज़न, फ्लिपकार्ट, शॉपर स्टॉप और ग्रोफर में इस्तेमाल कर सकते है। |
व्हाट्सप्प बैंकिंग में रजिस्टर करने पर इसमें आपको 250 रुपए का वाउचर मिलेगा। | |
पहली 1000 रुपए की upi payment करने पर आपको 250 रुपए का वाउचर मिलेगा। | |
इस सेविंग अकाउंट को खुलवाने पर आपको अधिकतम 3000 रुपए के गिफ्ट वाउचर मिलेंगे। जिन्हे आप अमेज़न फ्लिपकार्ट, शॉपर स्टॉप और ग्रोफर पर इस्तेमाल कर सकते है। |
अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपको Full Name के सेक्शन में अपना पूरा नाम डालना है। इसके बाद मोबाइल नंबर डालना है और फिर ईमेल एड्रेस डालकर Start Now पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको अपना आधार नंबर यहाँ पर डालना है। अगर आपका पक्का आधार कार्ड अभी बनकर नहीं आया है तो आप VID No. डाल सकते है। यह VID No. आधार कार्ड अप्लाई करते समय मिलता है। इसके बाद आपको proceed पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके आधार कार्ड के साथ जो भी मोबाइल नंबर लिंक होगा। उस नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको उसे यहाँ पर डालना है और फिर Continue पर क्लिक करना है।
इसके बाद यह आपके आधार कार्ड से आपकी डिटेल निकाल लेगा। जैसे आपका नाम, फोटो, जन्मतिथि, एड्रेस आदि।
इसके बाद आपको Personal Details में सबसे पहले अपना पैन नंबर डालना है। इसके बाद marital status में आपको अपनी वैवाहिक स्थिति बतानी है।
अगर आपका आधार कार्ड एड्रेस और कम्युनिकेशन एड्रेस एक ही है तो फिर आपको Communication address same as my Aadhaar के ऑप्शन पर टिक करना है नहीं तो, आपको इसे अनटिक करके अपना कम्युनिकेशन एड्रेस डालना है। इसके बाद आपको अपनी माँ का नाम डालना है और फिर next कर देना है।
इसके बाद Occupation details में आपको अपने व्यवसाय का विवरण देना है। सबसे पहले occupation में आपको अपना व्यवसाय बताना की आप नौकरी करते है या फिर आप स्वनियोजित है मतलब आपका अपना खुद का काम है। इसके बाद occupation type में आपको बताना है की आपका काम साझेदारी में है या फिर आपका काम पर आपका स्वामित्व है।
इसके बाद source of income में आपको अपनी आय का स्रोत बताना है और फिर gross annual income में आपको अपनी वार्षिक कुल आय बतानी है। इसके बाद I am an Indian Citizen and pay taxes only in India के बॉक्स पर आपको टिक करना है। Country of birth में आपको India डालना है और फिर place of birth में आप अपने राज्य डाल सकते है।
इसके बाद अगर आप इस अकाउंट में सब्सिडी भी लेना चाहते है तो फिर आपको DBT benefits के ऑप्शन पर टिक करना है और अगर आप इस अकाउंट में किसी भी सब्सिडी को लेना नहीं चाहते है तो फिर आपको DBT benefits के ऑप्शन पर अनटिक करना है। इसके बाद आपको next कर देना है।
इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट करना है की आप कौनसा अकाउंट खोलना चाहते है Visa Signature Card या Visa Classic Card। इन दोनों में क्या अंतर है आप ऊपर देख सकते है।
अकाउंट सेलेक्ट करने के बाद आपको अपनी सिटी को सेलेक्ट करना है जहाँ पर आप रहते है। इसके बाद आपको अपनी ब्रांच सेलेक्ट करना है जिस भी ब्रांच में आप अपना अकाउंट खोलना चाहते है। इसके बाद आपको अपना नाम लिखना है यह नाम आपके डेबिट कार्ड पर प्रिंट होकर आएगा।
इसके बाद amount के ऑप्शन में आपको अमाउंट डालना है जितना आप अपने अकाउंट में डालना चाहते है। अगर आपने Visa Signature Card सेलेक्ट किया है तो फिर आपको 25000 रुपए डालने होंगे और अगर आपने Visa Classic Card चुना है तो फिर आपको 10000 रुपए डालने होंगे।
अमाउंट डालने के बाद आपको नीचे दोनों ऑप्शन पर टिक करना है और फिर Fund Account Now पर क्लिक करना है। इसके बाद यह आपको पेमेंट गेटवे पेज पर रीडायरेक्ट कर देगा। आप नेट बैंकिंग या कार्ड से अकाउंट में पैसे डाल सकते है।
अकाउंट में पैसे डालने के बाद आपकी मोबाइल या लैपटॉप की स्क्रीन पर लिखा आ जाएगा। Congratulations! Your IDFC FIRST Bank Savings Account has been opened and successfully funded.
जैसा आप इमेज में देख सकते है। आपका अकाउंट ओपन हो चुका है। इसमें तुरंत आपको अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड और कस्टमर आईडी मिल जाएगी। इसके साथ आपका डेबिट कार्ड आपके घर पर 3 से 4 दिन में आ जाएगा।
अब क्योंकि इस अकाउंट की केवाईसी नहीं हुई है। इसलिए इस अकाउंट पर कुछ प्रतिबंध है जैसे 1 साल में आप इसमें 1 लाख से ज्यादा पैसे नहीं रख सकते है। अगर आप इस प्रतिबंध को हटाना चाहते है तो आप Video KYC पर क्लिक करके वीडियो केवाईसी करवा सकते है।
KYC Full Form क्या होती है? KYC क्या होता है?
अगर आप चेकबुक लेना चाहते है तो आपको Upload your Signature से अपना सिग्नेचर अपलोड करना होगा। इसके लिए आपको एक सफ़ेद कागज़ पर अपने सिग्नेचर करने है और फिर उसकी फोटो लेकर यहाँ अपलोड कर देना है। इसके बाद चेकबुक आपके कम्युनिकेशन एड्रेस पर आ जाएगी। अगर आप अपने अकाउंट में नॉमिनी ऐड करना चाहते है तो आप आप Add Nominee पर क्लिक करके अपने अकाउंट में नॉमिनी भी ऐड कर सकते है।
नॉमिनी क्या होता है नॉमिनी की जानकारी हिंदी में
यह भी पढ़े
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें