क्या आप भी यह जानना चाहते है की IDBI Zero Balance Account कैसे खोलते है? अगर आप भी इसी सवाल को गूगल पर सर्च करके हमारे ब्लॉग पर आये है तो आप बिलकुल ठीक जगह पर आये है। इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाये स्टेप बताऊंगा की आप कैसे आईडीबीआई बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते है।
IDBI बैंक में zero balance account खोलने के लिए आपको बस एक बार बैंक जाने की जरुरत है और वह भी जब आपका अकाउंट खुल जाए तब अपने ओरिजनल डॉक्यूमेंट दिखाने और अपना डेबिट कार्ड, चेक बुक और पासबुक लेने के लिए।
आप घर बैठे बड़े आराम से अपने कंप्यूटर, लैपटॉप यहाँ तक की अपने फ़ोन से भी आईडीबीआई बैंक में खाता खुलवा सकते है। यह खाता खुलवाना बहुत ही आसान है बस आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है जिसे मैं आपको निचे बताने वाला हूँ।
IDBI बैंक में zero balance account खुलवाने से पहले मैं आपको यह बता दू की यह एक सरकारी बैंक है तो अगर आप private bank में बचत खाता खुलवाना चाहते है तो आपको मेरे पिछले आर्टिकल को एक बार जरूर देखना चाहिए। तो चलिए फिर अब बिना किसी बकवास के शुरू करते है।
IDBI Full Form की क्या होती है?
IDBI Zero Balance Account कैसे खोलते है?
सबसे पहले आपको आईडीबीआई बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। लिंक मैंने निचे दे दिया है तो आप उस पर क्लिक करके जा सकते है या फिर आप गूगल पर idbi bank सर्च भी कर सकते है। वेबसाइट खुलने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आएगा। जैसा आप नीचे इमेज में देख सकते है।
सबसे पहले आपको Apply Now पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Instant Online पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहाँ पर आपके सामने दो ऑप्शन आएँगे। आपको दूसरे ऑप्शन click here to directly fill the form पर क्लिक करना है और फॉर्म भरना शुरू करना है।
अगर आप पहली बार आईडीबीआई बैंक में खाता खुलवा रहे है तो आपको सबसे पहले ऑप्शन Existing Customer पर no पर टिक करना है। इसके बाद Account Type में आपको normal पर टिक करना है।
इसके बाद आपको अपना खाता चुनना है इसमें आपको Basic Saving Bank Deposit Account-Completed KYC को सेलेक्ट करना है क्योंकि आज हम idbi के zero balance account खोल रहे है।
KYC Full Form क्या होती है? KYC क्या होता है?
इसके बाद Applicant में आपको mr. या mrs. को चुनना है और फिर अपना पूरा नाम लिख कर निचे मोबाइल नंबर डालना है और फिर ईमेल आईडी डालकर next पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी डालकर आपको वेरीफाई पर क्लिक करना है।
इसके बाद इसके नीचे पूरा फॉर्म आ जाएगा जिसे अब आपको बड़े ध्यान से भरना है। सबसे पहले आपको आवेदक की जन्मतिथि लिखनी है फिर जेंडर को सेलेक्ट करना है और अपनी माता का नाम डालना है। इसके बाद आपको अपना marital status को सेलेक्ट करना है और relationship with first applicant में आपको self को ही रहने देना है।
इसके बाद आपको यहाँ अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर डालना है। इसके बाद आपको यहाँ link के ऑप्शन पर क्लिक करना है ताकि आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो जाए।
इसके बाद आपको Correspondence Address यहाँ अपने घर का पूरा एड्रेस डालना है। अगर आपका कोई Permanent Address भी है तो आपको यहाँ अपना परमानेंट एड्रेस डालना है लेकिन अगर आपका कॉरेस्पोंडेंस एड्रेस ही परमानेंट एड्रेस है तो फिर आपको यहाँ save as Correspondence Address के ऑप्शन पर टिक करना है।
इसके बाद आपको GSTIN के ऑप्शन को छोड़ देना है और अपना बिलिंग एड्रेस को सेलेक्ट करना है। इसके बाद Account Operation में आपको single ही रहने देना है और निचे आ जाना है।
इसके बाद Initial Payment Details के ऑप्शन में आपसे पूछा गया है की आप अपना खाता खुलवाने के बाद पहली राशि कितनी जमा करेंगे। यहाँ by default 1000 लिखा है तो में इसे ऐसे ही रहने देता हूँ। इसके बाद अगली पंक्ति में आपसे पूछा गया है की आप यह पैसे cash से जमा करेंगे या फिर cheque से।
अगर आप cheque से करना चाहते है तो आपको निचे चेक की डिटेल्स भरनी है और अगर आप cash करना चाहते है तो आपको यहाँ cash पर टिक करके अपनी ब्रांच का नाम डाल देना है जिस भी ब्रांच में आप पैसे जमा करना चाहते है।
इसके बाद आपको यहाँ अपनी services को टिक करना है जिस भी सर्विस को आप लेना चाहते है। तो मैं यहाँ सभी पर टिक कर देता हूँ क्योंकि मैं सभी सर्विस का लाभ उठाना चाहता हूँ। इसके बाद आपको next पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको Nomination Form भरना है। मैं आपको बता दूँ। नॉमिनी आपके बैंक अकाउंट का उत्तराधिकारी होता है मतलब की अगर खुदा न खास्ता आपको कुछ हो जाता है और आपकी किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है तो आपका नॉमिनी आपके बैंक खाते से पैसे ले सकता है।
Meaning of Nominee in Hindi: Nominee क्या होता है
अगर आप किसी को भी नॉमिनी नहीं बनाते है तो आपके मरने के बाद आपके बैंक अकाउंट का सारा पैसा बैंक का हो जाता है और उस पर आपके घर वाले दावा नहीं भर सकते है। इसीलिए आप Nominee के ऑप्शन पर yes करके अपने सबसे करीबी को नॉमिनी जरूर बनाइये।
इसके बाद आपको अपने नॉमिनी का नाम और एड्रेस डालना है और निचे आपका नॉमिनी के साथ क्या सम्बन्ध है वह भी डाल देना है। इसके बाद अगले ऑप्शन में आपसे पूछा गया है की क्या आपका नॉमिनी नाबालिग है। अगर आप अपने माता पिता या अपनी पत्नी को नॉमिनी बनाते है तो आपको no पर टिक करके उनकी age डालनी है।
अगर आप अपने किसी छोटे भाई या बेटे, बेटी को नॉमिनी बनाते है तो फिर आपको yes पर क्लिक करके उसकी जन्मतिथि और किसी अभिभावक या संरक्षक का नाम, उसका घर का पता और आपके साथ उसका क्या रिश्ता है वह भी डालना होगा।
यह अभिभावक या संरक्षक वह व्यक्ति होता है जो आपके जाने के बाद आपके उस नाबालिग नॉमिनी को संभाले। तो आपको यहाँ भी उस ही व्यक्ति का नाम डालना है जिस पर आप भरोसा करते हो। इसके बाद next पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज Customer Profile Format खुल जाएगा। सबसे ऊपर आपको अपना नाम लिखना है जो आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड में हो। इसके बाद आपको अपने पिता का और फिर अपनी माता का नाम लिखना है।
इसके बाद आपके परिवार में कितने सदस्य है उनकी गिनती यहाँ पर डालनी है। इसके बाद यहाँ आप अपनी शिक्षा डालनी है आप कितने पढ़े हुए है और फिर अपना व्यवसाय डालना है आप जो भी काम करते है। इसके बाद आपको यहाँ अपनी कुछ बुनियादी जानकारी एक एक करके बतानी है। सारी जानकारी भरने के बाद आपको next पर क्लिक करना है।
इसके बाद आप देख सकते है ऊपर एक मैसेज आ रहा है Thank you, for choosing IDBI bank as your banking partner. और इसके निचे एक लिंक भी आ रहा है आपकी एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए।
इसके बाद अब आपको सबसे जरुरी काम करना है। आपको इस फॉर्म को डाउनलोड करना है और इसका प्रिंटआउट निकलवाना है। आपको फॉर्म में जहाँ जहाँ भी signature के लिए कहाँ जाए आपको वहां अपना signature करना है और एक अपनी पासपोर्ट साइज फोटो भी लगनी है।
इसके बाद आपको इस फॉर्म को और अपने ओरिजनल डॉक्यूमेंट को और डपोस्टि अमाउंट को अपने बैंक की ब्रांच में लेक कर जाना है जिसे आपने अपने फॉर्म में सेलेक्ट किया था। इसके बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा और ब्रांच से ही आपको आपका डेबिट कार्ड, चेक बुक और पासबुक भी मिल जाएगी।
IDBI Zero Balance Account के फीचर्स क्या है?
आईडीबीआई जीरो बैलेंस अकाउंट की कई सुविधाएँ और लाभ है जैसे:-
इस बचत खाते की सबसे अच्छी बात है की यह Zero Balance Savings Account है यानि इसमें आपको न्यूनतम राशि रखने की कोई जरुरत नहीं है। जीरो बैलेंस होने पर आपके अकाउंट में किसी भी तरह का कोई जुर्माना नहीं लगेगा।
यहाँ पर आप अपने खाते में किसी भी लेनदेन के लिए बुलेट एसएमएस और ईमेल अलर्ट मुफ्त में प्राप्त कर सकते है।
इस खाते में आपको ईमेल के माध्यम से फ्री मासिक स्टेटमेंट भी मिलती है।
यहाँ पर आपको डेबिट कार्ड मिलता है जिससे आप एटीएम से पैसे निकाल सकते है और किसी भी दूकान में भुगतान भी कर सकते है।
यहाँ पर आपको मुफ्त चेक बुक मिलती है।
यहाँ पर आपको Phone Banking, SMS Banking और Internet Banking जैसी अनूठी सेवाएं भी मिलती है जिससे आप अपने बचत खाते कभी भी कुछ भी कर सकते है।
इस खाते में आप मुफ्त में अपनी ब्रांच में पैसे जमा कर सकते है।
आईडीबीआई जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
आईडीबीआई जीरो बैलेंस खाते को कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 साल से ऊपर है खुलवा सकता है।
IDBI Zero Balance Account खुलवाने के लिए कौन से दस्तावेज की जरूरत है?
आईडीबीआई जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने के लिए आपके पास एक आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य कोई आईडी प्रूफ) और एक पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए। अगर आपके पास पैन कार्ड है तो बहुत अच्छा है लेकिन अगर पैन कार्ड नहीं है फिर भी आप इस खाते को खुलवा सकते है।
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की IDBI Zero Balance Account कैसे खोलते है? अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। ताकि वह भी समझ सके की आईडीबीआई बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलते है। और अगर आपका इस टॉपिक से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है।
यह भी पढ़े
आईडीबीआई बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें
आईडीबीआई बैलेंस चेक नंबर | आईडीबीआई बैंक बैलेंस चेक नंबर
Zero Balance Account क्या होता है? इसके फायदे और नुक्सान क्या होते है?
नमस्कार सर मैंने अभी जीरो बैलेंस अकाउंट खोला लेकिन वह अकाउंट ओपनिंग के ₹5000 मांग रहे हैं
मैंने जरूर बैलेंस अकाउंट का सब फॉर्म भर दिया एक हजार के बजाय वह ₹5000 मांग रहे हैं
कृपया आप मार्गदर्शन करें
agar aapne branch mei jaa kar account khola hai to phir aapko branch me jaakar baat karni hogi.