क्या आप भी जानना चाहते है की ICICI Zero Balance Account कैसे खोलते है? तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़े। क्योंकि इस आर्टिकल में मैंने आईसीआईसीआई बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट बनाने की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताई हुई है।
अगर आपने जल्दबाज़ी में एक भी स्टेप को छोड़ दिया तो आपको आईसीआईसीआई बैंक में सेविंग अकाउंट बनाने में दिक्कत आ सकती है। सेविंग अकाउंट बनाते समय आपको एक एक स्टेप को अच्छे से समझ कर पूरा करना है।
जैसे जैसे समय आगे बढ़ रहा है अब हर चीज़ डिजिटल होती जा रही है। अब हर काम घर में कंप्यूटर या फ़ोन से ही हो जाता है। आज आपको कई कामो के लिए बहार जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। ऐसे में कामो में से एक काम बैंकिंग है। आज बैंक के किसी भी काम को करने के लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है घर में ही आप बैंक के सभी काम कर सकते है फिर चाहे वह इंटरनेट बैंकिंग हो या फिर फ़ोन बैंकिंग।
इन सब के बावजूद अगर हमे किसी बैंक में खाता खुलवाना होता था तो हमे बैंक जाना पड़ता था लेकिन अब इसका भी उपाए है। अब आप घर में बैठ बैठे कंप्यूटर लैपटॉप या फिर मोबाइल से भी किसी भी बैंक में खाता खुलवा सकते है।
मैं एक पूरी श्रृंखला बना रहा हूँ इस पर की आप घर बैठे कैसे किसी भी बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकते है। अगर आप आईसीआईसीआई बैंक की जगह किसी और बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवाना चाहते है तो आप मेरे दूसरे आर्टिकल को पढ़ सकते है।
खैर इस आर्टिकल में हम आईसीआईसीआई बैंक की बात कर रहे है की आप घर बैठे मोबाइल फ़ोन से ICICI Bank में Zero Balance Account कैसे खुलवा सकते है तो चलिए फिर देखते है।
Zero Balance Account क्या होता है इसके फायदे और नुक्सान क्या होते है
ICICI Zero Balance Account कैसे खोलते है?
सबसे पहले आपको आईसीआईसीआई बैंक की ओफिसिअल वेबसाइट पर जाना है। निचे लिंक दिया है आप उस पर क्लिक करके जा सकते है। ICICI Zero Balance Account खोलने के लिए आपको InstaSave FD Account के निचे Apply Now पर क्लिक करना है।
इसके बाद Mobile Number में आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है। इसके निचे e-mail id डालनी है। ध्यान रहे मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आपको वही डालनी है जिसे आप इस्तेमाल करते हो। क्योंकि मोबाइल नंबर पर आपके OTP आएगा और ईमेल आईडी पर बैंक स्टेटमेंट। इसके बाद आपको निचे अपना पैन कार्ड नंबर डालना है और फिर continue पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। Mobile Number/Email Verification पेज में आपको 6 डिजिट का एक OTP डालना है जो आपके मोबाइल फ़ोन पर आएगा। और सामने की तरफ आप देख सकते है। Verify लिखा आ रहा है इसका मतलब आपका पैन कार्ड वेरीफाई हो चूका है।
इसके बाद Aadhaar Number में आपको अपना आधार कार्ड का नंबर डालना है और proceed पर क्लिक करना है।
इसके बाद Aadhaar Verification via UIDAI में आपको अपने आधार कार्ड को वेरीफाई करना होगा। इसके लिए आपके मोबाइल फ़ोन में एक OTP आएगा। यह ओटीपी उस फ़ोन नंबर पर आएगा जिसे आपने अपने आधार कार्ड से लिंक किया होगा। ओटीपी डालकर आपको continue पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। आपको यहाँ अपनी कुछ पर्सनल और प्रोफेशनल जानकारी डालनी है। Marital Status में आपको बताना है की आप शादी शुदा है या नहीं। Occupation में आपको अपना पेशा डालना है। आप नौकरी करते है, अपना कोई व्यसाय है या कोई डिपार्टमेंट है। इसके बाद आपको अपनी Education डालनी है और फिर एक साल में आप कितना कमा लेते वह डालना है फिर continue पर क्लिक करना है।
इसके बाद KYC Document Type में आपके आधार कार्ड में जो आपका नाम लिखा था वही नाम यहाँ आ जाएगा। ठीक यही नाम आपके डेबिट कार्ड पर छप कर आएगा। इसे आप बदल नहीं सकते है। इसके बाद आपको अपने पिता और अपनी माता का नाम लिखना है और आप किसे अपना Nominee बनाना चाहते है। उसे आपको सेलेक्ट करना है और फिर निचे Nominee की जन्म तिथि लिखनी है और फिर continue कारण है।
Meaning of Nominee in Hindi: Nominee क्या होता है
ध्यान रहे आपको जन्म तिथि Nominee की ही लिखनी है जिसे आपने अपने पिता, माता में से चुना है।
इसके बाद आपका पूरा घर का एड्रेस यह आपके आधार कार्ड से ले लेगा। बस आपको यहाँ अपना जन्मस्थान डालना है जहाँ पर आप पैदा हुए थे। इसके बाद आपको यहाँ दो ऑप्शन मिलेंगे। अगर आपका Communication और Permanent एड्रेस एक ही है तो फिर आपको yes पर क्लिक करना है और अगर आपका Communication और Permanent एड्रेस अलग अलग है तो फिर आपको no पर क्लिक करके अपना अड्रेस डालना है। मेरा एड्रेस एक ही है तो मैं yes करके continue पर क्लिक करता हूँ।
इसके बाद आप यहाँ FD में पैसे जमा करने है। यह पैसे आपकी FD के लिए है ना की सेविंग अकाउंट के लिए। FD में आप कम से कम 10,000 रूपये और ज्यादा से ज्यादा 50,000 रूपये जमा कर सकते है। FD की समय सीमा कम से कम 1 साल और ज्यादा से ज्यादा 10 साल है।
तो चलिए फ्री में इसमें अपना अमाउंट 10,000 रूपये और समय सीमा 1 साल डाल देता हूँ। इसके बाद यहां निचे एक क्रेडिट कार्ड के लिए ऑप्शन आ रहा है। अगर आप क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो आपको Yes पर क्लिक करना है और अगर नहीं चाहिए तो No पर क्लिक करना है और continue करना है।
इसके बाद आपके सामने आपकी पूरी एप्लीकेशन आ जाएगी। जिसमें आपकी सारी जानकारी होगी। continue करने से पहले आप इसे एक बार ध्यान से चेक कर ले और कोई गलती होने पर edit पर क्लिक करके उसे ठीक कर ले। और फिर continue करे।
इसके बाद आप terms & conditions पढ़ कर I agree पर टिक करे और फिर continue पर क्लिक करे।इसके बाद आपके मोबाइल फ़ोन और ईमेल आईडी में एक बार और OTP आएगा। आपको उसे यहाँ डालकर continue पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको 10,000 रूपये की राशि जो आपने पीछे FD के लिए डाली थी उसे अपनी FD में ट्रांसफर करना है। इसे आप अभी भी जमा कर सकते है या चाहे तो बाद में भी जमा कर सकते है तो मैं अभी Fund Add करूँगा। पैसे जमा करने के लिए डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है तो मैं इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करूँगा और एक्सिस बैंक की इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करूँगा।
ट्रांसक्शन पूरी होने के बाद आपको continue पर क्लिक करना है। और यह देखिये आप देख सकते है की हमारा ICICI Zero Balance Account खुल गया है। यहाँ पर आपको आपके खाते की सारी जानकारी मिल जाएगी। मैंने सुरखा के उद्देश्य से इसे छुपा रखा है।
आपका क्रेडिट कार्ड आपके एड्रेस पर 5 दिन के अंदर आ जाएगा। और 2 दिन के अंदर अंदर आपकी इंटरनेट बैंकिंग भी enable हो जाएगी। उसके बाद आप iMobile से इंटरनेट बैंकिंग का लाभ भी उठा सकते है।
इसके अलावा आप अपने खाते में ज्यादा से ज्यादा 1,00,000 रूपये भी जमा करवा सकते है। अगर आप इससे ज्यादा पैसे अपने खाते में जमा करवाना चाहते है तो आपको KYC करवानी होगी। KYC करवाने के लिए आपके पास 3 ऑप्शन है।
KYC Full Form क्या होती है KYC क्या होता है
पहला या तो आप ऑनलाइन वीडियो देख कर KYC करवा सकते है। इसके लिए आपको Start Video KYC पर क्लिक करना होगा। और फिर वहाँ अपना ओरिजनल पैन कार्ड दिखाना होगा और एक खाली सफ़ेद कागज़ पर अपने signature करके दिखाना होगा। इसके बाद आपकी KYC हो जाएगी।
दूसरा आपको इंतज़ार करना होगा। और बैंक आपसे खुदा कांटेक्ट करेगा। इसके बाद बैंक से आपके घर कोई अधिकारी आएगा। और आपका bio-metric करके आपकी KYC पूरी करेगा और आपके अकाउंट से यह लिमिट हटा देगा।
तीसरा आपको खुद आईसीआईसीआई बैंक की अपनी नज़दीकी ब्रांच में अपने सारे डॉक्यूमेंट ले कर जाना होगा। और फिर वहां आपकी KYC पूरी हो जाएगी।
आप अपनी इच्छा अनुसार कोई भी एक ऑप्शन को चुन कर KYC करवा सकते है।
ICICI Zero Balance Account के फीचर्स क्या है?
- आपके FD पर automatic renewal की सुविधा है तो आपको उसे हर साल renew करने के लिए परेशान होने की जरुरत नहीं है।
- आईसीआईसीआई बैंक की इंटरनेट बैंकिंग और iMobile का उपयोग करके कभी भी अपने बचत खाते का प्रबंधन करें।
- इसके साथ इसमें आपको 50,000 का हवाई दुर्घटना बीमा और 50,000 की खरीद सुरक्षा भी मिलेगी। आपकी सुरक्षा के लिए।
- इसके साथ इसमें फ्री ई-मेल स्टेटमेंट की सुविधा भी है।
ICICI Zero Balance Account के लिए फीस और शुल्क क्या है?
आईसीआईसीआई जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाना बिलकुल नि: शुल्क है और Minimum monthly average balance यानी न्यूनतम मासिक औसत राशि भी शून्य है। इसके अलावा इसमें कुछ अतिरिक्त शुल्क लगेगा। जैसे:-
डेबिट कार्ड का शुल्क: 150 प्रतिवर्ष
आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में लेनदेन: 5 मुफ्त, इसके बाद रु .20 / लेनदेन।
गैर आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में लेनदेन: 3 मुफ्त (मेट्रो सिटी ), 5 मुफ्त (गैर-मेट्रो सिटी), इसके बाद रु .20 / लेनदेन।
वैल्यू एडेड एसएमएस अलर्ट सुविधा: 15 प्रति तिमाही
सरकार के नियमों के अनुसार प्रचलित दरों पर कर लागू होगा।
FD के लिए ब्याज दर क्या है?
FD के लिए ब्याज दरें इस प्रकार हैं:-
- 1 साल से <18 महीने: 5.15%
- 18 महीने से <3 साल: 5.35%
- 3 साल से 10 साल: 5.50%
ICICI Zero Balance Account खोलने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
यह खाता निवासी व्यक्तियों के लिए उपलब्ध है, जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है। इसका मतलब इस अकाउंट को कोई भी भारतीय जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है खुलवा सकता है।
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की ICICI Bank में Zero Balance Account कैसे खोलते है? और आपको यह आर्टिकल अच्छा भी लगा होगा। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और अगर आपका आईसीआईसीआई जीरो बैलेंस अकाउंट से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
यह भी पढ़े
आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक नंबर
ICICI Bank Full Form क्या होती है
आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें
आईसीआईसीआई बैंक की कस्टमर आईडी पता करें
Dinank 23 February 2021 jaldi reply kijiega
Zero khata kholna hai
Ok! You can read article.
Mujhe zero balance account open karna hai ICICI Bank mein aadhar number per ya FIR usi number per khul jaaye Jo aadhar card mein link hai ek bhi Rupa maintain nahin karna pade no video call KYC bad mein KYC kara lunga
iske liye aap icici bank ka mine savings account khulwa skte hai. bahut jald is par hmara article bhi aa rha hai..