क्या आप भी HDFC Bank में zero balance account खोलना चाहते है? तो आपको यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की एचडीएफसी बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलते है? तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़े। क्योंकि अगर आपने एक भी स्टेप को छोड़ दिया तो आपको hdfc zero balance account खोलने में परेशानी आ सकती है।
जब से कोरोना वायरस भारत में फैला है तब से भारत की स्थिति भी काफी ख़राब हो गई है। भारत में भी दुनिया की तरह लॉक डाउन लगा दिया है। इससे सभी व्यवसाय काफी प्रभावित हुए है। बैंकिंग सिस्टम भी इस बीमारी से पूरी तरह से चरमरा गया है।
बैंक के अधिकारी भी बैंक में आने से घबरा रहे है और वही कस्टमर भी बैंक में जाने से घबरा रहा है। ऐसे में अगर कोई एचडीएफसी बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवाना चाहता है तो वह बढ़ी दुविधा में है की वह बैंक कैसे जाए, कही उसको भी यह बीमारी न हो जाए। लेकिन अब आपको घबराने की जरुरत नहीं है।
डिजिटल इंडिया के तहत अब हर चीज़ डिजिटल होती जा रही है यानी अब अगर आप hdfc bank में zero balance account खुलवाना चाहते है तो आपको बैंक जाने की कोई जरुरत नहीं है। अब आप घर बैठे कंप्यूटर से एचडीएफसी बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकते है और अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो भी कोई दिक्कत नहीं है।
आप अपने मोबाइल फ़ोन से भी एचडीएफसी बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकते है। आपको बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है और कुछ ही देर में एचडीएफसी बैंक में आपका बचत खाता खुल जाएगा। तो चलिए फिर देखते है की HDFC Bank में zero balance account कैसे खोले?
यह एक सैलरी अकाउंट है मतलब अगर आप एचडीएफसी में एक जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाना चाहते है तो ही इस अकाउंट को खुलवाए। अगर आप एक एचडीएफसी में दूसरे प्रीमियम सेविंग अकाउंट खुलवाना चाहते है तो आप एचडीएफसी में दूसरे सेविंग अकाउंट खुलवा सकते है।
HDFC Zero Balance Account कैसे खोलते है?
HDFC Bank में zero balance account खोलने के लिए सबसे पहले आपको hdfc बैंक की वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद सबसे पहले आपको Open Instantly पर क्लिक करना है। आप निचे इमेज में देख सकते है।



इसके बाद आपके सामने एक नया पेज Let’s Get Started खुल जाएगा। यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और फिर निचे कैप्चा को भरना है और consent पर टिक लगा कर proceed पर क्लिक करना है।



इसके तुरंत बाद आपके फ़ोन पर एक 6 डिजिट का OTP आएगा। आपको उसे डाल कर फिर proceed पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज KYC Document खुलेगा और आपके सामने 4 ऑप्शन आएँगे। आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी कार्ड आदि। आपको इनमें से किसी एक को चुनना है। यहाँ में आधार कार्ड पर टिक करता हूँ। इसके बाद आपको agree पर क्लिक करना है और यहाँ पर आपको आपका आधार कार्ड नंबर डालना है। इसके बाद आपको proceed पर क्लिक करना है।



इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड को verify करवाना होगा। आपको यहाँ 2 ऑप्शन मिलेंगे। पहले ऑप्शन से आप अपने आधार कार्ड को OTP के द्वारा verify करवा सकते है या फिर आप अपने आधार कार्ड को दूसरे ऑप्शन से scan कर सकते है तो चलिए फिर मैं यहाँ पहले वाले ऑप्शन AADHAR OTP AUTHENTICATION पर क्लिक करता हूँ। इसके बाद यहाँ request verfication code पर क्लिक करना है और आधार ओटीपी डालना है और confirm पर टिक करके proceed करना है।
इसके बाद आपको Select Account Type में अकाउंट सेलेक्ट करना है। यह सबसे जरुरी स्टेप है आपको पता होना चाहिए की आपको कौनसा अकाउंट खुलवाना है। यहाँ पर आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे। saving account, corporate salary account और current account for individual – मैं यहाँ पर सेविंग अकाउंट खुलवाना चाहता हूँ तो मैं सेविंग अकाउंट पर क्लिक करता हूँ।



सेविंग अकाउंट में भी आपको यहाँ 7 अलग अलग प्रकार के सेविंग अकाउंट मिलेंगे जैसे Regular Saving Account, Saving Max Account, Senior Citizen Account, Women Saving Account, Digisave Youth Account और Basic Saving Bank Deposit Account आदि।
अगर आपको इन सेविंग अकाउंट के फीचर डिटेल जानना है तो आप HDFC Bank के ओफिसिअल वेबसाइट में जा सकते है तो चलिए मैं यहाँ पर Regular Saving Account पर क्लिक करता हूँ और continue करता हूँ।
इसके बाद एक नया पेज Select A Branch खुलेगा। आपको यहाँ पर अपनी स्टेट और सिटी सेलेक्ट करना है और अपनी नज़दीकी ब्रांच का नाम डालना है जिस भी ब्रांच में आप अपना अकाउंट खुलवाना चाहते है। इसके बाद continue पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
इसके बाद आपको यहाँ अपनी Personal Details डालनी है। सबसे पहले आपको अपनी फोटोग्राफ अपलोड करनी है ध्यान रहे साफ़ सी फोटो ही अपलोड करे बिना किसी फ़िल्टर वाली। इसके बाद आपको यहाँ पर अपना नाम, ईमेल आईडी और जन्म तिथि डालनी है।



इसके बाद आपको यहाँ पर अपना मैरिटल स्टेटस चुनना है (आप married है या unmarried)। इसके बाद आपको अपने पिता का नाम और माता का नाम डालना है। इसके बाद आपको यहाँ 3 ऑप्शन मिलेंगे आपको तीनो को enable करना है।
इसके बाद आपको यहाँ पर अपना पैन कार्ड नंबर डालना है और निचे पैन कार्ड की फोटो अपलोड भी करनी है। सारी पर्सनल डिटेल डालने के बाद आपको proceed पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको अपनी Address Details भरनी है। सबसे ऊपर residence type का ऑप्शन आ रहा है आपको इसमें 4 ऑप्शन मिलेंगे। आप जिस घर में रहते हो वह फॅमिली का है या किसी कंपनी ने दिया है, अपना घर है या फिर आप किराए के घर में रहते है। जैसा भी आपका निवास का प्रकार है आपको उसे चुनना है।
इसके बाद आपको यहाँ अपना पूरा घर का पता डालना है जैसे हाउस नंबर, रोड नंबर, लैंडमार्क, स्टेट, सिटी, पिनकोड आदि।
इसके बाद आपको यहाँ पर 2 ऑप्शन मिलेंगे। Mailling और Permanent, अगर यह आपका Permanent एड्रेस है तो आपको इस पर टिक करना है और निचे मैलिंग एड्रेस डालना है। अगर आपका मैलिंग एड्रेस भी यही है तो फिर आपको दोनों पर टिक करना है और continue पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको occupation details डालनी है की आप काम क्या करते है। आपको यहाँ पर कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। आप जो भी काम करते है आपको वह सेलेक्ट करना है और continue पर क्लिक करना है।
इसके बाद upload document में आपसे पूछा जाएगा की आप आधार कार्ड सिर्फ आईडी प्रूफ के लिए देना चाहते है या आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ दोनों के लिए देना चाहते है। अगर आप only id proof पर क्लिक करते है तो फिर आपको एड्रेस प्रूफ डालना होगा। लेकिन मैं यहाँ पर Id and address proof पर क्लिक करता हूँ।
इसके बाद आपको Nominee Details भरनी है। सबसे पहले आपको नॉमिनी का नाम डालना है और फिर आपको यहाँ relationship with depositor में आपका नॉमिनी के साथ क्या सम्बन्ध है उसे चुनना है। इसके बाद नॉमिनी की जन्म तिथि डालनी है। इसके बाद आपको नॉमिनी का एड्रेस डालना है।
Nominee क्या होता है? Nominee की जानकारी हिंदी में
अगर आपका और नॉमिनी का एड्रेस एक ही है तो फिर आपको इस ऑप्शन पर टिक करना है और अगर नॉमिनी का एड्रेस दूसरा है तो फिर आपको नॉमिनी का पूरा एड्रेस डालना है और continue पर क्लिक करना है।
इसके बाद Extended KYC में सबसे ऊपर country सेलेक्ट करनी है जहाँ पर आप टैक्स भरते है उसके बाद उस country को सेलेक्ट करना है जहाँ पर आप पैदा हुए है मैं यहाँ दोनों में india ही रहने देता हूँ। इसके बाद state of birth में उस राज्य का नाम लिखना है जहाँ पर आप पैदा हुए थे मैं यहाँ दिल्ली लिख देता हूँ।
KYC Full Form क्या होती है? KYC क्या होता है?



इसके बाद टैक्स डिटेल्स में आपको ऊपर के दोनों ऑप्शन पर क्लिक करके submit के बटन पर क्लिक करना है। अगर आप चाहे तो preview के बटन पर क्लिक करके एक बार अपनी एप्लीकेशन को रिव्यु कर सकते है और कोई भी गलती होने से उसे सुधार सकते है। मैं यहाँ Submit पर क्लिक करता हूँ।
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। आप देख सकते है की हमारा अकाउंट खुल चुका है। आपको यहाँ आपका अकाउंट नंबर, कस्टमर आईडी और IFSC कोड मिल जाएगा। आप निचे add money से अपने अकाउंट में ऑनलाइन पैसे डाल भी सकते है।



HDFC Zero Balance Account के फीचर्स क्या है?
- इसमें आपको मुफ्त पासबुक मिलेगी।
- मुफ्त Rupye कार्ड मिलेगा।
- एक 25 पेज की चेक बुक मिलेगी।
- किसी भी पेमेंट मोड (Cash withdrawal Branch / ATM, NEFT, RTGS, IMPS) से हर महीने 4 बार पैसे निकाल सकते है। 5 वीं निकासी के बाद, शुल्क नियमित बचत खाते के अनुसार लागू होगा।
- मुफ्त ई-मेल स्टेटमेंट मिलेगी।
- NetBanking, PhoneBanking और MobileBanking जैसी सुविधाओं के साथ Easy banking जो आपको अपने खाते की शेष राशि की जांच करने, उपयोगिता बिलों का भुगतान करने या यहां तक कि एसएमएस के माध्यम से चेक भुगतान को रोकने की अनुमति देती है।
अधिक जानकारी के HDFC बैंक की ओफिसिअल वेबसाइट पर जाए।
HDFC Zero Balance Account खोलने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
आपका HDFC बैंक में अन्य कोई अकाउंट नहीं होना चाहिए। और बस फिर आप अकाउंट खोल सकते है।
HDFC जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए कौन कौन से दस्तावेज की जरूरत है?
- HDFC बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए आपको बुनियादी कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी।
- सबसे पहले तो एक भरा हुआ आवेदन पत्र, जिसे मैं मैंने आपको ऊपर बताया है की उसे कैसे भरना है।
- दूसरा एक आईडी प्रूफ जैसे:- वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, नरेगा जॉब कार् आदि। आपको इनमें से कोई एक ही चाहिए बस।
- उसके बाद आपको पैन कार्ड चाहिए।
- इसके अलावा आपको एक पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए, ऑनलाइन अपलोड करने के लिए।
HDFC Zero Balance Account के लिए फीस और शुल्क क्या है?
- इसके नाम की ही तरह इसकी Minimum Average Balance Requirements शून्य है यानी आपको अपने खाते को चलो रखने के लिए इसमें पैसे रखने की कोई जरुरत नहीं है।
- प्रति वित्तीय वर्ष 25 पेज की चेकबुक फ्री मिलेगी। इसके अतिरिक्त 75 रुपये प्रति चेकबुक का शुल्क लिया जाएगा।
- नेटबैंकिंग के माध्यम से अंतिम 5 वर्षों की स्टेटमेंट के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा registered E-mail ID पर eStatement के लिए भी कोई शुल्क नहीं लगेगा। लेकिन फिजिकल डुबलीकेट स्टेटमेंट के लिए प्रति कॉपी 100 रूपये शुल्क लगेगा।
- पासबुक फ्री है लेकिन डुबलीकेट पासबुक के लिए 100 रूपये शुल्क लगेगा।
- Rupay Debit card फ्री है लेकिन Replacement के 200 रूपये शुल्क और टैक्स लगेगा।
- इसके बाकि सभी शुल्क बाकि सेविंग अकाउंट की ही तरह है अधिक जानकारी के लिए एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर एक बार जरूर जाए।
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है की आपको HDFC Bank Zero Balance Account कैसे खोलते? पर हमारे द्वारा लिखा जानकारीपूर्ण आर्टिकल अच्छा लगा होगा। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर। और अगर आपका HDFC Bank से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें निचे कमेंट करके पूछ सकते है।
HDFC bank में Zero Balance Account खुलवाने से पहले आप हमारी पिछली पोस्ट को पढ़ सकते है जिससे आप जीरो बैलेंस अकाउंट के बारे में और अच्छी तरह से समझ सके।
Zero Balance Account क्या होता है?
यह भी पढ़े
HDFC Bank Full Form क्या होती है?
बिना एटीएम कार्ड के एचडीएफसी एटीएम से पैसे निकाले।
एचडीएफसी इंटरनेट बैंकिंग A To Z सारी जानकारी। Complete Guide
HDFC Bank Balance Check | HDFC Bank Balance Enquiry Number
HDFC WhatsApp Banking क्या है? HDFC WhatsApp Banking कैसे Activate करे?
How many days an ATM card is received after opening an account
Debit card will arrive within 15 days.
Mne apki help se acount to opan kr liya h but meri pasbook aaye gi kb
welcome kit ke saath aaegi.
Yes
मेरे को अकाउंट खोलना है एचडीएफसी बैंक में
ऊपर आर्टिकल में मैंने पूरी प्रक्रिया बताई हुई है कृपया आर्टिकल पढ़े।
Zero kaun se Khata khulwane ka hai
Basic Savings Bank Deposit Account – Salary
Zero balance hdfc bank account
I have to open an account but the mobile number have been registered in Aadhaar is lost. Can I open account without registered mobile number in adhaar.
Yes, In this situation, you can select other documents such as passport, driving license or voter ID card. But you have to visit the branch for verification.
Or you can choose the Aadhaar card and scan the Aadhaar card for verification.
I wnat to open zero balance account
You can read the full article and apply for a zero balance account.
5000 mentees karne bol raha h
New account request
Notarized rent aggriment is valid for address proof , for account opening in hdfc bank?
Ok! But there is no option of rental agreement. You can still talk to a customer service representative.
Sar mujhe apna account open karna hai 0 banana sikhao
मुझे जीरो बेल्नेस मे खाता खोलना है