एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करें।

क्या आप भी एचडीएफसी बैंक के ग्राहक है और आप भी जानना चाहते है की एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे? तो आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है।

इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाए स्टेप एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया बताऊंगा। तो अगर आप भी जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

HDFC Bank Full Form क्या होती है एचडीएफसी बैंक की सारी जानकारी

एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें।

सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से अपने मोबाइल फ़ोन में एचडीएफसी बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन HDFC Bank MobileBanking: Money Transfer & Bill Pay को इनस्टॉल करना है।

इसके बाद आपको इस ऐप को खोलना है और फिर सभी permission को allow करना है।

इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखेगा।

अब आपको SET UP QUICK ACCESS PIN पर क्लिक करना है।

SET UP QUICK ACCESS PIN

आप 4 स्टेप्स में एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

Step 1 – Enter Your Details

सबसे पहले आपको अपनी कस्टमर आईडी और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है और फिर continue पर क्लिक करना है।

Step 1 - Enter Your Details

Step 2 – Enter OTP

इसके बाद आपके एचडीएफसी बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको यहाँ पर ओटीपी डालना है और फिर continue पर क्लिक करना है।

Step 2 - Enter OTP

Step 3 – Enter Debit Card Details

इसके बाद आपको अपने एटीएम कार्ड की डिटेल्स डालनी है। आपके डेबिट कार्ड का नंबर यहाँ पर ऑटोमेटिक आ जाएगा। आपको यहाँ बस अपनी एटीएम पिन और एक्सपायरी डेट डालनी है। एटीएम पिन के बॉक्स में आपको अपना MPIN डालना है जो आपको एचडीएफसी बैंक ने कूरियर के द्वारा आपके पते पर भेजा होगा। इसके बाद एक्सपायरी डेट डालकर आपको continue पर क्लिक करना है।

Step 3 - Enter Debit Card Details

Step 4 – Set Quick Access PIN

अब आपको यहाँ पर 4 डिजिट का पिन बनाना है। आपको यहाँ पर एक मजबूत पिन ही बनानी है। अगर आपके स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट है तो आप Enable Fingerprint पर क्लिक करके अपना फिंगरप्रिंट भी सेट कर सकते है। इसके बाद continue पर क्लिक करे।

Step 4 - Set Quick Access PIN

इसके बाद आप निचे देख सकते है You have successfully set your Quick Access PIN and Touch ID का मैसेज आ गया है

You have successfully set your Quick Access PIN and Touch ID

तो आप सफलतापूर्वक एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके है।

एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग में लॉगिन करें।

अपने एचडीएफसी अकाउंट में लॉगिन करने के लिए अब आपको LOGIN पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आ जाएगा।

hdfc mobile banking app login

अगर आपने फिंगरप्रिंट इनेबल किया था तो आप फिंगरप्रिंट से भी अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते है नहीं तो आपने जो 4 डिजिट का पिन बनाया था आप उसे एंटर करके भी अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते है।

मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करते है और फिर अपने अकाउंट में लॉगिन कैसे करते है। अगर फिर भी आपको रजिस्ट्रेशन या लॉगिन करने में कोई भी दिक्कत आ रही हो तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।

यह भी पढ़े

एचडीएफसी बैंक बैलेंस चेक नंबर

एचडीएफसी मिनी स्टेटमेंट नंबर

एचडीएफसी बैंक कस्टमर केयर नंबर

एचडीएफसी नेट बैंकिंग में लॉगिन करे

HDFC Bank में Zero Balance Account कैसे खोलते है

2 तरीको से एचडीएफसी बैंक में बेनेफिशरी ऐड करें

4 तरीको से एचडीएफसी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें

2 तरीको से एचडीएफसी नेट बैंकिंग में थर्ड पार्टी रजिस्ट्रेशन करे

एचडीएफसी बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलें

बिना एटीएम कार्ड के एचडीएफसी एटीएम से पैसे निकाले

HDFC WhatsApp Banking कैसे Activate करे

Authored By Prabhat Sharma
Howdy Guys, I am Prabhat, A full time blogger. I am the founder of the Bank Madad.com. I love to share articles about Banking & Finance on the Internet.

Leave a Comment

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े

बैंकिंग और वित्त से जुडी ताज़ा जानकारी अपने मोबाइल में पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े