2 तरीको से एचडीएफसी नेट बैंकिंग में थर्ड पार्टी रजिस्ट्रेशन करे।

क्या आप भी एचडीएफसी नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है और फण्ड ट्रांसफर करना चाहते है तो आपको सबसे पहले आपको एचडीएफसी नेट बैंकिंग में थर्ड पार्टी रजिस्ट्रेशन करना होगा। निचे आर्टिकल में मैंने पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताई है जिसे आप फॉलो कर सकते है।

इस आर्टिकल में मैंने आपको दो तरीके बताए है जिनसे आप एचडीएफसी बैंक की नेट बैंकिंग में थर्ड पार्टी रजिस्ट्रेशन कर सकते है। आप अपनी सुविधानुसार किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते है।

एचडीएफसी बैंक में नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको थर्ड पार्टी रजिस्ट्रेशन करना होगा। अगर आप एचडीएफसी नेट बैंकिंग में थर्ड पार्टी रजिस्ट्रेशन नहीं करते है

तो आप फण्ड ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का पिन सेट नहीं कर पाएंगे या फिर किसी भी तरह का बिल पेमेंट भी नहीं कर पाएंगे।

बिना थर्ड पार्टी रजिस्ट्रेशन के आप सिर्फ अपने एचडीएफसी बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है और अपनी मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते है इसके अलावा किसी भी और ऑनलाइन सर्विस के लिए आपको थर्ड पार्टी रजिस्ट्रेशन करना होगा।

नेट बैंकिंग से एचडीएफसी नेट बैंकिंग में थर्ड पार्टी रजिस्ट्रेशन करे?

सबसे पहले आपको एचडीएफसी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद नेट बैंकिंग पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको अपने एचडीएफसी बैंक अकाउंट में लॉगिन करना है लॉगिन कैसे करते है वह मैं आपको पिछली पोस्ट में ही बता चुका हूँ। लॉगिन होने के बाद आपको ऊपर Funds Transfer पर क्लिक करना है।

इसके बाद यहाँ Registration for Third Party Transfer लिखा होगा। इसके निचे आपको दो ऑप्शन दिख रहे होंगे। Register Later और Register Now

registration for third party transfer

आपको Register Now पर क्लिक करना है। रजिस्टर नाउ पर क्लिक करने के बाद आपको इनकी टर्म एंड कंडीशन पर स्वीकार (accept) करना है और फिर confirm पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके सामने आपका डेबिट कार्ड का नंबर आ जाएगा। जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक है आपको उसे सेलेक्ट करना है।

इसके बाद आपको यहाँ अपने कार्ड की एटीएम पिन डालनी है जिस कार्ड को आपने सेलेक्ट किया था और फिर कार्ड की Expiry Date डालनी है। इन सब के बाद confirm पर क्लिक करना है।

hdfc bank third pary transfer registration detail

इसके बाद आपके सामने एक बार Register Now का ऑप्शन आएगा। आपको इस पर क्लिक करना है।

hdfc bank third pary transfer register now

इसके बाद Registration for secure access के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर के आगे टिक करना है और फिर continue पर क्लिक करना है।

hdfc netbanking Register Third Party Transfer

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको यहाँ ओटीपी डालना है और फिर continue पर क्लिक करना है।

hdfc net banking third pary transfer register kare

इसके बाद फिर continue पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको यहाँ पर इमेज की कैटेगरी को सेलेक्ट करना है। यह आपके प्रमाणीकरण के लिए होगा।

how to register third party transfer of hdfc bank

इमेज की कैटेगरी सेलेक्ट करने के बाद आपको उस केटेगरी से सम्बन्धित किसी भी इमेज को सेलेक्ट करना है और फिर continue पर क्लिक करना है ध्यान रहे आपको इस इमेज को याद रखना है।

अब इस इमेज से सम्बंधित आपको कुछ भी संदेश लिखना है जो आपको याद हो। इसके बाद proceed to step 2 पर क्लिक करना है।

hdfc net banking third party transfer security image

इसके बाद आपको पांच सवालों को एक एक करके चुनना है और फिर उनके जवाब देने है। सारे सवालो के जवाब देने के बाद आपको proceed to step 3 पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके सामने फिर वही पेज आएगा। आपको निचे बॉक्स पर टिक करके confirm पर क्लिक करना है।

अब आप निचे इमेज में देख सकते है सामने लिखा आ गया है Congratulations! You are successfully registered for “Third Party transfer” facility.

You are successfully registered for Third Party transfer facility

अब आप 24 घंटे बाद पैसे ट्रांसफर कर सकते है।

मोबाइल बैंकिंग से एचडीएफसी नेट बैंकिंग में थर्ड पार्टी रजिस्ट्रेशन करे।

आप एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग का भी इस्तेमाल करके एचडीएफसी नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में एचडीएफसी बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन HDFC Bank MobileBanking: Money Transfer & Bill Pay को इनस्टॉल करना है।

इसके बाद आपको इस ऐप को खोलना है और फिर कुछ permission को allow करना है। इसके बाद आपको एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना है। एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया को मैंने अलग आर्टिकल में बताया है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके हमारे उस आर्टिकल को पढ़ सकते है।

इसके बाद आपको इस ऐप में लॉगिन करना है। लॉगिन करने के बाद आप इसके होम पेज पर आ जाओगे। अब आपको मेनू पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको Pay पर क्लिक करना है और फिर Money Transfer पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके सामने Third Party Transfer लिखा आ रहा है। इसमें आपको निचे की तरफ REGISTER पर क्लिक करना है।

third party transfer register

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहाँ पर आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जो आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक है आ रहा होगा। आपको इसके सामने दिख रहे बॉक्स पर टिक करना है। क्योंकि आपके इसी नंबर पर ओटीपी आएगा। इसके बाद continue पर क्लिक करना है।

third party money transfer register

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको यहाँ पर ओटीपी डालना है और फिर continue पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके सामने Step1 – Select Security Image and Message का मैसेज आ रहा होगा। यहाँ पर आपको केटेगरी को सेलेक्ट करना है। आप जिस भी केटेगरी की इमेज को सिक्योरिटी के लिए इस्तेमाल करना चाहते है आप उसे चुन सकते है।

third party money transfer

केटेगरी सेलेक्ट करने के बाद आपको उस केटेगरी से सम्बंधित कुछ इमेज दिखेगी। आपको कोई भी एक इमेज को सेलेक्ट करना है और फिर उसके साथ आपको एक मैसेज टाइप करना है। इसके बाद continue पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके सामने Step2 – Select Question and Answers का मैसेज आ रहा होगा। अब आपके सामने 5 सवाल आ रहे होंगे। आपको इनके जवाब देने है।

ध्यान रहे: आपको इन सवालों के जवाबो को किसी भी बैंक अधिकारी के साथ साझा नहीं करना।

सभी सवालों के जवाब देने के बाद आपको continue पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके सामने आपकी सेलेक्ट करि हुई इमेज और सवाल और जवाब आ जाएंगे। आपको इन्हे एक बार चेक करना है और फिर confirm कर देना है।

इसके बाद आप देखे सकते है। आपके सामने You have successfully registered for Third Party Money Transfers का मैसेज आ रहा होगा।

you have successfully registered for third party money transfers

आपने सफलतापूर्वक एचडीएफसी नेट बैंकिंग में थर्ड पार्टी रजिस्ट्रेशन कर लिया है।

यह भी पढ़े

एचडीएफसी मिनी स्टेटमेंट नंबर

HDFC Bank Full Form क्या होती है एचडीएफसी बैंक की सारी जानकारी

2 तरीको से एचडीएफसी बैंक में बेनेफिशरी ऐड करें

एचडीएफसी बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलें

एचडीएफसी बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोले

एचडीएफसी बैंक कस्टमर केयर नंबर

HDFC WhatsApp Banking कैसे Activate करे

बिना एटीएम कार्ड के एचडीएफसी एटीएम से पैसे निकाले

Authored By Prabhat Sharma
Howdy Guys, I am Prabhat, A full time blogger. I am the founder of the Bank Madad.com. I love to share articles about Banking & Finance on the Internet.

Leave a Comment

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े

बैंकिंग और वित्त से जुडी ताज़ा जानकारी अपने मोबाइल में पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े