4 तरीको से एचडीएफसी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें।

क्या आप भी अपने एचडीएफसी बैंक अकाउंट में नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आप बिलकुल ठीक जगह पर आए है। इस आर्टिकल में मैं आपको एचडीएफसी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा।

इस आर्टिकल में मैं आप 4 तरीके बताऊंगा जिनसे आप एचडीएफसी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर पाओगे। आप इनमें से किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते है जो भी आपको अच्छा लगे।

इन चारो तरीको में से सबसे अच्छा तरीका ऑनलाइन है क्योंकि इसमें आप IPIN तुरंत बना सकते है जबकि बाकी तरीको में आपको आपके घर पर आईपिन कूरियर के द्वारा मिलेगी। जिसमें थोड़ा समय लगता है तो अगर आप बहुत जल्दी में है तो आप ऑनलाइन इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

ऑनलाइन एचडीएफसी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें।

सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में एचडीएफसी बैंक लिख कर सर्च करना है और फिर HDFC बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपको Net Banking पर क्लिक करना है जैसा आप नीचे इमेज में देख सकते है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।

अब आपको REGISTER ONLINE पर क्लिक करना है।

hdfc bank register online

इसके बाद आपको यहाँ Register for NetBanking by generating a One Time password (OTP) का लिंक आ रहा होगा। आपको इस पर क्लिक करना है।

Register for NetBanking by generating a One Time password

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। आप गूगल पर hdfc net banking registration लिखकर भी इस पेज पर सीधे आ सकते है। इसके अलावा निचे दिए लिंक पर क्लिक करके भी आप सीधे इस पेज पर आ सकते है।

Click here

इसके बाद आपको अपनी customer Id डालनी है। यह कस्टमर आईडी आपको चेक बुक और पासबुक पर मिल जाएगी। कस्टमर आईडी डालने के बाद आपको Go पर क्लिक करना है। Go पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक कैप्चा आएगा। आपको कैप्चा भरना है और फिर continue पर क्लिक करना है।

to register for netbanking please input your customer id

इसके बाद आपके सामने आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आ जाएगा। आपको यहाँ पर टिक करना है और फिर continue पर क्लिक करना है।

confirm mobile number

इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। आपको यहाँ पर ओटीपी डालना है और फिर continue पर क्लिक करना है।

one time password

इसके बाद आपकी इस कस्टमर आईडी से लिंक कार्ड नंबर यहाँ पर आ जाएगा। आपको इस पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको अपना पुराना एटीएम पिन डालना है यह एटीएम पिन आपको वेलकम किट के साथ मिल जाता है। इसके निचे आपको अपने कार्ड की एक्सपायरी डेट डालनी है और फिर निचे अपना नया IPIN  बनाना है यह IPIN आपका पासवर्ड ही होगा।

set your netbanking ipin

यह सब भरने के बाद आपको I accept term & condition पर टिक करना है और फिर confirm पर क्लिक करना है।

अब आप देख सकते है HDFC Internet Banking Registration हो गया है और NB Registration : Complete लिखा आ रहा है।

nb registration complete

अब आप login पर क्लिक करके एचडीएफसी नेट बैंकिंग के लिए लॉगिन कर सकते है।

2 तरीको से एचडीएफसी नेट बैंकिंग में थर्ड पार्टी रजिस्ट्रेशन करे

एटीएम से एचडीएफसी नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करें।

अगर आप एटीएम से एचडीएफसी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना है।

  1. सबसे पहले आपको अपने करीबी एचडीएफसी बैंक के एटीएम में जाना है आप अन्य एटीएम में भी जा सकते है।
  2. इसके बाद आपको अपना Debit Card Number एटीएम मशीन में डालना है और फिर ATM Pin डालना है।
  3. इसके बाद Main Screen से Other Option पर क्लिक करना है।
  4. इसके बाद Net Banking Registration पर टैप करना है और फिर confirm पर टैप करना है।
  5. इसके बाद आपका इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और IPIN आपके रजिस्टर्ड डाक पते पर भेज दिया जाएगा।

ब्रांच से एचडीएफसी नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करें।

आप एचडीएफसी की ब्रांच जाकर भी नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  1. सबसे पहले आपको Online Net Banking registration form download करना है। आप ब्रांच से भी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म ले सकते है।
  2. इसके बाद आपको इस फॉर्म को भरना है।
  3. इसके बाद एचडीएफसी बैंक की शाखा में जाना है।
  4. इसके बाद एचडीएफसी नेट बैंकिंग फॉर्म को ब्रांच सबमिट कर देना है।
  5. इसके बाद आपके खाते में नेट बैंकिंग एक्टिवेट हो जाएगी। और IPIN आपके घर पर डाक के माध्यम से आ जाएगा।

फ़ोन बैंकिंग से एचडीएफसी नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करे।

आप एचडीएफसी बैंक की फ़ोन बैंकिंग का भी इस्तेमाल कर सकते है एचडीएफसी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए।

  • सबसे पहले आपको अपने शहर के एचडीएफसी फोन बैंकिंग नंबर पर फोन करना होगा।
  • इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए ग्राहक प्रतिनिधि आपसे कस्टमर आईडी, डेबिट कार्ड नंबर और डेबिट कार्ड पिन पूछेगा। आपको उन्हें बताना है और स्वयं को वेरीफाई कराना है।
  • इसके बाद आपको ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए अनुरोध करना है।
  • इसके बाद ग्राहक प्रतिनिधि आपके इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के अनुरोध को स्वीकार कर लेगा।
  • इसके 5 से 7 दिनों के अंदर आपको IPIN आपके घर पर डाक के माध्यम से मिल जाएगी।

यह भी पढ़े

एचडीएफसी मिनी स्टेटमेंट नंबर

HDFC Bank Full Form क्या होती है एचडीएफसी बैंक की सारी जानकारी

HDFC Bank में Zero Balance Account कैसे खोलते है

2 तरीको से एचडीएफसी बैंक में बेनेफिशरी ऐड करें

एचडीएफसी बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलें

एचडीएफसी बैंक बैलेंस चेक करें

एचडीएफसी बैंक कस्टमर केयर नंबर

बिना एटीएम कार्ड के एचडीएफसी बैंक के एटीएम से पैसे निकाले

एचडीएफसी बैंक व्हाट्सप्प बैंकिंग क्या है एचडीएफसी बैंक व्हात्सप्प बैंकिंग एक्टिवेट कैसे करें

Authored By Prabhat Sharma
Howdy Guys, I am Prabhat, A full time blogger. I am the founder of the Bank Madad.com. I love to share articles about Banking & Finance on the Internet.

Leave a Comment