क्या आप भी एचडीएफसी बैंक की इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके फण्ड ट्रांसफर करना चाहते है और आपको नहीं पता है की कैसे एचडीएफसी बैंक में बेनेफिशरी ऐड करें? तो आप बिलकुल ठीक जगह पर आए है। इस आर्टिकल में मैं आपको 2 तरीके बताऊंगा जिनसे आप एचडीएफसी बैंक में बेनेफिशरी जोड़ सकते है।
इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया बताऊंगा की कैसे एचडीएफसी बैंक में बेनेफिशरी ऐड करें। तो इस आर्टिकल के साथ जुड़े रहे और शुरू से अंत तक पूरा पढ़े।
नेट बैंकिंग से एचडीएफसी बैंक में बेनेफिशरी ऐड करें।
एचडीएफसी बैंक में बेनेफिशरी ऐड करने के लिए सबसे पहले अपने एचडीएफसी नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन करें है। इसके बाद आपको fund transfer पर क्लिक करना है।
इसके बाद Request पर क्लिक करके Add a Beneficiary पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने कई सारी भुगतान प्रणाली आ जाएगी। और आपसे पूछा जाएगा की आप किस भुगतान प्रणाली के लिए लाभार्थी को जोड़ना चाहते है।
NEFT, RTGS और IMPS के लिए आप एक जगह ही बेनेफिशरी को जोड़ सकते है बाकी सभी भुगतान प्रणाली के लिए आपको अलग अलग बेनेफिशरी को जोड़ना होगा।
अगर आपको एचडीएफसी बैंक में ही किसी दूसरे अकाउंट में फण्ड ट्रांसफर करना है तो फिर आपको पहले ऑप्शन Transfer within the bank पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको दो बार बेनेफिशरी का अकाउंट नंबर डालना है। इसके बाद बेनेफिशरी का नाम और ईमेल आईडी डालकर add पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने आपके बेनेफिशरी की डिटेल्स जो आपने भरी थी आ जाएगी। अब आपको इन्हे एक बार चेक करके confirm पर क्लिक करना है।
इसके बाद प्रमाणीकरण के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर के आगे बॉक्स पर टिक करना है और फिर continue पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको यहाँ ओटीपी डालना है और फिर continue पर क्लिक करना है।
बेनेफिशरी ऐड करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और 30 मिनट के अंदर अंदर आपके अकाउंट में बेनेफिशरी दिखने लगेगा। इसके बाद आप उसे अपने अकाउंट से फण्ड ट्रांसफर कर सकते है।
NEFT, RTGS और IMPS के लिए बेनेफिशरी ऐड करने के लिए आपको Transfer to other bank NEFT/RTGS/IMPS पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको दो बार बेनेफिशरी का अकाउंट नंबर लिखना है। इसके बाद बेनेफिशरी का अकाउंट टाइप सेलेक्ट करना है। इसके बाद आईएफएससी कोड डालना है और फिर बेनेफिशरी का नाम डालना है। इसके बाद ईमेल आईडी डालकर आपको add पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके बेनेफिशरी की सारी डिटेल आपके सामने आ जाएगी। आपको इन्हे एक बार चेक करना है और फिर confirm पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपका अपना मोबाइल नंबर सेलेक्ट करना है और फिर continue पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको ओटीपी डालना है और फिर continue पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपका बेनेफिशरी इन तीनों पेमेंट सिस्टम के लिए ऐड हो जाएगा। जो आपके अकाउंट में 30 मिनट में दिखने लगेगा। इसके बाद आप NEFT, RTGS और IMPS से अपने बेनेफिशरी को फण्ड ट्रांसफर कर सकते है।
मोबाइल बैंकिंग से एचडीएफसी बैंक में बेनेफिशरी ऐड करें।
सबसे पहले आपको एचडीएफसी की मोबाइल एप्लीकेशन HDFC Bank MobileBanking: Money Transfer & Bill Pay को खोलना है। इसके बाद आपको menu पर क्लिक करना है। इसके बाद pay पर क्लिक करना है और फिर money transfer पर क्लिक करना है।
इसके बाद यह आपको नए पेज पर रेडिरेक्ट कर देगा।
अब आपको Payees के सामने Add New Payee पर क्लिक करना है।
इसके बाद payee add करने की प्रक्रिया आपके सामने आ जाएगी। अब आपके सामने दो ऑप्शन आ जाएंगे। Bank Accounts और Indian Credit Card
अगर आप बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना चाहते है तो आपको bank accounts पर क्लिक करना है। अगर आप credit card link करना चाहते है तो आपको indian credit card पर क्लिक करना है।
मुझे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने है तो मैं bank accounts पर क्लिक करता हूँ।
बैंक अकाउंट पर क्लिक करने के बाद अब यह आपसे bank category पूछेगा। बैंक कैटेगरी में दो ऑप्शन आते है। HDFC Bank Account और Non-HDFC Bank Accounts in India
अगर बेनेफिशरी का अकाउंट एचडीएफसी बैंक में है तो फिर आपको एचडीएफसी बैंक अकाउंट को चुनना है और अगर आपके बेनेफिशरी का अकाउंट किसी और बैंक में है तो फिर आपको दूसरे ऑप्शन को चुनना है।
अब आपके सामने बेनेफिशरी के कई सारे ऑप्शन खुल जाएंगे।
सबसे पहले आपको बेनेफिशरी का नाम लिखना है। इसके बाद बेनेफिशरी का अकाउंट नंबर डालना है और फिर अकाउंट टाइप चुनना है जैसे सेविंग्स अकाउंट, करंट अकाउंट, लोन अकाउंट, कॅश क्रेडिट या ओवरड्राफ्ट आदि।
इसके बाद आपको find a branch by address or ifsc पर क्लिक करना है। अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। अगर आपको बेनेफिशरी के बैंक अकाउंट का आईएफएससी कोड पता है तो आपको यहाँ पर आईएफएससी कोड डालना है। नहीं तो बैंक का नाम और ब्रांच सेलेक्ट करके आईएफएससी कोड खोजना है।
इसके बाद find पर क्लिक करना है। इसके बाद यह थोड़ा सा समय लेगा ब्रांच निकालने में और फिर आपके सामने बेनेफिशरी की ब्रांच आ जाएगी। अगर यही आपके बेनेफिशरी की ब्रांच है तो आपको select पर क्लिक करके इसे सेलेक्ट करना है। नहीं तो दुबारा सही आईएफएससी कोड डालना है या फिर ब्रांच खोजना है।
इसके बाद आपको continue पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने आपके बेनेफिशरी की सारी डिटेल आ जाएगी। अब आपको इन्हे एक बार चेक करना है की कहीं कोई गलती तो नहीं है। सब कुछ ठीक होने पर आपको confirm पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। जैसे ही आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी बॉक्स में अपने आप ओटीपी भर जाएगा। अगर ऐसा ना हो तो आप स्वयं भी ओटीपी भर सकते है।
इसके बाद continue पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने You have successfully added a payee का मैसेज आ जाएगा। इसका मतलब आपके अकाउंट में बेनेफिशरी सफलतापूर्वक ऐड हो चुका है।
30 मिनट बाद आपका बेनेफिशरी एक्टिवेट हो जाएगा। और view all payees में आप अपने बेनेफिशरी को देख सकते है।
ऊपर मैंने आपको 2 तरीके बेनेफिशरी ऐड करने के बताएं है। अगर अब भी आप समझ नहीं पाएं है की कैसे एचडीएफसी बैंक में बेनेफिशरी ऐड करें। तो फिर आप हमे निचे कमेंट में अपनी समस्या बता सकते है। हम आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़े
HDFC Bank Full Form क्या होती है एचडीएफसी बैंक की सारी जानकारी
HDFC Bank में Zero Balance Account कैसे खोलते है
एचडीएफसी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें
एचडीएफसी नेट बैंकिंग में थर्ड पार्टी रजिस्ट्रेशन करे
एचडीएफसी बैंक कस्टमर केयर नंबर
एटीएम से एचडीएफसी बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलें
बिना एटीएम कार्ड के एचडीएफसी बैंक के एटीएम से पैसे निकाले
एचडीएफसी बैंक व्हाट्सप्प बैंकिंग क्या है एचडीएफसी बैंक व्हात्सप्प बैंकिंग एक्टिवेट कैसे करें