एचडीएफसी बैंक कस्टमर केयर नंबर

इस आर्टिकल में आपको एचडीएफसी बैंक कस्टमर केयर नंबर मिलेंगे। जिनका इस्तेमाल करके आप एचडीएफसी बैंक से संपर्क कर सकते है।

अगर आप एचडीएफसी बैंक के ग्राहक है और अपने अकाउंट से सम्बंधित किसी भी बात के बारे में जानना चाहते है तो आप एचडीएफसी बैंक कस्टमर केयर नंबर का उपयोग कर सकते है।

आप निचे दिए एचडीएफसी बैंक कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपने अकाउंट, क्रेडिट कार्ड, लोन, डीमैट अकाउंट और निवेश सेवाओं की जानकारी पा सकते हैं।

एचडीएफसी बैंक कस्टमर केयर नंबर को राज्य के अनुसार विभाजित किया हुआ है। आप भारत के जिस भी राज्य में रहते है। आपको उस के सामने दिए नंबर पर कॉल करना है।

एचडीएफसी बैंक की सारी जानकारी

शहर के अनुसार एचडीएफसी बैंक कस्टमर केयर नंबर

भारत में एचडीएफसी बैंक कस्टमर केयर फोन बैंकिंग नंबर

शहर और राज्यएचडीएफसी कस्टमर केयर नंबर
अहमदाबाद079 61606161
अंडमान और निकोबार1860 267 6161
आन्ध्र प्रदेश1860 267 6161
अरुणाचल प्रदेश1860 267 6161
असाम1860 267 6161
बैंगलोर080 61606161
बिहार1860 267 6161
चंडीगढ़0172 6160616
चेन्नई044 61606161
कोचीन0484 6160616
छत्तीसगढ़1860 267 6161
दादरा और नगर हवेली1860 267 6161
दमन और दीव1860 267 6161
दिल्ली एनसीआर011 61606161
गोवा1860 267 6161
गुजरात079 61606161 / 1860 267 6161
हरयाणा011 61606161 / 1860 267 6161
हिमाचल प्रदेश1860 267 6161
हैदराबाद040 61606161
इंदौर0731 6160616
जम्मू और कश्मीर1860 267 6161
झारखण्ड1860 267 6161
जयपुर0141 6160616
कर्नाटक1860 267 6161
कोलकाता033 61606161
केरल0484 6160616 / 1860 267 6161
लखनऊ0522 6160616
मध्य प्रदेश0731 6160616 / 1860 267 6161
महाराष्ट्र020 61606161 / 022 61606161 / 1860 267 6161
मुंबई022 61606161
मणिपुर1860 267 6161
मेघालय1860 267 6161
मिजोरम1860 267 6161
नागालैंड1860 267 6161
पुणे020 61606161
ओडिशा1860 267 6161
पांडिचेरी1860 267 6161
पंजाब1860 267 6161
राजस्थान0141 6160616 / 1860 267 6161
सिक्किम1860 267 6161
तमिलनाडु044 61606161 / 1860 267 6161
तेलंगाना040 61606161 / 1860 267 6161
त्रिपुरा1860 267 6161
उतर प्रदेश011 61606161 / 0522 6160616 / 1860 267 6161
उत्तराखंड1860 267 6161
पश्चिम विहार033 61606161 / 1860 267 6161

कॉल शुल्क आपकी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के साथ आपकी टैरिफ प्लान के अनुसार लागू हो सकते हैं।

अगर आप भारत को छोड़ किसी अन्य देश में रहते है तो आप अपने देश के अनुसार निचे दिए एचडीएफसी कस्टमर केयर नंबर पर फ़ोन कर सकते है।

मौजूदा खाताधारको के प्रश्न के लिए (24×7)

देशएचडीएफसी कस्टमर केयर नंबर
अमेरिका*855-999-6061
कनाडा*855-999-6061
सिंगापुर*800-101-2850
केन्या*0-800-721-740
अन्य देश*91-2267606161

अगर आप एनआरआई है और एनआरआई खाता खोलने में सहायता या फिर कोई भी अन्य सहायता चाहते है तो आप अपने देश के अनुसार निचे दिए एचडीएफसी बैंक कस्टमर केयर नंबर पर फ़ोन कर सकते है।

एनआरआई खाता खोलने में सहायता (टोल फ्री नंबर)

देशएचडीएफसी कस्टमर केयर नंबर
अमेरिका*855-207-8106
कनाडा*855-846-3731
यूनाइटेड किंगडम*800-756-2993
सिंगापुर*800-101-2798

अगर आपका एचडीएफसी बैंक में अकाउंट है और आप अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए नंबर जानना चाहते है तो आप निचे दिए आर्टिकल को पढ़ सकते है। उसमें मैंने आपको 8 तरीके बताये है अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए।

एचडीएफसी बैंक बैलेंस चेक नंबर

क्रेडिट कार्ड से संबंधित प्रश्नों के लिए

अगर आप क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित किसी भी सवाल का जवाब जानना चाहते है तो आप निचे दिए एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड नंबर पर फ़ोन कर सकते है। यह नंबर भारत के चुनिंदा शहरों के लिए है। अगर आप भी निचे बताए गए शहरो में से किसी एक में है तो आप इस नंबर का उपयोग कर सकते है।

  • एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर – 1800 266 4332

आगरा / अजमेर / इलाहाबाद / बरेली / भुवनेश्वर / बोकारो / कटक / धनबाद / देहरादून / इरोड / गुवाहाटी / हिसार / जम्मू और श्रीनगर / जमशेदपुर / झांसी / जोधपुर / करनाल / कानपुर / मदुरै / मैंगलोर / मथुरा / मेरठ / मुरादाबाद / मुजफ्फरपुर / मैसूर / पाली / पटियाला / पटना / राजकोट / रांची / राउरकेला / सेलम / शिमला / सिलीगुड़ी / सिलवासा / सूरत / त्रिची / उदयपुर / वाराणसी आदि।

अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़े: एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर

एचडीएफसी बैंक शिकायत नंबर

अगर आप ​स्वयं को सत्यापित किए बिना किसी शिकायत की रिपोर्ट करना चाहते है तो आप एचडीएफसी टोल फ्री नंबर पर फ़ोन कर सकते है।

  • एचडीएफसी बैंक शिकायत नंबर – 1800 258 3838

यह नंबर केवल भारत के लिए ही है। यह सेवा सभी दिनों में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे के बीच ही उपलब्ध है।

एचडीएफसी शिकायत निवारण सेवा नंबर

अगर आपने अकाउंट से सम्बंधित किसी चीज़ की शिकायत करना चाहते है तो आप निचे दिए एचडीएफसी बैंक के शिकायत नंबर पर कॉल कर सकते है।

  • एचडीएफसी शिकायत निवारण सेवा नंबर – 1800 266 4060

एचडीएफसी बैंक की यह सुविधा सोमवार से शनिवार तक सुबह 9:30 से शाम 5:30 तक उपलब्ध है। यह सुविधा दूसरे और चौथे शनिवार, सभी रविवार और बैंक अवकाश पर उपलब्ध नहीं है।

म्युचुअल फंड के लिए प्रश्न

अगर आप म्युचुअल फंड से संबंधित प्रश्नों के जवाब पाना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करना है।

  • HDFC Bank Mutual Funds Number – 1800 267 1006

म्युचुअल फंड या निवेश सेवा खाता संबंधित सेवाएं सोमवार से शनिवार तक सुबह 9:30 से शाम 6:30 बजे के बीच उपलब्ध हैं। यह सुविधा दूसरे और चौथे शनिवार, सभी रविवार और बैंक अवकाश पर उपलब्ध नहीं है।

एचडीएफसी बैंक ईमेल आईडी

अगर आप एचडीएफसी बैंक को ईमेल करना चाहते है और उसी के लिए आप एचडीएफसी बैंक की ईमेल आईडी जानना चाहते है तो हमने एचडीएफसी बैंक की कुछ ईमेल आईडी साझा की है आप जिस भी सन्दर्भ में मेल करना चाहते है आप उस टॉपिक से सम्बंधित मेल को चुन सकते है और फिर बैंक को मेल कर सकते है।

  1. Depository Services – [email protected]
  2. Retail Banking/ ATM/Debit Card/Mutual Fund – [email protected]
  3. Loans – [email protected]

एचडीएफसी कस्टमर केयर को लिखें

आप एचडीएफसी बैंक को अपने सवाल लिखकर निचे दिए पते पर डाक के माध्यम से भेज भी सकते हैं।

बैंकिंग और डिपॉजिटरी सेवाओं के लिए:

Ms. Punam Umesh Naik (Grievance Redressal Officer)

Grievance Redressal Cell, HDFC Bank Ltd,

2nd Floor, Zenith House, Mahalaxmi,

Mumbai-400034.

click here

ब्रांच में सम्पर्क करे।

अगर आप एचडीएफसी बैंक कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या बता चुके है और ग्राहक प्रतिनिधि आपकी कोई सहायता नहीं कर रहा है तो आप अपने करीबी ब्रांच में भी जा सकते है और वहां पर अपनी समस्या बैंक प्रतिनिधि को बता सकते है।

यह भी पढ़े

एचडीएफसी मिनी स्टेटमेंट नंबर

HDFC Bank में Zero Balance Account खोले

8 फंड सिस्टम प्रणाली से एचडीएफसी नेट बैंकिंग से फंड ट्रांसफर करे

एचडीएफसी बैंक में बेनेफिशरी ऐड करें

HDFC WhatsApp Banking Activate करे

बिना एटीएम कार्ड के एचडीएफसी एटीएम से पैसे निकाले

Authored By Prabhat Sharma
Howdy Guys, I am Prabhat, A full time blogger. I am the founder of the Bank Madad.com. I love to share articles about Banking & Finance on the Internet.

Leave a Comment