क्या आप जानना चाहते है की फिनकेयर बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें? तो आप बिल्कुल ठीक जगह पर आए है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ जाएंगे की कैसे फिनकेयर बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलें।
फिनकेयर बैंक एक स्माल फाइनेंस बैंक है लेकिन फिर भी यह सभी बैंकिंग सुविधाओं से पूर्ण है और अपने ग्राहकों को जीरो बैलेंस अकाउंट प्रदान करता है।
इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाय स्टेप बताया जाएगा की कैसे फिनकेयर बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलें। अगर आप भी यह जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़े।
फिनकेयर बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलें।
फिनकेयर बैंक में जीरो बैलेंस खाता खोलने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र खोलना है और फिर fincare लिखकर सर्च करना है। इसके बाद आपको फिनकेयर की वेबसाइट पर जाना है।
इसके बाद आपके सामने फिनकेयर की वेबसाइट खुल जाएगी। आपको Menu में Apply Online पर क्लिक करना है और फिर 101 Savings Account पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने Fincare 101 बैंक खाते की सारी जानकारी आ जाएगी। अगर आप इसके बारे में अधिक जानकारी चाहते है तो आप Know More पर क्लिक करके इस खाते के बारे में जान सकते है।
फिनकेयर में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपको आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालना है।
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको ओटीपी डालना है और फिर verify पर क्लिक करना है। इसके बाद आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा।
अब आपको अपना ईमेल आईडी और पैन नंबर डालना है। इसके बाद continue पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने एक आधार ओटीपी और अकाउंट से सम्बंधित नोटिफिकेशन आएगी। आपको I Agree पर क्लिक करके इसे स्वीकार करना है।
इसके बाद आपको अपना आधार नंबर डालना है और फिर verify पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का एक ओटीपी आएगा। आपको ओटीपी डालना है और फिर verify पर क्लिक करना है।
अब फिनकेयर आपके आधार कार्ड से आपकी सारी डिटेल निकाल लेगा। आप भी इन्हे देख सकते है। इसके बाद आपको continue पर क्लिक करना है। इसके बाद फिनकेयर आपके आधार से आपका एड्रेस निकाल लेगा। आपको बस continue पर क्लिक करना है।
अब आपको अपनी प्रोफाइल इनफार्मेशन डालनी है। सबसे पहले आपको अपना व्यवसाय सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपको अपनी वार्षिक आय बतानी है। इसके बाद आपको अपनी वैवाहिक स्थिति बतानी है। इसके बाद आपको अपनी माता का नाम लिखना है। इसके बाद आपको अपनी करीबी फिनकेयर की ब्रांच सेलेक्ट करना है और फिर continue पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने फिनकेयर 101 अकाउंट के दो प्रकार आएँगे। पहला 101 First और दूसरा 101 Priority। अगर आप फिनकेयर में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलना चाहते है तो फिर आपको 101 First बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करना है नहीं तो आप 101 Priority अकाउंट को भी सेलेक्ट कर सकते है जिस भी अकाउंट को आप सेलेक्ट करना चाहते है उसके नीचे आपको select this product पर क्लिक करना है।
अब आपको अपने अकाउंट में नॉमिनी जोड़ना है। इसके लिए आपको Yes पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपने नॉमिनी का नाम लिखना है। इसके बाद आपको अपना नॉमिनी के साथ रिश्ता बताना है। इसके बाद आपको अपने नॉमिनी की जन्मतिथि डालनी है।
इसके बाद आपको अपने नॉमिनी का पूरा एड्रेस डालना है और फिर continue पर क्लिक करना है। अगर आप नॉमिनी जोड़ना नहीं चाहते है तो फिर आपको no पर क्लिक करना है।
Nominee In Hindi: नॉमिनी क्या होता है
इसके बाद आपको I Agree पर क्लिक करके टर्म एंड कंडीशन को स्वीकार करना है।
अब आपका फिनकेयर बैंक में अकाउंट खुल चुका है। यहाँ पर आपको अकाउंट नंबर, कस्टमर आईडी, ब्रांच नाम और आईएफएससी कोड मिल जाएगा। लेकिन अभी इस अकाउंट में कुछ प्रतिबंध (restrictions) है। इस प्रतिबंध को हटाने के लिए आपको अपने अकाउंट की फुल केवाईसी करनी होगी।
फिनकेयर बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट की फुल केवाईसी करें।
केवाईसी कराने के लिए आपको ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है आप ऑनलाइन वीडियो केवाईसी कर सकते है। फुल केवाईसी करने के लिए आपको Full KYC पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको Yes i give my consent पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको Proceed to video KYC पर क्लिक करना है।
ध्यान रहे: वीडियो केवाईसी से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना है। आपको अपने पैन कार्ड को अपने पास रखना है। आपके इंटरनेट डाटा की अच्छी स्पीड होनी चाहिए। आपको सफ़ेद कागज़ और पेन हस्ताक्षर के लिए अपने पास रखना है। इसके साथ आपको औपचारिक पोशाक भी पहननी है। इसके साथ आपको एक साफ जगह बैठना है जहाँ पर रौशनी अच्छी हो। और आपको अपने फ़ोन में कुछ permission को allow करना है।
अब आपको पूछी जानने वाली सभी परमिशन को allow करना है। इसके लिए Allow Permission पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपसे पूछा जाएगा की क्या आप वीडियो कॉल के लिए तैयार है। अगर आप तैयार है तो आपको I’M READY पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपकी वीडियो कॉल फिनकेयर के एजेंट के साथ कनेक्ट हो जाएगी। इसके बाद एजेंट आपसे जैसा जैसा पूछे आपको उसके वैसे वैसे वैसे जवाब देने है।
इसके बाद आपके सामने Your VKYC is completed का मैसेज लिखा आएगा। इसका मतलब आपकी वीडियो केवाईसी सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है और आपके खाते से प्रतिबंध हट चुका है। अब आप पूरी तरह अपने खाते का इस्तेमाल कर सकते है।
फिनकेयर बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें।
फिनकेयर बैंक में मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में प्ले स्टोर खोलना है और फिर Fincare Mobile Banking लिखकर सर्च करना है। इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना है।
इसके बाद आपको इस ऐप को खोलना है और पूछी जाने वाली सभी permission को allow करना है।
इसके बाद आपके सामने फिनकेयर ऐप का इंटरफेस खुल जाएगा। अब आपको Register here पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने फिनकेयर बैंक की टर्म एंड कंडीशन आ जाएगी। अब आपको I agree के बॉक्स पर टिक करके Proceed पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने सिम सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा। आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की सिम को सेलेक्ट करना है अर्थात उस नंबर को जो आपके फिनकेयर बैंक खाते से लिंक है और फिर आपको verify mobile पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा। अब आपको अपनी कस्टमर आईडी डालनी है। इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है और अपनी जन्मतिथि डालनी है। इसके बाद आपको submit कर देना है।
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा। आपको वह कोड डालना है और फिर submit पर क्लिक कर देना है।
अब आपको mpin बनाना है। इसके बाद नीचे re-enter करना है और फिर submit पर क्लिक कर देना है।
अब आप देख सकते है की Your Mobile Banking registration is completed successfully लिखा आ गया है। इसका मतलब आपकी फिनकेयर बैंक में मोबाइल बैंकिंग सफलतापूर्वक रजिस्टर्ड हो चुकी है।
अब आप अपनी कस्टमर आईडी और mpin से अपने मोबाइल बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन कर सकते है।
FAQs
क्या फिनकेयर 101 First बैंक जीरो बैलेंस खाता है?
हाँ, फिनकेयर 101 फर्स्ट बैंक एक जीरो बैलेंस खाता है।
क्या बिना आधार के मैं फिनकेयर में जीरो बैलेंस खाता खुलवा सकता हूँ?
नहीं, अगर आपके पास आधार नहीं है तो आप इस अकाउंट को नहीं खुलवा सकते है।
मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा। और अब आप समझ गए होंगे की कैसे फिनकेयर बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलें। अगर अब भी आपको इसमें जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने में कोई भी दिक्कत आ रही हो तो आप हमे नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।