क्या आप भी फ़ेडरल बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवाने की सोच रहे है और आपको नहीं पता है की Federal Bank में Zero Balance Account कैसे खोलते है तो आप बिलकुल ठीक जगह पर आए है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी समझ जाएंगे की फ़ेडरल बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलते है।
इस आर्टिकल में मैं स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा की आप अपने मोबाइल फ़ोन से Federal Bank में Zero Balance Account कैसे खोल सकते है तो आपको इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़ना है थोड़ी भी जल्दबाज़ी आपके सेविंग अकाउंट को खोलने में दिक्कत ला सकती है।
आज के टॉपिक को शुरू करने से पहले मैं आपको यह बता दू की की फ़ेडरल बैंक एक इंडियन प्राइवेट सेक्टर बैंक है कुछ लोग Federal Bank को Federal Reserve Bank समझ लेते है जबकि फ़ेडरल रिज़र्व बैंक संयुक्त राज्य का केंद्रीय बैंक है। वही फ़ेडरल बैंक एक इंडियन बैंक है।
Federal Bank में Zero Balance Account कैसे खोले?
सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में क्रोम ब्राउज़र को खोलना है और फिर गूगल पर Federal Bank सर्च करना है और फ़ेडरल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है इसके बाद आपको यहाँ निचे आना है और Open an Account पर क्लिक करना है और फिर know more पर क्लिक करना है।
इसके बाद आप देख सकते है की यहाँ लिखा आ रहा है Open your Zero Balance Selfie account in smart way। आपको इस पेज पर फ़ेडरल बैंक के जीरो अकाउंट की तमाम जानकारी मिल जाएगी। आप इसे आराम से पढ़ सकते है।
इस अकाउंट को खोलने के लिए आपको अपने फ़ोन में Federal Bank – FedBook Selfie ऐप को इनस्टॉल करना होगा। इसके लिए आपको download the app पर क्लिक करना है। यहाँ से आप सीधे प्ले स्टोर की तरफ रेडिरेक्स्ट हो जाओगे। आपको इस ऐप को इनस्टॉल करना है।
ऐप इनस्टॉल करने के बाद आपको इस ओपन करना है और सबसे ऊपर आपको अपना नंबर डालना है ध्यान रहे आपको वही नंबर डालना है जिसे आप अपने बैंक खाते के साथ लिंक करना चाहते है। नंबर डालने के बाद आपको proceed पर क्लिक करना है। इसमें थोड़ा टाइम लगेगा क्योंकि बैकग्राउंड में यह आपके डिवाइस को वेरीफाई करेगा।
इसके बाद Register Now का एक पॉप अप दिखेगा। इसके निचे दो ऑप्शन होंगे। पहला Open A New Account और दूसरा Federal Bank Customer। आपको Open A New Account पर क्लिक करना है।
क्लिक करते है आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको वह ओटीपी यहाँ डालना है और फिर proceed पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। और आपके सामने दो ऑप्शन आएँगे। पहला E-KYC Account और दूसरा Selfie Account। अगर आप ब्रांच में जाकर अकाउंट खुलवाना चाहते है तो आप दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करे। लेकिन मैं आज आपको ऑनलाइन अकाउंट खोलने की प्रक्रिया बता रहा हूँ तो मैं पहले ऑप्शन E-KYC Account पर क्लिक करता हूँ।
क्लिक करते ही e-KYC Account के कुछ फीचर और शर्ते आ जाएगी। आपको term & condition पर के बॉक्स पर टिक करना है और फिर proceed पर क्लिक करना है।
KYC Full Form क्या होती है? KYC क्या होता है?
Proceed पर क्लिक करते है आपके सामने Choose your branch का पेज खुल जाएगा। आपको यहाँ पर अपने शहर को सेलेक्ट करना है और फिर अपनी ब्रांच को चुनना है जो भी आपके घर के पास हो। और फिर आपको अपनी मासिक आय बताना है। इसके बाद सबसे निचे आपको अपना ईमेल आईडी डालना है और फिर proceed पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। आपको यहाँ अपना आधार कार्ड नंबर डालना है। अगर आपके पास पक्का आधार कार्ड नहीं है और आपने हालही में आधार कार्ड के लिए अप्लाई किया है तो भी आपको एक रसीद मिलती है उसमें VID नंबर होता है आप उस VID नंबर को भी यहाँ डाल सकते है। या फिर QR कोड के द्वारा scan भी कर सकते है। नंबर डालने के बाद आपको बस submit पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा। यह ओटीपी आपके आधार कार्ड को वेरीफाई करने के लिए आता है यह ओटीपी आपके उस नंबर पर आएगा जो आपके आधार कार्ड से लिंक होगा। इसके बाद ओटीपी डालकर आपको proceed पर क्लिक करना है।
इसके बाद यह आपसे आपके पैन कार्ड की फोटो को क्लिक करने के लिए कहेगा। अगर आपके पास पैन कार्ड है तो आप click पर टच करके अपने पैन कार्ड की फोटो खींच कर सबमिट कर सकते हो। और अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप इस ऑप्शन को skip भी कर सकते हो। इससे आपके खाते खुलने में कोई भी परेशानी नहीं आएगी। तो चलिए मैं इस ऑप्शन को skip कर देता हूँ।
इसके बाद आपके सामने आपकी एप्लीकेशन की सारी जानकारी आ जाएगी। जैसे आपका नाम, जन्मतिथि, एड्रेस और आधार कार्ड नंबर आदि। आपको इसे एक बार चेक करना है की सब जानकारी ठीक है या नहीं। और फिर proceed पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। आपको यहाँ अपनी थोड़ी सी और जानकारी देनी है। सबसे पहले आपको अपने पिता का नाम लिखना है और फिर अपनी माता का नाम, इसके बाद आपको अपनी वैवाहिक स्थिति बतानी है की आप शादी शुदा है या फिर कुंवारे है।
इसके बाद आपको अपना नॉमिनी येस और नो से सेलेक्ट करना है। अगर आप नॉमिनी को अपने खाते से जोड़ना चाहते है तो फिर आपको yes पर क्लिक करना है अगर आप कोई नॉमिनी नहीं बनाना चाहते है तो फिर आपको no पर क्लिक करना है तो मैं नॉमिनी को जोड़ना चाहता हूँ तो मैं yes पर क्लिक करता हूँ। इसके बाद आपको अपने नॉमिनी का नाम, पता और उम्र बतानी है और फिर next पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपसे पूछा जाएगा की क्या आपका communication address और permanent address एक ही है या अलग अलग है। अगर आपका कम्युनिकेशन एड्रेस ही परमानेंट एड्रेस है तो फिर आपको इस बॉक्स पर टिक करना है और फिर next पर क्लिक करना है लेकिन अगर आपका कम्युनिकेशन एड्रेस और परमानेंट एड्रेस अलग अलग है तो फिर आपको यहाँ पर अपना पूरा कम्युनिकेशन एड्रेस डालना है और फिर next पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने other info का पेज खुल जाएगा। आपको यहाँ अपनी कुछ अतिरिक्त जानकारी बतानी है जैसे सबसे ऊपर आपको अपना धर्म बताना है फिर अपनी केटेगरी को चुनना है और फिर अपनी शिक्षा योग्यता बतानी है और अपने व्यसाय के बारे में बताना है और आखिर में अपना नाम लिखना है और फिर submit पर क्लिक करना है।
जैसे ही आप submit पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपका जीरो बैलेंस खाता खुल जाएगा। और आपको आपका खाता संख्या, आईएफएससी कोड और बाकी जानकारी मिल जाएगी। इसके बाद आपकी मेल आईडी पर आपका अकाउंट नंबर, कस्टमर आईडी और आईएफएससी कोड आ जाएगा। इसके अलावा आपका वरचुअल डेबिट कार्ड भी आपको मेल आईडी में मिल जाएगा।
इसके अलावा 7 दिनों के अंदर आपके कम्युनिकेशन एड्रेस पर फ़ेडरल बैंक की तरफ से आपको एक वेलकम किट आएगी। उसमें आपको चेकबुक, पासबुक और डेबिट कार्ड मिलेगा।
Federal Bank में Zero Balance Account खोलने के लिए किस किस दस्तावेज की जरुरत है?
फ़ेडरल बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए आपको मात्र आधार कार्ड की जरुरत है। अगर आपके पास पक्का आधार कार्ड भी नहीं है और आपने हालही में आधार कार्ड के लिए अप्लाई किया है तो आपको आधार कार्ड को अप्लाई करते समय VID नंबर मिलता है। आप इस VID नंबर से भी अकाउंट खोल सकते है।
Federal Bank में Zero Balance Account खोलने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए है?
कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी आयु 18 साल या इससे अधिक हो तो फ़ेडरल बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकता है।
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की Federal Bank में Zero Balance Account कैसे खोलते है? अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। और अगर आपको अभी भी फ़ेडरल बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने में कोई दिक्कत आ रही हो तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है।
यह भी पढ़े
फ़ेडरल बैंक में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे
Federal Bank Balance Check | Federal Bank Balance Enquiry Number
Zero Balance Account क्या होता है? इसके फायदे और नुक्सान क्या होते है?