एफडी पर कौन सा बैंक कितना ब्याज देता है?

क्या आप भी जानना चाहते है की एफडी पर कौन सा बैंक कितना ब्याज देता है? तो आप बिलकुल ठीक जगह पर आए है। इस आर्टिकल में आपको भारत के सभी बैंक एफडी की ब्याज दर बताई जाएगी। इसके साथ आपको बताया जाएगा की एफडी पर कौन सा बैंक सबसे ज्यादा ब्याज देता है?

अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे है तो इसका मतलब है की आप एफडी कराना चाहते है लेकिन आपको यह समझ नहीं आ रहा है की किस बैंक में एफडी कराई जाए, जिससे अधिक से अधिक मुनाफा बनाया जा सके।

तो आपको इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना है। इस आर्टिकल में आपको बताया जाएगा की एफडी पर कौन सा बैंक सबसे ज्यादा ब्याज देता है? यहाँ पर आपको सभी एफडी पर ब्याज दर की तालिका मिलेगी।

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप निश्चित रूप से अपने लिए एक सर्वश्रेष्ठ एफडी का चुनाव कर पाओगे।

एफडी क्या है?

एफडी का मतलब होता है फिक्स्ड डिपाजिट। इसे हिंदी में “सावधि जमा” भी कहते है जैसे इसके नाम से ही पता चल रहा है की एक निश्चित राशि एक निश्चित समय के लिए जमा करना।

यह एक प्रकार का निवेश है। जहाँ पर एक ग्राहक अपनी धनराशि को बैंक में एक निश्चित समय अवधि के लिए जमा करता है और समय पूरा होने पर बैंक द्वारा ग्राहक को एक निश्चित ब्याज दर से ब्याज मूल राशि के साथ दिया जाता है।

उदाहरण के लिए आपने किसी बैंक में 1 लाख रूपये की एफडी 5 साल के लिए कराई है तो 5 साल बाद जब आपकी एफडी का समय पूरा हो जाएगा। तब बैंक आपको आपके 1 लाख रूपये और उस 1 लाख रूपये पर पूरे 5 साल का ब्याज देगा।

एफडी पूरी तरह से सुरक्षित होती है। इस पर बाजार के उतर चढ़ाव का प्रभाव नहीं पड़ता है। एफडी के द्वारा ग्राहक अपनी धनराशि को एक निश्चित समय के लिए सुरक्षित रख सकता है और साथ ही वह इसके ऊपर ब्याज भी कमा सकता है।

एफडी कैसे की जाती है?

एफडी दो तरह से की जाती है एक ऑनलाइन और एक ऑफलाइन। अगर आप नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो आपको अपनी मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग में लॉगिन करना है और फिर निवेश के सेक्शन में जाना है।

इसके बाद आपको एफडी में जाना है और फिर अपनी धनराशि और समय अवधि को चुनना है और निवेश करना है। इससे आपके बैंक अकाउंट से सीधे आपके एफडी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे।

अगर आप ऑफलाइन एफडी करना चाहते है तो आपको अपने बैंक की होम ब्रांच में जाना है और फिर एफडी फॉर्म भरना है। इसमें आपको अपना नाम, जन्मतिथि, अकाउंट नंबर, एफडी समय सीमा आदि भरना है।

इसके बाद आपको बैंक के नाम पर चेक बनाना है और उस पर वही राशि जो आपने फॉर्म पर भरी है लिखकर बैंक में जाना करना है। इसके बाद आपके अकाउंट से पैसे कट जाएंगे। और सफलतापूर्वक आपकी एफडी हो जाएगी। आप चाहे तो कैश पैसे भी जमा करवा सकते है।

एफडी पर कौन सा बैंक कितना ब्याज देता है?

एफडी पर ब्याज दर प्रत्येक बैंक की अलग अलग होती है। स्माल फाइनेंस बैंक की ब्याज दर अलग होती है। प्राइवेट सेक्टर बैंक की ब्याज दर अलग होती है और पब्लिक सेक्टर बैंक की ब्याज दर अलग होती है।

अगर आप जानना चाहते है की एफडी कितने साल में डबल होती है तो हमारे पिछले आर्टिकल को पढ़े।

अगर आप जानना चाहते है की एफडी पर कौन सा बैंक कितना ब्याज देता है तो आप हमारी नीचे दी गई तालिका को पढ़ सकते है।

स्मॉल फाइनेंस बैंकों की सर्वश्रेष्ठ एफडी पर ब्याज दरें – साल 2022

बैंक का नाम1 साल की अवधि3 साल की अवधि5 साल की अवधिअधिकतम रेट
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक7.15%7.50%7.50%7.50%
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक7.00%6.50%7.20%7.50%
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक   6.75%7.00%7.00%7.50%
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक6.50%7.00%6.75%7.49%
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक7.00%7.25%7.25%7.35%
ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक7.25%5.75%5.25%7.25%
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक5.50%7.07%6.07%7.32%
नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक6.82%6.50%6.25%7.00%
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक6.50%5.50%5.50%7.00%
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक5.35%6.90%6.90%6.90%

निजी क्षेत्र के बैंकों की सर्वश्रेष्ठ एफडी पर ब्याज दरें – साल 2022

बैंक का नाम1 साल की अवधि3 साल की अवधि5 साल की अवधिअधिकतम रेट
बंधन बैंक7.00%7.00%5.60%7.00%
आरबीएल बैंक6.50%6.55%6.55%7.00%
Deutsche Bank5.50%6.50%7.00%7.00%
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक5.75%6.50%6.50%6.90%
इंडसइंड बैंक6.25%6.75%6.75%6.75%
यस बैंक6.25%6.75%6.75%6.75%
डीसीबी बैंक6.10%6.60%6.60%6.60%
डीबीएस बैंक5.75%6.25%6.25%6.50%
जम्मू और कश्मीर बैंक6.25%5.75%6.00%6.25%

पब्लिक सेक्टर बैंकों की सर्वश्रेष्ठ एफडी पर ब्याज दरें – साल 2022

बैंक का नाम1 साल की अवधि3 साल की अवधि5 साल की अवधिअधिकतम रेट
केनरा बैंक5.50%5.75%5.75%6.00%
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया5.35%5.50%5.75%5.80%
पंजाब नेशनल बैंक5.50%5.60%5.75%6.10%
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया5.45%5.60%5.65%6.10%
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया5.35%5.40%5.60%5.60%

कॉर्पोरेट बैंकों की सर्वश्रेष्ठ एफडी पर ब्याज दरें – साल 2022

बैंक का नामसमय अवधि1 साल की अवधि3 साल की अवधि5 साल की अवधि
मणिपाल हाउसिंग फाइनेंस सिंडिकेट लिमिटेड12-60 महीने7.75%7.75%7.25%
केरल ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड12-60 महीने7.00%7.00%6.75%
श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड12-60 महीने6.54%7.72%7.95%
श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड12-60 महीने6.54%7.72%7.95%
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड12-120 महीने6.50%7.25%7.30%
सुंदरम होम फाइनेंस12-60 महीने6.00%6.65%7.00%
एचडीएफसी लिमिटेड12-120 महीने6.15%6.75%6.80%
मुथूट कैपिटल सर्विस लिमिटेड12-60 महीने6.25%6.75%7.25%

नोट: बैंक अपनी एफडी की ब्याज दर को समय समय पर बदलता रहता है। किसी भी एफडी में निवेश करने से पहले उसकी आधिकारिक वेबसाइट से ब्याज दर का पुष्टिकरण जरूर करें।

एफडी पर कौन सा बैंक सबसे ज्यादा ब्याज देता है?

एफडी पर सबसे अधिक ब्याज स्माल फाइनेंस बैंक देता है। कोई भी स्माल फाइनेंस बैंक प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर बैंकों से अधिक ब्याज देता है। हालांकि स्माल फाइनेंस बैंक में पैसा रखना निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मुकाबले थोड़ा जोखिमभरा है।

देश में जैसे आये दिन कॉर्पोरेट और पब्लिक सेक्टर बैंक दिवालिया हो रहे है ऐसे हालातो को देखते हुआ स्माल फाइनेंस बैंक में पैसा रखना जोखिमभरा है और बैंक के दिवालिया होने पर ग्राहक कुछ नहीं कर सकता है।

इसीलिए स्माल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को आकर्षित ब्याज दर देते है जो की अन्य बैंक नहीं दे सकते है। हमे आपको स्माल फाइनेंस बैंक में एफडी करने से नहीं रोक रहे है लेकिन हम बस आपको बाजार की हकीकत बता रहे है। बांकी फैसला आपका है।

यदि आप किसी बैंक का नाम जानना चाहते है की एफडी पर कौन सा बैंक सबसे ज्यादा ब्याज देता है तो आप ऊपर दी गई तालिका में तुलना कर सकते है।

FAQ

1 साल की एफडी पर कितना ब्याज मिलता है?

यह बैंक पर निर्भर करता है क्योंकि हर बैंक की एफडी पर ब्याज दर भिन्न होती है।

5 साल की एफडी पर कितना ब्याज मिलता है?

ऊपर हमने तालिका दी हुई है आप उसमे देख सकते है क्योंकि हर बैंक एफडी पर अलग अलग ब्याज दर देता है।

फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए कौन सा बैंक बेस्ट है?

इसका फैसला आप करें क्योंकि हमने आपको सभी बैंको की ब्याज के बारे में बता दिया है।

एसबीआई में एफडी पर ब्याज दर क्या है?

एसबीआई की एफडी पर ब्याज दर 5.45% से 6.10% है बाकि आपके द्वारा तय की गई समय अवधि में यह ब्याज दर कम ज्यादा हो सकती है।

मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा। और अब आप समझ गए होंगे की एफडी पर कौन सा बैंक कितना ब्याज देता है। अगर आप जानना चाहते है की एफडी पर कौन सा बैंक सबसे ज्यादा ब्याज देता है तो आप ऊपर दी गई तालिका में बैंकों को देख सकते है।

यह भी पढ़े

बैंक ड्राफ्ट कैसे बनता है

म्यूच्यूअल फण्ड क्या है

Authored By Prabhat Sharma
Howdy Guys, I am Prabhat, A full time blogger. I am the founder of the Bank Madad.com. I love to share articles about Banking & Finance on the Internet.

Leave a Comment

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े

बैंकिंग और वित्त से जुडी ताज़ा जानकारी अपने मोबाइल में पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े