India’s First Numberless Card
क्या आप भी एक किशोर है और आप FamPay Zero Balance Account खोलना चाहते है तो आप बिलकुल ठीक जगह पर आए है। इस आर्टिकल में आपको famPay के बारे में तमाम जानकारी मिलेगी। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप fampay पर जीरो बैलेंस अकाउंट खोल पाओगे।
इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की FamPay Zero Balance Account कैसे खोलते है। इसके साथ fampay क्या होता है और FamCard आप कैसे ले सकते है तो इन सब को जानने के लिए जुड़े रहिये इस आर्टिकल के साथ।
FamPay Zero Balance Account कैसे खोलते है?
सबसे पहले आपको अपने फोन में प्ले स्टोर खोलना है और फिर सर्च बार में FamPay लिखकर सर्च करना है। अगर आपके पास आईफोन है तो आप इस एप्लीकेशन को ऐप स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है। ऐप डाउनलोड होने के बाद आपको इसे खोलना है।
इसके बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखेगा। जैसा आप निचे इमेज में देख सकते है। सबसे पहले आपको Get Started पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको यहाँ अपना मोबाइल नंबर डालना है और फिर continue पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको 30 सेकंड के अंदर अंदर यहाँ ओटीपी डालना है और फिर submit पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने fampay card आ जाएगा। इसमें आपको continue पर क्लिक करना है।
अब इस कार्ड में सबसे पहले आपको first name और last name डालना है। इसके बाद आपको अपनी date of birth डालनी है और फिर submit पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको location की और contact की permission देनी है और whatsApp alerts पर टिक करना है और फिर Grant permissions पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको अपना अकाउंट एक्टिवेट करना है इसके लिए आपको Activate Now पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको अपना आधार नंबर डालना है और फिर continue पर क्लिक करना है जो मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होगा। उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
आपको यहाँ ओटीपी डालना है और फिर submit पर क्लिक करना है। अगर आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो फिर आप निचे continue with minimum KYC पर क्लिक करके कुछ दस्तावेजों को अपलोड करके केवाईसी कर सकते है।
इसके बाद आप निचे इमेज में देख सकते है की Account created successfully लिखा आ गया है। आपको continue पर क्लिक करना है।
अब Add Money पर क्लिक करके आप अपने अकाउंट में पैसे जमा कर सकते है।
आप जितना बैलेंस यहाँ add करना चाहते है वह आपको यहाँ लिखना है। इसके बाद arrow से next करे।
इसके बाद Add Money पर क्लिक करे।
बैलेंस add करने के लिए आप डेबिट कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है। मैं यहाँ नेट बैंकिंग से पैसे add करना चाहता हूँ तो मैं नेट बैंकिंग में अपने बैंक को सेलेक्ट कर लेता हूँ। इसके बाद यहाँ से आप नेट बैंकिंग के पेज पर रेडिरेक्ट हो जाओगे।
अब आपको अपना नेट बैंकिंग आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको यहाँ ओटीपी डालकर submit करना है।
इसके बाद आपके अकाउंट में बैलेंस add हो जाएगा। जैसा आप निचे इमेज में देख सकते है की successful का status आ गया है।
अपने डिजिटल डेबिट कार्ड को देखने के लिए आपको निचे स्वाइप करना है। आप यहाँ अपने डेबिट कार्ड का नंबर, एक्सपाइरी डेट और CVV नंबर देख सकते है।
अगर आप इसका भौतिक कार्ड मंगवाना चाहते है तो आप अपने पते पर इस कार्ड को मंगवा भी सकते है लेकिन इसके लिए आपको 200 रुपए+18% GST देना होगा।
कार्ड आर्डर करने के लिए आपको order card पर क्लिक करना है। इसके बाद Get Your FamCard पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको यहाँ वह नाम लिखना है जिसे आप अपने कार्ड पर देखना चाहते है। arrow से next करे।
इसके बाद आपको यहाँ अपने घर का एड्रेस डालना है जिस पर आप इस कार्ड को मंगवाना चाहते है। इसके बाद next पर क्लिक करे।
इसके बाद आपको यहाँ पर 200 रुपए+जीएसटी का भुगतान करना है।
भुगतान करने के लिए आप अपने wallet के balance का इस्तेमाल कर सकते है या फिर डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से भुगतान कर सकते है।
FamPay Zero Balance Account FAQs
FamPay क्या होता है?
FamPay एक प्रकार का मोबाइल बैंक है जिसे किशोर के लिए बनाया गया है जिनकी आयु 18 साल या इससे कम होती है। कोई भी किशोर जिसके पास आधार कार्ड है वह fampay में अकाउंट खोल सकता है। अकाउंट खोलने के बाद आप FamCard ले सकते है।
FamPay के लिए किस किस दस्तावेजों की जरूरत होती है?
FamPay अकाउंट खोलने के लिए आपको बस आधार कार्ड की ही जरूरत होगी।
FamCard क्या होता है?
FamCard भारत का पहला नंबर रहित कार्ड है जिसमें कार्ड नंबर, समाप्ति तिथि और सीवीवी नंबर कार्ड पर नहीं होता है। इसका इस्तेमाल आप किसी भी साधारण डेबिट कार्ड की तरह ऑनलाइन और ऑफलाइन भुगतान करने के लिए कर सकते है।
बिना कार्ड क्रेडेंशियल के ऑनलाइन भुगतान कैसे करे?
अगर आप यह सोच रहे है की बिना कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर और समाप्ति तिथि के ऑनलाइन भुगतान कैसे होगा। तो मैं आपको बता दूँ की कंपनी आपको कार्ड नंबर, समाप्ति तिथि और सीवीवी नंबर की जानकारी fampay app पर देती है। आप ऐप में इसे चेक कर सकते है।
अन्य बैंको में जीरो बैलेंस अकाउंट खोले।
- HDFC Bank में Zero Balance Account कैसे खोलते है?
- ICICI Bank में Zero Balance Account कैसे खोलते है?
- IDBI Bank में Zero Balance Account कैसे खोलते है?
- Bank of Baroda में Zero Balance Account कैसे खोलते है?
- Kotak Mahindra Bank में Zero Balance Account कैसे खोलते है?
- Federal Bank में Zero Balance Account कैसे खोलते है?
- Union Bank में Zero Balance Account कैसे खोलते है?
- SBI Bank में Zero Balance Account कैसे खोलते है?
- YES Bank में Zero Balance Account कैसे खोले?