क्या आप भी एक स्माल फाइनेंस बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलना चाहते है। अगर हाँ, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप Equitas Small Finance Bank Zero Balance Account खोल सकते है।
इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की Equitas Small Finance Bank Zero Balance Account कैसे खोलते है तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़े।
Equitas Small Finance Bank Zero Balance Account कैसे खोले?
सबसे पहले आपको Equitas Small Finance Bank की वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद Open Account Online पर क्लिक करना है।
ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके सीधे वेबसाइट के पेज पर जाए।
इसके बाद आपको LET’S GET STARTED पर क्लिक करना है।
अब सबसे पहले आपको अपना पिन कोड डालना है जो आपके आधार कार्ड में भी हो। इसके बाद आपको अपनी state को सेलेक्ट करना है। अगर आपकी स्टेट इस लिस्ट में हुई तो ही आप अकाउंट ओपन कर सकते है।
इसके बाद आपको अपनी लोकेशन डालनी है और अंत में आपको अपनी ब्रांच को सेलेक्ट करना है जिस भी ब्रांच में आप अकाउंट खोलना चाहते है। इसके बाद next पर क्लिक करे।
अब आपको अपना पूरा नाम डालना है। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालना है। यह मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। इसके बाद next पर क्लिक करे।
इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर डालना है और फिर next पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको टर्म एंड कंडीशन पर क्लिक करना है और Generate Aadhaar OTP पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको यहाँ ओटीपी डालना है और फिर next पर क्लिक करना है।
इसके बाद यह आपके आधार कार्ड से आपकी सारी डिटेल जैसे आपका नाम, पता और आपकी फोटो निकाल लेगा। इसके बाद आपको VERIFY PAN पर क्लिक करना है जैसे ही आप वेरीफाई पैन पर क्लिक करते है यह आपके पैन कार्ड की डिटेल यहाँ निकाल लेगा। अब आपको ok पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपका मेलिंग एड्रेस और आपकी ब्रांच का नाम यहाँ आ जाएगा। आपको निचे I agree पर क्लिक करना है और फिर next पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको अपने पिता का नाम, माता का नाम और फिर अपनी ईमेल आईडी डालकर next पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपकी ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आएगा। आपको उस ओटीपी को यहाँ पर डालना है और फिर next पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको अपना marital status सेलेक्ट करना है की आप कुंवारे है या फिर शादी शुदा। इसके बाद occupation में आपको अपना व्यवसाय बताना है की आप क्या काम करते है। इसके बाद अपनी वार्षिक आय भी बतानी है जितना भी आप कमाते है और फिर next पर क्लिक करना है।
इसके बाद Now पर क्लिक करके आपको Nominee को अपने अकाउंट में add करना है। Later पर क्लिक करके आप नॉमिनी को बाद में भी ऐड कर सकते है तो चलिए Now पर क्लिक करके हम नॉमिनी को ऐड कर लेते है। इसके बाद आपको I agree के बॉक्स पर टिक करना है और फिर next पर क्लिक करना है।
Nominee क्या होता है? Nominee की जानकारी हिंदी में
सबसे पहले आपको अपने नॉमिनी का नाम लिखना है और फिर अपना और नॉमिनी का संबंध आपको सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपको यहाँ पर नॉमिनी की जन्मतिथि डालनी है। अगर आपका और नॉमिनी का एक ही एड्रेस है तो फिर आपको Address same as primary applicant के ऑप्शन पर टिक करना है नहीं तो आपको change पर क्लिक करके नॉमिनी का एड्रेस डालना है और फिर next पर क्लिक करना है।
इसके बाद आप अपने डेबिट कार्ड पर जो नाम लिखवाना चाहते है वह नाम आपको यहाँ पर लिखना है और फिर next पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। जो आपको यहाँ पर डालना है और फिर next पर क्लिक करना है।
इसके बाद यहाँ पर देख सकते है की आपका Equitas Small Finance Bank Zero Balance Account खुल गया है।
यहाँ पर आपको तुरंत अकाउंट नंबर, कस्टमर आईडी और आईएफसी कोड मिल जाता है। इसके साथ आपको यहाँ वर्चुअल डेबिट कार्ड भी मिल जाता है।
यह भी पढ़े:
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक बैलेंस चेक नंबर
Zero Balance Account क्या होता है? इसके फायदे और नुक्सान क्या होते है?