आपने कभी न कभी सीसी लिमिट के बारे में जरूर सुना होगा। लेकिन क्या आपको पता है की यह सीसी लिमिट क्या होती है। या सीसी अकाउंट क्या होता है? अगर हाँ, तो बहुत बढ़िया बात है लेकिन नहीं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।
इस आर्टिकल में आपको विस्तार से बताया जाएगा की सीसी लिमिट क्या है? सीसी अकाउंट क्या है? सीसी लिमिट के फायदे क्या है? सीसी लिमिट के नुकसान क्या है? इसके साथ हम सीसी लिमिट के ऊपर अधिकतम पूछे जाने वाले सवालो के जवाब भी देंगे।
सीसी अकाउंट क्या है? CC Account Kya Hai
सीसी अकाउंट चेक बुक सुविधा के साथ एक तरह का चालू खाता होता है जिसे बैंक व्यक्ति विशेष या कंपनी को खोलकर देता है। सीसी अकाउंट आपको अपने अकाउंट से पैसे निकालने और चेक जारी करने की अनुमति देता है फिर चाहे आपके अकाउंट में पैसे हो या न हो।
इस अकाउंट पर बैंक अकाउंट होल्डर को सीसी लिमिट भी देता है जिसके अंतर्गत अकाउंट होल्डर अपनी जरुरत के अनुसार पैसे निकाल सकता है और कुछ समय बाद इन पैसो को अकाउंट में जमा कर सकता है। आम तौर पर यह 12 महीने के लिए एक अल्पकालिक ऋण सुविधा है।
उदाहरण के लिए: आपने किसी बैंक में सीसी अकाउंट खुलवाया और आपको बैंक ने 10 लाख रूपये की सीसी लिमिट दी तो अब आप अपने इस सीसी अकाउंट से कभी भी 10 लाख रुपए तक निकाल सकते है। अच्छी बात यह है की आपको केवल इस्तेमाल किये गए पैसो पर ही ब्याज देना होगा।
मान लीजिए आपके सीसी अकाउंट में 10 लाख रूपये की लिमिट है और आपने इसमें से 1 लाख रूपये निकाल लिए और फिर इसके 6 महीने महीने बाद आपने इन पैसो को अपने अकाउंट में जमा कर दिए तो बैंक आपसे इस 1 लाख रूपये पर ही 6 महीने के लिए ब्याज वसूलेगा।
सीसी लिमिट क्या है? CC Limit Kya Hai
सीसी लिमिट एक अल्पकालिक ऋण है जिसे बैंकों द्वारा व्यवसायों और कंपनियों को उनकी कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रदान किया जाता है। इस ऋण को व्यवसाय बैंक कंपनी अपने निजी कार्य के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकती है।
आसान शब्दों में कहे तो सीसी लिमिट सीसी अकाउंट पर मिलने वाली एक तरह की लोन सीमा है जिसे बैंक कंपनियों और व्यवसायों को उनके व्यापार की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए दिया जाता है।
कैश क्रेडिट एक सुरक्षित (secure) लोन है बैंक अकाउंट होल्डर को उसकी संपत्ति पर ही ऋण देता है तो सीसी लिमिट लेने के लिए कंपनी के पास करंट एसेट और इन्वेंटरी होनी चाहिए। अगर कोई कंपनी बैंक को अपनी संपत्ति नहीं दिखा पाती है तो उस स्थिति में उस कंपनी को सीसी लिमिट नहीं मिलेगी।
- सेविंग अकाउंट क्या है
- सैलरी अकाउंट क्या होता है
- जॉइंट अकाउंट क्या होता है
- जीरो बैलेंस अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं
सीसी लिमिट के फायदे क्या है?
- सीसी लिमिट से कोई भी कंपनी या व्यवसाय अपनी कार्यशील पूंजी की आवश्यकता को पूरा कर सकती है। इससे कंपनी खर्चो में कोई भी रुकावट नहीं आती है और कंपनी अपने काम को सुचारु रूप से कर सकती है।
- सीसी अकाउंट के साथ कंपनी को एक चेकबुक जारी की जाती है जिससे कंपनी अपने भुगतना को आसानी से कर सके।
- सीसी अकाउंट से कंपनी असीमित लेनदेन कर सकती है। यहाँ पर लेनदेन में किसी भी प्रकार का कोई भी प्रतिबन्ध नहीं होता है।
- सीसी लिमिट की ब्याज दर अन्य लोन की तुलना में कम होती है।
- कंपनी को पूरी सीसी लिमिट पर ब्याज नहीं देना होता है बल्कि कंपनी जितना पैसा इस्तेमाल करती है केवल उसपर ही कंपनी को ब्याज देना होता है।
कैश क्रेडिट (CC) के नुकसान क्या है?
- कैश क्रेडिट एक सुरक्षित लोन है तो कैश क्रेडिट (CC) बैंक कंपनी को उनके current assets, inventory और receivables पर देता है तो अगर किसी कारणवश कोई कंपनी कैश क्रेडिट का भुगतान करने से चूक जाती है तो बैंक उनकी तमाम सम्पति को अपने कब्जे में करके उसे बेचकर अपना पैसा वसूल लेगा।
- सीसी लिमिट का इस्तेमाल कंपनी या व्यवसाय अपने निजी कामो के लिए नहीं कर सकते है। इनका इस्तेमाल केवल व्यवसाय में ही किया जा सकता है।
- कैश क्रेडिट एक सुरक्षित लोन है तो इसे लेने के लिए कंपनी के पास चालू संपत्तियाँ और भंडार होना चाहिए। अगर किसी कंपनी के पास बैंक को दिखाने के लिए उचित संपत्ति नहीं है तो उसे यह सीसी लिमिट नहीं मिलेगी।
सीसी अकाउंट खुलवाने के लिए कौनसे डॉक्यूमेंट चाहिए?
सीसी अकाउंट खुलवाने के लिए आपको नीचे दिए डॉक्यूमेंट देने होंगे।
- केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, बिजली पानी या टेलीफोन बिल आदि।
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- बिजनेस एड्रेस प्रूफ
- 10 रुपए के स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र
- 100 रुपए के 5 स्टाम्प पेपर
- आखिर 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट
- व्यवसाय स्वामित्व प्रमाण (business ownership proof) या किराया समझौता (rent agreement)
बैंक कोई अन्य दस्तावेज की भी मांग कर सकता है।
सीसी लिमिट की जरूरत क्यों है?
सीसी लिमिट की जरूरत कंपनी को अपनी कार्यशील पूंजी की आवश्यकता (working capital requirement) को पूरा करने के लिए पड़ती है। कंपनी का कच्चे माल खरीदने से लेकर उत्पाद बेचने तक के समय तक जो भी खर्चा होता है उसे कंपनी सीसी लिमिट से ही करती है।
उदाहरण के लिए: एक पावर बैंक बनाने वाली कंपनी है जो अपने व्यवसाय में सीसी लिमिट या कैश क्रेडिट का इस्तेमाल करती है। अब पावर बैंक बनाने के लिए सबसे पहले कंपनी कच्चा माल खरीदती है तो इसके लिए कंपनी को कैश चाहिए।
इसके बाद ऐसा जरुरी नहीं है की कच्चा माल आते ही काम शुरू हो जाए। हो सकता है की कच्चा माल थोड़े दिनों के लिए गोदाम में ही रहे। मान लीजिये 10 दिन तक कच्चा माल गोदाम में ही रहता है।
इसके बाद उत्पादन (manufacturing) का काम शुरू होता है अब मान लीजिये उत्पाद (product) बनने में 10 दिन का समय लगता है। तो इस समय भी कंपनी को पैसो की जरूरत है।
पावर बैंक तैयार होने के बाद अब यह कंपनी के गोदामों में जाएंगे। ताकि इसे बाजार में बेचा जा सके। इसके बाद इन उत्पादों को बिकने में भी समय लगेगा। मान लीजिये कंपनी ने अपने सभी उत्पाद 20 दिनों में बेच दिए। तो इन 20 दिन में कंपनी को पैसो की जरूरत है।
अब कंपनी को प्रोडक्ट बेचने के तुरंत बाद तो पैसे मिलते नहीं है। मान लीजिये कंपनी को अपने प्रोडक्ट के पैसे 15 दिन में मिले तो यह 15 दिन भी हो गए।
तो कच्चे माल खरीदने से लेकर फाइनल प्रोडक्ट बेचने से प्राप्त होने वाले लाभ तक कुलमिलाकर 55 दिन हो गए। तो इन 55 दिनों के चक्र को कार्यशील पूंजी (working capital) कहते है। इस समय ही कंपनी को पैसो की जरुरत होती है।
अब इस जरूरत को पूरा करने के लिए ही कंपनी बैंक से सीसी लिमिट लेती है जिससे कंपनी बिना किसी रुकावट के अपने खर्चो को कर सके।
FAQs
CC Full Form क्या होती है?
CC की Full Form “Cash Credit” होती है।
सीसी लिमिट का इस्तेमाल कहाँ किया जाता है।
कोई भी कंपनी सीसी लिमिट का इस्तेमाल अपने व्यवसाय में ही करती है जैसे कच्चा माल खरीदने के लिए, भंडार बनाए रखने के लिए या कंपनी के अन्य खर्चो के लिए।
अगर मैंने सीसी ऋण नहीं चुकाया तो क्या होगा?
अगर आपने सीसी ऋण नहीं चुकाया तो बैंक आपकी संपत्ति को जब्त कर लेगा। और अपना पैसा वसूल करेगा।
मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा। और अब आप समझ गए होंगे की सीसी अकाउंट क्या है? और सीसी लिमिट क्या है? अगर अब भी आपका सीसी लिमिट से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमे नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।
बचत खाते में कितना पैसा रख सकते हैं
Good information.