दोस्तों क्या आप जानना चाहते हो की कैंसिल चेक क्या होता है? तो दोस्तों आप कहीं मत जाईये आपको हमारी वेबसाइट पर सारी जानकारी मिलेगी। कि Cancelled Cheque क्या होता है? कैंसिल चेक कैसे बनाये? तथा इसकी जरूरत क्या होती है?
आप हमारे इस आर्टिकल में जान पाएंगे की कैंसिल चेक को कैसे लिखा जाता है? कैंसिल चेक कैसे काम करता है? तो दोस्तों कैंसिल चेक की जानकारी के लिए हमारा पूरा आर्टिकल पढियेगा।
चेक क्या होता है? चेक कितने प्रकार के होते है?
कैंसिल चेक क्या होता है?
कैंसिल चेक एक चेक होता है जिस पर बड़े शब्दों में CANCELLED लिखा होता है। इसे कैंसिल चेक कहते है। कैंसिल चेक सबूत के तौर पर होता है की आपका अकाउंट इस बैंक में है,और इस चेक में आपका नाम होना अनिवार्य है तथा आप कैंसिल चेक को किसी अन्य नाम का नहीं बना सकते है कैंसिल चेक आपके नाम का ही होना चाहिए वरना मान्य नहीं होगा।
आसान शब्दों में कहे तो कैंसिल चेक एक चेक होता है, जिस पर दो समानांतर लाइनों के बीच में CANCELLED लिखा जाता है। इस पर Cancelled लिखना अनिवार्य होता है।
कैंसिल चेक की जरूरत क्यों होती है?
कैंसिल चेक की जरुरत हमे तब होती है, जब हम कभी लोन या किसी म्यूच्यूअल फण्ड के लिए apply करते है तो बैंक द्वारा हमसे एक कैंसिल चेक लिया जाता है। यह इस बात का प्रमाण होता है की इस बैंक (जिस बैंक में आपका अकाउंट है ) में ये आपका ही खाता है। आप बैंक के साथ कोई फ्रॉड नहीं कर रहे हो तथा आपके भुगतान यानी कि आपकी किस्त आपके अकाउंट से direct कट हो जाती है इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं होती है।
कैंसिल चेक एक प्रमाण के रूप में आपसे लिया जाता है और चेक आपके नाम से ही होना चाहिए, तथा आप बैंक को ये प्रमाण देते है की मेरा अकाउंट इस बैंक में है और मैं आपसे लोन ले रहा हूँ। और इस अकाउंट से मैं अपनी किस्तों का भुगतान करूँगा।
आसान शब्दों में कहें तो लोन लेने या किसी म्यूच्यूअल फण्ड में अप्लाई करने के लिए आपको कैंसिल चेक की जरुरत होती है।
ECS क्या है? ईसीएस की जानकारी।
कैंसिल चेक कैसे काम करता है?
कैंसिल चेक द्वारा आप यह प्रमाण देते है की आप किसी लोन देने वाली कंपनी या किसी बैंक के साथ फ्रॉड नहीं कर रहे है आप कोई फ्रॉड व्यक्ति नहीं है। बैंक या कोई लोन देने वाली कंपनी आप पर भरोसा रखती है की यह बैंक अकाउंट आपका ही है और इसके द्वारा आप हमें किस्तों का भुगतान करेंगे। तथा कंपनी आपको लोन देने के लिए विचार विमर्श करती है और सभी दस्तावेजों के पूरा होने पर आपको लोन दे दिया जाता है।
कैंसिल चेक को एक दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। कैंसिल चेक पर आपका नाम होना अनिवार्य है यदि आपके पास नाम वाली चेक बुक नहीं है तो आप अपने बैंक जाकर अपने नाम वाली चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते है। बैंक से आपको दूसरी चेक बुक मिल जाएगी।
कैंसिल चेक कैसे बनाया जाता है?
कैंसिल चेक बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने नाम की चेक बुक में से एक चेक लेना होगा। इसमें आपका नाम होना अनिवार्य है। आप लिए हुवे चेक पर लेफ्ट साइड कोने पर दो समान्तर लाइन खींचे और उसमे A /c payee लिखे तथा बीच मे जहा नाम और अमाउंट लिखना होता है ऊपर की और दो टेढ़ी समान्तर लाइन खींचे और उन दो समान्तर लाइनों के बीच में Cancelled लिख दे।
जिससे यह एक कैंसिल चेक कहलायेगा। और कैंसिल चेक में आप अमाउंट की जगह पर भी दो लाइन डाल दे तथा कैंसिल चेक के पीछे कोई हस्ताक्षर न करे और आगे के हस्ताक्षर वाली जगह पर भी दो समान्तर लाइन डाले कहीं पर हस्ताक्षर न करे।
दोस्तों उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे की कैंसिल चेक क्या होता है और इससे संबंधित आपके सभी सवालों का जवाब हमारे ब्लॉग पर आपको मिल गया होगा। अगर फिर भी आपको कैंसिल चेक से संबंधित कोई दिक्कत हो तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।
यह भी पढ़े
चेक बाउंस के नए नियम क्या होते है?
क्रॉस्ड चेक क्या होता है? क्रॉस्ड चेक कैसे बनता है?
ओपन चेक क्या होता है? ओपन चेक कैसे बनता है?
आर्डर चेक क्या होता है? आर्डर चेक कैसे बनता है?
सेल्फ चेक क्या होता है? सेल्फ चेक कैसे भरे?
बेयरर चेक क्या होता है? बेयरर चेक कैसे भरे?
साधारण मूल्य उच्च, मूल्य और उपहार चेक क्या होते है?
पोस्ट डेटेड चेक क्या होता है आगे की तारिख वाला चेक क्या होता है?