केनरा बैंक में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे।

क्या आप जानना चाहते है की की केनरा बैंक में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करते है? तो आप बिल्कुल ठीक जगह पर आए है। आपको और कही जाने की जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अच्छी तरह समझ जाओगे की कैसे केनरा बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे।

इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया बताऊंगा की कैसे केनरा बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे। तो अगर आप केनरा बैंक नेट बैंकिंग की सुविधा का लाभ उठाना चाहते है तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़े।

यद्यपि केनरा बैंक एक सरकारी बैंक है फिर भी केनरा बैंक अपने ग्राहकों को कई प्रकार की सुविधाएँ देता है जिसमें से एक नेट बैंकिंग है। केनरा बैंक की नेट बैंकिंग से आप कई प्रकार के कामो को कर सकते है जैसे फण्ड ट्रांसफर करना, बिल भुगतान करना आदि। अगर आप भी केनरा बैंक की नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना चाहते है तो इसके लिए आपको केनरा बैंक में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करना होगा।

इस आर्टिकल की मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन केनरा बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर सकते है। बस आपको इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़ना है और सभी स्टेप्स को फॉलो करना है।

केनरा बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे।

केनरा बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र को खोलना है और फिर Canara Bank Net Banking Registration लिखकर सर्च करना है।

canara bank net banking registration

click here

इसके बाद आपके सामने केनरा बैंक का टर्म एंड कंडीशन का पेज खुल जाएगा। अगर आप इसे पढ़ना चाहते है तो आप अपनी भाषा को चुन कर इन टर्म एंड कंडीशन को पढ़ सकते है। इसके बाद आपको I Agree पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके सामने केनरा नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा। अब आपको इसे भरना शुरू करना है। सबसे पहले आपको अपने सेविंग अकाउंट का नंबर डालना है और फिर डेबिट कार्ड नंबर डालना है। इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है।

canara net banking registration form

इसके बाद आपको अपनी कस्टमर आईडी डालनी है। अगर आपको अपनी कस्टमर आईडी पता नहीं है तो आप हमारे पिछले आर्टिकल को पढ़ सकते है 5 तरीको से केनरा बैंक की कस्टमर आईडी पता करें

इसके अलावा आप अपनी पिछली 5 लेनदेन में से कोई एक ट्रांज़ैक्शन डालकर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इसके बाद आपको I Agree पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको इस बॉक्स में ओटीपी डालना है। इसके बाद re-enter otp में आपको दुबारा वही ओटीपी डालना है और फिर सबमिट पर क्लिक करना है।

enter otp for canara bank

इसके बाद केनरा बैंक नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन के लिए आपको अपना लॉगिन पासवर्ड बनाना है और फिर submit पर क्लिक करना है।

create login password for canara bank net banking registration

इसके बाद केनरा बैंक में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। जैसा आप इमेज में देख सकते है की successfully registered for net banking का मसाज आ गया है।

successfully registered for canara net banking

नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन करने के लिए आपको केनरा बैंक की वेबसाइट पर जाना है और फिर Net Banking पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Netbanking – Desktop Site पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर कैप्चा भरकर अपने अकाउंट में लॉगिन करना है।

5 स्टेप में केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे

उम्मीद है की यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा। और आप समझ गए होंगे की कैसे केनरा बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे। अगर अब भी आपको केनरा नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही हो तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है।

यह भी पढ़े

केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर

केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर

केनरा बैंक में अकाउंट खोले

केनरा बैंक में मोबाइल नंबर कैसे बदलें

2 तरीको से केनरा बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई करे

5 तरीको से केनरा बैंक की चेक बुक अप्लाई करे

3 तरीको से केनरा बैंक का ट्रांजेक्शन पासवर्ड बदले

2 तरीको से केनरा बैंक में बेनेफिशरी ऐड करे

2 तरीको से केनरा बैंक में बेनेफिशरी डिलीट करे

2 तरीको से केनरा बैंक में कम्युनिकेशन एड्रेस बदले

Authored By Prabhat Sharma
Howdy Guys, I am Prabhat, A full time blogger. I am the founder of the Bank Madad.com. I love to share articles about Banking & Finance on the Internet.

2 thoughts on “केनरा बैंक में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे।”

Leave a Comment