केनरा बैंक में मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन और एक्टिवेट करे।

क्या आप भी जानना चाहते है की केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करते है? अगर हाँ, तो आप बिल्कुल ठीक जगह पर आए है। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की कैसे केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे।

अगर आप केनरा बैंक के ग्राहक है और केनरा बैंक की मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल करना चाहते है तो इसके लिए आप केनरा बैंक की कैंडी ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। केनरा बैंक ने अपने ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग की सुविधा देने के लिए कैंडी ऐप को लॉन्च किया है।

आप इस कैंडी ऐप का इस्तेमाल करके अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है। इसके साथ आप इस ऐप से अपने अकाउंट की मिनी स्टेटमेंट भी देख सकते है। अगर आप अपने केनरा बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते है तो आप हमारी पिछली पोस्ट को पढ़ सकते है।

इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा की कैसे केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे। तो अगर आप भी कैंडी ऐप में रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़े।

केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे।

STEP 1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में प्ले स्टोर खोलना है और फिर CANDI लिखकर सर्च करना है। इसके बाद आपके सामने केनरा बैंक की ऑफिशल कैंडी ऐप आ जाएगी। अब आपको इसे अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल करना है। अगर आप आईफोन यूजर है तो आप इस ऐप को ऐप्स स्टोर से भी इनस्टॉल कर सकते है।

STEP 2 ऐप इनस्टॉल होने के बाद आपको इसे खोलना है और फिर जो जो permission यह आपसे मांगे उसे आपको allow करना है।

STEP 3 अब आपके सामने आपकी सिम आ जाएगी। जो मोबाइल नंबर आपके केनरा बैंक अकाउंट में लिंक है उसे आपको सेलेक्ट करके next पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको एसएमएस भेजने के लिए permission को allow करना है।

STEP 4 इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको ओटीपी डालने की जरूरत नहीं है क्योंकि ओटीपी अपने आप भर जाएगा।

STEP 5 अब आपको एक लॉगिन पासकोड बनाना है। ध्यान रहे इस पासकोड से ही आप इस कैंडी ऐप में लॉगिन कर पाएंगे। तो आपको इसे याद रखना है।

पासकोड बनाने के बाद आपके सामने लिखा आएगा। You are registered Successfully इसका मतलब आप सफलतापूर्वक केनरा बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप कैंडी में रजिस्टर्ड हो चुके है।

अगर आपका केनरा बैंक में अकाउंट नहीं है तो आप ऑनलाइन केनरा बैंक में अकाउंट खोल सकते है। केनरा बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए इस आर्टिकल को पढ़े। ऑनलाइन केनरा बैंक में अकाउंट खोले

केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करे।

अब आपको इस ऐप के लॉगिन पेज पर जाना है और फिर पासकोड डालना है। इसके बाद आप कैंडी ऐप में लॉगिन हो जाओगे। इसके बाद आपके सामने टर्म एंड कंडीशन का पेज खुल जाएगा। आपको इसे accept करना है।

अभी आप अपने मोबाइल बैंकिंग अकाउंट में किसी भी प्रकार की कोई गतिविधि नहीं कर सकते है और न ही अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है। इसके लिए आपको MPIN बनानी होगी। इस mpin से ही आप अपने अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे।

एमपिन बनाने के लिए आपको VIEW YOUR BALANCE पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको 6 डिजिट की अपनी mpin बनानी है और फिर confirm पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके सामने mpin set successfully लिखा आ जाएगा। इसका मतलब आपके अकाउंट में सफलतापूर्वक mpin set हो चुकी है। अब आपको अपने अकाउंट को सत्यापित करना है। इसके लिए आपको अपने डेबिट कार्ड की डिटेल डालनी है। इसके लिए आपको set now पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको अपने डेबिट कार्ड का नंबर डालना है और फिर एक्सपायरी डेट डालनी है। इसके बाद आपको अपना एटीएम पिन भी डालना है और फिर next पर क्लिक करना है।

अगर आपके पास केनरा बैंक का एटीएम कार्ड नहीं है तो आप इस पोस्ट को पढ़कर केनरा बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते है। 2 तरीको से केनरा बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई करे

इसके बाद आपके सामने Activation Successfully लिखा आएगा। इसका मतलब आपकी केनरा बैंक की मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट हो चुकी है।

मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा। और आप समझ गए होंगे की कैसे केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे। अगर अब भी आपको रजिस्ट्रेशन में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही हो तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है।

यह भी पढ़े

केनरा बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे

केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर

केनरा बैंक में मोबाइल नंबर कैसे बदलें

5 तरीको से केनरा बैंक की चेक बुक अप्लाई करे

5 तरीको से केनरा बैंक की कस्टमर आईडी पता करें

3 तरीको से केनरा बैंक का ट्रांजेक्शन पासवर्ड बदले

2 तरीको से केनरा बैंक में कम्युनिकेशन एड्रेस बदले

2 तरीको से केनरा बैंक में बेनेफिशरी ऐड करे

2 तरीको से केनरा बैंक में बेनेफिशरी डिलीट करे

Authored By Prabhat Sharma
Howdy Guys, I am Prabhat, A full time blogger. I am the founder of the Bank Madad.com. I love to share articles about Banking & Finance on the Internet.

Leave a Comment

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े

बैंकिंग और वित्त से जुडी ताज़ा जानकारी अपने मोबाइल में पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े