क्या आपके भी केनरा बैंक अकाउंट में बहुत सारे बेनेफिशरी ऐड हो चुके है और अब आप जानना चाहते है की केनरा बैंक में बेनेफिशरी कैसे डिलीट करे? तो आप बिलकुल ठीक ब्लॉग पर आए है। इस आर्टिकल को पढने के बाद आप भी अच्छे से समझ जाएंगे की कैसे केनरा बैंक में बेनेफिशरी डिलीट करे।
जब हम हर किसी को NEFT/IMPS और RTGS के द्वारा ही भुगतान करते है तो ऐसे में हमारे अकाउंट में बहुत सारे बेनेफिशरी इक्कट्ठे हो जाते है। ऐसे में जरुरी है की समय समय पर ऐसे बेनेफिशरी को अपने अकाउंट से साफ़ करे। जिनके साथ हमे भविष्य में कोई भी लेनदेन नहीं करना है।
इसलिए आज मैं आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया बताऊंगा की कैसे आप केनरा बैंक में बेनेफिशरी डिलीट करे? अगर आप भी यह जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।
नेट बैंकिंग से केनरा बैंक में बेनेफिशरी डिलीट करे।
केनरा बैंक में बेनेफिशरी डिलीट करने के लिए आप केनरा बैंक की नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और फिर अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन करना है।
केनरा बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे
अपने अकाउंट में लॉगिन होने के बाद अब सबसे पहले आपको fund transfer पर क्लिक करना है। इसके बाद Beneficiary Maintenance पर क्लिक करना है और फिर View Beneficiary पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएँगे। Within Canara Bank और Transfer to Other Bank (NEFT/IMPS/RTGS)
अगर आपको केनरा बैंक का बेनेफिशरी ही डिलीट करना है तो फिर आपको पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है लेकिन अगर आप अन्य बैंक के बेनेफिशरी को डिलीट करना चाहते है तो फिर आपको दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करना है।
आप किसी भी पर क्लिक करे बेनेफिशरी डिलीट करने की प्रक्रिया एक ही है। मैं दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करता हूँ क्योंकि अधिकतर लोग अन्य बैंकों के बेनेफिशरी ही ऐड करते है।
इसके बाद आपके सामने आपके सारे बेनेफिशरी आ जाएंगे। अब आप जिस भी बेनेफिशरी को डिलीट करना चाहते है आपको उसे सेलेक्ट करना है और फिर नीचे डिलीट बटन से डिलीट करना है।
इसके बाद आपके सामने डिलीट होने वाले बेनेफिशरी की सारी डिटेल आ जाएगी। आप इन्हे एक बार देख सकते है और फिर आपको confirm पर क्लिक करना है।
इसके बाद सफलतापूर्वक आपके केनरा बैंक अकाउंट से बेनेफिशरी डिलीट हो जाएगा।
2 तरीको से केनरा बैंक में बेनेफिशरी ऐड करे
मोबाइल बैंकिंग से केनरा बैंक में बेनेफिशरी डिलीट करे।
अगर आप केनरा बैंक की नेट बैंकिंग की बजाए केनरा बैंक की मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो आप मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करके भी केनरा बैंक में बेनेफिशरी को डिलीट कर सकते है।
- सबसे पहले आपको अपने CANDI – Mobile Banking App को mpin डालकर खोलना है।
- इसके बाद आपको Beneficiaries पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको View Beneficiary पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने आपके सामने 2 ऑप्शन आएंगे। अगर आप केनरा बैंक के बेनेफिशरी को डिलीट करना चाहते है तो आपको पहले ऑप्शन पर क्लिक करना है और अगर आप अन्य बैंक की बेनेफिशरी को डिलीट करना चाहते है तो आपको दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप जिस भी बेनेफिशरी को डिलीट करना चाहते है उसके सामने डिलीट के आइकॉन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपसे पूछा जाएगा are you sure you want to delete beneficiary? अगर आप निश्चित है तो फिर आपको continue पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके केनरा बैंक अकाउंट से सफलतापूर्वक बेनेफिशरी डिलीट हो जाएगा।
मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की कैसे केनरा बैंक में बेनेफिशरी डिलीट करे। अगर आप भी आपको बेनेफिशरी डिलीट करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही हो तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है।
यह भी पढ़े
केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर
केनरा बैंक में अकाउंट कैसे खोले
केनरा बैंक की कस्टमर आईडी पता करें
केनरा बैंक में मोबाइल नंबर कैसे बदलें