क्या आप भी इंटरनेट पर यह सर्च कर रहे है की कैसे केनरा बैंक में अकाउंट खोले। तो आप बिलकुल ठीक जगह पर आए है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप स्वयं घर बैठे केनरा बैंक ऑनलाइन अकाउंट ओपन कर पाएंगे।
इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाए स्टेप बताऊंगा की कैसे केनरा बैंक में अकाउंट खोले। तो इस आर्टिकल के साथ बने रहे।
केनरा बैंक में अकाउंट खोले।
केनरा बैंक में अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में प्ले स्टोर को ओपन करना है। इसके बाद केनरा बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन Canara DiYA को इनस्टॉल करना है। ऐप इनस्टॉल होने के बाद आपको इसे ओपन करना है और फिर कुछ permission को allow करना है।
इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएँगे। I think I’m seeing you for the 1st time और Hope you are already a Customer?
अगर आप पहली बार इस ऐप को इनस्टॉल कर रहे है तो आपको पहले ऑप्शन पर क्लिक करना है और अगर आपका पहले से ही अकाउंट है तो आपको दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा आप निचे इमेज में देख सकते है।
अब क्योंकि मैं आपको बता रहा हूँ की केनरा बैंक में अकाउंट कैसे खोलते है? तो मैं पहले ऑप्शन पर क्लिक कर रहा हूँ। आपको भी पहले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
सबसे पहले आपको यहाँ Terms and conditions के बॉक्स पर टिक करना है जैसे ही आप इस पर टिक करते है वैसे ही आपके सामने टर्म एंड कंडीशन का एक पॉप अप आएगा। आपको इसे accept करना है।
इसके बाद आपको यहाँ अपना आधार नंबर डालना है और वेरीफाई पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक एक करके I Agree के तीन पॉप अप आएँगे। आपको इन्हे एक एक करके I Agree पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक आधार ओटीपी आएगा। यह ओटीपी आपके उस मोबाइल नंबर पर आएगा। जो मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होगा। ओटीपी डालने के बाद आपको next के arrow पर क्लिक करना है।
इसके बाद यह थोड़ा सा प्रोसेसिंग में टाइम लेगा और फिर आपके आधार से यह डिटेल निकाल लेगा। जैसे आपका नाम, आपकी जन्मतिथि और आपका स्थायी पता आदि। अगर आपका स्थायी पता और आपका वर्तमान पता एक ही है तो फिर आपको Communication address same as above के बॉक्स पर टिक करना है और फिर next के arrow से आगे बढ़ना है। अगर आपका वर्तमान पता अलग है तो फिर आपको इसे अनटिक करके अपना वर्तमान पता डालना है।
इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएँगे। अगर आपके पास पैन कार्ड है तो फिर आपको पहले ऑप्शन पर टिक करना है और अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो फिर आपको दूसरे ऑप्शन पर टिक करना है। मेरे पास पैन कार्ड है तो मैं पहले ऑप्शन पर क्लिक करता हूँ।
इसके बाद अपना पैन कार्ड नंबर डालना है और फिर वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपका पैन कार्ड वेरीफाई हो जाएगा। अब आपको एरो पर क्लिक करके आगे जाना है।
इसके बाद आपको यहाँ पर अपनी बाकी डिटेल डालनी है जिस भी ऑप्शन के आगे स्टार बना है आपको उसे अवश्य भरना है बाकी सब आप छोड़ भी सकते है तो सबसे पहले आपको यहाँ पर अपना Profession मतलब व्यवसाय बताना है। ड्रापडाउन पर क्लिक करके आपको अपना व्यवसाय चुनना है।
इसके बाद आपको अपनी Gross Annual Income बतानी है और फिर next कर देना है। इसके बाद आपके अकाउंट की सारी डिटेल यहाँ आ जाएगी। जैसे इस अकाउंट को खुलवाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए। इसमें आपको कितना मिनिमम बैलेंस रखना है। इसके अलावा भी बहुत कुछ। इसके बाद आपको proceed पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। अब आपको सबसे पहले अपने पिता का नाम बताना है। इसके बाद माता का नाम बताना है। इसके बाद आपको बताना है की आप कुंवारे है या फिर शादी शुदा है।
इसके बाद आपको नॉमिनी ऐड करना है। सबसे पहले आपको नॉमिनी का नाम लिखना है। इसके बाद उसका आपके साथ क्या सम्बन्ध है वह बताना है। इसके बाद नॉमिनी की जन्मतिथि बतानी है। अगर आपका और नॉमिनी का एड्रेस एक ही है तो आपको same as my address पर टिक करना है और फिर next करना है।
Nominee क्या होता है Nominee की जानकारी हिंदी में
इसके बाद यहाँ पर वह सारी सेवाएं जो आपको इस अकाउंट के साथ मिलने वाली है। यहाँ पर आ जाएगी। डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, एसएमएस अलर्ट, ई-पास शीट और मोबाइल बैंकिंग आदि।
इसके बाद आपको choose your branch पर क्लिक करना है और फिर choose state पर क्लिक करके अपनी स्टेट यहाँ डालनी है जैसे ही आप यहाँ पर अपनी स्टेट डालते है तो इस स्टेट की सारी ब्रांच यहाँ आ जाएगी। आपको इन में से अपनी करीबी ब्रांच को सेलेक्ट करना है और फिर कंटिन्यू पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको यहाँ अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालनी है और फिर next करना है।
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर केनरा बैंक की तरफ से एक ओटीपी आएगा। आपको यहाँ पर ओटीपी डालकर Open Account पर क्लिक करना है।
ध्यान रहे ओटीपी आने में देर हो सकती। कई बार ऐसा होता है की ओटीपी बहुत बहुत देर बाद आता है तो आपको थोड़ा इंतज़ार करना है। अगर फिर भी नहीं आए तो फिर आपको Regenerate पर क्लिक करना है।
इसके बाद आप देख सकते है की Congratulations Your account is activated! लिखा आ गया है।
केनरा बैंक के इस अकाउंट के साथ आपको तुरंत ही कस्टमर आईडी, अकाउंट नंबर और ब्रांच की डिटेल मिल जाती है। इसके अलावा आपको डेबिट कार्ड अप्लाई करने की भी जरूरत नहीं है। 7 दिनों के अंदर डेबिट कार्ड आपके घर पर डाक के द्वारा आ जाएगा।
इसके साथ आपको ई-वेलकम किट आपकी मेल आईडी पर मिल जाएगी। इसमें आपकी इंटरनेट बैंकिंग की यूजर आईडी और पासवर्ड होगा। अगर आप चाहे तो इसका इस्तेमाल करके आप अभी अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते है।
लेकिन यह ई-वेलकम किट पासवर्ड प्रोटेक्टेड होगी। इसका मतलब आपको इसे खोलने के लिए पासवर्ड डालना होगा। पासवर्ड में पहले 4 अक्षर आपको अपने नाम के डालने है और बाकी 4 अपनी जन्मतिथि।
उदाहरण के लिए: अगर आपका नाम “RAHUL SHARMA” है और आपकी जन्मतिथि “16 Janaury 1993 है तो पासवर्ड कुछ ऐसा होगा। RAHU1601
इसका मतलब पहले चार अक्षर आपके नाम के जो की कैपिटल में होंगे। और फिर आपकी जन्मतिथि की डेट और फिर महीना। मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगे।
केनरा बैंक ऑनलाइन अकाउंट ओपन FAQs
क्या यह एक जीरो बैलेंस अकाउंट है?
नहीं, केनरा बैंक का यह अकाउंट जीरो बैलेंस अकाउंट नहीं है। आपको इसमें बैलेंस मेन्टेन करना होगा। अगर आप गांव से है तो आपको 500 रुपए और अगर शहर से है तो 1000 रुपए अपने अकाउंट में रखने होंगे।
क्या केनरा बैंक के इस अकाउंट के साथ मुझे वेलकम किट मिलेगी?
जी हाँ, लेकिन इस अकाउंट के साथ आपको ई-वेलकम किट मिलेगी।
क्या केनरा बैंक के इस अकाउंट के साथ मुझे डेबिट कार्ड मिलेगा?
जी हाँ, 7 दिनों के अंदर डेबिट कार्ड आपके घर डाक के द्वारा आ जाएगा।
क्या केनरा बैंक के इस अकाउंट के साथ मुझे चेकबुक मिलेगी?
जी हाँ, बैंक आपको 20 चेकबुक फ्री में देता है।
मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा। और आप समझ गए होंगे की कैसे केनरा बैंक में अकाउंट खोले। अगर अब भी आपको केनरा बैंक ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत आ रही हो तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है।
यह भी पढ़े
केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर
केनरा बैंक में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे
केनरा बैंक में मोबाइल नंबर कैसे बदलें
केनरा बैंक कस्टमर आईडी कैसे खोजें
केनरा बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई करे
केनरा बैंक एटीएम पिन जनरेट करें
2 तरीको से केनरा बैंक में बेनेफिशरी ऐड करे
Sir video kyc bhi krna padega
Nhi, Full KYC ke liye aapko branch jana hoga.
Canera Diya app is not found in play store what to do please tell
Canara DiYA app ka naam badal chuka hai aap CANDI – Mobile Banking App install kar skte hai.
Pass book kha se milegi aur kaise milegi
Passbook aapko welcome kit me hi mil jaaegi.
Mujhe is Bank mein account kholna hai
sir canara bank me account kaise khole maine upar article me btaya hua hai aap article ko padhkar khud apna account khol skte hai.
Main Jada hun main account kholna chahte Hain
Main account kholna chahta Hain
Aap article padh kar account khol skte hai