क्या आप भी जानना चाहते है की केनरा बैंक की चेक बुक कैसे अप्लाई करते है? तो आप बिलकुल ठीक जगह पर आए है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी समझ जाएंगे। कि कैसे केनरा बैंक की चेक बुक अप्लाई करे।
इस आर्टिकल में मैं आपको 5 तरीके बताऊंगा जिनसे आप केनरा बैंक कि चेक बुक अप्लाई कर पाएंगे। तो पूरी प्रक्रिया जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
चेक क्या होता है चेक कितने प्रकार के होते है
नेट बैंकिंग से केनरा बैंक की चेक बुक अप्लाई करे।
सबसे पहले आपको केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और फिर अपने केनरा नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन करना है।
इसके बाद आपको Request पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको Cheque Book Request के ऑप्शन पर जाना है और फॉर्म को भरना शुरू करना है।
अब सबसे पहले select account में आपको अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करना है। इसके बाद cheque book type में personalised सेलेक्ट करना है। Cheque Book Option में आपको cheque book leaves सेलेक्ट करनी है।
इसके बाद आपका डिलीवरी एड्रेस और मोड ऑफ़ डिलीवरी डिफ़ॉल्ट रूप से आ जाएगा। इसमें आपको कुछ भी करने के जरूरत नहीं है। इसके बाद आपको submit पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने Cheque Book Request Verify का पेज खुल जाएगा। यहाँ पर आपकी चेक बुक रिक्वेस्ट की सारी जानकारी आ जाएगी। आपको इन्हे एक बार चेक करना है और फिर confirm पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको केनरा बैंक का अपना ट्रांजेक्शन पासवर्ड डालना है और फिर सबमिट कर देना है।
इसके बाद आप देख सकते है की Request for cheque book successfully updated का मैसेज आ गया है। इसका मतलब आपकी केनरा बैंक की चेक बुक सफलतापूर्वक अप्लाई हो चुकी है।
चेक बुक अप्लाई होने के बाद आपको केनरा बैंक की तरफ से एक रिफरेन्स नंबर भी मिलेगा। इससे आप इसे ट्रैक कर सकते है।
केनरा बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे
मोबाइल बैंकिंग से केनरा बैंक की चेक बुक अप्लाई करे।
सबसे पहले आपको केनरा बैंक की मोबाइल ऐप CANDI को अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल करना है। इसके बाद आपको इस ऐप में रजिस्ट्रेशन करना है। अगर आपने पहले से ही रजिस्ट्रेशन किया है तो फिर ठीक है।
अब mpin डालकर आपको अपने ऐप में लॉगिन करना है।
इसके बाद आपको मेनू पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको services पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको Cheque Book Request पर क्लिक करना है।
इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा। इसमें आपका अकाउंट नंबर और cheque book leaves होगी। इसमें आपको continue पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने आपका रजिस्टर्ड एड्रेस आ जाएगा। आपको इसे चेक करके confirm पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको अपना mpin डालना है और फिर continue पर क्लिक करना है।
इसके बाद सफलतापूर्वक आपकी केनरा बैंक की चेक बुक अप्लाई हो जाएगी। और Cheque Book Requested Successfully का मैसेज आपके सामने आ जाएगा। इसमें आपको एक रिफरेन्स नंबर भी मिलेगा। जिससे आप इसे ट्रैक कर सकते है।
एटीएम से केनरा बैंक की चेक बुक अप्लाई करे।
अगर आप केनरा बैंक की नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते है और आप ब्रांच जाना भी नहीं चाहते है तो आप एटीएम से भी केनरा बैंक की चेक बुक अप्लाई कर सकते है लेकिन इसके लिए आपके पास केनरा बैंक का डेबिट कार्ड और एटीएम पिन होना चाहिए।
अगर आपके पास केनरा बैंक का एटीएम कार्ड है तो आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते है।
- सबसे पहले आपको केनरा बैंक के एटीएम में जाना है। आप अन्य एटीएम में भी जा सकते है।
- इसके बाद अपना केनरा बैंक का एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में स्वाइप करना है।
- इसके बाद एटीएम मशीन में अपनी भाषा को चुनना है।
- इसके बाद आपको SPECIAL SERVICES/ SERVICE REQUEST के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपना 4 डिजिट का एटीएम पिन डालना है।
- इसके बाद आपको CHEQUE BOOK/ CHEQUE BOOK REQUEST के ऑप्शन को चुनना है।
- इसके बाद आपकी चेक बुक रिक्वेस्ट प्रोसेस हो जाएगी।
एक हफ्ते में कूरियर के द्वारा आपके घर पर चेक बुक आ जाएगी।
Note: एटीएम के ऑप्शन में बैंक द्वारा समय समय पर बदलाव हो सकते है।
ब्रांच से केनरा बैंक की चेक बुक अप्लाई करे।
अगर आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से चेक बुक अप्लाई नहीं कर पा रहे है तो आप ब्रांच जाकर भी केनरा बैंक की चेक बुक अप्लाई कर सकते है। इसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको अपनी केनरा बैंक की ब्रांच में जाना है।
- इसके बाद बैंक अधिकारी से चेक बुक अप्लाई करने के लिए कहना है।
- इसके बाद बैंक अधिकारी आपको चेक बुक के लिए एक फॉर्म देगा। आपको इसे भरना है और हस्ताक्षर करना है।
- इसके बाद आपको इस फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- इसके बाद आपकी केनरा बैंक की चेक बुक अप्लाई हो जाएगी।
चेक बुक आपके घर पर कूरियर द्वारा 5 से 7 दिन में आ जाएगी।
कस्टमर केयर से केनरा बैंक की चेक बुक अप्लाई करे।
अगर आप केनरा बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल करके चेक बुक अप्लाई करना चाहते है तो आप केनरा बैंक के कस्टमर केयर नंबर का इस्तेमाल कर सकते है।
- सबसे पहले आपको केनरा बैंक के कस्टमर केयर नंबर 18004250018 पर कॉल करना है।
- इसके बाद आईवीआर पर ग्राहक प्रतिनिधि से बात करने के लिए बटन दबाना है और ग्राहक प्रतिनिधि से बात करनी है।
- इसके बाद ग्राहक प्रतिनिधि से चेक बुक अप्लाई करने के लिए कहना है।
- इसके बाद ग्राहक प्रतिनिधि आपकी पहचान सत्यापित करने के लिए कुछ सवाल पूछेगा। जिसके आपको जवाब देने है।
- पहचान सत्यापित होने के बाद ग्राहक प्रतिनिधि आपकी cheque book request process कर देगा।
5 से 7 दिन में आपकी चेक बुक आपके घर पर आ जाएगी।
मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल आपके लिए मददगार रहा होगा। और आप समझ गए होंगे की कैसे केनरा बैंक की चेक बुक अप्लाई करें। अगर फिर भी आपको चेक बुक अप्लाई करने में कोई दिक्कत आ रही हो तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।
यह भी पढ़े
केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर
केनरा बैंक में अकाउंट कैसे खोलते है
केनरा बैंक की कस्टमर आईडी पता करें
केनरा बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई करे
केनरा बैंक में मोबाइल नंबर कैसे बदलें
केनरा बैंक में बेनेफिशरी ऐड करे