3 तरीको से बैंक ऑफ महाराष्ट्र में मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें।

क्या आप भी बैंक ऑफ महाराष्ट्र की मोबाइल बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आप बिल्कुल ठीक जगह पर आए है। इस आर्टिकल को पढ़ने से आप अच्छी तरह समझ जाएंगे की कैसे बैंक ऑफ महाराष्ट्र मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें।

इस आर्टिकल में आपको तीन तरीके मिलेंगे। जिनसे आप बैंक ऑफ महाराष्ट्र मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर सकते है। आपको जो भी सहज लगे आप उसक इस्तेमाल कर सकते है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से अपने मोबाइल फ़ोन में Maha Mobile ऐप को इनस्टॉल करना है। अगर आप आईफोन यूजर है तो आप ऐप स्टोर से इस ऐप को इनस्टॉल कर सकते है।

इसके बाद आपको Maha Mobile ऐप को खोलना है और फिर पूछी गई permission को allow करना है। इसके बाद आपको New Registration पर क्लिक करना है।

bank of maharashtra mobile banking registration

इसके बाद आपके सामने एक पॉप अप आएगा। इसमें लिखा होगा की “कृपया रजिस्टर करें और अपना पिन सेट करें।” इसके बाद आपको ok पर क्लिक करके इसे स्वीकार करना है।

confirm bank of maharashtra mobile banking registration

अब सबसे पहले आपको अपना अकाउंट नंबर या सीआईएफ नंबर डालना है। इसके बाद निचे अपना मोबाइल नंबर डालना है और फिर submit पर क्लिक करना है।

enter mobile number for bank of maharashtra mobile banking registration

इसके बाद बैंक ऑफ महाराष्ट्र की तरफ से आपके मोबाइल नंबर पर एक एक्टिवेशन कोड भेजा जाएगा। जो आपको यहाँ पर डालना है और फिर submit पर क्लिक करना है।

enter activation code for bank of maharashtra mobile banking registration

अब आप देख सकते है की ऊपर Select your registration method लिखा आ रहा है। यहाँ पर आपको तीन ऑप्शन दिए हुए है।

  • Register using Internet Banking credentials
  • Register using ATM card
  • Register through Branch

अगर आप इंटरनेट बैंकिंग क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके पंजीकरण करना चाहते है तो आपको पहले ऑप्शन को चुनना है। अगर आप एटीएम कार्ड का उपयोग करके रजिस्टर करना चाहते है तो आपको दूसरे ऑप्शन को चुनना है और अगर आप शाखा के माध्यम से पंजीकरण करना चाहते है तो आपको तीसरे ऑप्शन को चुनना है। इसमें से किसी का भी इस्तेमाल करके आप बैंक ऑफ महाराष्ट्र मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

maha mobile app registration

इस आर्टिकल में आपको तीनो तरीके मिलेंगे। आप जिस भी तरीके का इस्तेमाल करके बैंक ऑफ महाराष्ट्र मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करना चाहते है। आपको उस पर क्लिक करके आगे की प्रक्रिया को पूरा करना है।

इंटरनेट बैंकिंग से बैंक ऑफ महाराष्ट्र मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें।

अगर आपके पास बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एटीएम कार्ड नहीं है और आप ब्रांच भी नहीं जाना चाहते है तो आप इंटरनेट बैंकिंग क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके बैंक ऑफ महाराष्ट्र में मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इसके लिए आपको Register using Internet Banking credentials पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको अपनी कस्टमर आईडी जो की सीआईएफ नंबर ही होता है डालनी है और फिर निचे पासवर्ड डालकर submit पर क्लिक करना है।

अब आपको अपना 4 डिजिट का एमपिन बनाना है। इसी एमपिन से आप maha mobile ऐप में लॉगिन कर पाओगे। पिन बनाने के बाद आपको submit पर क्लिक करना है।

set mpin for bank of maharashtra mobile banking registration

अब आपको अपनी एमटीपिन बनानी है और फिर सबमिट पर क्लिक करना है।

set mtpin for bank of maharashtra mobile banking registration

अब आप देख सकते है Request has been completed successfully लिखा आ रहा है। इसका मतबल आपका सफलतापूर्वक बैंक ऑफ महाराष्ट्र में मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन हो चुका है।

request has been completed successfully

एटीएम कार्ड से बैंक ऑफ महाराष्ट्र मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें।

अगर आप बैंक ऑफ महाराष्ट्र की इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते है तो आप अपने एटीएम कार्ड से भी बैंक ऑफ महाराष्ट्र की मोबाइल बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इसके लिए आपको Register using ATM card पर क्लिक करना है।

अगर आपने अभी तक बैंक ऑफ महाराष्ट्र की इंटरनेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे

अब आपको अपना एटीएम कार्ड नंबर डालना है। इसके बाद निचे अपना 4 डिजिट का एटीएम पिन डालना है और फिर submit पर क्लिक करना है।

enter debit card number for bank of maharashtra mobile banking registration

अब आपके सामने Card Pin verified successfully का मैसेज आएगा। इसका मतलब एटीएम पिन सफलतापूर्वक सत्यापित हो गई है। अब आपको ok पर क्लिक करना है।

pin verified for bank of maharashtra mobile banking registration

अब आपको अपना 4 डिजिट का एमपिन बनाना है और फिर submit पर क्लिक करना है।

set mpin for bank of maharashtra mobile banking registration

अब आपको अपनी MTPIN बनाना है और फिर submit पर क्लिक करना है।

set mtpin for bank of maharashtra mobile banking registration

इसके बाद आपके सामने Request has been completed successfully का मैसेज आ जाएगा। इसका मतलब आप सफलतापूर्वक बैंक ऑफ महाराष्ट्र की मोबाइल बैंकिंग में रजिस्टर्ड हो चुके है।

request has been completed successfully

ब्रांच से बैंक ऑफ महाराष्ट्र मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें।

अगर आप एटीएम से या नेट बैंकिंग से मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करना नहीं चाहते है तो आप ब्रांच से भी बैंक ऑफ महाराष्ट्र मोबाइल बैंकिंग  कर सकते है। इसके लिए आपको अपनी होम ब्रांच जाना है और फिर वहां पर मोबाइल बैंकिंग के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरना है और submit कर देना है। इसके बाद आपका बैंक ऑफ महाराष्ट्र में मोबाइल रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा। और आप समझ गए होंगे की कैसे बैंक ऑफ महाराष्ट्र मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें। अगर अब भी आपको बैंक ऑफ महाराष्ट्र में मोबाइल बैंकिंग के लिए पंजीकरण में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही हो तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है।

यह भी पढ़े

बैंक ऑफ महाराष्ट्र बैलेंस चेक नंबर

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अकाउंट खोले

Authored By Prabhat Sharma
Howdy Guys, I am Prabhat, A full time blogger. I am the founder of the Bank Madad.com. I love to share articles about Banking & Finance on the Internet.

Leave a Comment

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े

बैंकिंग और वित्त से जुडी ताज़ा जानकारी अपने मोबाइल में पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े