क्या आप भी जानना चाहते है की बैंक ऑफ बड़ौदा में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे? तो आप बिल्कुल ठीक जगह पर आए है। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की कैसे बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे।
अगर आप भी यह जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़े। इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस बताया जाएगा। की कैसे बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे।
बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे।
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र खोलना है और फिर सर्च बॉक्स में Bank of Baroda Net Banking Registration लिखकर सर्च करना है। इसके बाद आपको बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट को खोलना है।
अब आपको Retail User Login पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। अब आपको Online Registration using Debit Card पर क्लिक करना है।
अब आपको ऊपर दिया वेरिफिकेशन कोड डालना है और फिर continue पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा। यहाँ पर आपको अपने डेबिट कार्ड की डिटेल डालनी है। सबसे पहले आपको अपने डेबिट कार्ड का नंबर डालना है। इसके बाद आपको एक्सपायरी डेट और एटीएम पिन डालना है और फिर निचे दिए वेरिफिकेशन कोड को डालकर Validate पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और आपकी ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आएगा। आपको यहाँ पर ओटीपी डालना है और फिर Continue पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपका नाम और एड्रेस यहाँ पर आ जाएगा। अब आपको अपनी यूजर आईडी बनानी है। यूजर आईडी बनाने के लिए आप alphabet और नंबर का इस्तेमाल कर सकते है। इसके बाद आपको type of facility में 2 ऑप्शन मिलेंगे। View & Txn Rights और View Rights Only
अगर आप अपने नेट बैंकिंग अकाउंट से ट्रांज़ैक्शन करना चाहते है तो आपको View & Txn Rights पर क्लिक करना है लेकिन अगर आप अपने नेट बैंकिंग अकाउंट से किसी भी प्रकार की कोई ट्रांज़ैक्शन नहीं करना चाहते है सिर्फ बैलेंस और स्टेटमेंट देखना चाहते है तो आपको View Rights Only पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको स्क्रॉल करके निचे आना है और फिर SignOn Password और Transaction Password बनाना है। पासवर्ड बनाने के लिए आप नियम ऊपर पढ़ सकते है। इसके बाद आपको Continue पर क्लिक करना है।
अब आपका बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो चूका है।
अब आपको दुबारा बैंक ऑफ बड़ौदा के नेट बैंकिंग पेज पर जाना है। अब आपको अपनी यूजर आईडी डालनी है जो आपने रजिस्ट्रेशन के दौरान बनाई थी। इसके बाद Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब आपको अपना Sign On Password डालना है और कैप्चा डालकर Login पर क्लिक करना है।
अब आपको ENROLL NOW के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब आपको कुछ security question का जवाब देना है। यह आपके अकाउंट की सुरक्षा के लिए है। सबसे पहले आपको Personal Message में कुछ लिखना है। इसके बाद आपको निचे कम से कम 5 सवालों के जवाब देने है। आप अपनी सुविधानुसार सवाल को चुनकर उनके जवाब दे सकते है।
इसके बाद आपको स्क्रॉल करके निचे आना है। यहाँ पर आपको अपना नया Sign On Password और Transaction Password बनाना है। इसके बाद आपको REGISTER पर क्लिक करना है।
अब आप देख सकते है की सफलतापूर्वक आपका पासवर्ड बदल चूका है। अब आपको निचे LOGOUT पर क्लिक करना है।
अब आपको GO TO LOGIN PAGE पर क्लिक करना है।
अब आपको अपनी यूजर आईडी डालनी है और login पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको यहाँ पर ओटीपी डालना है और continue पर क्लिक करना है।
अब आपको अपना पासवर्ड और कैप्चा भरकर login पर क्लिक करना है। इसके बाद आप आपने बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन हो जाओगे।
मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा। और आप समझ गए होंगे की कैसे बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे। अगर अब भी आपको बैंक ऑफ बड़ौदा नेट रजिस्ट्रेशन करने में कोई दिक्कत आ रही हो तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है।
यह भी पढ़े
बैंक ऑफ बड़ौदा की जानकारी क्या है
Bank of Baroda में Zero Balance Account कैसे खोलते है
बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे
बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पिन जनरेट करें
बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक नंबर
Tranjection password invalid aa raha hai , secular enrolment mai
login password aur transaction password alag alag hona chahiye upar dee hui password policy ko fulfill karna chahiye.