बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे।

क्या आप भी जानना चाहते है की बैंक ऑफ बड़ौदा में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे? तो आप बिल्कुल ठीक जगह पर आए है। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की कैसे बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे।

अगर आप भी यह जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़े। इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस बताया जाएगा। की कैसे बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे।

बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे।

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र खोलना है और फिर सर्च बॉक्स में Bank of Baroda Net Banking Registration लिखकर सर्च करना है। इसके बाद आपको बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट को खोलना है।

अब आपको Retail User Login पर क्लिक करना है।

bank of baroda net banking registration

click here

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। अब आपको Online Registration using Debit Card पर क्लिक करना है।

bank of baroda net banking registration online

अब आपको ऊपर दिया वेरिफिकेशन कोड डालना है और फिर continue पर क्लिक करना है।

baroda connect continue

अब आपके सामने बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा। यहाँ पर आपको अपने डेबिट कार्ड की डिटेल डालनी है। सबसे पहले आपको अपने डेबिट कार्ड का नंबर डालना है। इसके बाद आपको एक्सपायरी डेट और एटीएम पिन डालना है और फिर निचे दिए वेरिफिकेशन कोड को डालकर Validate पर क्लिक करना है।

online registration using debit card

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और आपकी ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आएगा। आपको यहाँ पर ओटीपी डालना है और फिर Continue पर क्लिक करना है।

otp for bank of baroda net banking registration

इसके बाद आपका नाम और एड्रेस यहाँ पर आ जाएगा। अब आपको अपनी यूजर आईडी बनानी है। यूजर आईडी बनाने के लिए आप alphabet और नंबर का इस्तेमाल कर सकते है। इसके बाद आपको type of facility में 2 ऑप्शन मिलेंगे। View & Txn Rights और View Rights Only

enter user details for bank of baroda net banking registration

अगर आप अपने नेट बैंकिंग अकाउंट से ट्रांज़ैक्शन करना चाहते है तो आपको View & Txn Rights पर क्लिक करना है लेकिन अगर आप अपने नेट बैंकिंग अकाउंट से किसी भी प्रकार की कोई ट्रांज़ैक्शन नहीं करना चाहते है सिर्फ बैलेंस और स्टेटमेंट देखना चाहते है तो आपको View Rights Only पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको स्क्रॉल करके निचे आना है और फिर SignOn Password और Transaction Password बनाना है। पासवर्ड बनाने के लिए आप नियम ऊपर पढ़ सकते है। इसके बाद आपको Continue पर क्लिक करना है।

enter password for bank of baroda net banking registration

अब आपका बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो चूका है।

अब आपको दुबारा बैंक ऑफ बड़ौदा के नेट बैंकिंग पेज पर जाना है। अब आपको अपनी यूजर आईडी डालनी है जो आपने रजिस्ट्रेशन के दौरान बनाई थी। इसके बाद Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

bank of baroda net banking login

अब आपको अपना Sign On Password डालना है और कैप्चा डालकर Login पर क्लिक करना है।

sign on bank of baroda net banking

अब आपको ENROLL NOW के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

welcome to baroda connect

अब आपको कुछ security question का जवाब देना है। यह आपके अकाउंट की सुरक्षा के लिए है। सबसे पहले आपको Personal Message में कुछ लिखना है। इसके बाद आपको निचे कम से कम 5 सवालों के जवाब देने है। आप अपनी सुविधानुसार सवाल को चुनकर उनके जवाब दे सकते है।

welcome to bank of baroda secure enrollment

इसके बाद आपको स्क्रॉल करके निचे आना है। यहाँ पर आपको अपना नया Sign On Password और Transaction Password बनाना है। इसके बाद आपको REGISTER पर क्लिक करना है।

change sign on password for bob net banking registration

अब आप देख सकते है की सफलतापूर्वक आपका पासवर्ड बदल चूका है। अब आपको निचे LOGOUT पर क्लिक करना है।

bank of baroda net banking account logout

अब आपको GO TO LOGIN PAGE पर क्लिक करना है।

go to login page bank of baroda net banking

अब आपको अपनी यूजर आईडी डालनी है और login पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको यहाँ पर ओटीपी डालना है और continue पर क्लिक करना है।

otp for bank of baroda net banking login

अब आपको अपना पासवर्ड और कैप्चा भरकर login पर क्लिक करना है। इसके बाद आप आपने बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन हो जाओगे।

मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा। और आप समझ गए होंगे की कैसे बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे। अगर अब भी आपको बैंक ऑफ बड़ौदा नेट रजिस्ट्रेशन करने में कोई दिक्कत आ रही हो तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है।

यह भी पढ़े

बैंक ऑफ बड़ौदा की जानकारी क्या है

Bank of Baroda में Zero Balance Account कैसे खोलते है

बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे

बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पिन जनरेट करें

बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक नंबर

बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट नंबर

बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड अप्लाई करें

Authored By Prabhat Sharma
Howdy Guys, I am Prabhat, A full time blogger. I am the founder of the Bank Madad.com. I love to share articles about Banking & Finance on the Internet.

2 thoughts on “बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे।”

Leave a Comment