बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड अप्लाई करें।

क्या आप भी जानना चाहते है की बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करें? तो आप बिल्कुल ठीक जगह पर आए है। इस आर्टिकल को पढ़कर आप समझ जाएंगे की कैसे बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड अप्लाई करें।

अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक है तो आप बैंक ऑफ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकते है। बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है जिससे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉपिंग कर सकते है या कोई भुगतान आदि कर सकते है।

अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक है और बीओबी का क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना है। इसमें आपको बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया बताई हुई है।

इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाय स्टेप बताया जाएगा की कैसे बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड अप्लाई करें। अगर आप भी यह जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़े।

बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड अप्लाई करें।

बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन में कोई भी ब्राउज़र खोलना है और फिर bob financial लिखकर सर्च करना है। इसके बाद आपको बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।

bob financial

इसके बाद आपके सामने बैंक ऑफ बड़ौदा के सभी क्रेडिट कार्ड आ जाएंगे। आप know more पर क्लिक करके किसी भी क्रेडिट कार्ड के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके बाद आप apply now पर क्लिक करके किसी भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।

बैंक ऑफ बड़ौदा के सबसे लोकप्रिय क्रेडिट कार्ड PREMIER और EASY है। इस आर्टिकल में आपको EASY क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने का तरीका बताया जाएगा। लेकिन आप कोई भी क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकते है। किसी भी क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने का तरीका एक ही है।

bob financial bank of baroda credit card

Apply Now पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। जहाँ पर आपको अपनी डिटेल भरनी है।

सबसे पहले आपको Title सेलेक्ट करना है और फिर अपना पहला नाम, मध्य नाम और उपनाम लिखना है। इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी लिखनी है और फिर अपना मोबाइल नंबर भरना है। ध्यान रहे आपको वही मोबाइल नंबर डालना है जो आपके आधार कार्ड से लिंक हो।

bob financial

इसके बाद आपको पिन कोड डालना है। इसके बाद आपको अपना पैन नंबर डालना है और फिर अपनी जन्मतिथि डालनी है। इसके बाद आपको राष्ट्रीयता चुननी है और फिर आपको नीचे टर्म एंड कंडीशन को accept करके Generated OTP पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। आपको ओटीपी डालना है और फिर Verify OTP पर क्लिक करना है।

enter otp for bank of baroda credit card apply

इसके बाद आपको अपने व्यवसाय में salaried और self employed में से किसी भी एक को चुनना है। इसके बाद आपको gross annual income डालना है। इसके बाद आपसे पूछा जाएगा की क्या आप बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक है। अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक है तो आपको yes पर क्लिक करना है नहीं तो no पर क्लिक करना है।

enter income detail for bank of baroda credit card apply

इसके बाद आपसे पूछा जाएगा की क्या आपके पास किसी भी और बैंक का क्रेडिट कार्ड है। अगर आपके पास किसी भी और बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आपको yes पर क्लिक करके बैंक सेलेक्ट करना है और फिर क्रेडिट लिमिट को सेट करना है। इसके बाद आपको continue पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको अपने अकाउंट के लिए फुल केवाईसी करनी है। आपको video kyc या manual kyc में से किसी भी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। अगर आप manual kyc को सेलेक्ट करते है तो आपको अपने दस्तावेजों को लेकर अपनी ब्रांच में जाना होगा। अगर आप video kyc करना चाहते है तो आपको video kyc पर क्लिक करके वीडियो केवाईसी करना है।

kyc for bank of baroda credit card apply

इसके बाद आपको अपना घर का पता डालना है। इसके लैंडमार्क, पिन कॉड, शहर, राज्य डालना है। इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड के अंतिम 4 डिजिट डालने है। अगर आपका residential address ही permanent address है तो आपको नीचे दिए बॉक्स पर टिक करना है। इसके बाद आपको continue पर क्लिक करना है।

enter permanent address for kyc for bank of baroda credit card apply

इसके बाद आपको employment details देनी है। सबसे पहले आपको कंपनी का नाम डालना है। फिर पेशा डालना है। इसके बाद पद का नाम डालना है। इसके बाद आप कितने साल से इस कंपनी में काम कर रहे है उतने साल डालने है।

employment detail for bank of baroda credit card apply

इसके बाद नीचे work address डालना है और continue पर क्लिक करना है।

enter work address bank of baroda credit card apply

इसके बाद आपके सामने congratulation का मैसेज आ जाएगा। आपका नाम और क्रेडिट लिमिट भी आ जाएगी।

congratulation bank of baroda credit card apply

अब आपको continue पर क्लिक करना है।

continue bank of baroda credit card apply

इसके बाद आपको अपना title सेलेक्ट करना है। इसके बाद marital status सेलेक्ट करना है। इसके बाद अपनी education  qualification को सेलेक्ट करना है। इसके बाद आप जिस नाम को अपने कार्ड पर प्रिटं करना चाहते है वह लिखना है।

additional detail bank of baroda credit card apply

इसके बाद आपको अपनी माता और पिता का नाम लिखना है। इसके बाद आपको mailing address सेलेक्ट करना है। इसके बाद नॉमिनी का नाम डालना है और फिर नॉमिनी का अपने साथ रिश्ता बताना है। इसके बाद आपको proceed पर क्लिक करना है।

proceed bank of baroda credit card apply

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। जहाँ पर आपसे पूछ जाएगा की आप अपने परिवार में 2 लोगो के लिए क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकते है इनके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं लगेगा।

add on card bob credit card apply online

अगर आप अपने किसी परिवार के सदस्य को क्रेडिट कार्ड देना चाहते है तो आप yes पर क्लिक करके उनकी डिटेल्स डाल सकते है। नहीं तो no पर क्लिक करके submit & proceed पर क्लिक करना है।

इसके बाद अगर आप डायरेक्ट डेबिट कार्ड फैसिलिटी लेना चाहते है तो आपको yes पर क्लिक करना है नहीं तो no पर क्लिक करना है। इसके बाद अगर आपको किसी ने Assist किया है तो आपको yes पर क्लिक करके उसकी डिटेल्स डालनी है नहीं तो no पर क्लिक करके submit पर क्लिक करना है।

debit card facility for bob credit card apply online

अब आपको अपने कुछ दस्तावेज अपलोड करने है। सबसे पहले आपको अपनी फोटोग्राफ अपलोड करनी है। इसके बाद आपको आईडी प्रूफ अपलोड करना है। आईडी प्रूफ में आप पासपोर्ट, आधार, पैन, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस अपलोड कर सकते है।

upload documents bob credit card apply online

इसके बाद आपको अड्रेस प्रूफ अपलोड करना है। एड्रेस प्रूफ में आप आधार, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, राज्य या केंद्र सरकार द्वारा जारी आवास आवंटन पत्र आदि दस्तावेज अपलोड कर सकते है।

इसके बाद आपको इनकम प्रूफ अपलोड करना है। इनकम प्रूफ के लिए आप आईटीआर या आय की गणना का दस्तावेज अपलोड कर सकते है। इसके बाद आपको submit & proceed पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको टर्म एंड कंडीशन के बॉक्स पर टिक करके accept पर क्लिक करना है।

accept terms and condition for bob credit card apply

इसके बाद आपको आधार ई-साइन को पूरा करना होगा। इसके लिए आपको now पर क्लिक करना है।

esign for bob credit card apply

इसके बाद आपका पूरा फॉर्म जो आपने अभी भरा है आ जाएगा। अब आपको proceed पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। आपको OTP on phone पर क्लिक करके proceed पर क्लिक करना है।

otp for bob credit card apply

इसके बाद टर्म एंड कंडीशन को accept करना है और sign document पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको VID No. डालना है और फिर Send OTP पर क्लिक करना है।

send otp for bob credit card apply

इसके बाद आपको ओटीपी डालना है और फिर Verify OTP पर क्लिक करना है।

verify for bob credit card apply

अब आप देख सकते है की successfully document signed हो गया है।

document signed bob credit card apply

अब आपको यह दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट कर देगा। और आपको एप्लीकेशन आईडी नंबर भी दे देगा। आप इस आईडी नंबर से अपनी एप्लीकेशन को ट्रैक कर सकते है।

successfully applied bob credit card

बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन ट्रैक करें।

अगर आप अपनी एप्लीकेशन को ट्रैक करना चाहते है तो आपको बीओबी फाइनेंसियल की वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद स्क्रॉल करके नीचे Track your Card Application पर जाना है और फिर click here पर क्लिक करना है।

track your bob credit card application

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। आपको यहाँ पर एप्लीकेशन नंबर डालना है फिर Get Details पर क्लिक करना है। इसके बाद आपकी एप्लीकेशन का स्टेटस आपके सामने आ जाएगा।

bob track application status

मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा। और अब आप समझ गए होंगे की कैसे बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड अप्लाई करें। अगर अब भी आपको बैंक ऑफ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने में कोई भी दिक्कत आ रही हो तो आप हमे नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।

यह भी पढ़े

बैंक ऑफ बड़ौदा की जानकारी क्या है

बैंक ऑफ बड़ौदा जीरो बैलेंस खाता खोलें

बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस इंक्वायरी नंबर

बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट नंबर

बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें

बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें

बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम पिन कैसे बनाएं

Authored By Prabhat Sharma
Howdy Guys, I am Prabhat, A full time blogger. I am the founder of the Bank Madad.com. I love to share articles about Banking & Finance on the Internet.

Leave a Comment

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े

बैंकिंग और वित्त से जुडी ताज़ा जानकारी अपने मोबाइल में पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े