बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पिन जनरेट कैसे करें?

क्या आप भी जानना चाहते है की बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पिन जनरेट कैसे करें? तो आप बिल्कुल ठीक जगह पर आए है। इस आर्टिकल को पढने के बाद आप अच्छी तरह समझ जाएंगे की कैसे बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पिन जनरेट करें।

इस आर्टिकल में आपको बताया जाएगा की कैसे 4 तरीके से बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पिन जनरेट करें। अगर आप भी यह जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़े।

बैंक ऑफ बड़ौदा जीरो बैलेंस खाता खोले

नेट बैंकिंग से बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पिन जनरेट करें।

अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा की नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो आप नेट बैंकिंग से भी बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड की पिन जेनेरेट कर सकते है। इसके लिए आपको अपने बैंक ऑफ बड़ौदा के नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन करना है।

अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा की नेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते है तो सबसे पहले आपको बैंक ऑफ बड़ौदा की नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप इस आर्टिकल “बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे” को जरूर पढ़े।

अब आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर अपने अकाउंट में लॉगिन करना है।

अब आपको Services पर क्लिक करना है। इसके बाद Set/Reset Debit Card PIN पर क्लिक करना है।

set debit card pin bank of baroda through net banking

अब आपको अपनी कस्टमर आईडी को सेलेक्ट करनी है और फिर Continue पर क्लिक करना है।

set atm pin through bank of baroda net banking

अब आपको अपना डेबिट कार्ड सेलेक्ट करना है। इसके बाद जन्मतिथि को चुनना है। इसके बाद एक्सपायरी डेट को सेलेक्ट करके आपको Continue पर क्लिक करना है।

enter debit card details for set atm pin

इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से एक ओटीपी आएगा। आपको ओटीपी डालकर SUBMITOTP पर क्लिक करना है।

enter otp for bank of baroda atm pin generate

इसके बाद आपको अपनी 4 डिजिट की एटीएम पिन सेट करनी है निचे re-type करके आपको Submit पर क्लिक करना है।

bank of baroda set atm pin

अब आप देख सकते है की बैंक ऑफ बड़ौदा की एटीएम पिन सफलतापूर्वक बन चुकी है।

set bank of baroda atm pin

मोबाइल बैंकिंग से बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पिन जनरेट करें।

मोबाइल बैंकिंग भी एक आसान तरीका है बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पिन जेनेरेट करने का। अगर आप पहले से ही बैंक ऑफ बड़ौदा की मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो फिर आपके लिए यह आसान है,

लेकिन अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा की मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते है तो सबसे पहले आपको बैंक ऑफ बड़ौदा की मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप इस आर्टिकल “बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे” को पढ़ सकते है।

बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको bob world ऐप को खोलना है और फिर mpin डालकर अपने अकाउंट में लॉगिन करना है। इसके बाद bob world ऐप का डैशबोर्ड खुल जाएगा।

अब आपको निचे Cards के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

bob world app se bank of baroda atm pin generate kare

इसके बाद आपको Set debit card PIN के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

set debit card pin bank of baroda

अब आपको Set PIN पर क्लिक करना है।

bank of baroda set card pin

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी डालकर आपको okay पर क्लिक करना है।

enter otp for bank of baroda atm pin generate

अब आपको अपना 4 डिजिट का बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पिन बनाना है और फिर PROCEED पर क्लिक करना है।

bank of baroda set pin

इसके बाद आपको बैंक ऑफ बड़ौदा का ट्रांजैक्शन पिन डालना है।

enter transaction password for bank of baroda atm pin generate

इसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा की एटीएम पिन सफलतापूर्वक जेनेरेट हो चुकी है।

request for set debit card pin is successful

एटीएम से बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पिन जनरेट करें।

आप अपने बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड से ही एटीएम पिन जेनेरेट कर सकते है लेकिन इस तरीके लिए आपको अपने घर से बाहर निकलना होगा। आप निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पिन जेनेरेट कर सकते है।

स्टेप्स 1: सबसे पहले आपको बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में जाना है। आप अन्य एटीएम में भी जा सकते है लेकिन तब स्टेप्स थोड़े फर्क होंगे।

स्टेप्स 2: इसके बाद आपको अपना बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में लगाना है।

स्टेप्स 3: इसके बाद आपको हिंदी/English में से अपनी भाषा को चुनना है।

स्टेप्स 4: इसके बाद आपको Set/Generate ATM PIN पर क्लिक करना है।

स्टेप्स 5: इसके बाद आपको अपना 14 अंको का अकाउंट नंबर डालना है और फिर CORRECT पर क्लिक करना है।

स्टेप्स 6: इसके बाद आपको अपना अकाउंट नंबर re-enter करना है और फिर CORRECT पर क्लिक करना है।

स्टेप्स 7: इसके बाद आपको अपना 10 डिजिट का मोबाइल नंबर डालना है और फिर Press If Correct पर क्लिक करना है।

स्टेप्स 8: इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा। आपको यहाँ ओटीपी डालकर Press If Correct पर क्लिक करना है।

स्टेप्स 9: इसके बाद आपको 4 डिजिट का एटीएम पिन बनाना है।

स्टेप्स 10: इसके बाद आपको इस पिन को re-enter करना है।

इसके बाद यह थोड़ा प्रोसेस लेगा। और फिर आपकी पिन सफलतापूर्वक जेनेरेट हो जाएगी। अब आप इस पिन का इस्तेमाल कर सकते है।

आईवीआर पर बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पिन जनरेट करें।

अगर आप किसी भी कारणवश ऊपर बताए गए तरीको का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है तो आप आईवीआर से भी बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पिन जेनेरेट कर सकते है।

सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्टमर केयर नंबर 1800 258 4455 पर कॉल करना है।

इसके बाद आपको ध्यान से मेनू के ऑप्शन को सुनना है और 2 बटन दबाना है।

इसके बाद आपको Banking Services के लिए 2 बटन दबाना है।

इसके बाद आपको अपना 14 अंको का अकाउंट नंबर डालना है।

इसके बाद आपको डेबिट कार्ड पिन जारी करने के लिए 3 दबाना है।

इसके बाद आपको अपने डेबिट कार्ड नंबर के अंतिम 4 अंक दबाना है।

इसके बाद आपको अपने डेबिट कार्ड की एक्सपायरी डेट डालनी है।

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 4 अंको का ओटीपी आएगा। आपको ओटीपी डालना है।

इसके बाद आपको अपना 4 अंको का एटीएम पिन बनाना है।

इसके बाद आपको दुबारा अपना एटीएम पिन डालना है।

इसके बाद आपका बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पिन जेनेरेट हो चुका है। इसकी पुष्टिकरण के लिए आपके मोबाइल पर एक एसएमएस भी आएगा।

मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा। और आप समझ गए होंगे की कैसे बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पिन जनरेट करें। अगर अब भी आपको बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पिन जेनेरेट करने में कोई दिक्कत आ रही हो तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है।

यह भी पढ़े

बैंक ऑफ बड़ौदा की जानकारी क्या है

6 तरीको से बैंक ऑफ बड़ौदा की मिनी स्टेटमेंट निकाले

बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक नंबर

बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड अप्लाई करें

Authored By Prabhat Sharma
Howdy Guys, I am Prabhat, A full time blogger. I am the founder of the Bank Madad.com. I love to share articles about Banking & Finance on the Internet.

Leave a Comment

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े

बैंकिंग और वित्त से जुडी ताज़ा जानकारी अपने मोबाइल में पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े